राहुल गांधी ने चीन को लेकर मोदी सरकार को घेरा, कहा- भारत की हालत बहुत कमज़ोर

रविवार को अपने यूट्यूब चैनल पर डाले एक वीडियो में राहुल गांधी ने यह बात कही है.

लाइव कवरेज

कमलेश मठेनी and चंदन शर्मा

  1. चीन को लेकर राहुल गांधी ने सरकार को घेरा, कहा- भारत की हालत बहुत कमज़ोर

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, YouTube/Rahul Gandhi

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि चीन और पाकिस्तान अब एक हो गए हैं, इसलिए यदि इन दोनों में से किसी के साथ भी युद्ध होगा, तो वो दोनों देशों से होगा. इससे देश को बहुत नुक़सान होगा.

    रविवार को अपने यूट्यूब चैनल पर डाले एक वीडियो में उन्होंने यह बात कही है.

    उनका यह वीडियो 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान पूर्व सैनिकों के साथ हुई बातचीत के बारे में है. इस वीडियो में सेना के रिटायर्ड अफ़सर भी अपनी बात कहते हुए देखे जा रहे हैं.

    राहुल गांधी ने इसमें दावा किया है कि भारत इस समय बहुत कमज़ोर स्थिति में है.

    पूर्व सैनिकों को सं​बोधित करते हुए राहुल गांधी ने इस वीडियो में कहा, ''मेरे मन में आपके लिए सिर्फ़ सम्मान ही नहीं, प्यार और स्नेह भी है. ​आपने इस देश की रक्षा की है और आपके बिना इस देश का अस्तित्व नहीं होगा.''

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

    उन्होंने कहा, "पहले हमारी नीति इन दोनों देशों को एक दूसरे से अलग रखने की होती थी. पहले कहा जाता था कि 'टू फ्रंट वॉर' नहीं होना चाहिए. फिर लोग कहते हैं कि ढाई मोर्चों पर लड़ाई चल रही है- चीन, पाकिस्तान और आतंकवाद से."

    गांधी के अनुसार, "लेकिन अब एक ही फ्रंट है, क्योंकि चीन और पाकिस्तान एक हो गए हैं. ऐसे में यदि कोई युद्ध होता है तो दोनों के साथ होगा. वे दोनों न केवल सैन्य मामलों में बल्कि आर्थिक मामलों में भी एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं."

    राहुल गांधी चीन को लेकर मोदी सरकार को घेरते रहे हैं और बीजेपी भी उनपर पलटवार करती रही है.

    इस वीडियो में केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद धीमी हो गई, इससे देश में अशांति, भ्रम और नफ़रत बढ़ी है.

    उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि हमारी मानसिकता अभी भी ढाई मोर्चों पर युद्ध लड़ने की है. उनके अनुसार, अभी भी हमारी सोच संयुक्त और साइबर युद्ध लड़ने की नहीं है.

    गांधी ने चीन के साथ सटी भारत की सीमा को लेकर विवाद के बारे में सरकार से मांग की है कि उन्हें सीमा के ताज़ा हालात के बारे में देश को बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में सीमा पर जो हुआ उससे वो चिंतित हैं.

  2. ब्रेकिंग न्यूज़, पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बम धमाका, पांच की मौत, छह घायल

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Twitter/ANI

    पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हुए एक बम धमाके में कम से कम पांच लोगों के मारे जाने की ख़बर है. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया है कि इस धमाके में छह अन्य घायल हो गए हैं.

    अधिकारियों ने बताया कि कोहलू ज़िले में ये धमाका तब हुआ जब एक गाड़ी आईईडी (इम्प्रोवाइज़्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) से टकरा गई.

    सभी पीड़ित उसी गाड़ी में सवार थे. हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि उस गाड़ी में कोई सुरक्षाकर्मी भी सवार थे या नहीं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अधिकारियों ने बताया, "कोहलू ज़िले में हताहतों की गाड़ी से एक आईईडी की टक्कर हो गई और धमाका हुआ."

    रिपोर्टों के मुताबिक घायल हुए लोगों में से कुछ की हालत नाज़ुक है. अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

  3. दिल्ली मेट्रो के ट्रैक पर गिरा ड्रोन, पुलिस ने क्या बताया

    दिल्ली मेट्रो

    इमेज स्रोत, Delhi Police

    दिल्ली मेट्रो की जनकपुरी पश्चिम से बॉटनिकल गार्डन तक जाने वाली मजेंटा लाइन के ट्रैक पर एक ड्रोन के गिर जाने के बाद रविवार को कुछ देर तक मेट्रो सेवा बाधित रही. हालांकि बाद में यह सेवा फिर से बहाल कर दी गई है.

    दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी डीएमआरसी ने एक ट्वीट में बताया है कि मजेंटा लाइन पर सेवाएं अब सामान्य हो गई हैं.

    हालांकि इस ट्वीट में मेट्रो ने यह भी बताया कि सुरक्षा कारणों से जसोला विहार शाहीन बाग से बॉटनिकल गार्डन के बीच सेवाएं बाधित रहीं थीं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इस बारे में समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस के हवाले से बताया है कि मेडिकल सप्लाई (दवाइयां) ले जा रहा एक ड्रोन दिल्ली के जसोला विहार के पास मेट्रो ट्रैक पर गिर गया.

    पुलिस के अनुसार, इसके कारण जसोला विहार, शाहीन बाग से बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो सेवा बाधित हो गई थी, जिसे बाद में बहाल कर दी गई.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    मेट्रो डीसीपी जितेंद्र मणि ने बताया, "क़रीब ढाई बजे सूचना मिलने के बाद जांच में ट्रैक पर एक दवा का पैकेट मिला. यह दवा नोएडा की एक कंपनी की है, जो अलग-अलग अस्पताल और लैब में दवा सप्लाई करती है. हालांकि यह मेट्रो ट्रैक पर पाया गया, इसलिए हर पहलुओं की जांच की जा रही है. क़ानूनी पहलू को भी देखा जा रहा है."

    उन्होंने कहा कि पुलिस कंपनी के दस्तावेज़ों की जांच कर रही है कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी डीजीसीए से उन्हें अनुमति मिली थी या नहीं. उनके अनुसार, इस जांच के आधार पर ही ज़रूरी कार्रवाई की जाएगी.

  4. पेले ने परिवार के साथ अस्पताल में मनाया क्रिसमस

    पेले

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ब्राज़ील के जाने-माने फ़ुटबॉल खिलाड़ी पेले ने अस्पताल में अपने परिवार के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया है.

    82 साल के पेले इस साल नवबंर से ब्राज़ील के साओ पाउलो के अलबर्ट आइंस्टीन अस्पताल में भर्ती हैं, जहां कैंसर के लिए उनका इलाज चल रहा है.

    पेले की बेटी केली नासिमेन्टो ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की और दुआओं के लिए पेले के शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया.

    पले की बेटी का पोस्ट

    इससे पहले शनिवार को पेले के परिजन अस्पताल में उन्हें देखने पहुंचे. उनके परिवार ने कहा कि क्रिसमस के दौरान पेले साओ पाउलो के अस्पताल में ही रहेंगे.

    वहीं डॉक्टरों ने कुछ दिन पहले कहा था कि पेले का कैंसर बढ़ गया है और उन्हें अधिक निगरानी की ज़रूरत है.

    तीन साल पहले पेले को कोलोन कैंसर होने की ख़बर आई थी. बीते साल सितंबर में पेले के कोलोन से ट्यूमर निकाला गया था, जिसके बाद से लगातार उनका इलाज चल रहा था.

    शनिवार को पेले के बेटे एडिन्हो ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनके हाथों में उनके पिता का हाथ था. पोस्ट में लिखा था, "पिताजी... आपको मेरी भी ताक़त मिल जाए."

    पेले

    इमेज स्रोत, Reuters

    1940 में जन्मे एडसन अरान्तेस डो नासिमेन्टो को पूरी दुनिया पेले के नाम से जानती है.

    1958 में महज़ 17 साल की उम्र में पेले ने ब्राज़ील के लिए अपना पहला फ़ुटबॉल विश्व कप जीता था. इसके बाद 1962 और फिर 1970 में उन्होंने विश्व कप अपने देश के नाम किया.

    अपने करियर में उन्होंने 1,200 से अधिक गोल किए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  5. अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान की महिलाओं पर पाबंदी, तीन एनजीओ ने बंद किया काम

    अफ़ग़ानिस्तान

    इमेज स्रोत, EPA

    अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की ओर से महिलाओं के काम करने पर लगाई गई पाबंदी के बाद तीन प्रमुख गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) ने काम बंद कर दिया है.

    केयर इंटरनेशनल, नॉर्वेजियन रिफ्यूजी काउंसिल और सेव द चिल्ड्रन नाम के तीनों एनजीओ ने रविवार को एक संयुक्त बयान जारी किया. इसमें कहा गया है कि वे 'महिला कर्मचारियों के बिना' अपना काम जारी रखने में असमर्थ हैं.

    इन संस्थाओं ने मांग की है कि महिलाओं को काम करने की इजाज़त दी जाए.

    उनका यह भी दावा है कि अफ़ग़ानिस्तान में सत्तारूढ़ तालिबान लगातार महिलाओं के अधिकारों का हनन कर रहा है.

    एनजीओ में महिलाओं के काम करने पर रोक लगाने का तालिबान का ताज़ा आदेश विश्वविद्यालयों में छात्राओं के पढ़ने पर रोक लगाने के बाद आया है.

    तालिबान के शिक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता अब्देल रहमान हबीब ने दावा किया कि विदेशी एनजीओ में काम करने वाली महिलाओं ने हिजाब न पहनकर ड्रेस कोड को तोड़ा है.

    तालिबान ने धमकी दी है कि यदि उनके आदेश को न माना गया तो वे किसी भी एनजीओ का लाइसेंस कैंसल कर सकते हैं.

  6. क्रिसमस पर पोप फ्रांसिस ने कहा- 'अमन के अकाल' से जूझ रही है दुनिया, बंद हो यूक्रेन युद्ध

    पोप फ्रांसिस

    इमेज स्रोत, Reuters

    क्रिसमस के मौक़े पर वेटिकन से दिए अपने वार्षिक संदेश में पोप फ्रांसिस ने कहा है कि दुनिया फ़िलहाल 'अमन के अकाल' का सामना कर रही है.

    पोप ने यूक्रेन में जारी युद्ध का ज़िक्र किया. इसे 'संवेदनहीन युद्ध' बताते हुए पोप ने जंग ख़त्म करने की अपील की.

    उन्होंने 'युद्ध के हथियार' के रूप में अनाज के इस्तेमाल की भी निंदा की.

    यूक्रेन दुनिया के कुल उत्पादन का 30 फ़ीसदी गेहूं पैदा करता है. फरवरी में यूक्रेन पर हुए रूसी हमले के बाद गेहूं की क़ीमतों में काफ़ी उछाल आ गया.

    पोप बनने के बाद यह उनका 10वां क्रिसमस दिवस संबोधन है. रविवार को 10 मिनट के संबोधन में ज़्यादातर समय उन्होंने यूक्रेन की ही चर्चा की.

    पोप फ्रांसिस ने कहा, ''इस तीसरे विश्व युद्ध के अन्य क्षेत्रों में भी अमन का भयंकर अकाल पड़ा है.''

    उन्होंने पश्चिम एशिया, म्यांमार, हैती और अफ्रीका के साहेल इलाक़े में हो रही हिंसा और मानवीय आपदा का भी ज़िक्र किया.

    पोप ने हिजाब को लेकर ईरान में पिछले तीन महीने से हो रहे विरोध प्रदर्शन के बंद होने और 'सुलह' कायम होने की भी दुआ की. मानवाधिकार संस्थाओं का कहना है कि इस विरोध प्रदर्शन में अब तक 500 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.

  7. नीतीश कुमार ने जन्मदिवस पर वाजपेयी को किया याद, कहा- वे मुझे बहुत मानते थे

    वाजपेयी

    इमेज स्रोत, ANI

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके जन्मदिवस के मौक़े पर रविवार को ​श्रद्धांजलि दी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, नीतीश कुमार ने कहा कि पूर्व पीएम ने उनका जिस तरह मार्गदर्शन किया, उसे वो कभी भूल नहीं सकते. उन्होंने यह भी कहा कि वाजपेयी ने उन्हें 'ढेर सारा प्यार और स्नेह दिया था.'

    नीतीश कुमार ने पत्रकारों से कहा, ''अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति मन में श्रद्धा का जो भाव है, वो हमेशा बना रहेगा. इसीलिए हर साल उनके जन्मदिन पर उन्हें याद करने के लिए हमने राजकीय कार्यक्रम की शुरुआत करवाई.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, ''एक सांसद के रूप में हम हमेशा उनके भाषणों को ध्यान से सुनते थे. उसके बाद हमें उनके साथ काम करने का भी मौक़ा मिला. उनकी कैबिनेट में मुझे तीन मंत्रालयों में काम करने का मौक़ा मिला.''

    नीतीश कुमार ने कहा, ''वे हमको काफी मानते थे. वे मेरे प्रस्ताव को तुरंत मंजूरी दे देते थे. मैं उन बातों को कभी नहीं भूल सकता. उन्होंने देश के विकास के लिए कितना काम किया!''

    राहुल गांधी ने शनिवार को केंद्र सरकार पर जो आरोप लगाए थे, उस पर नीतीश ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ''मैं इसके बारे में कुछ भी नहीं जानता.''

    इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि बिहार कोविड-19 की ताज़ा चुनौतियों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है.

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, नेपाल: पुष्प कमल दाहाल 'प्रचंड' को राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने प्रधानमंत्री नियुक्त किया

    नेपाल

    इमेज स्रोत, FACEBOOK/CMPRACHANDA

    नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने देश की प्रतिनिधि सभा में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी सीपीएन-माओवादी सेंटर के अध्यक्ष पुष्प कमल दाहाल को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है.

    रविवार शाम राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 76 (2) के तहत प्रतिनिधि सभा के पुष्प कमल दाहाल 'प्रचंड' को नेपाल के प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया है."

    संविधान के इस अनुच्छेद में ये प्रावधान है कि "प्रतिनिधि सभा का सदस्य जो दो या दो से अधिक पार्टियों के समर्थन से बहुमत प्राप्त कर सकता है" को प्रतिनिधि सभा में प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया जा सकता है.

    नेपाल

    इमेज स्रोत, K P OLI SECRETARIAT

    प्रचंड ने रविवार को राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास 'शीतलनिवास' पहुंचकर अपना दावा पेश किया कि प्रधानमंत्री पद के लिए 170 से ज्यादा सांसदों ने उनका समर्थन किया है.

    इससे पहले नेपाल में राजनीतिक घटनाक्रम ने उस वक़्त नाटकीय मोड़ ले लिया जब विपक्षी सीपीएन (यूएमएल) और अन्य छोटी पार्टियों ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ नेपाल (माओवादी सेंटर) के चेयरमैन पुष्प कमल दाहाल 'प्रचंड' को प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देने का एलान कर दिया.

    इसके साथ ही प्रचंड के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ़ हो गया.

    नेपाल

    इमेज स्रोत, K P OLI SECRETARIAT

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली विपक्षी सीपीएन (यूएमएल), सीपीएन (माओवादी सेंटर), राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी और अन्य छोटी पार्टियां प्रचंड के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के लिए सहमत हो गई हैं.

    सीपीएन (माओवादी सेंटर) के महासचिव देब गुरुंग ने कुछ देर पहले ये बताया था कि, "सीपीएन (यूएमएल), सीपीएन (माओवादी सेंटर) और अन्य पार्टियां राष्ट्रपति के कार्यालय 'शीतल निवास' जाएंगी जहां देश के संविधान के अनुच्छेद 76(2) के तहत 165 सांसदों के दस्तखत के साथ प्रचंड के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के लिए दावा पेश किया जाएगा."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    देब गुरुंग ने बताया कि सत्ता में साझेदारी के समझौते की चिट्ठी राष्ट्रपति को सौंपे जाने के लिए तैयार की जा रही है.

    पूर्व प्रधानमंत्री ओली के बालकोट स्थित निवास स्थल पर हुई इस मीटिंग में उनके अलावा प्रचंड, आरएसपी अध्यक्ष रवि लामिछाने, राष्ट्रीय प्रजांतत्र पार्टी के प्रमुख राजेंद्र लिंग्देन, जनता समानवादी पार्टी के अध्यक्ष अशोक राय समेत अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया.

    नेपाल

    इमेज स्रोत, K P OLI SECRETARIAT

    इस बात को लेकर सहमति बनी है कि प्रचंड और ओली बारी-बारी से सरकार का नेतृत्व करेंगे जिसमें पहली बारी प्रचंड को मिलेगी.

    नए गठबंधन को 275 सदस्यों वाली प्रतिनिधि सभा के 165 सदस्यों का समर्थन हासिल है जिसमें सीपीएन (यूएमएल) के 78, सीपीएन (माओवादी सेंटर) के 32, आरएसपी के 20, आरपीपी के 14, जेएसपी के 12, जनमत के 6 और नागरिक उनमुक्ति पार्टी के 3 सदस्य शामिल हैं.

  9. चीनी पीएम को मारने के लिए किसने रखा था भारतीय विमान में बम - विवेचना

    वीडियो कैप्शन, चीनी पीएम को मारने के लिए किसने रखा था भारतीय विमान में बम - विवेचना

    हांग-कांग के काई टाक हवाई अड्डे पर एयर इंडिया का एक चार्टर्ड विमान 'कश्मीर प्रिंसेज़' चीन के प्रधानमंत्री का इंतज़ार कर रहा था. विमान के टेक-ऑफ़ के समय से कुछ समय पहले उसके कप्तान डीके जटार के पास एक रेडियो संदेश आया कि चीन के प्रधानमंत्री ने अंतिम समय पर अपनी यात्रा रद्द कर दी है.

    उनसे कहा गया कि अब वो उड़ान भर सकते हैं. विमान ने ठीक 1 बजकर 26 मिनट पर हांग-कांग हवाईअड्डे से टेक-ऑफ़ कर लिया. जटार जिस विमान को उड़ा रहे थे वो लॉकहीड कंपनी का एल-749 कॉन्सटेलेशन विमान था. विमान को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में उतरना था.

    उस विमान में कैप्टन के अलावा सात कर्मी और 11 यात्री सवार थे. उनमें से अधिकतर चीनी प्रतिनिधि थे जो बांडुंग सम्मेलन में भाग लेने जा रहे थे. विमान को हवा में उड़े पाँच घंटे बीत चुके थे, तभी उसके कॉकपिट में एक ज़ोरदार धमाका हुआ. एक सेकेंड के अंदर ही विमान के एक इंजन से आग की लपटें निकलने लगीं. क्या थी पूरी कहानी बता रहे हैं रेहान फ़ज़ल विवेचना में.

  10. बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सैनिकों के साथ तहरीक-ए-तालिबान चरमपंथियों की मुठभेड़

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चरमपंथी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने दावा किया है कि पिछले दो दिनों में उसने बलूचिस्तान प्रांत में कई हमलों को अंजाम दिया है और इन हमलों में छह सुरक्षा कर्मियों की जानें गई हैं.

    पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान तालिबान के हमलों में कई लोग घायल भी हुए हैं.

    इंटर सर्विसेज़ पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि संबाज़ा इलाके के झोब ज़िले में सुरक्षा बलों के साथ चरमपंथियों की मुठभेड़ में एक चरमपंथी और एक सैनिक की मौत हो गई.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सुरक्षा बलों ने उस इलाके में चरमपंथियों पर कार्रवाई के लिए अभियान चलाया था. बयान में कहा गया है कि सेना की कार्रवाई पुख़्ता जानकारी के आधार पर की गई है और ये पिछले 96 घंटों से चल रही है.

    पाकिस्तानी सेना का कहना है कि उसकी कार्रवाई का मक़सद चरमपंथियों को पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान सीमा के रास्ते ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह के इलाके में दाखिल होने से रोकना था.

    आईएसपीआर ने ये भी कहा है कि पाकिस्तान तालिबान के चरमपंथियों को सीमा पार से उनके सहयोगियों से मदद मिल रही थी.

  11. बांग्लादेश बॉर्डरः पांच दिन बाद लौटाया युवक का शव, परिवार ने लगाए आरोप

    भारत बांग्लादेश बॉर्डर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत बांग्लादेश बॉर्डर पर भारतीय इलाके में बांग्लादेशी युवक की मौत का मामला तूल पकड़ रहा है.

    परिजन का आरोप है कि भटक कर भारतीय इलाक़े में पहुंच जाने पर युवक शाहिनुर रहमान शाहीन को गिरफ़्तार कर लिया गया और उसकी पिटाई की गई.

    बांग्लादेश के उच्चायोग के हस्तक्षेप पर युवक की मौत के पांच दिन बाद शव सौंपा गया.

    ये बताया जाता है कि गुरुवार की रात साढ़े दस बजे के करीब बेनापोल सीमा पर बांग्लादेश की बॉर्डर गार्ड फोर्स बीजीबी और बेनापोल पोर्ट थाना पुलिस को शव सौंपा गया था.

  12. क्रिसमस पर कनाडा और अमेरिका में बर्फ़ीले तूफ़ान का क़हर, कम से कम 20 लोगों की मौत

    बर्फीले तूफान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    उत्तरी अमेरिका में पिछले कई सालों में आए सबसे भयंकर बर्फीले तूफान के कारण क्रिसमस के दिन करोड़ों लोगों को और मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

    वे पिछले कई दिनों से शून्य से काफी नीचे के तापमान में जीने को मजबूर है.

    अमेरिका-कनाडा

    इमेज स्रोत, REUTERS/Carlos Osorio

    कुछ इलाक़ों में तो तापमान माइनस 50 डिग्री तक चला गया है.

    अमेरिका में आर्कटिक तूफान की चपेट में आने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है.

    वहीं, क़रीब 10 लाख लोग बिना बिना बिजली के अंधेरे में गुज़ारा कर रहे हैं.

    अमेरिका-कनाडा

    इमेज स्रोत, JALEN WRIGHT/EPA-EFE/REX/Shutterstock

    भयंकर तूफान के कारण दृश्यता प्रभावित हुई है, तेज़ और ठंडी हवाएं चल रही हैं और बर्फबारी हो रही है.

    मौसम के बेहद ख़राब होने से आवागमन पर बहुत बुरा असर हुआ है.

    अमेरिका-कनाडा

    इमेज स्रोत, Reuters

    ऐसे में क्रिसमस की छुट्टियों पर लोगों को अपने परिवार के पास पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

    कनाडा के दो सबसे बड़े शहरों मॉन्ट्रियल और टोरंटो को जोड़ने वाला रेल संपर्क ट्रेन के पटरी से उतरने के चलते बाधित हो गया है.

  13. सात फ़ुट लंबे सुखदेव सिंह को जो देखता हैरान रह जाता है

    वीडियो कैप्शन, सात फ़ुट लंबे सुखदेव सिंह को जो देखता हैरान रह जाता है

    पंजाब के फतेहगढ़ साहिब ज़िले के रहने वाले सुखदेव सिंह 7 फुट 2 इंच लंबे हैं. लोग इनकी लंबाई देखकर हैरान रह जाते हैं.

    सुखदेव सिंह कहते हैं कि कुछ लोग उनकी लंबाई की तारीफ करते हैं तो कुछ ऐसे लोग भी हैं जो उनका मज़ाक उड़ाते हैं.

    वो कहते हैं, "कुछ लोग तारीफ़ करते हैं कि मैं लंबा हूं, लेकिन दूसरे मज़ाक उड़ाते हैं. अगर इससे उन्हें खुशी मिलती है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है. जब मैं स्कूल में कबड्डी खेला करता था, मेरे दोस्त उलझन में पड़ जाते थे. वो पूरी योजना बनाया करते थे कि कैसे मुझे रोक सकें. बाद में मैंने खेलने बंद कर दिया और खेती-किसानी की तरफ ध्यान देने लगा."

    सुखदेव सिंह कहते हैं कि मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं कि मेरा परिवार मेरी अच्छी तरह से देखभाल करता है.

  14. नेपाल: सत्तारूढ़ गठबंधन टूटा, प्रचंड ने पीएम बनने के लिए ओली से समर्थन मांगा

    नेपाल

    इमेज स्रोत, Narayan Maharjan/NurPhoto via Getty Images

    नेपाल में पांच दलों का सत्तारूढ़ गठबंधन रविवार को उस वक़्त टूट गया जब प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ नेपाल (माओवादी सेंटर) के अध्यक्ष पुष्प कुमार दाहाल 'प्रचंड' सत्ता में साझेदारी के लिए किसी समझौते पर पहुंचने में नाकाम रहे.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक दलों की ये बैठक प्रधानमंत्री के निवास स्थल पर हुई.

    सीपीएन के नेता गणेश साह ने बताया कि सरकार के पांच साल के कार्यकाल में पहले ढाई साल के लिए प्रधानमंत्री बनाए जाने की प्रचंड की मांग को शेर बहादुर देउबा खारिज कर चुके हैं. इसके बाद आज की मीटिंग हुई है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इससे पहले देउबा और प्रचंड के बीच सरकार के नेतृत्व में कार्यकाल की साझेदारी को लेकर रणनीतिक सहमति बनी थी.

    सत्ता की इस साझेदारी में दो नेताओं को आधा-आधा कार्यकाल मिलता और एक के बाद दूसरा सरकार का नेतृत्व करता.

    रविवार सुबह प्रचंड के साथ बातचीत में नेपाली कांग्रेस ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति दोनों ही पदों पर दावा किया था जिसे प्रचंड ने खारिज कर दिया.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इसके बाद ये बातचीत बेनतीजा हो गई. नेपाली कांग्रेस ने स्पीकर का पद प्रचंड की पार्टी को ऑफ़र किया था जिसे उन्होंने खारिज कर दिया.

    गणेश साह ने बताया कि देउबा और प्रचंड के बीच आखिरी चरण की बातचीत नाकाम होने के बाद अब ये गठबंधन ख़त्म हो गया है.

    देउबा के साथ बातचीत नाकाम होने के बाद प्रचंड ने सीपीएन-यूएमएल के चेयरमैन केपी शर्मा ओली के घर जाकर उनसे मुलाकात की और उनसे प्रधानमंत्री बनने के लिए समर्थन मांगा.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    नेपाली मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री ओली के घर ये बातचीत अभी भी जारी है.

    नेपाली कांग्रेस के पास प्रतिनिधि सभा में 89 सीटें हैं और वो सबसे बड़ी पार्टी है.

    सीपीएन-यूएमएल के पास 78 और प्रचंड की पार्टी सीपीएन एमसी के पास 32 सीटें हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

    बीबीसी नेपाली सेवा की रिपोर्ट के अनुसार, सीपीएन-यूएमएल समेत सात दलों ने प्रचंड को प्रधानमंत्री बनाए जाने के लिए अपना समर्थन दे दिया है.

  15. अश्विन जीत के हीरो, सहवाग ने बताया साइंटिस्ट, फैन्स ने कहा-सैंटा और सुपरमैन

    आर अश्विन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    "मेजबानों (बांग्लादेश टीम) ने हमें गहरे दवाब में ला दिया था."

    बांग्लादेश के जबड़े से भारत के लिए जीत खींचकर लाए आर अश्विन ने उस बात को पूरी ईमानदारी से कहा जिसे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल देख रहे तमाम लोगों ने महसूस किया था.

    अश्विन अगर श्रेयस अय्यर के साथ पिच पर अंगद की तरह पांव नहीं जमाते तो मैच का नतीजा कुछ और ही होता.

    145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 74 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे. लेकिन भारत के इन दो बल्लेबाज़ों ने आठवें विकेट के लिए नाबाद 71 रन जोड़कर बांग्लादेश से जश्न मनाने का मौक़ा छीन लिया.

  16. कर्नाटक के पूर्व मंत्री और माइनिंग बिजनेसमैन जर्नादन रेड्डी का नई पार्टी बनाने का एलान

    जर्नादन रेड्डी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कर्नाटक के पूर्व मंत्री और खनन कारोबारी जी जर्नादन रेड्डी ने रविवार को नई पार्टी 'कल्याण राज्य प्रगति पक्ष' (केआरपीपी) बनाने का एलान किया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इस एलान के साथ ही जर्नादन रेड्डी ने बीजेपी के साथ अपने दो दशक पुराने रिश्तों को तोड़ लिया है.

    राज्य के बेल्लारी ज़िले के रहने वाले जर्नादन रेड्डी की राजनीति अब तक इसी ज़िले तक सीमित रही है, लेकिन रविवार को उन्होंने बेल्लारी के बाहर निकलने का भी एलान किया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने बताया है कि वे 2023 का विधानसभा चुनाव कोप्पल ज़िले की गंगावती सीट से लड़ेंगे.

    रेड्डी ने कहा, ''बीजेपी नेताओं के ये कहने के बावजूद कि मैं बीजेपी का सदस्य नहीं हूं और मेरा पार्टी से कोई संबंध नहीं है, लेकिन लोगों का मानना ​​​​था कि मैं उसी पार्टी से हूं, जिसका विश्वास झूठा निकला. आज मैं अपनी और धर्म और जाति के नाम पर विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ लड़ने वाले बासव अन्ना (12वीं सदी के समाज सुधारक) की सोच के अनुसार केआरपीपी बनाने का एलान करता हूं.''

    जर्नादन रेड्डी

    इमेज स्रोत, FACEBOOK/GALIJANARDHANREDDY

    पत्रकारों से उन्होंने यह भी कहा कि वे अपनी पार्टी को खड़ा करने के लिए आने वाले वक़्त में पूरे राज्य का दौरा करेंगे और इस दौरान वे लोगों से अपने विचार भी साझा करेंगे.

    उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी अभी तक की ज़िंदगी में वे किसी भी नए प्रयास में नाकाम नहीं हुए हैं.

  17. COVER STORY: म्यांमार: सेना की वजह से बंटे परिवार

    वीडियो कैप्शन, COVER STORY: म्यांमार: सेना की वजह से बंटे परिवार

    म्यांमार में सेना पर आरोप है कि वो लोकतंत्र समर्थक विद्रोहियों पर अत्याचार कर रही है. ऐसे में वहां कुछ परिवार हैं, जिनके सदस्यों को इस जंग ने आमने-सामने ला खड़ा किया है.

    ये सदस्य अपने मक़सद को पूरा करने के लिए एक दूसरे की जान लेने को भी तैयार हैं. ऐसे ही एक परिवार की दास्तां आज कवर स्टोरी में.

  18. दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम लड़खड़ा कर जीती, क्या कहा कप्तान केएल राहुल ने?

    केएल राहुल

    इमेज स्रोत, ANI

    भारत और बांग्लादेश के बीच हुए दो मैच की टेस्ट सीरीज़ रविवार को 2-0 से जीतने के बाद कप्तान केएल राहुल ने कहा कि उन्हें टीम के बल्लेबाजों पर पूरा भरोसा था.

    भारत ने मीरपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 3 विकेट से हरा दिया.

    एक समय ऐसा लग रहा था कि यह मैच भारत के हाथों से निकल गया है, तब सातवें नंबर पर खेलने आए अश्विन ने नाबाद रहते हुए 42 रन की मैच जिताऊ पारी खेली.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर शुरू में ही लड़खड़ा गया. उसके बाद अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने संभलते हुए खेलने की कोशिश की.

    अक्षर पटेल ने 34 रन की पारी खेली जबकि श्रेयर अय्यर ने नाबाद 29 रन बनाए.

    टीम के इस प्रदर्शन पर केएल राहुल ने कहा, ''आपको मध्यमक्रम के बल्लेबाजों पर भरोसा करना होता है. विश्वास हमेशा होता है लेकिन थोड़ी घबराहट भी होती है. आख़िर हम इंसान हैं. हमने बल्लेबाजों पर भरोसा किया.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    ''आज अश्विन और श्रेयस ने आराम से और स्टाइल के साथ खेला. भारत को ये जीत दिलाने के लिए उनकी सराहना होनी चाहिए. हमने कभी नहीं सोचा था कि ये आसान होगा, हमें पता था कि हमें रन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.''

    राहुल ने कहा, ''नई बॉल के साथ खेलना मुश्किल था. हमने ज़्यादा विकेट खो दिए. हमने ग़लतियां कीं, लेकिन हम इससे सीखेंगे और उम्मीद है कि आगे ऐसी ही स्थितियों में और अच्छा प्रदर्शन करेंगे. पिछले 6-7 सालों में टीम की गेंदबाज़ी में आई गहराई से खुश हूं.''

    केएल राहुल इस टेस्ट सीरीज़ में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण कप्तानी कर रहे थे.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  19. जंग के बीच सेना का मनोबल बढ़ाने की कोशिश करता रूस

    वीडियो कैप्शन, जंग के बीच सेना का मनोबल बढ़ाने की कोशिश करता रूस

    दुनिया भर में क्रिसमस का जश्न है. वहीं रूस में यूक्रेन युद्ध के मद्देनज़र नए साल और क्रिसमस के सभी जश्न रद्द कर दिए गए हैं.

    रूसी अधिकारी त्योहारों के इस मौसम में लोगों के मन में राष्ट्रवाद की भावना भरने के लिए कई क़दम उठा रहे हैं.

    जिससे रूसी सेना का मनोबल ऊंचा रहे. साइबेरिया के शहर चिटा से बीबीसी रूसी सेवा के एडिटर स्टीव रोज़ेनबर्ग की ये रिपोर्ट.

  20. तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में मुंबई पुलिस ने कहा- ब्रेक अप की वजह से एक्ट्रेस ने की खुदकुशी

    टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा

    इमेज स्रोत, TUNISHA SHARMA/INSTAGRAM

    मुंबई पुलिस के एसीपी चंद्रकांत जाधव ने टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में कहा है कि उनका शीज़ान ख़ान के साथ प्रेम संबंध था.

    उन्होंने कहा, "तुनिषा शर्मा एक टीवी शो में एक्टिंग कर रही थीं. 15 दिनों पहले उनका ब्रेक अप हो गया था जिसके बाद तुनिषा ने अपने शो के सेट पर खुदकुशी कर ली."

    एसीपी चंद्रकांत जाधव ने बताया कि तुनिषा की मां ने शिकायत दर्ज कराई थी. उनकी शिकायत पर शीज़ान को गिरफ़्तार कर लिया गया और अदालत में पेश किया गया.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उन्होंने कहा कि शीज़ान को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ये साफ़ तौर पर लिखा है कि तुनिषा की मौत की वजह फंदे से लटकने के कारण हुई है.

    इससे पहले वालीव पुलिस ने टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में उनके को-स्टार शीज़ान ख़ान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया था.

    पुलिस ने बताया कि शीज़ान ख़ान के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुजर रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.