ताइवान गए ब्रितानी सांसदों पर चीन ने 'दखलअंदाज़ी' का आरोप लगाया

इमेज स्रोत, Ceng Shou Yi/NurPhoto via Getty Images
चीन ने ताइवान की यात्रा पर गए ब्रिटेन के सांसदों की एक टीम पर अपने आंतरिक मामलों में 'दखलअंदाज़ी' का आरोप लगाया है. चीन ने ये भी कहा है कि उसके हितों के ख़िलाफ़ काम करने वालों को जवाब दिया जाएगा और इसके लिए ताकत का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
ब्रिटेन की विदेश मामलों की कमेटी के ताइवान दौरे पर चीनी दूतावास ने एक बयान जारी कर इसे 'वन चाइना प्रिंसिपल' का 'खुला उल्लंघन' बताया है.
चीन का ताइवान को अपना हिस्सा मानता है, ताइवान इस बात से इनकार करता है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने चीनी प्रवक्ता के हवाले से कहा है, "चीन का कहना है कि ब्रिटेन अपनी प्रतिबद्धता का पालन करे और चीन की वन चाइना प्रिंसिपल के ख़िलाफ़ कदम उठाना बंद करे, और चीन के आंतरिक मामलों में दखल देना बंद करे."
"ब्रिटेन के उठाए गए कदम अगर चीन के हितों के ख़िलाफ़ होंगे तो उसका चीन की ओर से ताकत के साथ जवाब दिया जाएगा."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त




















