यूक्रेन के जवाबी हमलों के बाद भी रूस की योजना में बदलाव से पुतिन का इनकार
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन के हाल के जवाबी हमले के बाद भी रूस की योजना में बदलाव नहीं होगा.
रूस द्वारा जीते गए कई इलाक़ों पर यूक्रेन के क़ब्ज़े के दावे के बाद व्लादिमीर पुतिन ने पहली बार कोई सार्वजनिक बयान दिया है.
इससे पहले, यूक्रेन की सेना ने बताया है कि रूसी सेना पर किए गए जवाबी हमले में यूक्रेन ने 6 दिनों में उत्तर-पूर्व ख़ारकीएव के 8,000 वर्ग किमी से अधिक क्षेत्र पर फिर से क़ब्ज़ा कर लिया है.
व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि वह जल्दी में नहीं हैं और यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र में हमले जारी हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि रूस ने अभी तक अपनी पूरी सेना तैनात नहीं की है.
उज़्बेकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद पुतिन ने शनिवार को कहा, “डोनबास में हमारा आक्रामक अभियान रूकने नहीं जा रहा है. हमारी सेना आगे बढ़ रही है. वे बहुत तेज़ी से आगे नहीं बढ़ रहे हैं. वे धीरे-धीरे ही सही अधिक से अधिक इलाक़े जीत रहे रहे हैं.“
मालूम हो कि पूर्वी यूक्रेन का औद्योगिक क्षेत्र डोनबास, शुरू से ही रूसी हमले का केंद्र रहा है.
इस इलाक़े के बारे में पुतिन का दावा रहा है कि ये हमले वहां रहने वाले रूसी भाषी लोगों को मरने से बचाने के लिए ज़रूरी हैं.
डोनबास के कुछ इलाक़ों पर 2014 से रूस समर्थित अलगाववादियों का क़ब्ज़ा बना हुआ है. ख़ारकीएव, जहां यूक्रेन ने हाल में जवाबी हमला शुरू किया है, वह डोनबास का हिस्सा नहीं है.