यूक्रेन के जवाबी हमलों के बाद भी रूस की योजना में बदलाव से पुतिन का इनकार

व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि वह जल्दी में नहीं हैं और यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र में हमले जारी हैं.

लाइव कवरेज

ब्रजेश मिश्र and चंदन शर्मा

  1. यूक्रेन के जवाबी हमलों के बाद भी रूस की योजना में बदलाव से पुतिन का इनकार

    पुतिन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन के हाल के जवाबी हमले के बाद भी रूस की योजना में बदलाव नहीं होगा.

    रूस द्वारा जीते गए कई इलाक़ों पर यूक्रेन के क़ब्ज़े के दावे के बाद व्लादिमीर पुतिन ने पहली बार कोई सार्वजनिक बयान दिया है.

    इससे पहले, यूक्रेन की सेना ने बताया है कि रूसी सेना पर किए गए जवाबी हमले में यूक्रेन ने 6 दिनों में उत्तर-पूर्व ख़ारकीएव के 8,000 वर्ग किमी से अधिक क्षेत्र पर फिर से क़ब्ज़ा कर लिया है.

    व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि वह जल्दी में नहीं हैं और यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र में हमले जारी हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि रूस ने अभी तक अपनी पूरी सेना तैनात नहीं की है.

    उज़्बेकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद पुतिन ने शनिवार को कहा, “डोनबास में हमारा आक्रामक अभियान रूकने नहीं जा रहा है. हमारी सेना आगे बढ़ रही है. वे बहुत तेज़ी से आगे नहीं बढ़ रहे हैं. वे धीरे-धीरे ही सही अधिक से अधिक इलाक़े जीत रहे रहे हैं.“

    मालूम हो कि पूर्वी यूक्रेन का औद्योगिक क्षेत्र डोनबास, शुरू से ही रूसी हमले का केंद्र रहा है.

    इस इलाक़े के बारे में पुतिन का दावा रहा है कि ये हमले वहां रहने वाले रूसी भाषी लोगों को मरने से बचाने के लिए ज़रूरी हैं.

    डोनबास के कुछ इलाक़ों पर 2014 से रूस समर्थित अलगाववादियों का क़ब्ज़ा बना हुआ है. ख़ारकीएव, जहां यूक्रेन ने हाल में जवाबी हमला शुरू किया है, वह डोनबास का हिस्सा नहीं है.

  2. भूकंप के ज़ोरदार झटकों से हिला ताइवान, रिक्टर पैमाने पर 6.6 की तीव्रता

    ताइवान

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, फाइल फोटो

    दक्षिण पूर्वी ताइवान में शनिवार की शाम भूकंप के ज़ोरदार झटके महसूस किए गए हैं.

    यूनाइटेड स्टेट्स जियोलाॅजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने शुरुआती जानकारी के आधार पर बताया है कि इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 थी.

    यूएसजीएस ने यह भी बताया है कि भूकंप का केंद्र ताइवान में यूजिंग के 91 किलोमीटर पूर्व था. भूकंप के झटकों को पूरे ताइवान में महसूस किया गया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    वहीं ताइवान वेदर ब्यूरो के अनुसार, भूकंप का केंद्र सतह से 7.3 किलोमीटर की गहराई पर था.

    ब्यूरो के अनुसार, भूकंप का केंद्र जिस इलाक़े में था, वो आबादी के लिहाज से बहुत कम घना है.

    ताइतुंग काउंटी की कमिश्नर अप्रैल याओ ने अपने फ़ेसबुक पेज पर भूकंप के झटकों को ‘बहुत तेज़’ बताया है.

    हालांकि ताइवान के अग्निशमन विभाग के हवाले से राॅयटर्स ने बताया है कि अभी तक जानमाल के नुक़सान की कोई ख़बर नहीं है. बिजली आपूर्ति के भी प्रभावित होने की अभी तक ख़बर नहीं है.

  3. दिल्लीः आप विधायक अमानतुल्लाह ख़ान एसीबी की चार दिनों की रिमांड पर

    अमानतुल्लाह ख़ान

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली के स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने AAP के ओखला के विधायक और दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह ख़ान को एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) की चार दिनों की रिमांड पर भेज दिया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, राउज़ एवेन्यू स्थित सीबीआई के स्पेशल कोर्ट ने शनिवार को यह आदेश दिया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अमानतुल्लाह ख़ान को एंटी करप्शन ब्रांच ने शुक्रवार को पूछताछ के दौरान गिरफ़्तार कर लिया था. उन पर दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड मे भर्ती में कथित रूप से धांधली करने का आरोप लगाया गया है.

    एसीबी भ्रष्टाचार निरोधक क़ानून के तहत दर्ज इस मामले की जांच कर रही है.

    इससे पहले एसीबी ने गुरुवार को दिल्ली में ओखला के विधायक अमानतुल्लाह ख़ान को इस मामले में नोटिस जारी करके शुक्रवार को दोपहर 12 बजे पूछताछ के लिए आने को कहा था.

    वहीं शुक्रवार को ख़ान के घर और अन्य ठिकानों पर दिल्ली पुलिस ने छापेमारी की थी.

    इस छापेमारी में 24 लाख रुपए और दो बिना लाइसेंस वाले हथियार भी बरामद किए गए थे.

  4. झारखंड के हज़ारीबाग में नदी में गिरी बस, 7 की मौत

    हज़ारीबाग

    इमेज स्रोत, Twitter/ANI

    झारखंड के हज़ारीबाग में शनिवार को पुल से शिवना नदी में एक बस गिर गई.

    पुलिस के अनुसार, इस दुर्घटना में अब तक 7 लोगों के मारे जाने की ख़बर है, जबकि 12-13 लोग घायल हुए हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों को हज़ारीबाग के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    एएनआई ने हज़ारीबाग के एसपी के हवाले से बताया है कि यह बस गिरिडीह से रांची जा रही थी.

    जानकारी के अनुसार, बस में सवार लोग रांची के एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. यह हादसा चतरा से बगोदर जाने वाले एनएच 100 पर हुआ.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है.

    ट्विटर पर उन्होंने लिखा, ‘‘झारखंड के हज़ारीबाग जि़ले में हुए बस हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. प्रार्थना है कि घायल लोग जल्द ठीक हो जाएं.’’

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  5. 17 सितंबर का ‘दिनभर: पूरा दिन, पूरी ख़बर’, सुनिए अंजुम शर्मा से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  6. ब्रेकिंग न्यूज़, पीएम मोदी ने किया नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी का एलान

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी का एलान किया है.

    इस मौके पर उन्होंने कहा, "मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर होते भारत की गूंज हर तरफ है. भारत एक्सपोर्ट के बड़े लक्ष्य तय कर रहा है, उन्हें पूरे भी कर रहा है. भारत मैनुफैक्चरिंग हब के रूप में उभर रहा है, वो दुनिया के मन में स्थिर हो रहा है. ऐसे में नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी सभी सेक्टर्स के लिए नई ऊर्जा लेकर आई है."

    "लॉजिस्टिक कनेक्टिविटी को सुधारने के लिए, सिस्टेमैटिक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए हमने सागरमाला, भारतमाला जैसी योजनाएं शुरू कीं, डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर्स के काम में अभूतपूर्व तेजी लाए. आज भारतीय पोर्ट्स की कुल क्षमता में काफी वृद्धि हुई है और मालवाहक जहाजों का औसत टर्न-अराउंड टाइम 44 घंटे से अब 26 घंटे पर आ गया है."

    "वॉटरवेज के जरिए हम इको-फ्रेंडली और कॉस्ट इफेक्टिव ट्रांसपोर्टेशन कर पाएं, इसके लिए देश में अनेकों नए वॉटरवेज भी बनाए जा रहे हैं. सरकार ने टेक्नोलॉजी की मदद से भी लॉजिस्टिक्स सेक्टर को मजबूत करने का प्रयास किया है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    "ई-संचित के माध्यम से पेपरलेस एग्ज़िम ट्रेड प्रोसेस हो, कस्टम्स में फेसलेस असेसमेंट हो, ई-वे बिल्स, फास्टैग का प्रावधान हो, इन सभी ने लॉजिस्टिक्स सेक्टर्स की उत्पादकता बहुत ज्यादा बढ़ा दी है."

    "नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी को सबसे ज्यादा सपोर्ट अगर किसी से मिलने वाला है, तो वो है पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान. मुझे खुशी है कि आज देश के सभी राज्य और केंद्र शासित इकाइयां इससे जुड़ चुके हैं और लगभग सभी विभाग एक साथ काम करना शुरू कर चुके हैं."

    "दुनिया के बड़े-बड़े एक्सपर्ट कह रहे हैं कि भारत आज डेमोक्रेटिक सुपरपावर के तौर पर उभर रहा है. एक्सपर्ट्स, भारत के एक्स्ट्राऑर्डिनरी टैलेंग इकोसिस्टम से बहुत प्रभावित हैं. एक्सपर्ट्स, भारत की प्रतिबद्धता और तरक्की की प्रशंसा कर रहे हैं.भारत में बने प्रॉडक्ट्स दुनिया के बाजारों में छाएं, इसके लिए देश में सपोर्ट सिस्टम का मजबूत होना भी उतना ही जरूरी है. नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी हमें इस सपोर्ट सिस्टम को आधुनिक बनाने में बहुत मदद करेगी:"

  7. मिलिए नीलम से जो बाइक या कार नहीं, ट्रेन चलाती हैं

    वीडियो कैप्शन, मिलिए नीलम से जो बाइक या कार नहीं, ट्रेन चलाती हैं

    रेल के इंजन की खिड़की से बाहर हरी झंडी दिखाते हुए जब एक महिला रेल चलाती है तो देखने वाले अक्सर हैरान हो जाते हैं.

    माथे पर लाल बिंदी, भरी हुई मांग और हाथ में लाल चूड़ी पहने हुए एक महिला रेल में सवार हज़ारों यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य पर पहुंचाने की ज़िम्मेदारी उठाती है.

    आपने अमूमन पुरुषों को ही रेल चलाते हुए देखा होगा. अब मालगाड़ी और पैसेंजर रेल चलाने वाली उत्तर पश्चिम रेलवे की सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट नीलम राथल की कहानी देखिए.

  8. तेजस्वी यादव की ज़मानत रद्द करवाने के लिए सीबीआई ने किया अदालत का रुख़

    तेजस्वी यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को कथित आईआरसीटीसी घोटोले में मिली ज़मानत रद्द करवाने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो ने शनिवार को नई दिल्ली की एक अदालत का रुख़ किया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सीबीआई के आवेदन के जवाब में स्पेशल जज गीतांजलि गोयल ने तेजस्वी यादव को एक नोटिस जारी करके उनसे 28 सितंबर तक अपना जवाब दाखि़ल करने का आदेश दिया है.

    इससे पहले 2018 में पेश होने के बाद, अदालत ने इस मामले में तेजस्वी यादव को ज़मानत दे दी थी.

    यह मामला तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद यादव के 2004 से 2009 के बीच रेलमंत्री रहने के समय का है.

    सीबीआई का आरोप है कि आईआरसीटी के दो होटलों को चलाने का ठेका ग़लत तरीक़े से एक निजी कंपनी को दे दिया था.

  9. इतनी लंबी पदयात्राएं आख़िर लोग कैसे कर लेते हैं?

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Twitter @INC

    क्या आपने कभी सोचा है कि गर्मी और उमस भरे मौसम में रोज़ाना 25 किलोमीटर पैदल चलना कैसा होता है और नेता आख़िर ऐसा कैसे कर लेते हैं?

    ये दूरी भले ही उस मेहनत के बराबर न हो जो किसान खेत जोतने में करते हैं या दूसरे समुदाय के लोग रोज़ी-रोटी कमाने के लिए करते हैं.

    नेता हमेशा ही खुले में, जनता की आंखों के सामने में ऐसा करते हैं. इसे पिछले कुछ दिनों से तमिलनाडु और केरल में चल रही सबसे ताज़ा राजनीतिक पदयात्रा में भी देखा जा सकता है.

    राहुल गांधी के नेतृत्व में हो रही कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के संदर्भ में ये सवाल उठ रहा है कि अगर उन्हें रोज़ाना इस तरह की दूरी पैदल तय करनी पड़े तो उन्हें क्या करना चाहिए. इसके लिए उन्हें कितना फिट होना चाहिए. किस तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए और अपने दिन का प्रबंधन कैसे करना चाहिए.

  10. बीजेपी आरसीपी के बाद अब प्रशांत किशोर का इस्तेमाल कर रही है: ललन सिंह

    ललन सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, ललन सिंह

    जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने शनिवार को आरोप लगाया है कि चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ‘भारतीय जनता पार्टी के लिए काम’ कर रहे हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ललन सिंह ने कहा है कि प्रशांत किशोर बीजेपी के लिए ज़मीन तैयार करने की उनकी साज़िश का हिस्सा हैं.

    इससे पहले, प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से किए गए एक ‘पेशकश’ ठुकरा दी है.

    उनके दावे को ख़ारिज करते हुए ललन सिंह ने कहा है कि प्रशांत किशोर कोई राजनीतिक कार्यकर्ता नहीं बल्कि एक बिज़नेसमैन हैं, जो ‘मार्केटिंग टैक्टिस’ का सहारा लेते हैं.

    ललन सिंह ने कहा, "हमें पता है कि प्रशांत किशोर कुछ समय से बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं."

    आरसीपी का ज़िक्र किए बिना उन्होंने कहा, "हाल में बीजेपी के एक एजेंट को मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान पकड़ा गया."

    प्रशांत किशोर
    इमेज कैप्शन, प्रशांत किशोर

    मुंगेर के सांसद ललन सिंह ने आगे कहा, "बीजेपी साज़िशों का सहारा लेती रही है. पहले उसने आरसीपी सिंह का इस्तेमाल किया और अब वह प्रशांत किशोर का इस्तेमाल कर रही है. लेकिन हम लोग सतर्क हैं. हम इन हथकंडों को सफल नहीं होने देंगे."

    ललन सिंह का ताज़ा बयान नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर के बीच हाल में हुई मुलाक़ात के बाद आया है.

    बिहार में लागू शराबबंदी का मज़ाक उड़ाते हुए उन्होंने कहा था, "यहां एक ‘पीके’ खड़े हैं और पूरा बिहार पीके मस्त है, लेकिन राजा (नीतीश कुमार) को लग रहा है कि शराबबंदी लागू है."

    प्रशांत किशोर ने दावा किया कि उन्होंने शराबबंदी को पूरी तरह असफल बताते हुए सीएम नीतीश कुमार से इसकी समीक्षा करने की मांग की है.

    प्रशांत किशोर अगले महीने पूरे बिहार में ‘पदयात्रा’ पर निकलने वाले हैं. महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्तूबर को शुरू होने वाली इस ‘जन सुराज’ अभियान के दौरान वे 3,500 किलोमीटर की यात्रा करेंगे.

  11. नामीबिया से भारत लाए जा रहे चीते भारत में ऐसे रहेंगे

    वीडियो कैप्शन, नामीबिया से भारत लाए जा रहे चीते भारत में ऐसे रहेंगे

    भारत में इन दिनों चीते खूब चर्चा में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर नामीबिया से 8 चीते भारत लाए जा रहे हैं.

    इन चीतों को मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में रखा जाएगा. ये चीते पांच-छह महीने की उम्र के होंगे और इन्हें एक महीने क्वारंटीन ज़ोन में रखा जाएगा.

    नामीबिया से आ रहे ये नन्हें चीते क्या भारत की आबो-हवा के आदी हो सकेंगे?

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, बांग्लादेश की म्यांमार को चेतावनी, कहा- गोलाबारी के विरोध में ज़रूरत पड़ी तो जाएंगे संयुक्त राष्ट्र

    बांग्लादेश

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बांग्लादेशी सैनिक

    बांग्लादेश के गृह मंत्री असदज़्ज़्मां ख़ान ने कहा है कि उनका देश युद्ध नहीं बल्कि रोहिंग्या समस्या का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है.

    ढाका में पत्रकारों से बात करते हुए शनिवार को उन्होंने कहा कि यदि इस मसले को शांतिपूर्ण ढंग से नहीं सुलझाया गया, तो ज़रूरत पड़ने पर इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में उठाया जाएगा.

    उन्होंने कहा, "हम युद्ध नहीं चाहते. हम शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं. इसके लिए हमारी कोशिश जारी रहेगी. यदि हमारा प्रयास असफल हुआ, तो हम इस मामले को संयुक्त राष्ट्र में ले जाएंगे."

    इससे पहले, बांग्लादेश के बंदरबन ज़िले के नाइक्श्योंगचारी के घुमधुम यूनियन की टुम्ब्रु सीमा पर शुक्रवार की रात म्यांमार की ओर से मोर्टार के गोले दागे गए.

    म्यांमार के सैनिक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, म्यांमार के सैनिक

    समाचार एजेंसी राॅयटर्स के अनुसार, इस गोलाबारी से 15 साल के एक किशोर की मौत हो गई, जबकि कम से कम 6 अन्य लोग घायल हो गए.

    वहीं, घुमधूम सीमा पर ज़ीरो लाइन पर मौजूद रोहिंग्या शिविर में एक धमाका हुआ. 28 अगस्त को भी इस इलाके़ में म्यांमार से मोर्टार के दो गोले आ गिरे थे.

    बांग्लादेश के गृह मंत्री ने बताया कि विदेश मंत्रालय इस मामले पर काम कर रहा है और उम्मीद है कि म्यांमार संयम बरतेगा.

    मंगलवार को तो म्यांमार के दो लड़ाकू जहाज और दो लड़ाकू हेलीकाॅप्टर बांगलादेश की सीमा के भीतर दाखि़ल हो गए थे.

    म्यांमार की इन कार्रवाइयों को लेकर बांग्लादेश ने ढाका में म्यांमार के राजदूत को बुलाकर अपना विरोध जताया है.

    दक्षिणी बांग्लादेश में म्यांमार से विस्थापित होकर लगभग 10 लाख रोहिंग्या मुसलमान रह रहे हैं.

  13. पाकिस्तान में बाढ़ के बाद बीमारी का ख़तरा

    वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान पर एक बड़े स्वास्थ्य संकट का ख़तरा मंडरा रहा है.

    पाकिस्तान में आई भयानक बाढ़ ने अब तक क़रीब डेढ़ हज़ार लोगों की जान ले ली है.

    इसे जलवायु परिवर्तन की वजह से आई आपदा कहा जा रहा है. लोगों को अब वहां डेंगू, मलेरिया और पेट में संक्रमण जैसी पानी से जुड़ी बीमारियां हो रही हैं.

    स्वास्थ्य विशेषज्ञों को चिंता है कि पाकिस्तान पर एक बड़े स्वास्थ्य संकट का ख़तरा मंडरा रहा है. बीबीसी संवाददाता पुम्ज़ा फिग्लानी की रिपोर्ट.

  14. मध्य एशिया में किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान के बीच सीमा विवाद को लेकर बढ़ा टकराव

    किर्गिस्तान का बाटकेन प्रांत

    इमेज स्रोत, REUTERS/Vladimir Pirogov

    इमेज कैप्शन, किर्गिस्तान का बाटकेन प्रांत

    सोवियत संघ के दो पूर्व घटक देशों किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान ने एक दूसरे पर संघर्ष विराम के उल्लंघन का आरोप लगाया है. दोनों देश सीमा पर होने वाले हिंसक झड़पों को रोकने के लिए संघर्ष विराम समझौते पर सहमत हुए थे. लेकिन शुक्रवार को दोनों देशों ने एक दूसरे पर विवादित सीमा पर भारी गोलीबारी करने का आरोप लगाया.

    इस बीच शुक्रवार को ही शंघाई सहयोग संगठन के सम्मेलन के दौरान समरकंद में रूस के मध्यस्थता से किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान के राष्ट्रपतियों की मुलाकात भी हुई जिसके बाद सीमा विवाद को हल करने के लिए बनाए गए आयोग के काम को और तेज़ करने पर सहमति बनने की बात कही गई है.

    किर्गिस्तान का कहना है कि ताजिक सेना ने दक्षिण पश्चिम सीमा पर बाटकेन के इलाके में शुक्रवार को गोलाबारी करने का आरोप लगाया है. किर्गिस्तान ने ये आरोप भी लगाया है कि ताजिक सेना ने सीमा चौकी पर गोलाबारी में रॉकेट लॉन्चर्स के इस्तेमाल किया है. किर्गिस्तान के स्वाथ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "बाटकेन क्षेत्र के अस्पताल में 24 शव लाए गए हैं."

    दूसरी तरफ़, ताजिकिस्तान के एक सरकारी न्यूज़ पोर्टल ने बोर्डर गार्ड सर्विस के हवाले से कहा है कि किर्गिस्तान की मिलिट्री सीमा पर अपनी स्थिति मजबूत कर रही है और उसने तीन गांवों पर गोलाबारी की है. दोनों देशों की 600 मील लंबी सीमा लगती है और इस सीमा के लगभग आधे हिस्से पर दोनों देशों के बीच विवाद है.

    साल 2021 में दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को लेकर हिंसक झड़प हुई थी जिसमें 50 लोग मारे गए थे. टकराव बढ़ने की आशंका को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले हज़ारों लोगों ने मजबूर होकर वहां पलायन कर गए हैं.

  15. महारानी एलिज़ाबेथ II की अंत्येष्टि: कौन होगा शामिल और किसे निमंत्रण नहीं

    महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय

    इमेज स्रोत, Pacemaker

    महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की अंत्येष्टि सोमवार (19 सितंबर) को होगी. इस मौके पर राजपरिवार के सदस्य और दुनिया भर के नेता वहां मौजूद होंगे. ब्रिटेन में दशकों बाद राजपरिवार के सदस्यों और राष्ट्राध्यक्षों का इतना बड़ा जमावड़ा लगेगा.

    इसमें शामिल होने वालों को निमंत्रण भेज दिया गया है. महारानी की अंत्येष्टि के मौके पर मौजूद रहने के लिए राष्ट्राध्यक्षों और गणमान्य विदेशी अतिथियों समेत 500 लोगों को बुलाया गया है.

    ज़्यादातर नेताओं को कॉमर्शियल फ़्लाइट से आने के लिए कहा गया है. लंदन पहुंचने पर इन नेताओं को बस में बिठा कर पश्चिमी लंदन ले जाया जाएगा.

    अंत्येष्टि वेस्टमिन्स्टर ऐबे में होगी. यहां कम से कम के 2200 लोग मौजूद रह सकते हैं.

  16. साइप्रस को हथियार ख़रीदने में मिली छूट जारी रखने के अमेरिकी फै़सले की तुर्की ने की आलोचना

    तुर्की

    इमेज स्रोत, EPA

    तुर्की ने अपने पड़ोसी द्वीपीय देश साइप्रस को हथियार ख़रीदने से दी गई छूट को बढ़ाने के अमेरिका के फै़सले की आलोचना की है.

    तुर्की के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि वह साइप्रस पर हथियार ख़रीदने पर लगाई गई रोक सितंबर 2020 में हटा लेने के अमेरिका के फै़सले को अब और आगे बढ़ा देने की कड़ी निंदा करता है.

    इससे पहले शुक्रवार को अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बताया था कि विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने साइप्रस पर लगे रक्षा व्यापार प्रतिबंध को वित्त वर्ष 2023 के लिए हटा लेने का फै़सला किया है.

    इसके जवाब में तुर्की के विदेश मंत्रालय ने आज कहा, ‘‘इस फै़सले से साइप्रस मामले को फिर से हल करने के वहां के ग्रीक मूल के लोगों की कट्टरता और नकारात्मक प्रयासों को और मजबूती मिलेगी.’’

    तुर्की ने अपने बयान में कहा, ‘‘इससे इस द्वीप में हथियारों की होड़ शुरू होने और पूर्वी भूमध्य सागर में शांति और सुरक्षा को नुक़सान पहुंचने का ख़तरा है.’’

    साइप्रस संकट का इतिहास

    तुर्की ने अमेरिका से ताज़ा फै़सले पर फिर से विचार करने और साइप्रस के दोनों पक्षों के बीच संतुलन बनाने वाली नीति लागू करने की अपील की है.

    1974 में ग्रीस के समर्थन से कुछ समय के लिए हुए तख़्तापलट के बाद तुर्की ने साइप्रस पर हमला कर दिया था.

    इस हमले से साइप्रस दो हिस्सों में बंट गया. इसके बाद से साइप्रस पर उसके दक्षिण हिस्से से ग्रीक मूल के लोगों द्वारा शासन किया जा रहा है, जिसे तुर्की मान्यता नहीं देता. तुर्की उत्तरी इलाके को मान्यता देता है.

  17. लखीमपुर खीरी: लड़कियों के परिजन, पुलिस और अभियुक्तों के परिवारवाले क्या कहते हैं? - ग्राउंड रिपोर्ट

    लखीमपुर खीरी में दो दलित लड़कियों की मौत का मामला

    उत्तर प्रदेश के लखीमपुर ज़िले के जिस गांव में दो दलित लड़कियों के शव गन्ने के खेत में एक पेड़ से झूलते मिले, उनका परिवार मीडियाकर्मियों, पुलिस और प्रशासन के लोगों और नेताओं की भीड़ के बीच अपने-आप को संभालने की कोशिश कर रहा है.

    जब हम उनके घर पहुंचे तो बारिश इतनी तेज़ हो रही थी कि आप घर से बाहर निकल नहीं सकते थे. घर की छत के नीचे लोगों की संख्या बढ़ रही थी.

    ऐसे में घर के एक कोने में लड़कियों की माँ सिसकियाँ ले रही थीं.

    खटिया पर लेटी-लेटी वो रोने लगीं, "तुमको छीन लिया मेरे हाथों से, आदमियों ने. घसीट के ले गए. कौन हमें खाना बनाकर देगा? बिटिया हमें चाय दे दो. अब तक तुमने चाय नहीं बनाई.... हमरी गुड़िया कहाँ गई रे. सेवा करती थी, अब हमारी सेवा कौन करेगा. सेवा वाली बिटिया हमारी कहां है? लूट ले गए, हमारे हाथों से छीन ले गए. ये क्या हो गया बिटिया. हाय बिटिया रे..."

  18. चेहल्लुम पर इराक़ के कर्बला में शिया मुसलमान भारी संख्या में जुटे, ईरान से भी पहुंचे श्रद्धालु

    कर्बला

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चेहल्लुम के मौक़े पर पैगंबर मुहम्मद के नवासे इमाम हुसैन को याद करने के लिए लाखों ज़ायरीन (श्रद्धालु) इराक़ के धार्मिक शहर कर्बला में जुटे हैं.

    इसमें भाग लेने के लिए पड़ोसी देश ईरान से बड़ी तादाद में लोग कर्बला पहुंचे हैं.

    समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, इस मौक़े पर वहां लाखों की संख्या में लोगों के जुटने का अनुमान है.

    680 ई में मुहर्रम के दिन इमाम हुसैन की हत्या कर दी गई थी. उसके बाद, 40 दिनों तक मनाए जाने वाले शोक कार्यक्रम चेहल्लुम को ख़त्म हो जाते हैं.

    चेहल्लुम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चेहल्लुम, शिया मुसलमानों के लिए शोक मनाने का अहम अवसर होता है.

    इस दिन शिया मुसलमान अधिक से अधिक संख्या में कर्बला में जुटकर इमाम हुसैन और उनके सहयोगियों को याद करते हैं.

    इराक़ में शिया मुसलमानों के अंदरूनी राजनीतिक खींचतान का थोड़ा असर इस आयोजन पर भी दिख रहा है.

  19. आधार कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया यहां जानिए

    वीडियो कैप्शन, आधार कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया यहां जानिए

    आधार कार्ड सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला एक पहचान पत्र है जिसकी आज के समय में कई जगह ज़रूरत पड़ती है.

    चाहे आप बैंक में अपना खाता खुलवाने जा रहे हों या पासपोर्ट बनवाने, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने जा रहे हों या फिर सिम कार्ड खरीदने, इस कार्ड की ज़रूरत पड़ेगी ही पड़ेगी.

    ऐसे में इस वीडियो में जानते हैं कि आख़िर आधार कार्ड कैसे बनवा सकते हैं.

  20. भारत में पंचायत भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक नारीशक्ति का परचम लहरा रहा है: पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    मध्य प्रदेश के श्योपुर में महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उन्हें लाखों माताओं का आशीर्वाद प्राप्त है. उन्होंने महिलाओं को अपनी प्रेरणा का स्रोत भी बताया.

    उन्होंने कहा, "विश्वकर्मा जयंती पर स्वयं सहायता समूहों का इतना बड़ा सम्मेलन, अपने आप में बहुत विशेष है. मैं आप सभी को, सभी देशवासियों को विश्वकर्मा पूजा की भी शुभकामनाएं देता हूं. मुझे आज इस बात की भी खुशी है कि भारत की धरती पर अब 75 साल बाद चीता फिर से लौट आया है. अब से कुछ देर पहले मुझे कुनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ने का सौभाग्य मिला."

    "पिछली शताब्दी के भारत और इस शताब्दी के नए भारत में एक बहुत बड़ा अंतर हमारी नारी शक्ति के प्रतिनिधित्व के रूप में आया है. आज के नए भारत में पंचायत भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक नारीशक्ति का परचम लहरा रहा है. जिस भी सेक्टर में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा है, उस क्षेत्र में, उस कार्य में सफलता अपने आप तय हो जाती है."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    "स्वच्छ भारत अभियान की सफलता इसका बेहतरीन उदाहरण है, जिसको महिलाओं ने नेतृत्व दिया है. पिछले 8 वर्षों में स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने में हमने हर प्रकार से मदद की है. आज पूरे देश में 8 करोड़ से अधिक बहनें इस अभियान से जुड़ी हैं. हमारा लक्ष्य है कि हर ग्रामीण परिवार से कम से कम एक बहन इस अभियान से जुड़े."

    "गांव की अर्थव्यवस्था में, महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए, उनके लिए नई संभावनाएं बनाने के लिए हमारी सरकार निरंतर काम कर रही है. 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' के माध्यम से हम हर जिले के लोकल उत्पादों को बड़े बाज़ारों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. सितंबर का ये महीना देश में पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    "भारत की कोशिशों से संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोटे अन्नाज के वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की है. 2014 के बाद से ही देश, महिलाओं की गरिमा बढ़ाने, महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों के समाधान में जुटा हुआ है. शौचालय के अभाव में जो दिक्कतें आती थीं, रसोई में लकड़ी के धुएं से जो तकलीफ होती थी, वो आप अच्छी तरह जानती हैं."

    "देश में 11 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाकर, 9 करोड़ से ज्यादा उज्जवला के गैस कनेक्शन देकर और करोड़ों परिवारों में नल से जल देकर, आपका जीवन आसान बनाया है. महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण उन्हें समाज में भी उतना ही सशक्त करता है. हमारी सरकार ने बेटियों के लिए बंद दरवाजे को खोल दिया है. बेटियां अब सैनिक स्कूलों में भी दाखिला ले रही हैं, पुलिस कमांडो भी बन रही हैं और फौज में भी भर्ती हो रही हैं."