इंडोनेशिया: जकार्ता में इस्लामिक सेंटर की ग्रैंड मस्जिद में लगी आग, गुबंद गिरा

इमेज स्रोत, YT
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में बुधवार को सबसे बड़ी मस्जिद का गुंबद भीषण आग लगने के कारण गिर गया.
जकार्ता के मीडिया में छपी ख़बरों के अनुसार, ये हादसा उत्तरी जकार्ता के जामी मस्जिद में बुधवार दोपहर स्थानीय समयानुसार करीब तीन बजे हुआ. मस्जिद में मरम्मत का काम चल रहा था.
जकार्ता ग्लोब की ख़बर के अनुसार, ये मस्जिद इस्लामिक स्टडीज़ और डिवेलेपमेंट से जुड़े थिंक टैंक जकार्ता इस्लामिक सेंटर के परिसर में बनी हुई है.
सोशल मीडिया पर इस शेयर हो रहे इस हादसे के वीडियो में गुंबद के गिरते ही चारों ओर धुएं का गुबार दिख रहा है. आग बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियों को मौक़े पर पहुंची थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
इंडोनेशिया न्यूज़ नेट की ख़बर के अनुसार, तकरीबन 20 साल पहले अक्टूबर 2002 में इस मस्जिद की मरम्मत के समय भी आग लगी थी. उस समय आग बुझाने में पांच घंटे लग गए थे.पुलिस के अनुसार, इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी है.
हादसे का कारण पता लगाया जा रहा है और पुलिस ने कहा है कि मस्जिद की मरम्मत कर रहे कॉन्ट्रैक्टर कंपनी के चार मजदूरों से पूछताछ की जाएगी.



























