You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

ताइवान गए ब्रितानी सांसदों पर चीन ने लगाया 'दखलअंदाज़ी' का आरोप

चीन ने ताइवान की यात्रा पर गए ब्रिटेन के सांसदों की एक टीम पर अपने आंतरिक मामलों में 'दखलअंदाज़ी' का आरोप लगाया है. चीन ने ये भी कहा है कि उसके हितों के ख़िलाफ़ काम करने वालों को जवाब दिया जाएगा और इसके लिए ताकत का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

लाइव कवरेज

प्रियंका झा and शुभम किशोर

  1. ताइवान गए ब्रितानी सांसदों पर चीन ने 'दखलअंदाज़ी' का आरोप लगाया

    चीन ने ताइवान की यात्रा पर गए ब्रिटेन के सांसदों की एक टीम पर अपने आंतरिक मामलों में 'दखलअंदाज़ी' का आरोप लगाया है. चीन ने ये भी कहा है कि उसके हितों के ख़िलाफ़ काम करने वालों को जवाब दिया जाएगा और इसके लिए ताकत का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

    ब्रिटेन की विदेश मामलों की कमेटी के ताइवान दौरे पर चीनी दूतावास ने एक बयान जारी कर इसे 'वन चाइना प्रिंसिपल' का 'खुला उल्लंघन' बताया है.

    चीन का ताइवान को अपना हिस्सा मानता है, ताइवान इस बात से इनकार करता है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने चीनी प्रवक्ता के हवाले से कहा है, "चीन का कहना है कि ब्रिटेन अपनी प्रतिबद्धता का पालन करे और चीन की वन चाइना प्रिंसिपल के ख़िलाफ़ कदम उठाना बंद करे, और चीन के आंतरिक मामलों में दखल देना बंद करे."

    "ब्रिटेन के उठाए गए कदम अगर चीन के हितों के ख़िलाफ़ होंगे तो उसका चीन की ओर से ताकत के साथ जवाब दिया जाएगा."

  2. एम्स साइबर हैकिंग मामले से सीखने होंगे ये ज़रूरी सबक

    भारत में लगभग सभी को पता है कि दिल्ली का एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) देश का सबसे प्रतिष्ठित, पुराना, बड़ा और सबसे भरोसेमंद सरकारी अस्पताल है.

    एम्स तो 1956 से मरीज़ों के लिए खुल गया था, लेकिन कम्प्यूटर पर डेटा सुरक्षित रखने की तकनीक आने के बाद से एक अनुमान है कि कम से कम पांच करोड़ मरीज़ों के सभी रिकॉर्ड इस अस्तपाल में महफ़ूज़ रहे हैं. 23 नवंबर, 2022 तक.

    क्योंकि इस दिन एम्स अस्पताल के कम्प्यूटर सर्वर पर एक ज़बर्दस्त साइबर हमला हुआ था जिसके बाद लगभग सभी सर्वर ठप पड़ गए.

    इसमें अस्पताल का ई-हॉस्पिटल नेटवर्क भी शामिल था जिसे नेशनल इंफ़ॉरमेटिक्स सेंटर (एनआईसी) संचालित करता है. अफ़रातफ़री के बीच इमरजेंसी, आउट-पेशेंट, इन-पेशेंट और सभी जांच लैबों का काम कम्प्यूटरों से हटाकर हाथ से करना शुरू करना पड़ा था.

  3. अमेरिकी सांसद अब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैक्स रिटर्न की जांच कर सकेंगे

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने टैक्स रिटर्न सम्बंधित दस्तावेज़ों को गुप्त रखने की कानूनी लड़ाई हार गए हैं. अब इन दस्तावेज़ों को अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेज़ेन्टेटिव्ज़ की एक समिति को सौंप दिया गया है.

    अमेरिकी राजकोष विभाग का कहना है कि उन्होंने उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए ये फै़सला किया है कि डोनाल्ड ट्रंप के टैक्स रिटर्न संबंधित दस्तावेज़ों को डेमोक्रेट-नियंत्रित हाउस को सौंप दिया जाएगा.

    हालांकि यह बात स्पष्ट नहीं की गई है कि दस्तावेज़ों को सार्वजनिक किया जाएगा या नहीं. डोनाल्ड ट्रंप की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है.

    इससे पहले, दशकों पुराने राष्ट्रपति चुनाव के रिवाज़ की धज्जियां उड़ाते हुए वर्ष 2016 के अपने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान और उसके बाद भी, उन्होने इन दस्तावेज़ों को सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया था.

    हाल ही में उन्होने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित कदम बताया था और कहा कि यह कार्रवाई उनके द्वारा वर्ष 2024 में दोबारा राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की उनकी घोषणा के बाद सामने आई है.

    राजकोष विभाग द्वारा बुधवार को दी गई इस जानकारी के बाद अब समिति का पास ट्रंप के वर्ष 2015 से 2020 तक के सभी दस्तावेज़ उप्लब्ध होंगे. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उन्हे यह दस्तावेज़ तुरंत उप्लब्ध हो गए हैं या नहीं.

  4. रावलपिंडी टेस्ट: पाकिस्तान के ख़िलाफ़ एक ही मैच में इंग्लैंड ने बनाए दो-दो रिकॉर्ड

    रावलपिंडी टेस्ट शुरू होने से पहले इंग्लैंड के कैंप में अनिश्चितता थी, लेकिन मैच शुरू होने के बाद पाकिस्तानी टीम के लिए मायूसी में बदल गई.

    मेहमान टीम के कई खिलाड़ियों के वायरस से संक्रमित होने के कारण अहम सवाल यही था कि क्या इंग्लैंड की टीम 11 फिट खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर भी पाएगी या नहीं और मैच समय पर शुरू हो पाएगा या नहीं.

    हालांकि, इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन में बीमार बेन स्टोक्स की जगह पर विल जैक्स को टेस्ट टीम में पहली बार जगह दी.

    पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म के लिए चिंता की बात ये थी कि उनका अनुभवहीन बॉलिंग अटैक इंग्लैंड के बल्लेबाजों को चुनौती नहीं दे सका.

  5. गुजरात में पहले चरण में 60 प्रतिशत वोटिंग

    गुजरात में पहले चरण की वोटिंग ख़त्म हो गई है.

    चुनाव आयोग के मुताबिक़, पहले चरण में 60.20 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

    गुजरात में आज 89 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. बाकी बची 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है.

    सभी 89 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. जबकि आम आदमी पार्टी के 88 सीटों पर उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

    सूरत पूर्व सीट से आप प्रत्याशी ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी.

  6. भारत-अमेरिका युद्ध अभ्यास पर आख़िर चीन को एतराज़ क्यों

    भारत और अमेरिका के बीच जारी युद्ध अभ्यास पर चीन ने विरोध दर्ज किया है.

    भारत और अमेरिका भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से लगभग 100 किलोमीटर दूर उत्तराखंड के औली में युद्ध अभ्यास कर रहे हैं.

    भारत और अमेरिका के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास का यह 18वां संस्करण है. यह क़रीब दो हफ़्ते तक चलेगा और इसका उद्देश्य शांति स्थापना और आपदा राहत कार्यों में दोनों सेनाओं के बीच विशेषज्ञता को साझा करना है.

    चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लीजियान ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए चीन के विरोध को दर्ज कराया.

  7. गुजरात चुनाव 2022: दिनभर, पूरा दिन, पूरी ख़बर, अंजुम शर्मा और सारिका सिंह के साथ

    पॉडकास्ट में आज बात गुजरात राज्य विधानसभा चुनाव से लेकर इस्लामिक स्टेट की.

    गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान पूरा, बीबीसी संवाददाताओं से जानेंगे कैसा है जनता का मूड दूसरे चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार अंतिम दौर में, नेताओं ने झोंकी पूरी ताक़त, जमकर लगाए आरोप.

  8. 40 मिनट बाद ठीक हुआ मुंबई एयरपोर्ट का सर्वर, सामान्य सेवाएं चालू

    मुंबई एयरपोर्ट पर सर्वर फ़ेल होने के कारण सामान्य सर्विस बाधित हो गई थी.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक 40 मिनट के बाद सर्वर की दिक्कतें दूर हो गई हैं और सामान्य सेवाएं शुरू कर दी गई है.

    ख़बरें आ रही थी, कि लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट ने बताया कि सभी काम मैनुअली किए जा रहे हैं.

    वहीं सीआईएसएफ़ ने एक बयान जारी कर कहा था कि भीड़ थोड़ी ज़्यादा है लेकिन उसे अच्छी तरीके से मैनेज किया जा रहा है.

  9. गुजरात में पांच बजे तक 56 प्रतिशत वोटिंग

    गुजरात में पहले चरण की वोटिंग ख़त्म हो गई है. चुनाव आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक 56.88 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

    गुजरात में आज 89 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. बाकी बची 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है.

    सभी 89 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस चुनाव लड़ रही हैं. जबकि AAP के 88 सीटों पर उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वहीं सूरत पूर्व सीट से आप प्रत्याशी ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी.

    2012 के चुनाव में कांग्रेस ने 16 सीटें और 2017 के चुनाव में 30 सीटों पर जीत दर्ज की थी, वहीं बीजेपी 2017 में सिर्फ़ 23 सीटें ही जीत पाई थी.

  10. सुनंदा पुष्कर केस: शशि थरूर को बरी किए जाने के ख़िलाफ़ हाईकोर्ट पहुंची दिल्ली पुलिस

    सुनंदा पुष्कर केस में शशि थरूर को बरी किए जाने के ट्रायल कोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ दिल्ली पुलिस हाईकोर्ट पहुंची है. ट्रायल कोर्ट ने 18 अगस्त 2021 के अपने फ़ैसले में थरूर को बरी कर दिया था.

    15 महीने बाद दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है.

    दिल्ली पुलिस ने थरूर पर आत्महत्या के लिए उकसानेऔर क्रूरता का आरोप लगाया था.

    साल 2014 में दिल्ली के एक लग्ज़री होटल में सुनंदा पुष्कर मृत पाई गई थीं.

  11. बीसीसीआई ने बनाई नई क्रिकेट एडवाइज़री कमेटी

    बीसीसीआई ने तीन सदस्यों की क्रिकेट एडवाइज़री कमेटी (सीएसी) का गठन किया है. अशोक मल्होत्रा, जतिन परनजापे और शुलक्षा नाइक इस कमेटी के सदस्य होंगे.

    अशोक मल्होत्रा ने भारत के लिए साल टेस्ट और बीस वनडे मैच खेले हैं. वो इंडियम क्रिकेटर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं. वहीं परनजापे ने चार वनडे मैच खेले हैं और सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा रह चुके हैं.

    नाइक, जिन्होंने दो टेस्ट, 46 वनडे और 31 टी-20 खेल चुके हैं, वो पहले इस कमेटी का हिस्सा थे. उनके साथ मदन लाल और रूद्र प्रताप थे, जो इस बार इस कमेटी में नहीं हैं.

    सीएसी अब नए सेलेक्शन कमेटी का चयन करती है.

  12. सैन फ्रांसिस्को पुलिस कर सकेगी 'जानलेवा रोबोट' का इस्तेमाल

    अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में पुलिस को वैसे रोबोट इस्तेमाल करने की अनुमति मिल गई है तो जान तक ले सकते हैं.

    सुपरवाइज़र बोर्ड के नए फ़ैसले के मुताबिक विस्फोटको के लैस रोबोट का इस्तेमाल विषम परिस्थितियों में किया जा सकता है.

    पुलिस ने बीबीसी को बताया कि फ़िलहाल इस तरीके के जानलेवा रोबोट का इस्तेमाल पुलिस नहीं करती. उनका कहना है कि भविष्य में ऐसी परिस्थितियां आ सकती हैं जहां इनका इस्तेमाल ज़रूरी हो जाए.

    कई लोग इसका विरोध कर रहे हैं, लेकिन जो लोग इसके पक्ष में हैं, उनका कहना है कि मुश्किल परिस्थितियों में ये बहुत उपयोगी साबित होंगा.

    लेकिन इनके इस्तेमाल की अनुमति उच्च पद पर बैठे सिर्फ़ कुछ लोग दे सकते हैं.

  13. चीन में कोविड प्रतिबंधों में कुछ ढील के संकेत

    चीन ने हर दिन कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद अपने कड़े प्रतिबंधों में बदलाव के संकेत दिए है.

    शंघाई और ग्वांगझू शहरों के तमाम इलाकों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद गुरुवार को लॉकडाउन हटा दिया गया है.

    देश के वाइस प्रीमियर ने कहा कि देश "नई परिस्थितियों" का सामना कर रहा है.

    ये बयान चीन की ज़ीरो कोविड पॉलिसी के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शनों के बाद आया है.

    पिछले हफ़्ते चीन के कई शहरों में बड़े स्तर पर प्रदर्शन हुए, तभी से सुरक्षाबलों की भारी मौजूदगी देखी जा सकती है.

  14. मोदी के अपमान का जवाब जनता देगी -अमित शाह

    गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को अहमदाबाद में अपने रोड शो के दौरान कहा है कि मोदी का अपमान करने वालों को जनता जवाब देगी.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “जितनी बार कांग्रेस ने गुजरात में मोदी जी के ख़िलाफ़ अपशब्द का इस्तेमाल किया, उतनी बार गुजरात की जनता ने बैलेट बॉक्स के अंदर जवाब दिया है. इस बार भी मोदी जी के अपमान का जवाब गुजरात की जनता ज़रूर देगी.”

    इससे पहले पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के 'रावण' वाले बयान पर पलटवार किया है.

    गुजरात के कलोल में चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने कहा है कि कांग्रेस में इस बात की होड़ है कि मोदी की सबसे ज़्यादा, सबसे बड़ी बेइज़्ज़ती कौन करेगा.

    अमित शाह ने इस बातचीत में पीएम मोदी द्वारा किए गए कामों को भी गिनाया और कहा कि जनता विकास के नाम पर वोट देगी.

  15. मुंबई: दक्षिण कोरिया की लड़की के साथ छेड़छाड़, दो गिरफ़्तार

    मुंबई में पुलिस ने दो लोगों को एक दक्षिण कोरियाई लड़की के साथ बदसलूकी करने के आरोप में गिरफ़्तार किया है.

    घटना मंगलवार की है जब सोशल मीडिया पर मायोची नाम से प्रसिद्ध ह्यूजियोंग पार्क एक वीडियो लाइवस्ट्रीम कर रही थीं.

    वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का 24साल की ह्यूजियोंग पार्क के गले में हाथ डाल रहा है और उसे किस करने की कोशिश करता है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इन दोनों लोगों पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है.

    ह्यूजियोंग पार्क के लाइवस्ट्रीमिंग प्लैटफ़ॉर्म ट्विच पर 12,000 फ़ॉलोअर्स हैं. वो अक्सर वीडियो गेम खेलते हुए खाने का वीडियो डालती हैं.

    वो पिछले कुछ हफ़्तों से भारत में हैं और ब्लॉग बना रही हैं. वो मंगलवार को मुंबई के खार इलाके में अपने फ़ॉलोअर्स और लोगों से बात कर रही थीं जब दोनों पुरुषों ने छेड़छाड़ की.

  16. सऊदी अरब की सेना के लिए युद्धपोत बनाएगी स्पेन की कंपनी, हुआ अहम समझौता

    स्पेन की कंपनी नवान्तिया ने कहा है कि सऊदी सरकार के साथ उसका एक अहम समझौता हुआ है जिसके तहत वो सऊदी नौसेना के लिए कई मल्टी मिशन लड़ाकू युद्धपोत बनाएगी.

    कंपनी के अनुसार, दोनों के बीच इससे संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर हो गए हैं.

    कंपनी के अनुसार, ये समझौता इलाक़े की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, सऊदी अरब के रणनीतिक हितों को देखते हुए और देश के रक्षा मंत्रालय के रणनीतिक और टैक्टिकल उद्देश्यों की मदद के लिए सऊदी नौसेना की तैयारी को बढ़ाने के लिहाज़ से किया गया है.

    समझौते के अनुसार सऊदी के विज़न 2030 के अनुसार, इसमें युद्धपोत बनाने, लड़ाकू उपकरण शामिल करने और पोत के रखरखाव में 100 फीसदी लोकलाइज़ेशन को बढ़ावा दिया जाएगा.

    सऊदी अरब में सेना के लिए साजो सामान बनाना वाली कंपनियों पर नज़र रखने वाली नियामक जनरल ऑथोरिटी फ़ॉर मिलिटरी इंडस्ट्रीज़ के गवर्नर अहमद बिन अब्दुल अज़ीज़ अल-ओहाली ने कहा है कि इसके ज़रिए सैन्य उद्योगों में लोकलाइज़ेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो विज़न 2030 के तहत है.

    सऊदी अरब को सेना पर होने वाले खर्च को साल 2030 तक 50 फीसदी स्थानीय स्तर तक लाना था.

  17. रवीश कुमार ने एनडीटीवी से इस्तीफ़े के बाद कहा- चिड़िया का घोंसला कोई ले गया

    एनडीटीवी के पत्रकार रवीश कुमार ने इस्तीफ़ा दे दिया है.

    एनडीटीवी ग्रुप की प्रेसिडेंट सुपर्णा सिंह की तरफ़ से वहाँ के कर्मचारियों को एक मेल भेजा गया है.

    इस ईमेल में लिखा है- रवीश ने एनडीटीवी से इस्तीफ़ा दे दिया है और कंपनी ने उनका इस्तीफ़ा तुरंत प्रभाव से लागू करने की गुज़ारिश को स्वीकार कर लिया है.

    रवीश कुमार का इस्तीफ़ा प्रणय रॉय और राधिका रॉय के आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर के पद से इस्तीफ़ा देने के एक दिन बाद आया है.

  18. पीएम मोदी ने खड़गे के 'रावण' वाले बयान पर क्या कहा

    पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के 'रावण' वाले बयान पर पलटवार किया है.

    गुजरात के कलोल में चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने कहा है कि कांग्रेस में इस बात की होड़ है कि मोदी की सबसे ज़्यादा, सबसे बड़ी बेइज़्ज़ती कौन करेगा.

    पीएम मोदी ने कहा, "कुछ दिन पहले एक कांग्रेस नेता ने कहा था कि मोदी ... की मौत मरेगा, एक ने कहा कि वो हिटलर जैसे मरेगा. किसी ने कहा कि अगर मुझे मौका मिला तो मैं खुद मोदी को मारूंगा...कोई रावण कहता है, कोई राक्षस कहता है तो कोई कॉकरोच कहता है."

    मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसी सप्ताह अहमदाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, "पार्षद चुनाव में भी आपको देखें, विधायकों के चुनाव में भी आपको देखें, सांसद चुनाव में भी आपको देखें, कितनी बार आपको देखें. आपके कितने रूप हैं? क्या रावण की तरह आपके 100 मुख हैं?"

    इससे पहले एक स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी पर रखे जाने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री भी कह चुके हैं, "हम मोदीजी को उनकी औकात दिखाना चाहते हैं."

    पीएम मोदी ने गुरुवार को रैली में इन दोनों ही बयानों पर जवाब दिया.

    मोदी ने कहा, "गुजरात ने मुझे जो ताकत दी है, उससे कांग्रेस को परेशानी है. कांग्रेस के एक नेता यहां आए और कहा कि हम मोदी को औकात दिखाएंगे. कांग्रेस को लगा कि अभी और बोलना बाकी है, इसलिए खड़गे को यहां भेजा. मैं खड़गे जी का सम्मान करता हूं लेकिन उन्होंने वही कहा होगा, जो उन्हें कहने के लिए बोला गया होगा."

    "कांग्रेस को नहीं पता कि गुजरात रामभक्तों का राज्य है. यहां उन्होंने कहा कि मोदी 100 मुख वाले रावण हैं."

  19. दिल्ली में चार दिन नहीं बिकेगी शराब

    दिल्ली में नगर निगम चुनाव के मद्देनज़र शुक्रवार से रविवार के बीच तीन दिनों तक शराब बिक्री पर रोक रहेगी.

    आबकारी विभाग ने इसकी घोषणा की है. दिल्ली नगर निगम के 250 वॉर्ड्स के लिए 4 दिसंबर को चुनाव होना है. नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार आबकारी विभाग ने कहा है कि मतगणना वाले दिन भी ड्राई डे रहेगा.

    दिल्ली आबकारी विभाग के कमिश्नर कृष्ण मोहन उप्पू ने बुधवार को जारी अधिसूचना में कहा है कि 2 से 4 दिसंबर और 7 दिसंबर को ड्राई डे रहेगा.

    ड्राई डे पर सरकार दुकानों, क्लब, बार इत्यादि में शराब की बिक्री पर रोक लगा देती है.

    ये आदेश 2 दिसंबर को शाम साढ़े 5 बजे से चार दिसंबर को शाम साढ़े 5 बजे तक जारी रहेगा. इसके साथ ही 6 दिसंबर को रात 12 बजे से 7 दिसंबर को रात 12 बजे तक भी ड्राई डे रहेगा.

  20. अच्छा खेलकर भी संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन से क्यों रहे बाहर, शिखर धवन ने बताया

    न्यूज़ीलैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शिखर धवन ने कहा है कि ऋषभ पंत 'मैच विनर' हैं और इसलिए उन्हें टीम मुश्किल दौर में भी पूरा समर्थन मिलना चाहिए.

    दरअसल, न्यूज़ीलैंड के साथ बुधवार को संपन्न हुई तीन मैचों की एकदिवसीय सिरीज़ के आख़िरी दो मैचों में संजू सैमसन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, जबकि पहले मैच में उन्होंने 36 रनों का योगदान दिया था.

    वहीं, ऋषभ पंत पिछले कई मैचों में कोई ख़ास छाप नहीं छोड़ पाए हैं. संजू सैमसन और ऋषभ पंत दोनों ही बल्लेबाज़-विकेटकीपर हैं. इसलिए टीम में दोनों की जगह को लेकर लंबे समय से बहस जारी है.

    इसी कड़ी में शिखर धवन से भी बुधवार को सवाल किया गया कि दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को चुनना एक कप्तान होने के नाते कितना मुश्किल होता है.

    इस पर उन्होंने कहा, "ऋषभ ने जब इंग्लैंड में खेला, तो वहां उसके 100 रन बनाए. जिसने 100 बनाए होते हैं तो उसका साथ दिया जाता है. हमेशा एक बड़ी तस्वीर देखी जाती है कि बड़ा प्लेयर है तो उसको कितना साथ देना है या नहीं. बड़ी सारी चीज़ों को एनालाइज़ कर के ही फ़ैसले लिए जाते हैं."

    "बेशक संजू सैमसन अच्छा प्लेयर है. अच्छा कर रहा है. उसको जितने मौके मिले, उसने अच्छा किया लेकिन कई बार अच्छा करते हुए भी इंतज़ार करना पड़ता है क्योंकि पहले प्लेयर ने काफ़ी अच्छा किया होता है. हमें पता होता है कि वो मैच विनर है, तो उसे वक्त कुछ दिन देने की ज़रूरत है जब वो अच्छा न कर रहा हो. तो उसको कुछ दिन दिए जाते हैं."