युद्ध के बीच रूसी विदेश मंत्री से मास्को में मुलाकात करेंगे एस जयशंकर

रूसी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक मुलाकात में द्विपक्षीय संबंधों और अंतरराष्ट्रीय एजेंडे पर चर्चा होगी

लाइव कवरेज

  1. इसमें कोई शक नहीं कि पाकिस्तान के पास बुरा कप्तान है- शोएब अख्तर

    शोएब अख्तर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर ने कहा है कि ज़िम्बाब्वे के हाथों टीम की हार से ये साबित हो गया है कि टीम के हाथ बुरे कप्तान के हाथों में है.

    ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के एक मुक़ाबले ने गुरुवार को ज़िम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर किया और पाकिस्तान को रोमांचक मुक़ाबले में एक रन से हरा दिया था. पाकिस्तान को आखिरी एक गेंद में तीन रन बनाने थे. लेकिन उनके बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सके.

    पाकिस्तान के छह विकेट गिरने के बाद मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका था. आखिरी ओवर में जीत के लिए पाकिस्तान को 11 रन की जरूरत थी. 88 रन के स्कोर पर पाकिस्तान के पांच विकेट गिर चुके थे. सिकंदर रजा ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर पाकिस्तान की टीम को परेशानी में डाल दिया था. ज़िम्बाब्वे की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 130 रन बनाए थे.

    ज़िम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 31 रन सीन विलियम्स ने बनाए. अपने यूट्यूब चैनल पर शोएब अख्तर ने कहा, "मैं क्या बोलूं, यही कहूँगा कि इसमें कोई शक नहीं कि पाकिस्तान के पास बुरा कप्तान है. लगातार दूसरी हार है और टीम तकरीबन वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है.

    नवाज़ से आखिरी ओवर करवाकर हम तीन मैच हार गए हैं. कप्तानी में बहुत कमियां हैं. समझ में नहीं आ रहा कि टीम किस तरह से खेल रही है. मैनेजमेंट से लेकर पीसीबी तक किसी को कुछ समझ नहीं है कि क्या करना चाहिए."

    शोएब ने सलामी बल्लेबाज़ों की लगातार नाकामी का भी जिक्र किया.

    उन्होंने कहा, "ओपनर लगातार नाकाम हो रहे हैं. फख़र जमां बैठे हुए हैं, लेकिन उन्हें खेलाया नहीं जा रहा है. वो बैकफुट पर अच्छा खेल सकते हैं. लेकिन पता नहीं मैनेजमेंट कैसे सोचता है." शोएब ने बाबर आजम को फिर निशाना बनाते हुए कहा, "जीता-जिताया मैच आपने भारत को थाली में दे दिया. क्यों बाबर आज़म ठीक से कैलकुलेशन नहीं कर सके. नवाज़ से आखिरी ओवर क्यों कराया गया. मुझे बाबर के इन फ़ैसलों से बेहद निराशा हुई है."

  2. युद्ध के बीच रूसी विदेश मंत्री से मॉस्को में मुलाकात करेंगे एस जयशंकर

    जयशंकर

    इमेज स्रोत, ANI

    भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ बातचीत करने के लिए 8 नवंबर को मॉस्को जाएंगे.

    ये जानकारी रूसी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने सामने रखी है.

    उन्होंने कहा कि मुलाकात में द्विपक्षीय संबंधों और अंतरराष्ट्रीय एजेंडे पर चर्चा होगी.

    जयशंकर की प्रस्तावित यात्रा पर विदेश मंत्रालय (MEA) की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है.

    फरवरी में यूक्रेन संघर्ष शुरू होने के बाद से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ-साथ यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से कई बार बात की है.

    भारत ने अभी तक यूक्रेन पर रूसी हमले की निंदा नहीं की है और यह बताता है कि कूटनीति और बातचीत के जरिए संकट का समाधान किया जाना चाहिए.

    क्राइमिया में बड़ा विस्फोट और यूक्रेन की राजधानी कीएव समेत कई शहरों में रूसी मिसाइल हमलों के बाद दोनों देशों के बीच तनाव पहले के मुकाबले और बढ़ गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  3. पाकिस्तान के फ़ैंस बोले, भारत से मिली हार से टीम का उठना मुश्किल

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  4. अमित शाह ने बैठक के लिए ममता, नीतीश को बुलाया, जानें क्यों नहीं आए?

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज राज्यों के गृह मंत्रियों की बैठक बुलाई थी. 'चिंतन शिविर' के नाम से दो दिनों की ये बैठक हरियाणा के सूरजकुंड में शुरू हुई.

    लेकिन इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नहीं आईं. दोनों के पास अपने-अपने राज्य के गृह मंत्रालय का प्रभार है.

    अमित शाह की बैठक का मकसद केंद्र के 'विजन 2047' को लागू करना है. बैठक इसके एक्शन प्लान को लागू करने की तैयारियों के बारे में बुलाई जा रही है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बैठक के पहले दिन कई अहम मुद्दे उठाए गए. इनमें होमगार्ड, सिविल डिफेंस, ड्रग्स ट्रैफिकिंग, महिला सुरक्षा और बॉर्डर मैनेजमेंट जैसे मुद्दे शामिल रहे.

    बैठक में साइबर क्राइम मैनेजमेंट के लिए ईको-सिस्टम विकसित करना, पुलिस बलों के आधुनिकीकरण, आपराधिक न्याय प्रणाली में आईटी के बढ़ते उपयोग, भूमि सीमा प्रबंधन और तटीय सुरक्षा एवं अन्य आंतरिक सुरक्षा संबंधित मुद्दों पर चिंतन किया जाएगा.

    पश्चिम बंगाल सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा था कि त्योहार का समय होने की वजह से कई सारी चीजें पहले ही निर्धारित की गई थीं. ‘भाईफोटा’ और ‘छठ पूजा’ भी शुरू होने वाली है, इसलिए मुख्यमंत्री का राज्य छोड़कर जाना फिलहाल संभव नहीं है. गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक भी इस वजह से ‘चिंतन शिविर’ में शामिल नहीं हो पाएंगे.

  5. टी-20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान-ज़िम्बाब्वे मैच के दौरान क्यों चर्चा में आए 'मिस्टर बीन'

    मिस्टर बीन
    इमेज कैप्शन, मिस्टर बीन के रूप में रोवन एटकिंसन

    ज़िम्बाब्वे के हाथों पाकिस्तान की हार के बाद दोनों देशों के क्रिकेट फैन्स के बीच वाकयुद्ध और तेज हो गया है. मैच के बाद 'मिस्टर बीन' ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में शामिल है.

    ज़िम्बाब्वे के प्रशंसकों का कहना है कि उन्होंने पहले ही कहा था कि वो 'नकली मिस्टर बीन' का बदला लेंगे और अब ले लिया. दरअसल पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने ज़िम्बाब्वे के मैच से पहले कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी प्रैक्टिस करते नजर आ रहे थे. लेकिन इसके जवाब में ज़िम्बाब्वे के कुछ क्रिकेट फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अपने देश के नागरिक के तौर पर हम तुम्हें कभी माफ नहीं करेंगे. तुमने एक बार असली के जगह नकली पाकिस्तानी मिस्टर बीन दिखा दिया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मिस्टर बीन नाम का कैरेक्टर अपने हास्य अभिनय के लिए काफी लोकप्रिय है. ये किरदार रोवन एटकिंसन ने निभाया है.

    छह साल पहले हरारे कृषि शो के दौरान पाकिस्तान ने एक कलाकार को नकली मिस्टर बीन बना कर भेजा था. पाकिस्तान ने जिस शख्स को नकली मिस्टर बीन बनाकर ज़िम्बाब्वे भेजा था उसका नाम आसिम मोहम्मद था. जो मिस्टर बीन की तरह दिखता था.

    यही नहीं पाकिस्तान के इस नकली बीन के शो के लिए 10 डॉलर का टिकट भी लगाया गया था. इससे जिम्बाब्वे के फैन्स अभी भी नाराज हैं. उन्होंने कहा कि वो इसका बदला मैच से लेंगे और आखिरकार ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हरा दिया.

  6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषि सुनक को किया फोन

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री बनने पर फोन कर बधाई दी है.

    नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, "आज ऋषि सुनक से बात करके बहुत खुशी हुई. यूके के पीएम के रूप में कार्यभार संभालने पर उन्हें बधाई दी. हम अपनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे. हमने एफटीए (फ्री ट्रेड एग्रीमेंट) को जल्द पूरा करने की जरूरत पर भी सहमति जताई है."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    मंगलवार को ऋषि सुनक ने औपचारिक रूप से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पद संभाला है. वेब्रिटेन के पहले एशियाई मूल के प्रधानमंत्री हैं.

    प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी ट्वीट कर नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहते हुए कहा कि भारत और यूके एक साथ कितना कुछ साझा करते हैं और आने वाले दिनों में दोनों अपनी सुरक्षा, रक्षा और आर्थिक साझेदारी को गहरा करने का काम करेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  7. टी-20 वर्ल्ड कप: ज़िम्बाब्वे का उलटफेर, कड़े मुकाबले में पाकिस्तान को हराया

    ज़िम्बाब्वे

    इमेज स्रोत, ANI

    ज़िम्बाब्वे ने टी-20 वर्ल्ड कप में आज पाकिस्तान को सनसनीखेज मुकाबले में एक रन से हरा दिया.

    पाकिस्तान को आखिरी एक गेंद में तीन रन बनाने थे. लेकिन उनके बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सके.

    पाकिस्तान के छह विकेट गिरने के बाद मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका था.

    आखिरी ओवर में जीत के लिए पाकिस्तान को 11 रन की जरूरत थी.

    88 रन के स्कोर पर पाकिस्तान के पांच विकेट गिर चुके थे. सिकंदर रजा ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर पाकिस्तान की टीम को परेशानी में डाल दिया था.

    ज़िम्बाब्वे की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 130 रन बनाए थे. ज़िम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 31 रन सीन विलियम्स ने बनाए.

    कप्तान इरविन और ब्रैड इवांस ने 19-19 रन की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए स्पिन गेंदबाज शादाब खान ने कमाल किया और तीन विकेट झटके. वहीं, मोहम्मद वसीम जूनियर ने चार विकेट लिए. हारिस रऊफ को एक विकेट मिला

  8. महंगाई नहीं हो रही काबू, आरबीआई फिर बढ़ा सकता है ब्याज दर

    रिजर्व बैंक

    इमेज स्रोत, ANI

    रिजर्व बैंक एक बार फिर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है. केंद्रीय बैंक 3 नवंबर को अपनी मौद्रिक नीति कमेटी की विशेष बैठक कर रहा है.

    इसमें लगातार पिछली तीन तिमाहियों के दौरान ब्याज दर छह फीसदी से नीचे रखने में मिली नाकामी पर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक रिजर्व बैंक ने अपने एक बयान में कहा है, ‘’ आरबीआई एक्ट के सेक्शन 45ZN के तहत मौद्रिक पॉलिसी कमेटी की विशेष बैठक 3 नवंबर 2022 को बुलाई गई है. ‘’

    महंगाई बेकाबू

    सेक्शन 45ZN का संबंध महंगाई के लक्ष्य बरकरार रखने से जुड़ा है.रिजर्व बैंक की ओर से महंगाई नियंत्रण की कोशिश के बावजूद महंगाई दर लगातार बढ़ रही है. सितंबर में खुदरा महंगाई दर 7.41 फीसदी हो गई थी वहीं अगस्त में ये सात फीसदी थी.

    खाद्य महंगाई दर सितंबर में 8.60 फीसदी बढ़ी. अगस्त में यह 7.62 फीसदी बढ़ी. महंगाई को काबू करने के लिए आरबीआई रेपो रेट में लगातार बढ़ोतरी कर रहा है .

    सितंबर में मौद्रिक नीति कमेटी की बैठक के बाद रिजर्व बैंक ने रेपो रेट आधा फीसदी बढ़ाने का फैसला किया था.

    इससे यह 5.4 से बढ़ कर 5.9 फीसदी हो गया था. इससे पहले आरबीआई ने अगस्त में भी रेपो रेट में आधा फीसदी बढ़ोतरी की थी. मई महीने में भी हुई एमपीसी की बैठक में रेपो रेट को आधा फीसदी बढ़ा कर 4.90 फीसदी कर दिया गया था.

  9. 27 अक्टूबर 2022 का 'दिनभर: पूरा दिन, पूरी ख़बर' सुनिए मोहम्मद शाहिद और प्रेरणा से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  10. भारतीय सेना के लिए गुजरात में टाटा बनाएगी ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट

    एयरबस

    इमेज स्रोत, airbus

    भारतीय कंपनी टाटा और एयरबस मिलकर भारतीय वायु सेना के लिए सी-295 ट्रांसपोर्ट विमान बनाएंगे.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक विमान बनाने का काम गुजरात के वडोदरा में किया जाएगा.

    दुनिया के सबसे बड़े रक्षा आयातकों में से एक भारत की विदेशी फर्मों पर निर्भरता को कम के लिए स्थानीय स्तर पर उत्पादन बढ़ाने की कोशिश की जा रही है.

    वर्तमान में सिर्फ़ सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ही सेना के लिए विमान बनाती है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने गृह राज्य गुजरात में इस परियोजना की आधारशिला रखेंगे.

    रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि यह अपनी तरह की पहली परियोजना है जिसमें एक निजी कंपनी भारत में सैन्य विमान बनाने का काम करेगी.

    2 अरब 66 करोड़ डॉलर की इस परियोजना में भारतीय वायु सेना के लिए 56, सी-295 एमडब्ल्यू ट्रांसपोर्ट विमान बनाए जाएंगे.

    एयरबस अगले साल सितंबर और अगस्त 2025 के बीच 16 विमान देने का काम करेगी

    रक्षा मंत्रालय का कहना है कि पहला मेड-इन-इंडिया विमान सितंबर 2026 से आने की उम्मीद है.

  11. रूस की चेतावनी, अंतरिक्ष में कमर्शियल सैटेलाइट हो सकते हैं अगला निशाना

    स्पेस

    इमेज स्रोत, SCIENCE PHOTO LIBRARY

    रूस ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के कमर्शियल सैटेलाइट यूक्रेन युद्ध में शामिल पाए गए तो वे रूसी हमलों का शिकार बन सकते हैं.

    रूस ने 1957 में अंतरिक्ष में पहला मानव निर्मित सैटेलाइट स्पुतनिक 1 भेजा था. इसके बाद साल 1961 में आउटर स्पेस में जाने वाला पहला व्यक्ति भी रूस का ही था. रूस के पास अमेरिका और चीन की तरह की अच्छी अंतरिक्ष क्षमता है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक रूस ने 2021 में अपनी एक सैटेलाइट को नष्ट करने के लिए एंटी-सैटेलाइट मिसाइल लॉन्च की थी.

    रूसी विदेश मंत्रालय के नॉन प्रोलिफरेशन एंड आर्म्स कंट्रोल डिपार्टमेंट के उप निदेशक कॉन्स्टेंटिन वोरोत्सोव ने संयुक्त राष्ट्र को बताया कि अमेरिका और उसके सहयोगी देश पश्चिमी प्रभुत्व को स्थापित करने के लिए अंतरिक्ष का इस्तेमाल कर रहे थे.

    उन्होंने कहा कि पश्चिमी सैटेलाइटों के जरिए युद्ध में यूक्रेन की मदद करना एक बहुत ज्यादा खतरनाक ट्रेंड था.

    कॉन्स्टेंटिन वोरोत्सोव ने किसी खास सैटेलाइट कंपनी का नाम नहीं लिया. हालांकि इस महीने की शुरुआत में एलन मस्क ने कहा था कि उनकी रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स यूक्रेन में अपनी स्टारलिंक इंटरनेट सेवा को जारी रखेगी.

  12. तस्वीरें: ईरान में जारी प्रदर्शन पर क्या कह रही है दुनिया?

    प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, तुर्की के इस्तांबुल में ईरानी वाणिज्य दूतावास के बाहर प्रदर्शनकारी (24 अक्टूबर)

    ईरान में पिछले एक महीनों से विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के ख़िलाफ़ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है लेकिन अभी भी प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में डटे हुए हैं.

    ईरान में ये प्रदर्शन महसा अमीनी की मौत के बाद शुरू हुए हैं. 22 वर्षीय अमीनी को 13 सितंबर को मोरेलिटी पुलिस ने गिरफ़्तार किया था, जिसके बाद तीन दिनों तक वे कोमा में रहीं और आखिर में उन्होंने तेहरान में एक अस्पताल में दम तोड़ दिया. उन पर हिजाब नियमों के उल्लंघन के आरोप थे.

    हाल के कुछ दशकों में ईरान में ऐसे प्रदर्शन नहीं देखे गए थे. ईरान की सरकार के लिए ये प्रदर्शनकारी बड़ी चुनौती बन गए हैं.

    महिलाओं के अधिकारों के समर्थन में महसा अमीनी की मौत के बाद से, दुनिया भर से मजबूत समर्थन मिल रहा है. जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अन्य देशों में महिलाओं के अधिकारों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन हुए हैं.

    प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ईरान में महिला अधिकारों के समर्थन में मेक्सिको में एक महिला अपने बाल काटते हुए
    प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमीनी की मौत के 40 दिन पूरे होने पर अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में प्रदर्शन. लोगों ने ईरान में प्रदर्शनकारियों को अपना समर्थन दिया.
    प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जर्मनी के कोलोन में अमीनी की मौत पर शोक मनाने के लिए जमा हुए लोग
    प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, लंदन के ट्राफलगर स्क्वायर पर महिला अधिकारों की मांग के लिए जमा हुए प्रदर्शनकारी
    प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, पिछले हफ्ते जर्मनी की राजधानी बर्लिन में भी प्रदर्शन हुए.
  13. जनरल बाजवा को अनिश्चितकालीन एक्सटेंशन पर आईएसआई ने क्या कहा

  14. जम्मू रेलवे स्टेशन से पुलिस ने बरामद किए 18 डेटोनेटर

    रेलवे स्टेशन

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, फाइल फोटो

    जम्मू रेलवे स्टेशन में टैक्सी स्टैंड के पास से सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक बैग से विस्फोटक सामग्री बरामद की है.

    जीआरपी एसएसपी आरिफ रिशु ने मीडिया से बातचीत में बताया कि विस्फोटक सामग्री से भरे दो बॉक्स एक बैग से बरामद हुए हैं. इसमें 18 डेटोनेटर और कुछ तार पुलिस को मिले हैं.

    पुलिस को बैग से आधा किलो मोम जैसी चीज भी मिली है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  15. शी जिनपिंग तीसरी बार बने चीन के नेता, लेकिन मोदी ने बधाई क्यों नहीं दी?

  16. कश्मीरी पंडितों के पलायन पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कश्मीर घाटी में पंडितों को निशाना बनाकर किए गए हमलों के लिए केंद्र की मोदी सरकार को ज़िम्मेदार बताया है.

    राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "इस साल कश्मीर में 30 टार्गेटेड किलिंग्स हो चुकी हैं. पंडितों का पलायन तेज़ी से बढ़ रहा है. बीजेपी ने यूपीए द्वारा किए गए अच्छे कामों को बर्बाद कर दिया है. सत्ता (केंद्र में) में आने से पहले बड़ी-बड़ी बातें करने वाले प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) सत्ता भोग रहे हैं और कश्मीरी पंडित अपने ही देश में शरणार्थी बने हुए हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार कश्मीर घाटी में पिछले कुछ महीनों से चरमपंथी पंडितों को निशाना बना रहे हैं. मंगलवार को डर के कारण कुछ ऐसे ही परिवार कश्मीर घाटी से जम्मू पहुँचे हैं.

    कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट की 15 अक्टूबर को शोपियां ज़िले के चौधरीगुंड गांव में उनके पुश्तैनी घर के बाहर चरमपंथियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

    इसके बाद 18 अक्टूबर को शोपियां में ही मोनीश कुमार और राम सागर चरमपंथियों के ग्रेनेड हमले में मारे गए थे.

  17. भड़काऊ भाषण मामले में आज़म खान को तीन साल की सजा, विधानसभा सदस्यता पर संकट,

    आज़म खान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, आज़म खान

    उत्तर प्रदेश के रामपुर की कोर्ट ने वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता आज़म खान को भड़काऊ भाषण देने के मामले में तीन साल की सजा सुनाई है.

    आज़म खान ने 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था.

    रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने आज़म खान को आईपीसी की 153ए, 505ए और 125 धाराओं के तहत दोषी पाया है.

    जानकारों का कहना है कि तीन साल की सजा के बाद आज़म खान की विधानसभा सदस्यता जाना तय है.

    बीबीसी से अभियोजन पक्ष के वकील और प्रभारी संयुक्त निदेशक शिव प्रकाश पांडेय ने बताया कि, "आज़म खान इस मामले में दोषी पाए गए हैं. आज़म खान के खिलाफ रामपुर की मिलक विधानसभा में भड़काऊ भाषण देने का मामला था. ये मामला 7 अप्रैल 2019 का है. लोकसभा के सामान्य निर्वाचन 2019 में मिलक विधानसभा के एक गाँव में इन्होंने भड़काऊ भाषण दिया था."

    आपको बता दें कि आज़म खान के ख़िलाफ़ उत्तर प्रदेश में 80 से अधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं और उन सभी में आज़म खान को सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिल चुकी है.

    मिलक क्षेत्र से जुड़े मामले में आज़म खान पर आरोप है कि उन्होंने एक संवैधानिक संस्था के खिलाफ बयान दिया और आचार संहिता का उल्लंघन किया.

  18. कप्तान रोहित शर्मा अपनी हाफ़ सेंचुरी से क्यों खुश नहीं हैं?

    रोहित शर्मा

    इमेज स्रोत, ANI

    भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप 2 के मुकाबले में नीदरलैंड्स को आसानी से 56 रन से हरा दिया.

    टीम इंडिया के तीन बल्लेबाज़ों ने हाफ सेंचुरी जड़ी, जिसमें खुद रोहित शर्मा भी शामिल थे. रोहित ने 39 गेंदों पर चार चौकों और 3 छक्कों की मदद से 53 रन की धमाकेदार पारी खेली.

    इसके अलावा विराट कोहली ने 62 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए.

    भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट पर 179 रन बनाए. जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 9 विकेट पर 123 रन ही बना सकी.अपनी पारी से रोहित खुश नहीं

    मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हर्षा भोगले ने कप्तान रोहित शर्मा से पूछा कि अपनी हाफ़ सेंचुरी से खुश हैं.

    रोहित ने कहा, "सही कहूँ तो जिस तरह से मैंने बल्लेबाज़ी की मैं पूरी तरह खुश नहीं हूँ. ये नहीं कहूँगा कि ये परफेक्ट पारी थी, लेकिन मैच में कुछ रन बनाना अच्छा लगा. रन अच्छी तरह से बनें या ख़राब तरीके से कोई फर्क नहीं पड़ता, बस रन बनने चाहिए. ज़रूरी है कि इस कॉन्फिडेंस को बनाए रखा जाए."मैच में 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले सूर्यकुमार को प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.

    मैच के बाद उन्होंने कहा, "मैं बस अपने तरीके से बल्लेबाज़ी करना चाहता था. जब मैं बल्लेबाज़ी के लिए उतरा तो संदेश साफ़ था. मैं हर ओवर में 8-10 रन बनाना चाहता था. मैंने विराट कोहली के साथ बल्लेबाज़ी का पूरा लुत्फ़ उठाया."

  19. LIVE T20 वर्ल्ड कप: भारत की नीदरलैंड्स पर धमाकेदार जीत

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  20. टी 20 वर्ल्ड कप: भारत की नीदरलैंड्स पर धमाकेदार जीत, 56 रन से हराया