ताइवान गए ब्रितानी सांसदों पर चीन ने 'दखलअंदाज़ी' का आरोप लगाया
चीन ने ताइवान की यात्रा पर गए ब्रिटेन के सांसदों की एक टीम पर अपने आंतरिक मामलों में 'दखलअंदाज़ी' का आरोप लगाया है. चीन ने ये भी कहा है कि उसके हितों के ख़िलाफ़ काम करने वालों को जवाब दिया जाएगा और इसके लिए ताकत का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
ब्रिटेन की विदेश मामलों की कमेटी के ताइवान दौरे पर चीनी दूतावास ने एक बयान जारी कर इसे 'वन चाइना प्रिंसिपल' का 'खुला उल्लंघन' बताया है.
चीन का ताइवान को अपना हिस्सा मानता है, ताइवान इस बात से इनकार करता है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने चीनी प्रवक्ता के हवाले से कहा है, "चीन का कहना है कि ब्रिटेन अपनी प्रतिबद्धता का पालन करे और चीन की वन चाइना प्रिंसिपल के ख़िलाफ़ कदम उठाना बंद करे, और चीन के आंतरिक मामलों में दखल देना बंद करे."
"ब्रिटेन के उठाए गए कदम अगर चीन के हितों के ख़िलाफ़ होंगे तो उसका चीन की ओर से ताकत के साथ जवाब दिया जाएगा."