चीन को लेकर राहुल गांधी ने सरकार को घेरा, कहा- भारत की हालत बहुत कमज़ोर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि चीन और पाकिस्तान अब एक हो गए हैं, इसलिए यदि इन दोनों में से किसी के साथ भी युद्ध होगा, तो वो दोनों देशों से होगा. इससे देश को बहुत नुक़सान होगा.
रविवार को अपने यूट्यूब चैनल पर डाले एक वीडियो में उन्होंने यह बात कही है.
उनका यह वीडियो 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान पूर्व सैनिकों के साथ हुई बातचीत के बारे में है. इस वीडियो में सेना के रिटायर्ड अफ़सर भी अपनी बात कहते हुए देखे जा रहे हैं.
राहुल गांधी ने इसमें दावा किया है कि भारत इस समय बहुत कमज़ोर स्थिति में है.
पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने इस वीडियो में कहा, ''मेरे मन में आपके लिए सिर्फ़ सम्मान ही नहीं, प्यार और स्नेह भी है. आपने इस देश की रक्षा की है और आपके बिना इस देश का अस्तित्व नहीं होगा.''
उन्होंने कहा, "पहले हमारी नीति इन दोनों देशों को एक दूसरे से अलग रखने की होती थी. पहले कहा जाता था कि 'टू फ्रंट वॉर' नहीं होना चाहिए. फिर लोग कहते हैं कि ढाई मोर्चों पर लड़ाई चल रही है- चीन, पाकिस्तान और आतंकवाद से."
गांधी के अनुसार, "लेकिन अब एक ही फ्रंट है, क्योंकि चीन और पाकिस्तान एक हो गए हैं. ऐसे में यदि कोई युद्ध होता है तो दोनों के साथ होगा. वे दोनों न केवल सैन्य मामलों में बल्कि आर्थिक मामलों में भी एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं."
राहुल गांधी चीन को लेकर मोदी सरकार को घेरते रहे हैं और बीजेपी भी उनपर पलटवार करती रही है.
इस वीडियो में केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद धीमी हो गई, इससे देश में अशांति, भ्रम और नफ़रत बढ़ी है.
उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि हमारी मानसिकता अभी भी ढाई मोर्चों पर युद्ध लड़ने की है. उनके अनुसार, अभी भी हमारी सोच संयुक्त और साइबर युद्ध लड़ने की नहीं है.
गांधी ने चीन के साथ सटी भारत की सीमा को लेकर विवाद के बारे में सरकार से मांग की है कि उन्हें सीमा के ताज़ा हालात के बारे में देश को बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में सीमा पर जो हुआ उससे वो चिंतित हैं.