भारत ने गुरुवार को 5,000 किलोमीटर से अधिक की रेंज वाली परमाणु ताकत से सक्षम अग्नि-V बैलिस्टिक मिसाइल का कथित तौर पर सफ़लतापूर्वक परीक्षण किया.
लाइव कवरेज
कीर्ति दुबे and शुभम किशोर
भारत ने अग्नि-V बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर
भारत ने गुरुवार को 5,000 किलोमीटर से अधिक की रेंज वाली परमाणु ताकत से सक्षम अग्नि-V बैलिस्टिक मिसाइल का कथित तौर पर सफ़लतापूर्वक परीक्षण किया.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने इससे जुड़े लोगों के हवाले से ये जानकारी दी है. उनके मुताबिक़ इस टेस्ट से हथियार के कई महत्वपूर्ण पहलुओं की जांच हो सकी.
ओडिशा के पास अब्दुल कलाम द्वीप से ये कथित परीक्षण ऐसे समय में किया गया है जब भारत-चीन सीमा पर तनाव है. हालांकि इस परीक्षण को लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी अब तक नहीं दी गई है.
अग्नि-IV की रेंज चार हज़ार किलोमीटर तक है जबकि अग्नि-III तीन हज़ार किलोमीटर तक मार कर सकती है.
जून में, भारत ने परमाणु-सक्षम अग्नि-IV का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया था.
पिछले दो सालों में भारत ने कई मिसाइलों का सफ़लतापूर्वक टेस्ट किया है. मई में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल को सुखोई लड़ाकू विमान से टेस्ट फ़ायर किया गया था.
वहीं अप्रैल में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल के एंटी-शिप वर्ज़न को भारतीय नौसेना और अंडमान और निकोबार कमांड ने मिलकर टेस्ट किया था.
चीन में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से अस्पतालों पर बढ़ता बोझ
वीडियो कैप्शन, चीन में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से वहां के अस्पतालोंं पर पड़ रहा है बोझ
चीन में ज़ीरो कोविड पॉलिसी लगभग ख़त्म हो गई है, लेकिन कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेज़ी से बढ़ रहा है और अस्पतालों पर दबाव भी बढ़ता जा रहा है.
हालात इतने ख़राब हो गए हैं कि वायरस के संपर्क में आए डॉक्टरों और नर्सों से भी कहा जा रहा है कि वो काम पर आना जारी रखें क्योंकि मेडिकल स्टाफ़ की कमी है.
बीजिंग से बीबीसी संवाददाता स्टीफ़न मेकडॉनल की रिपोर्ट.
देश में करोड़ों लोग शराब पीते हैं, क्या सभी को मर जाना चाहिए: सुशील कुमार मोदी
इमेज स्रोत, Getty Images
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बयान पर कि 'जो पिएगा, वो मरेगा', बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को कहा है कि देश में करोड़ों लोग शराब पीते हैं, क्या सभी को मर जाना चाहिए.
छपरा में कथित रूप से ज़हरीली शराब के कारण 26 लोगों की मौत के बाद राज्य में राजनीतिक माहौल गरमा गया है.
सुशील कुमार मोदी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "नीतीश कुमार पहले भी कह चुके हैं कि जो लोग पीते हैं, वे महापापी हैं और वे भारतीय नहीं हो सकते हैं. जब बिहार में ज़हरीली शराब से लोग मर रहे हों और वहां शराबबंदी लागू हो, इन हालात में किसी मुख्यमंत्री का ऐसा कहना ठीक नहीं है."
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार की टिप्पणी पर ताना मारते हुए कहा कि लोग उन्हें वोट करेंगे तो वे मरेंगे और इसका उदाहरण उनके सामने है.
सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में शराब का अवैध व्यापार एक समांतर अर्थव्यवस्था बन चुका है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिनको बिहार में शराबबंदी लागू करने की जिम्मेदारी दी गई है, वे लोगों करोड़ो रुपया बना रहे हैं.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी शराबबंदी का समर्थन करती है लेकिन उसके नेताओं की मांग है कि इस नीति पर पुनर्विचार किए जाने की ज़रूरत है.
पठान फ़िल्म के गाने पर विवाद के बीच बोले शाहरुख़, सोशल मीडिया का नैरेटिव विनाशकारी
इमेज स्रोत, Getty Images
पठान के गाने को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहे विवाद के बीच अभिनेता शाहरुख ख़ान ने कहा है कि सोशल मीडिया की नकरात्मकता से विभाजनकारी और विनाशकारी नैरेटिव तैयार हो रहा है.
उन्होंने कहा कि ऐसे दौर में सिनेमा की भूमिका अहम है. शाहरुख़ ने सिनेमा को इसका काउंटर नैरेटिव बताया.
कोलकाता फ़िल्म फ़ेस्टिवल में बोलते हुए शाहरुख ने कहा, "सिनेमा और अब सोशल मीडिया मानवीय अनुभव और भावनाओं को व्यक्त करने का सबसे बड़ा माध्यम बन गया है."
"अब हमारे समय के सामूहिक नैरेटिव को सोशल मीडिया आकार दे रहा है. इस धारणा के विपरीत कि सोशल मीडिया सिनेमा को नकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा, मेरा मानना है कि सिनेमा को अब और भी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी."
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया अक्सर विचारों की एक संकीर्णता से चलता है जो मानव स्वभाव को उसके नीचले स्तर तक सीमित रखता है.
शाहरुख़ ने कहा, "नकारात्मकता सोशल मीडिया की खपत को बढ़ाती है और इस तरह इसके व्यावसायिक मूल्य को भी."
"इन वजहों से सामुहिक नैरेटिव को बल मिलता है, जो सोशल मीडिया को विभाजनकारी और विनाशकारी बनाती हैं."
उन्होंने कहा, "सिनेमा सरल रूप में कहानियों को दिखाकर, मानव स्वभाव की कमज़ोरियों को उजागर करता है. यह हमें एक दूसरे को बेहतर तरीके से जानने का अवसर देता है. एक तरह से सिनेमा दर्शकों के कहीं बड़े समूह के साथ, एक काउंटर नैरेटिव को बनाए रखने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
शाहरुख ख़ान और दीपिका पादुकोण स्टारर फ़िल्म पठान का पहला गाना 'बेशर्म रंग' इंटरनेट पर वायरल हो गया लेकिन इसके साथ ही सोशल मीडिया पर फ़िल्म के बहिष्कार की मांग भी उठने लगी.
गाने में दीपिका पादुकोण और शाहरुख ख़ान के बीच केमिस्ट्री दिखाई गई है और एक जगह दीपिका ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है.
कुछ लोगों ने इस गाने को भद्दा और अश्लील बता दिया, तो कुछ ने इसे हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाला बताया है.
कई लोगों का कहना है कि दीपिका के कपड़ों का रंग भगवा है और जिस गाने का ये सीन है उसका नाम "बेशर्म रंग" है. भगवा रंग को अक्सर हिंदू धर्म से जोड़ा जाता है.
दिनभर पूरा दिन पूरी ख़बर अंजुम शर्मा और सारिका सिंह के साथ
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
बिहार: ज़हरीली शराब मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित
इमेज स्रोत, ANI
बिहार में ज़हरीली शराब मामले में जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई गई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक छपरा में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में डीएम राजेश मीना ने कहा कि ज़िम्मेदार अधिरकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने कहा, "पिछले 48 घंटों में हमने ज़िले में कई जगहों पर रेड डाली है और जहरीली शराब के 126 व्रिक्रेताओं पर पकड़ा है. चार हज़ार लीटर से ज़्यादा ज़हरीली शराब ज़ब्त की गई है."
प्रेस कॉन्फ़्रेंस में मौजूद एसपी संतोष कुमार ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि जिन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है उसमें वो लोग भी है जो हाल की ज़हरीली शराब हादसे में शामिल थे या नहीं.
उन्होंने कहा, "मामला की अभी जांच चल रही है और इससे जुड़ी बहुत जानकारी देना सही नहीं है."
उन्होंने कहा, "कुछ ज़िम्मेदारी अधिकारियों की भी बनती है और इसलिए एक एसएचओ और लोकल चौकीदार को सस्पेंड किया गया है."
बिहार के दो ज़िलों में बीते तीन दिनों में ज़हरीली शराब पीने से 20 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है.
अरुणाचल में भारत-चीन झड़प: क्या हैं भारत के पास विकल्प
इमेज स्रोत, Future Publishing
नौ दिसंबर यानी बीते शुक्रवार को भारत के पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में चीन और भारत के सैनिकों के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं. इसमें दोनों ओर के कुछ सैनिक घायल हुए थे.
12 दिसंबर को भारतीय मीडिया में इसकी ख़बर आ गई थी लेकिन इसकी आधिकारिक जानकारी तब मिली जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चार दिनों बाद मंगलवार (13 दिसंबर) को संसद में इस पर बयान दिया.
विपक्ष की मांग है कि प्रधानमंत्री को इस मामले में बयान देना चाहिए और सदन में इस पर चर्चा होनी चाहिए. मांग पूरी नहीं होने पर पूरे विपक्ष ने सदन का बहिष्कार कर दिया.
मंगलवार को राजनाथ सिंह ने संसद में कहा था, "9 दिसंबर 2022 को पीएलए सैनिकों ने तवांग सेक्टर के यांगत्से एरिया में लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल पर अतिक्रमण कर यथास्थिति को एकतरफ़ा बदलने का प्रयास किया. चीन के इस प्रयास का हमारी सेना ने दृढ़ता के साथ सामना किया है."
श्रद्धा वालकर मर्डर केस: डीएनए और पॉलीग्राफ़ टेस्ट रिपोर्ट पर दिल्ली पुलिस ने दी अहम जानकारी
इमेज स्रोत, ANI
दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को बताया है कि श्रद्धा वालकर के शरीर के कुछ हिस्से गुरुग्राम और मेहरौली के जंगलों से बरामद हुए थे.
दिल्ली स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुडा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि उन्हें सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी से डीएनए और पॉलीग्राफ़ टेस्ट की रिपोर्ट मिल गई है.
सागर प्रीत हुडा ने बताया कि इन रिपोर्टों से हमें जांच को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. गुरुग्राम और मेहरौली के जंगलों से बरामद श्रद्धा के शरीर के हिस्से पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं.
इस मामले की जांच फिलहाल चल रही है.
वीडियो कैप्शन, श्रद्धा मर्डर केस: लिव-इन रिलेशन पर क्या कहना है कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियां
जांच से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि सीएफ़एसएल की रिपोर्ट जांच के लिए अहम साबित होगी.
श्रद्धा वालकर के लिव-इन पार्टनर रहे आफ़ताब पूनावाला पर उनकी यात्रा का आरोप है. आफताब को पिछले महीने गिरफ़्तार किया गया था और वे फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं.
नौ दिसंबर को आफ़ताब को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था जहां अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिनों के लिए और बढ़ा दी थी.
आज का कार्टून: एक विज्ञापन यहाँ भी
विज्ञापनों पर सरकार के खर्चे पर आज का कार्टून.
प्रत्यर्पण के ख़िलाफ़ नीरव मोदी को ब्रितानी अदालत से लगा बड़ा झटका
इमेज स्रोत, Getty Images
नीरव मोदी को प्रत्यपर्ण के एक मामले में कोर्ट से झटका लगा है. लंदन के एक हाई कोर्ट ने प्रत्यर्पण के आदेश के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट जाने इजाज़त नहीं दी है.
लंदन के रॉयल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस ने कहा, "आवेदक की सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की अनुमति को अस्वीकार कर दिया गया है."
वीडियो कैप्शन, लंदन की वेस्टमिन्स्टर कोर्ट में इस पर फ़ैसला सुनाया गया है.
पिछले महीने 51 साल के नीरव मोदी की मानसिक स्वास्थ्य के आधार पर की गई अपील को ख़ारिज कर दिया गया था.
धोखाधड़ी के आरोपी नीरव मोदी प्रत्यर्पण वारंट में गिरफ़्तारी के बाद से लंदन की एक जेल में हैं.
उन पर दो बिलियन डॉलर के लोन स्कैम का आरोप है.
भारत-चीन बॉर्डर की कहानी जिस पर इतना तनाव है
वीडियो कैप्शन, भारत-चीन बॉर्डर की कहानी जिस पर इतना तनाव है
पिछले कुछ सालों में भारत और चीन के बीच सीमा पर झड़प और तनाव की ख़बरें आती रही हैं. अब अरुणाचल प्रदेश के तवांग की घटना के बाद एक बार फिर सीमा विवाद बढ़ता दिख रहा है.
लेकिन सिर्फ तवांग ही नहीं दोनों देशों के बीच सीमा पर कई इलाक़ों में विवाद है. साल 2020 में गलवान में भारत और चीन के बीच संघर्ष हुआ.
इसके बाद चीन ने पूर्वी लद्दाख़ की पैंगोंग त्सो झील में अपनी गश्ती नौकाओं की तैनाती बढ़ा दी थी. ये इलाक़ा लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी LAC के पास है.
अब ये समझने की कोशिश करते हैं कि LAC क्या है और वहां हो रहे इस तनाव का कारण क्या है? देखिए ये रिपोर्ट.
थाईलैंड की प्रिंसेज़ दिल की बीमारी से बेहोश, पैलेस ने दी जानकारी
इमेज स्रोत, Getty Images
थाईलैंड के महाराज की सबसे बड़ी बेटी दिल की बीमारी के कारण बेहोश हो गईं. थाईलैंड के रॉयल पैलेस ने इसकी जानकारी दी है.
प्रिंसेज़ बजराकितियाभा अपने कुत्ते को ट्रेनिंग देते वक्त बेहोश को गईं. 44 साल की प्रिंसेज़ को पहले पास के अस्पताल ले जाया गया, फिर उन्हें हेलिकॉप्टर से बैंकॉक के ले गए. वहां उनका इलाज चल रहा है.
पैलैस ने उनकी हालात के बारे में कहा कि "एक हद तक स्थिर है."
बीबीसी के जोनाथन हेड ने बताया कि पैलेस से आने वाले हेल्थ अपडेट आमतौर पर स्पष्ट नहीं होते, इसलिए प्रिसेंज़ की सेहत की सही जानकारी पाना मुश्किल है.
थाईलैंड के राजा वजीरालोंगकोर्न ने अभी तक अपने उत्तराधिकारी के नाम का एलान नहीं किया है लेकिन प्रिंसेज़ बजराकितियाभा को उनके सबसे उपयुक्त उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता है.
आधा दर्जन सर्जरी करवा चुकी पाकिस्तान की ऐमन ने 'क्लबफ़ुट' को अपने मज़बूत इरादे से पछाड़ा
वीडियो कैप्शन, आधा दर्जन सर्जरी करवा चुकी पाकिस्तान की ऐमन ने 'क्लबफ़ुट' को अपने मज़बूत इरादे से पछाड़ा.
एक ऐसी लड़की जिसकी बहुत कम उम्र में ही 6 सर्जरी हो चुकी हो, जो ठीक से चल भी ना पाती हो और जिस पर शुरुआती इलाज भी बेअसर साबित हुए हों.
उसने कैसे अपने हौसले से डर पर जीत हासिल की. देखिए क्लबफ़ुट की बीमारी से जूझ रही पाकिस्तान की ऐमन आरिफ़ की कहानी नाज़िश फ़ैज़ की इस रिपोर्ट में.
कानपुर: पुलिस हिरासत में मौत का मामला, पांच पुलिस वालों पर मर्डर केस, 11 सस्पेंड, अमन द्विवेदी, बीबीसी हिंदी के लिए
इमेज स्रोत, AMAN DWIVEDI/BBC
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में पुलिस हिरासत में हुई एक मौत के मामले में पांच पुलिस वालों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में 11 पुलिस वालों को सस्पेंड भी किया गया है.
इस मामले में एक सब- इन्पेक्टर प्रशात गौतम को गिरफ़्तार किया गया है. ये पहली गिरफ़्तारी है.
मृतक के परिवार वालों ने इस घटना को लेकर कानपुर देहात के रनिया थाने में तैनात पुलिसवालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. साथ ही परिवार के लोगों ने अकबरपुर जिला अस्पताल में युवक का इलाज करने वाले डॉक्टर की भूमिका पर भी संदेह व्यक्त किया है. डॉक्टर को भी एफआईआर में नामज़द किया गया है.
दूसरी तरफ़, कानपुर देहात की पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बताया कि पूरे प्रकरण में रनिया थाने में ही एसओजी प्रभारी प्रशांत गौतम, शिवाली थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, रनिया थानाध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह, मैथा चौकी इंचार्ज ज्ञान प्रकाश पांडेय समेत 11 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर जांच बैठा दी गई है.
इमेज स्रोत, AMAN DWIVEDI/BBC
उन्होंने बताया, "थाना शिवली और एसओजी की ज्वॉइंट टीम ने तीन लड़कों की गिरफ्तारी की थी. उन्हीं के बयानों से कुछ और नाम सामने आए, जिसमें से एक व्यक्ति बलवंत सिंह को बुलाया गया. जो सीने में दर्द की शिकायत करने लगा. तत्काल उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए. जहां इलाज किया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई."
वहीं, मृतक बलवंत के परिवार वालों ने अपने आरोपों को साबित करने के लिए मृतक युवक के शरीर के फोटो और वीडियो जारी किए हैं, जो युवक को बेरहमी से पीटे जाने की ओर इशारा करते हैं. युवक का शरीर घुटनों से नीचे और कमर के पास एक दम नीला पड़ चुका था, और उनके घुटनों की खाल भी निकली हुई थी.
मृतक के भाई सचिन कहते हैं, "एसपी ने साफ़ मना कर दिया कि उसके साथ कोई मारपीट हुई है. एसपी ने कहा कि उसकी हार्ट अटैक से डेथ हुई है. तो हम लोगों ने कहा कि अगर ऐसा है तो शव दिखाइए तो हमें बॉडी दे नहीं रहे थे. जब हम लोगों ने जबरदस्ती बॉडी निकाल कर देखी तो उसमें चोटों के निशान साफ दिखाई दे रहे थे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
थाने से जुड़ा एक वायरल वीडियो भी सामने आया है जिसमे बलवंत के परिजन उसका शव थाने से बहार लेकर जाने की कोशिश कर रहे हैं.
कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन ने कहा है कि "हम लोग इसपर निष्पक्ष मजिस्ट्रेट जांच करवा रहे हैं. तात्कालिक सहायता के लिए स्थानीय फंड से 4 लाख का चेक सांसद के द्वारा दिलाया जाएगा, मृतक परिवार को पारिवारिक लाभ में 30 हजार रुपये दे रहे हैं. 3 से 4 बीघे जमीन का पट्टा मां और पत्नी के नाम कराया जाएगा. वृद्ध परिजनों के वृद्ध पेंशन, विधवा पत्नी के पेंशन और दो बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत हर महीने ढाई हजार रुपए की सहायता के साथ आवास और आवासीय पट्टे की मांग को भी पूरा करेंगे."
बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले पुलिस हिरासत में हुई इस मौत पर सवाल उठाते हुए कहा, "बलवंत सिंह की पुलिस कस्टडी में मौत हुई है. ये मौत भ्रष्टाचार में शामिल होने के कारण हुई है, और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने के कारण हुई है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
तहज़ीब हाफ़ीः पाकिस्तान के मशहूर शायर का इंटरव्यू
वीडियो कैप्शन, तहज़ीब हाफ़ी, पाकिस्तान के मशहूर शायर का इंटरव्यू
मौजूदा दौर के उर्दू शायरों ने मुशायरों की परंपरा से इंटरनेट सेलेब्रिटी बनने तक सफ़र देखा है. वो किसी एक देश तक महदूद नहीं हैं, बल्कि उनकी शोहरत दुनिया तक पहुंच रही है और इसमें सोशल मीडिया का किरदार अहम साबित हो रहा है.
छोटे-छोटे वीडियो रील बनकर इन शायरों को घर-घर तक पहुंचा रहे हैं. ऐसे ही एक शायर हैं पाकिस्तान के तहज़ीब हाफ़ी, जो भारत और दूसरे देशों में भी बेहद पसंद किए जा रहे हैं.
इस ख़ास इंटरव्यू में तहज़ीब हाफ़ी ने अपने सफ़र, अपनी शायरी, दूसरों की शायरी, भारत और भारतीयों के बीच उनकी शोहरत और मोहब्बत से लेकर शादी तक, तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी...
पाकिस्तान के लाहौर शहर में उनसे ये ख़ास बातचीत की बीबीसी संवाददाता अली काज़मी ने.
भारत बांग्लादेश टेस्ट: दूसरे दिन का खेल ख़त्म, बांग्लादेश 271 रन पीछे
इमेज स्रोत, MUNIR UZ ZAMAN/AFP via Getty Images
भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल ख़त्म हो गया है.
स्टंप्स तक बांग्लादेश का स्कोर 133/8 है और वो भारत के 404 रन के लक्ष्य से 271 रन पीछे हैं.
भारत की 404 रन का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत ख़राब रही. पहली ही गेंद पर एन शांतो मोहम्मद सिराज का शिकार हो गए.
97 के स्कोर पर बांग्लादेश के छह विकेट गिर चुके थे. बांग्लादेश की तरफ़ से सबसे ज़्यादा 28 रन मुश्फ़िकुर रहीम ने बनाए.
भारत की ओर से सबसे ज़्यादा तीन विकेट सिराज ने लिए.
रूस-यूक्रेन जंग: क्या रूस ने अपने ही कई सैनिकों को किया टॉर्चर
वीडियो कैप्शन, यूक्रेन में तैनात कई रूसी सैनिकों ने किया जब जंग लड़ने से इंकार तो उन्हें दी गई धमकी.
रूस-यूक्रेन जंग को दस महीने हो गए हैं. तब से अब तक रूस लाखों सैनिकों को यूक्रेन भेज चुका है. पर लड़ाई किसी नतीजे तक पहुंचती नज़र नहीं आ रही.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूसी सैनिक जंग में बेहतरीन तरीके से लड़ रहे हैं.
पर कई ऐसे रूसी सैनिक हैं जो लड़ाई करने से मना कर रहे हैं और उनका कहना है कि उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है.
कई सैनिकों के परिवारवालों ने बीबीसी को बताया कि ऐसे सैनिकों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. उन्हें मारा-पीटा गया. बीबीसी रूसी सेवा के संपादक स्टीव रोज़नबर्ग की ये रिपोर्ट.
'हत्या' की ख़बरों के बीच सामने आईं वीणा कपूर, कहा- फ़ेक ख़बरों पर न करें विश्वास
इमेज स्रोत, ANI
अभिनेत्री वीणा कपूर अपनी 'हत्या' की ख़बरों के बीच सामने आई हैं और बताया कि उनके मौत से जुड़ी ख़बर झूठी है और उन्होंने इसके ख़िलाफ़ एफ़आईआर भी दर्ज कराई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दीनदोषी पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बाताया कि उन्होंने धारा 500 के तहत मानहानि का मामला दर्ज कर लिया है.
मीडिया से बात करते हुए वीणा कपूर ने कहा, "एक और वीणा कपूर थीं जिसके बेटे ने उनकी हत्या कर दी. मैं भी अपने बेटे के साथ रहती हूं, इसलिए ये ख़बर फैल गई."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
उन्होंने कहा, "आपसे अपील है कि फ़ेक ख़बरों पर विश्वास नहीं करें. अभी अगर शिकायत नहीं करें को दूसरे लोगों के साथ ऐसा होगा."
अपने बेटे के साथ आईं कपूर ने कहा कि इसके कारण उन्हें मानसिक तौर पर बहुत परेशानियां हुईं.
वीणा कपूर कई टीवी सिरीयलों में काम कर चुकी हैं. सोमवार को कई मीडिया चैनलों और अख़बारों के हवासे से ख़बर फ़ैल गई की वीणा के बेटे ने उनकी हत्या कर दी है.
भारत-चीन सेना की झड़प पर अमेरिका ने क्या कहा?
वीडियो कैप्शन, भारत-चीन सेना की झड़प पर अमेरिका ने क्या कहा?
भारत और चीन की सेनाओं के बीच 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हुई झड़प पर अमेरिका ने बयान दिया है.
अमेरिका ने कहा है कि वो एलएसी के घटनाक्रम पर क़रीबी नज़र बनाए हुए है.
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया, इन ग़ैर बीजेपी शासित राज्यों ने नहीं घटाया वैट
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि छह ग़ैर बीजेपी शासित राज्य - पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल और झारखंड- ने अभी तक पेट्रोलियम पदार्थों से वैट नहीं कम किया है और इसी कारण वहां पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें ज़्यादा हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पुरी ने लोकसभा में कहा कि केंद्र सरकार ने एक्साइज़ ड्यूटी घटाई है. कई राज्यों ने इसे देखते हुए वैट में कटौती की है.
विपक्ष की आलोचनाओं के बीच पुरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और झारखंड ने वैट नहीं घटाया है.
इमेज स्रोत, ANI
पुरी ने कहा कि भारत में कीमतें कम हैं. उन्होंने कहा कि तेल कंपनियों को अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में बढ़ी हुई कीमतों के कारण 27,276 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.
उन्होंने कहा कि भारत 80 प्रतिशत तेल आयात करता है इसलिए तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाज़ार पर निर्भर रहती हैं.
पुरी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की बढ़ी हुई कीमतों के बावजूद तेल कंपनियों ने कीमतें नहीं बढ़ाई हैं.