इंडोनेशिया: जकार्ता में इस्लामिक सेंटर की ग्रैंड मस्जिद में लगी आग, गुंबद गिरा

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के इस्लामिक सेंट की ग्रैंड मस्जिद में मरम्मत का काम चल रहा था, इसी दौरान बुधवार को आग लग गई और मस्जिद का गुंबद गिर गया है

लाइव कवरेज

दिनेश उप्रेती, प्रियंका झा and अभिनव गोयल

  1. इंडोनेशिया: जकार्ता में इस्लामिक सेंटर की ग्रैंड मस्जिद में लगी आग, गुबंद गिरा

    इंडोनेशिया

    इमेज स्रोत, YT

    इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में बुधवार को सबसे बड़ी मस्जिद का गुंबद भीषण आग लगने के कारण गिर गया.

    जकार्ता के मीडिया में छपी ख़बरों के अनुसार, ये हादसा उत्तरी जकार्ता के जामी मस्जिद में बुधवार दोपहर स्थानीय समयानुसार करीब तीन बजे हुआ. मस्जिद में मरम्मत का काम चल रहा था.

    जकार्ता ग्लोब की ख़बर के अनुसार, ये मस्जिद इस्लामिक स्टडीज़ और डिवेलेपमेंट से जुड़े थिंक टैंक जकार्ता इस्लामिक सेंटर के परिसर में बनी हुई है.

    सोशल मीडिया पर इस शेयर हो रहे इस हादसे के वीडियो में गुंबद के गिरते ही चारों ओर धुएं का गुबार दिख रहा है. आग बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियों को मौक़े पर पहुंची थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इंडोनेशिया न्यूज़ नेट की ख़बर के अनुसार, तकरीबन 20 साल पहले अक्टूबर 2002 में इस मस्जिद की मरम्मत के समय भी आग लगी थी. उस समय आग बुझाने में पांच घंटे लग गए थे.पुलिस के अनुसार, इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी है.

    हादसे का कारण पता लगाया जा रहा है और पुलिस ने कहा है कि मस्जिद की मरम्मत कर रहे कॉन्ट्रैक्टर कंपनी के चार मजदूरों से पूछताछ की जाएगी.

  2. ब्रेकिंग न्यूज़, ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने इस्तीफ़ा दिया

    ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन

    इमेज स्रोत, Reuters

    ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

    भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन को प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने सितंबर महीने में गृह मंत्री बनाया था. आज दोपहर संसद में लिज़ ट्रस और उनकी मुलाकात हुई थी.

    अपने इस्तीफा में सुएला ब्रेवरमैन ने लिखा कि यह सभी जानते हैं कि हम एक कठिन दौर से गुज़र रहे हैं. सरकार जिस दिशा में जा रही है उसे लेकर मैं चिंतित हूं.

    उन्होंने लिखा, "हमने न सिर्फ़ अपने मतदाताओं से किए गए वादों को तोड़ा है, बल्कि ये सरकार अपने घोषणापत्र में किए गए वादों को लेकर भी प्रतिबद्ध नहीं दिखाई देती. घोषणापत्र में कहा गया था कि हम माइग्रेशन को कम करेंगे. इसमें खासतौर से उस अवैध माइग्रेशन को रोकना था जिसमें जल मार्ग से लोग अवैध तरीके से देश में प्रवेश करते हैं."

    सुएला ब्रेवरमैन ने कहा कि गृह मंत्रालय में काम करना उनके लिए बड़े सम्मान की बात रही है. उन्होंने लिखा, "यहां रहने के बाद एक बात मुझे समय आई है कि ब्रिटिश लोगों की प्राथमिकताओं को पूरा करने के मामले में बहुत कुछ करना है."

    उन्होंने लिखा कि वे विशेष तौर पर उन पुलिसकर्मियों और महिलाओं का धन्यवाद करती हैं जो सीमा पर काम कर रहे हैं.

    इस बीच, ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद पर लिज़ ट्रस के बने रहने को लेकर अटकलें तेज़ होती जा रही हैं. सोमवार को ही क्वाज़ी क्वार्टेंग ने वित्त मंत्री के पद से इस्तीफ़ा दिया था जिसके बाद जेरेमी हंट को नया वित्त मंत्री बनाया गया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    प्रधानमंत्री पद के लिए अपने प्रचार के समय लिज़ ट्रस ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और टैक्स कटौती के जो वादे किए थे अब वे उनसे यू-टर्न ले रही हैं.

    जो फै़सले क्वाज़ी क्वार्टेंग ने वित्त मंत्री के रूप में लिए थे उन्हें नए वित्त मंत्री ने पलट दिया है.

    देश में हो रही आचोलना के बीच कंजर्वेटिव पार्टी में भी लिज़ ट्रस का विरोध शुरू हो गया है.

  3. उत्तर प्रदेश: सपा छोड़ बसपा में शामिल हुए इमरान मसूद

    इमरान मसूद

    इमेज स्रोत, MAmintoee

    इमेज कैप्शन, सपा छोड़ बसपा में शामिल हुए इमरान मसूद

    कांग्रेस से समाजवादी पार्टी में आए इमरान मसूद ने आज बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया है.

    बीएसपी प्रमुख मायावती की मौजदूगी में इमरान पार्टी में शामिल हुए.

    मायावती ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, कि इमरान मसूद एक जाना पहचाना नाम हैं. उन्होंने अच्छी नीयत व पूरी दमदारी से काम करने के वादे के साथ बीएसपी ज्वाइन कर ली है.

    उन्होंने लिखा, "स्थानीय निकाय चुनाव से पहले मसूद व अन्य लोगों का बीएसपी में शामिल होना यूपी की राजनीति के लिए इस मायने में शुभ संकेत है कि मुस्लिम समाज को भी यकीन है कि भाजपा की द्वेषपूर्ण व क्रूर राजनीति से मुक्ति के लिए सपा नहीं बल्कि बीएसपी ही जरूरी है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इमरान मसूद को समाजवादी पार्टी की तरफ से टिकट नहीं मिल पाया था.

    वहीं मीडिया से बात करते हुए इमरान मसूद ने कहा, "हमारे समाज ने एकतरफा वोट डालने का काम किया उसके बाद भी रिजल्ट ज़ीरो आया. हमें ऐसा चाहिए कि साथ मिलकर एक ताकत बनने का काम करें और बहुजन समाज पार्टी के अलावा दूसरी कोई पार्टी नजर नहीं आती, जहां हम लोग ताकत बन सकते हैं. जीत की तरफ जा सकते हैं."

  4. संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने मानवाधिकारों पर भारत को क्या सीख दी

    एंटोनियो गुटेरेस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि भारत को मानवाधिकारों के सम्मान के प्रति मज़बूत प्रतिबद्धता दिखानी चाहिए.

    उन्होंने कहा कि अपने यहां ऐसा कर ही दुनियाभर में भारत की बात को स्वीकार्यता और विश्वसनीयता हासिल हो सकती है.

    गुटेरेस ने आईआईटी बॉम्बे के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, "मानवाधिकार परिषद का एक निर्वाचति सदस्य होने के नाते भारत पर वैश्विक मानवाधिकारों को आकार देने और अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों समेत सभी व्यक्तियों के अधिकारों की रक्षा करने और इन्हें बढ़ावा देने की ज़िम्मेदारी है."

    उन्होंने कहा, "बहुलता का भारतीय मॉडल एक सरल लेकिन गहरी समझ पर आधारित है. विविधता एक ऐसी खूबी है जो आपके देश को मज़बूत बनाती है. यह समझ रखना हर भारतीय का जन्मसिद्ध अधिकार है, लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है. इसे हर दिन पर दिन बेहतर और मज़बूत बनाना चाहिए."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के मूल्यों को अपनाकर, सभी लोगों विशेष रूप से सबसे कमज़ोर वर्ग के अधिकारों तथा सम्मान को सुरक्षित रखकर, समावेश के लिए ठोस कदम उठाकर, बहु-सांस्कृतिक, बहु-धार्मिक और बहु-जातीय समाजों के विशाल मूल्य और योगदान को पहचान कर, और अभद्र बयानबाज़ी की निंदा करके ऐसा किया जा सकता है.

    गुटेरेस ने पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, छात्रों और शिक्षाविदों के अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा करने और भारत की न्यायपालिका की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया.

    उन्होंने कहा, "पूरी दुनिया की तरह भारत में लैंगिक समानता और महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए बहुत कुछ करने की ज़रूरत है. यह नैतिक रूप से अनिवार्य है. महिलाओं, पुरुषों, लड़कियों और लड़कों के लिए समान अधिकारों और आज़ादी के बिना कोई भी समाज पूरी तरह समृद्ध नहीं हो सकता."

  5. उद्धव ठाकरे के ख़िलाफ़ बेहिसाब संपत्ति का आरोप, हाई कोर्ट में याचिका दायर

    महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

    इमेज स्रोत, Uddhav Thackeray

    इमेज कैप्शन, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

    महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके परिवार के ख़िलाफ़ बॉम्बे हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है.

    इस याचिका में आरोप लगाया है कि ठाकरे परिवार के पास बेहिसाब संपत्ति हैं.

    याचिकाकर्ता गौरी भिड़े ने अदालत से मांग की है कि उद्धव ठाकरे और उनके परिवार की संपत्ति की जांच सीबीआई और ईडी से करवाई जानी चाहिए.

    याचिका में उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि और दो बेटों आदित्य और तेजस की संपत्ति का भी ज़िक्र किया गया है.

    गौरी भिड़े, दादर के रहने वाले हैं. इस याचिका में उनके पिता अभय भिड़े भी साथ हैं.

    इस याचिका पर जस्टिस एस.गंगापुरवाला और जस्टिस आर एम लड्ढा की पीठ ने सुनवाई की.

  6. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद बोले खड़गे, 'खोखला चना, बाजे घना'

    मल्लिकार्जुन खड़गे

    इमेज स्रोत, @INCIndia

    कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है. वे 26 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे.

    उन्हें चुनाव में 7897 वोट मिले हैं, वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को करीब 1 हजार 72 वोट मिले.

    अध्यक्ष चुने जाने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने संगठन को मज़बूत करने के साथ साथ देश में लोकतंत्र बचाने की बात कही.

    खड़गे ने क्या कहा

    - आज जब लोकतंत्र ख़तरे में हैं, संविधान पर हमला बोला जा रहा है. हर संस्थान को तोड़ा जा रहा है तो कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के अंदर चुनाव कराकर देश के लोकतंत्र को मज़बूत किया है.

    - सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से मैं सोनिया गांधी जी का आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने खुद बलिदान देकर 23 सालों से कांग्रेस पार्टी को अपने खून से सींचा है. उनकी लीडरशिप में हमने ना सिर्फ़ केंद्र में दो बार सरकार बनाई बल्कि कई राज्यों में कांग्रेस को मज़बूत किया और सरकार बनाई. उनका कार्यकाल इतिहास में याद रखा जाएगा.

    - आज देश में सबसे बड़ी समस्या कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी, अमीर-गरीब के बीच बढ़ती खाई और देश में फैलाई जा रही नफरत के खिलाफ आंदोलन खड़ा करने के लिए राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं. आज पूरा देश उनके संघर्ष से जुड़ रहा है.

    - राहुल गांधी ने कहा कि वे कांग्रेस के एक सिपाही की तरह काम करते रहेंगे और मिलकर आगे बढ़ेंगे.

    - हमें देश के संविधान और लोकतंत्र पर हो रहे हमलों से लड़ना है. हमें फासिस्ट ताकतों से लड़ना है.

    - दिल्ली की सत्ता पर बैठे लोग बातें तो बहुत करते हैं लेकिन काम कुछ नहीं होता. असल में उनके चरित्र को चार शब्दों में बताऊं तो वो है, 'खोखला चना, बाजे घना'

    - देश एक तानाशाह की सनक की भेंट नहीं चढ़ाया जा सकता है. हमें एक साथ आकर इन विनाशकारी ताक़तों को हराना है. पार्टी के दोस्तों को, संसद से सड़क तक लड़ना होगा. बूथ स्तर पर संगठन के हर साथी को जोर से संघर्ष करना होगा.

    - आपने गरीब परिवार में जन्में एक सामान्य व्यक्ति को, एक सामान्य कार्यकर्ता को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है. मैं आपके भरोसे पर खरा उतरने की पूरी-पूरी कोशिश करूंगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  7. 19 अक्टूबर का ‘दिनभर: पूरा दिन, पूरी ख़बर’ सुनिए मोहम्मद शाहिद और प्रेरणा से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, रूस ने अपने कब्जे़ वाले यूक्रेन के चार इलाकों में लगाया मार्शल लॉ

    सैनिक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खेरसोन सहित उन चार यूक्रेन के क्षेत्रों में मार्शल लॉ लगाने के एक आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं जिनका कुछ दिन पहले रूस ने अपने में औपचारिक विलय किया था.

    इन चार क्षेत्रों में लुहांस्क, दोनेत्स्क और दक्षिण के ज़ापोरिज़्ज़िया, खेरसोन में शामिल हैं.

    रूस ने अपनी तरह के जनमत संग्रह के नतीजों के बाद इन चार इलाकों का रूस में विलय किया था.

    उन्होंने रूस की सुरक्षा परिषद से कहा कि मार्शल लॉ से क्षेत्रीय नेताओं को सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने और मुख्य ठिकानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अतिरिक्त अधिकार देने का काम करेगा.

    रूसी टीवी फुटेज में बुधवार को नीपर के पश्चिमी तट के पास बड़ी संख्या में लोगों को इकट्ठा होते दिखाया गया है.

    खेरसोन में रहने वाले एक व्यक्ति बीबीसी की वर्ल्ड सर्विस को बताया कि वह तब तक कहीं नहीं जा रही जब तक खेरसोन को यूक्रेनी सैनिकों आकर आज़ाद न करवा लें.

    उन्होंने कहा, " लोग घबरा नहीं रहे हैं और ना ही हम इन जगहों को खाली करना चाहते हैं. इसके उलट रूसी सैनिक परेशान हैं कि वे शहर में जिंदा कैसे रहेंगे. उनमें से बहुत सारे डरे हुए हैं. उन्होंने स्थानीय लोगों की तरह कपड़े पहने हुए हैं, वे ग्रुप में चलते हैं. उनके बाल छोटे होते हैं. वे खासकर काले रंग के कपड़े पहने हुए होते हैं. हम उन्हें देख सकते हैं."

  9. 'थैंक गॉड' की रिलीज़ का रास्ता साफ़, याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार,

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सुप्रीम कोर्ट

    सुप्रीम कोर्ट ने हिंदी फ़िल्म 'थैंक गॉड' की रिलीज़ पर रोक लगाने वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया है.

    फ़िल्म में मुख्य भूमिका अजय देवगन निभा रहे हैं. फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है.

    भारत के मुख्य न्यायाधीश उदय उमेश ललित की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की एक पीठ ने मामले पर सुनवाई की तारीख़ 1 नवंबर तय की है.

    ये याचिका चित्रगुप्त वेलफेयर ट्रस्ट की ओर लगाई गई है. याचिका में कहा गया है कि फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर देश और दुनियाभर में लोगों के बीच भगवान चित्रगुप्त के ख़िलाफ़ गलत, अपमानजनक संदेश फैलाने का काम कर रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    याचिका में फ़िल्म के ट्रेलर, पोस्टर को यू-ट्यूब और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म से हटाने की मांग की गई है.

    इसके अलावा सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी फ़िल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने के लिए कहा गया है.

    याचिका में कहा गया कि फ़िल्म 25 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है, अगर इससे पहले इस पर रोक नहीं लगाई गई तो याचिका किसी काम की नहीं रह जाएगी.

    फ़िल्म 'थैंक गॉड' को इंद्र कुमार ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फ़िल्म में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में हैं.

  10. मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर किसने क्या कहा?

    मधूसुदन मिस्त्री
    सोनिया गांधी
    शशि थरूर
    प्रियंका गांधी
    अशोक गहलोत
    कमलनाथ
    सचिन पायलट
  11. खेरसोन से अपने लोगों को बाहर निकाल रहा है रूस

    नीपर नदी को पार करते हुए लोग

    इमेज स्रोत, IZVESTIA

    इमेज कैप्शन, नीपर नदी को पार करने के लिए इकट्ठा हुए लोग

    यूक्रेन के खेरसोन क्षेत्र से रूस अपने हज़ारों नागरिकों और अधिकारियों को बाहर निकाल रहा है.

    ये जानकारी रूस की ओर से नियुक्त स्थानीय अधिकारी ने दी है. व्लादिमीर साल्डो ने कहा कि पचास से साठ हज़ार नागरिक धीरे धीरे नीपर नदी के पश्चिमी तट पर बसे चार शहरों को छोड़ देंगे.

    इसके अलावा खेरसोन शहर में रूस के बनाए गए दफ़्तर भी खाली हो जाएंगे.

    रूसी टीवी फुटेज में कई लोगों को नीपर नदी के पास इकट्ठा होते हुए देखा जा सकता है.

    नदी के पास लोग नाव के लिए कतार में लगे हुए थे. कब्जे़ वाले क्षेत्र से कब्ज़ा करने वाला देश अगर नागरिकों को ट्रांसफर या विस्थापन करे तो इसे युद्ध अपराध माना जाता है.

    यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार मायखाइलो पोडोलीक ने बताया कि रूस ने खेरसोन को अपने में शामिल करने के लिए मास्को में एक बड़ा आयोजन किया था. इस आयोजन को अभी एक महीने से भी कम समय हुआ है.

    उन्होंने कहा कि अगर आप एक काल्पनिक दुनिया में रहते हैं तो सच आपको चोट पहुंचा सकता है.

    वहां तैनात रूस के अधिकारियों ने खेरसोन के लोगों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, "यूक्रेन जल्द ही शहर पर हमला शुरू करने वाला है. कोई भी पीछे हटने वाला नहीं है, लेकिन हम आपकी जान बचाना चाहते हैं. जितनी जल्दी हो सके नदी के किनारे पर पहुंचे."

  12. जय शाह के पाकिस्तान में ना खेलने वाले बयान पर भड़का पीसीबी

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

    इमेज स्रोत, PCB

    बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने मंगलवार को कहा था कि भारत एशिया कप में किसी न्यूट्रल जगह पर खेलना चाहेगा, जबकि इसका आयोजन पाकिस्तान में पहले से निर्धारित है.

    जय शाह के बयान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आपत्ति जताई है. पीसीबी ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने एशियन क्रिकेट काउंसिल बोर्ड या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ बिना किसी सलाह या बातचीत के टिप्पणी की है. इस टिप्पणी से हमें निराशा हुई है. बिना दूरगामी परिणामों को सोचे बिना उन्होंने ये टिप्पणी की है.

    पीसीबी ने कहा कि एशियन क्रिकेट काउंसिल बोर्ड के सदस्यों के भारी समर्थन के बाद एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान को दिया गया था. एशिया कप को शिफ्ट करने को लेकर जय शाह की टिप्पणी एकतरफा है.

    पीसीबी ने कहा कि जय शाह का बयान उस विचार और भावना के उलट है जिसके लिए सितंबर 1983 में एशियन क्रिकेट काउंसिल का गठन किया गया था. इस काउंसिल का मकसद अपने सदस्यों के हितों को सुरक्षित करना है. इसके अलावा क्रिकेट को एशिया में बढ़ाने के लिए काम करना है.

    बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह

    पीसीबी ने कहा कि इस तरह के बयान एशिया और इंटरनेशनल स्तर पर क्रिकेट चाहने वालों को बांटने का काम कर सकते हैं. पाकिस्तान को साल 2023 में आईसीसी वर्ल्ड कप और उससे आगे के मैचों के लिए भारत आना है. इस तरह के बयान का असर सीधा पाकिस्तान पर पड़ सकता है.

    वहीं पीसीबी ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल को इस मामले पर जल्द से जल्द अपने बोर्ड की आपात बैठक बुलाने के लिए कहा है.

    भारत ने साल 2008 के एशिया कप के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. पाकिस्तान की टीम आख़िरी बार साल 2012 में द्विपक्षीय सिरीज़ के लिए भारत आई थी.

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, म्यांमार की कुख्यात इनसेन जेल में बम धमाका, कम से कम 8 की मौत

    इनसेन जेल

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    इमेज कैप्शन, इनसेन जेल (फाइल फोटो)

    म्यांमार के यांगून की कुख्यात इनसेन जेल में भीषण विस्फोट हुए हैं. इसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है.

    स्थानीय लोगों ने बीबीसी बर्मी सेवा को बताया कि बुधवार सुबह जेल के एंट्री गेट पर दो पार्सल बमों में विस्फोट हुआ, जिसमें तीन जेल कर्मचारी और पांच विजिटर मारे गए.

    इनसेन जेल देश की सबसे बड़ी जेल है, जिसमें करीब 10 हज़ार कैदी हैं. जेल में कई राजनीतिक कैदी भी बंद हैं.

    अभी तक किसी भी ग्रुप ने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. अधिकारियों ने हमले में 18 लोगों के घायल होने की भी पुष्टि की है.

    अधिकारियों ने कहा कि बम जेल के पोस्ट रूम में फटे. वहीं एक ज़िंदा बम प्लास्टिक की थैली में लिपटा हुआ मिला.

    अधिकारियों ने पुष्टि की कि जेल कर्मचारियों के अलावा मारे गई पांच लोगों में महिलाएं थीं, जो कैदियों से मिलने आई हुई थीं.

    बम धमाके में एक छात्र नेता को जेम्स की मां भी शामिल थीं. छात्र नेता को पिछले साल जून में म्यांमार के सैन्य अधिकारियों ने गिरफ़्तार किया था. उनकी मां चावल का डिब्बा देने उन्हें जेल गई थीं.

    मानवाधिकार समूहों का कहना है कि सदियों पुरानी इनसेन जेल कैदियों के साथ अमानवीय व्यवहार के लिए बदनाम है.

    इस वक्त म्यांमार में सैन्य शासन लागू है. सेना ने पिछले साल एक हिंसक तख़्तापलट में आंग सान सू की निर्वाचित सरकार को गिरा दिया था.

  14. नए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे रिमोट कंट्रोल से चलेंगे या अपनी मर्ज़ी से काम करेंगे?

  15. ब्रेकिंग न्यूज़, मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष

    मल्लिकार्जुन खड़गे

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव के नतीजों का ऐलान चुका है. मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष चुने गए हैं.

    उन्हें चुनाव में 7897 वोट मिले हैं, वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को करीब 1 हजार 72 वोट मिले हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक चुनाव में 416 वोट खारिज हो गए हैं.

    मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत के बाद दिल्ली में एआईसीसी कार्यालय के बाहर जश्न का माहौल है. बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता कार्यालय पहुंच रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    शशि थरूर ने बधाई दी

    शशि थरूर ने बयान जारी कर मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी है.

    थरूर ने ट्वीट किया, "कांग्रेस का अध्यक्ष बनना बड़ा सम्मान और ज़िम्मेदारी है. मैं मल्लिकार्जुन खड़गे जी के इस काम में सफल होने की कामना करता हूं. एक हज़ार से अधिक सहयोगियों का समर्थन पाना मेरे लिए अहम था."

    शशि थरूर ने बयान जारी कर कहा है कि करीब 9500 डेलीगेट्स ने पार्टी अध्यक्ष के लिए चुनाव में मतदान किया था. आज मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में फैसला आया है. मैं उन्हें जीत पर बधाई देता हूं.

    कमलनाथ

    कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में सोमवार को छठी बार पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ. पार्टी की कमान अधिकांश समय गांधी परिवार के हाथ में रही है या तो सर्वसम्मति से अध्यक्ष का चुनाव होता आया है.

    सचिन पायलट

    'खड़गे तय करेंगे मेरी भूमिका'

    कांग्रेस पार्टी में राहुल गांधी की क्या भूमिका होगी इसके लेकर उन्होंने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे ही मेरी भूमिका के बारे में तय करेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  16. शशि थरूर ने अपनी हार मानी, नतीजों का औपचारिक एलान अभी बाकी

    शशि थरूर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव के नतीजों का औपचारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन शशि थरूर ने ट्वीट कर अपने समर्थकों का शुक्रिया अदा किया है.

    17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ था. इस पद के लिए शशि थरूर का मुक़ाबला मल्लिकार्जुन खड़गे से है.

    इसका मतलब ये है कि मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष बन गए हैं.

    हालांकि, पार्टी की ओर से इसका औपचारिक एलान नहीं हुआ है लेकिन उनके इस पद के लिए खड़गे के प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर ने बयान जारी कर उन्हें बधाई दी है.

    थरूर ने ट्वीट किया, "कांग्रेस का अध्यक्ष बनना बड़ा सम्मान और ज़िम्मेदारी है. मैं मल्लिकार्जुन खड़गे जी के इस काम में सफल होने की कामना करता हूं. एक हज़ार से अधिक सहयोगियों का समर्थन पाना मेरे लिए अहम था."

    शशि थरूर ने बयान जारी कर कहा है कि करीब 9500 डेलीगेट्स ने पार्टी अध्यक्ष के लिए चुनाव में मतदान किया था. आज मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में फैसला आया है. मैं उन्हें जीत पर बधाई देता हूं.

    कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में सोमवार को छठी बार पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ. पार्टी की कमान अधिकांश समय गांधी परिवार के हाथ में रही है या तो सर्वसम्मति से अध्यक्ष का चुनाव होता आया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  17. दिल्ली की महिला के साथ ग़ाज़ियाबाद में गैंगरेप, एसएसपी को नोटिस

    UP Police

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दिल्ली महिला आयोग ने एक 38 वर्षीय महिला के साथ हुए कथित गैंगरेप के मामले में गाज़ियाबाद पुलिस को नोटिस भेजा है. आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा है कि ये मामला उन्हें निर्भया रेप केस की याद दिला रहा है.

    आयोग ने बताया कि दिल्ली की निवासी पीड़ित महिला एक बोरे में मिली थी. उनके हाथ-पैर बंधे हुए थे और प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड थी.

    आयोग के अनुसार महिला गाज़ियाबाद में ऑटो-रिक्शा का इंतज़ार कर रही थी. मामला 16 अक्टूबर का है. महिला को अपने भाई के जन्मदिन में जाना था. उसी समय चार लोगों ने महिला को अगवा कर लिया और अपनी एसयूवी में ले गए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इन चारों के साथ एक और व्यक्ति ने मिलकर महिला के साथ कथित तौर पर दो दिनों तक सामूहिक बलात्कार किया और टॉर्चर किया.

    आयोग के अनुसार, महिला का दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है लेकिन उनकी हालत 'बेहद गंभीर' है.

    महिला आयोग की ओर से गाज़ियाबाद के एसएसपी को नोटिस जारी कर इस मामले में की गई कार्रवाई और एफ़आईआर की कॉपी के साथ ही गिरफ़्तारी के बारे में भी जानकारी मांगी गई है.

    दिल्ली महिला आयोग प्रमुख स्वाति मालीवाल ने इस मामले पर कहा, "ये बहुत भयावह और विचलित करने वाला है. इसने मुझे निर्भया केस की याद दिला दी. सभी अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाए."

  18. शशि थरूर की टीम ने अध्यक्ष पद चुनाव में धांधली का आरोप लगाया

    शशि थरूर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को हुए चुनाव के नतीजे आने से पहले ही शशि थरूर की टीम ने चुनाव में अनियमितताओं का आरोप लगाया है.

    फिलहाल मतगणना जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुक़ाबला है.

    कांग्रेस पार्टी के इतिहास में सोमवार को छठी बार पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ. पार्टी की कमान अधिकांश समय गांधी परिवार के हाथ में रही है या तो सर्वसम्मति से अध्यक्ष का चुनाव होता आया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए शशि थरूर के चुनाव एजेंट सलमान सोज ने बताया कि इस बारे में मधुसूदन मिस्त्री के कार्यालय से संपर्क किया गया है. मिस्त्री कांग्रेस संगठन के चुनाव प्रमुख हैं.

    मधुसूदन मिस्त्री को लिखी गई चिट्ठी में थरूर के इलेक्शन एजेंट ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में चुनाव में गंभीर रूप से धांधली हुई है. चिट्ठी में उत्तर प्रदेश के वोटों को अवैध घोषित करने की भी मांग की गई है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अलग-अलग राज्यों से करीब 10 हज़ार डेलीगेट्स को वोट डालना था. उत्तर प्रदेश उन राज्यों में शामिल है, जहां सबसे अधिक डेलीगेट्स हैं.

    सलमान सोज ने कहा, "हम मधुसूदन मिस्त्री के कार्यालय से लगातार संपर्क में हैं, उन्हें अलग-अलग मसलों के बारे में सूचित किया है. फिलहाल मैं इन मुद्दों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दे सकता."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को हुए चुनाव में 96 फ़ीसदी वोट पड़ने का दावा किया गया था. चुनाव के लिए लगभग 9500 डेलीगेट्स ने वोट डाला था.

  19. टी20 वर्ल्ड कप: भारत और पाकिस्तान मुक़ाबला बारिश से धुला तो क्या होगा?

    रोहित शर्मा-बाबर आज़म

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग की मानें तो 23 अक्टूबर को टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बहुप्रतीक्षित मुक़ाबले में बारिश खलल डालेगी. यही नहीं ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड का मैच भी बारिश में धुल सकता है.

    मेजबान ऑस्ट्रेलिया शनिवार को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सिडनी में अपने अभियान की शुरुआत करेगा, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि बारिश होने की 80 फ़ीसदी संभावना है.

    मौसम विभाग के अनुसार, "दोपहर बाद और शाम को बारिश आने की पूरी-पूरी संभावना है." अगले दिन मेलबर्न में भी यही हालात रहने की भविष्यवाणी की गई है. यहाँ स्थानीय समयानुसार शाम को 7 बजे भारत का मुक़ाबला पाकिस्तान से होना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को 90 फ़ीसदी संभावना है कि बारिश हो और ये एक से ढाई सेंटीमीटर तक हो सकती है.

    क्या है नियम?

    मैच होने के लिए कम से कम पाँच-पाँच ओवर फेंके जाने ज़रूरी हैं. ग्रुप मुक़ाबलों के लिए कोई रिज़र्व दिन नहीं है, हालाँकि सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल मैच के लिए रिज़र्व डे रखा गया है. 23 अक्टूबर को अगर बारिश के कारण भारत-पाकिस्तान मुक़ाबला नहीं हो पाया तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा. टी-20 वर्ल्ड कप में आईसीसी के नियम के अनुसार, यदि सुपर 12 राउंड में कोई मैच रद्द या टाई हो जाएगा तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए जाएंगे.

    रोहित शर्मा-बाबर आज़म

    इमेज स्रोत, Getty Images

    वहीं, मैच जीतने वाली टीम को 2 अंक मिलेंगे और हारने वाली टीम के खाते में कोई अंक दर्ज नहीं होगा. हालाँकि ग्रुप स्टेज में अंकों का बंटवारा किसी भी टीम के लिए भारी पड़ सकता है.

    ग्रुप में दो टीमों के अंक सुपर 12 राउंड की समाप्ति के बाद अगर बराबर रहे तो ऐसे में कौन सी टीम आगे के राउंड में जाएगी, इसका फैसला इस आधार पर होगा कि किस टीम ने ग्रुप में कितने मैच जीते, उस टीम का नेट-रनरेट कैसा रहा था.

  20. एलनाज़ रेक़ाबी जब ईरान लौटीं तो हवाई अड्डे पर क्यों हुईं हैरान

    एलनाज़ रेक़ाबी

    हिजाब के बिना एशियन क्लाइंबिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालीं ईरान की महिला एथलीट एलनाज़ रेक़ाबी हवाई अड्डे पर जनता के ज़ोरदार स्वागत के बीच अपने घर पहुँच गई हैं.

    33 साल की एलनाज़ रेक़ाबी ने पहनावे से जुड़े ईरान के सख़्त नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना हिजाब दक्षिण कोरिया में हुए क्लाइंबिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था.

    हालांकि, बाद में रेक़ाबी ने कहा कि उनका हिजाब 'गलती' से गिर गया था.

    लेकिन उनकी इस सफ़ाई पर कई लोग सवाल भी उठा रहे हैं और ये भी कहा जा रहा है कि एलनाज़ रेक़ाबी ने दबाव में आकर ये बयान दिया है.

    एलनाज़ एशियन क्लाइंबिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में थीं. प्रतियोगिता का आयोजन 16 अक्टूबर को हुआ था.

    एलनाज़ ईरान का प्रतिनिधित्व कर रही थीं. ईरान की महिलाओं के लिए खेल प्रतियोगिता में भी हिजाब अनिवार्य है. लेकिन ईरान में पिछले क़रीब एक महीने से लोग हिजाब के ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ईरान पहुँचने से पहले एलनाज़ रेक़ाबी के लापता होने की भी चर्चा थी. रेक़ाबी बुधवार को ईरान पहुँचीं. उनका परिवार हवाई अड्डे पर ही इंतज़ार कर रहा था, जहां रेक़ाबी का स्वागत फूलों से किया गया.

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सैकड़ों समर्थकों को एलनाज़ रेक़ाबी के लिए तालियां बजाते और 'एलनाज़ नायिका है' जैसे नारे लगाते सुना जा सकता है.

    रेक़ाबी को ईरान में चल रहे हिजाब के विरोध में प्रदर्शनों का नया प्रतीक माना जा रहा है.