You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

जेडीयू तोड़ने की कोशिश करने के नीतीश कुमार के आरोप को बीजेपी ने बताया झूठ

बीजेपी के सुशील कुमार मोदी और रविशंकर प्रसाद ने जेडीयू के उस दावे को सरासर झूठ करार दिया है कि बीजेपी, जेडीयू को तोड़ने की कोशिश कर रही थी.

लाइव कवरेज

अभिनव गोयल and चंदन शर्मा

  1. जेडीयू तोड़ने की कोशिश करने के नीतीश कुमार के आरोप को बीजेपी ने बताया झूठ

    बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने जेडीयू के उस दावे को सरासर झूठ करार दिया है कि बीजेपी, जेडीयू को तोड़ने की कोशिश कर रही थी.

    वहीं पार्टी के एक अन्य नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी इन आरोपों को बकवास बताया है.

    सुशील मोदी ने जेडीयू के उस दावे को भी झूठा करार दिया है कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने 2021 में आरसीपी सिंह को बिना नीतीश कुमार की सहमति को मंत्री बनाया था.

    सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर उन्होंने लिखा, ‘‘यह सरासर सफ़ेद झूठ है कि भाजपा ने बिना नीतीशजी की सहमति के आरसीपी को मंत्री बनाया था.''

    उन्होंने यह भी दावा किया है कि बीजेपी 2024 में प्रचंड बहुमत से केंद्र की सत्ता में आएगी.

    क्या कहा रविशंकर प्रसाद ने?

    वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने एनडीए गठबंधन का साथ छोड़ने और राजद के साथ सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए निवर्तमान सीएम नीतीश कुमार की आलोचना की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता द्वारा दिए जनादेश का अनादर किया है.

    पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स को संबोधित करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, “नीतीश कुमार ने जाते वक़्त कहा कि बीजेपी उनकी पार्टी को बर्बाद करने की कोशिश कर रही थी. बीजेपी ने ने उन्हें कई बार केंद्रीय मंत्री बनाया और कई बार मुख्यमंत्री भी बनाया.’’

    रविशंकर प्रसाद ने कहा, “नीतीश कुमार का यह आरोप बेकार है कि बीजेपी, जदयू को नष्ट करने की कोशिश कर रही थी. आखिर उन्होंने 2017 में राजद के साथ गठबंधन को छोड़कर बीजेपी के साथ आने का फैसला क्यों किया?''

    इससे पहले मंगलवार को नीतीश कुमार ने कहा था कि बीजेपी उनकी पार्टी जेडीयू को तोड़ने का प्रयास कर रही थी. नीतीश कुमार ने ये दावा करते हुए मंगलवार को बीजेपी और जेडीयू गठबंधन के नेता के तौर पर सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया.

    उसके बाद उन्होंने राजद सहित सात दलों के महागठबंधन की ओर से राज्यपाल फागू चौहान के सामने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया.

    नीतीश कुमार ने दावा किया है कि उन्हें कुल 165 विधायकों का समर्थन हासिल है. नई सरकार बुधवार को दोपहर बाद दो बजे राजभवन में शपथ लेगी.

  2. बीजेपी की नफ़रत की राजनीति से आज़ाद होना चाहता है बिहारः भाकपा माले

    भाकपा-माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने बिहार के बदले राजनीतिक हालात से निकले संदेश को देशव्यापी बताते हुए दावा किया है कि बीजेपी की नफ़रत और बांटने वाली राजनीति से बिहार अब आज़ाद होना चाहता है.

    उन्होंने राज्य में जदयू और राजद के नए गठबंधन की बनने जा रही नई सरकार को अपनी पार्टी का समर्थन देने का एलान करते हुए कहा है कि इससे पूरे देश को नई दिशा मिलेगी और देश में नए ध्रुवीकरण का आधार तैयार होगा.

    पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी भारत के संविधान और लोकतंत्र पर लगातार हमले कर रही है और देश में तानाशाही थोपने का प्रयास कर रही है. उनके अनुसार इन कोशिशों के खि़लाफ़ जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए बिहार के ताज़ा राजनीतिक हालात पूरे देश को नई दिशा देगा.

    भाकपा माले ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सत्ता को लेकर काफी लालची है. उनके अनुसार विपक्ष की तमाम पार्टियों को ख़त्म करके देश में सिंगल पार्टी सिस्टम लागू करने की बेचैनी और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर लगातार किए जा रहे हमलों से बीजेपी के सहयोगी दल भी डर गए हैं.

    भाकपा माले के अनुसार ऐसे हालात में जदयू ने देर से ही सही लेकिन बीजेपी से अलग होने का जो फै़सला किया है, उसका हम स्वागत करते हैं.

    अभी 12 विधायकों वाली इस पार्टी ने बीजेपी की राजनीति के खि़लाफ़ सड़कों पर मजबूती से लड़ने की दावा भी किया है.

  3. बिहार में बुधवार को बनेगी महागठबंधन की सरकार, सीएम और डिप्टी सीएम लेंगे शपथ

    जेडीयू और राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन की नई सरकार बुधवार दोपहर बाद 2 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण करेगी.

    राष्ट्रीय जनता दल ने अपने ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है. हालांकि यह नहीं बताया है कि नई सरकार में कौन मुख्यमंत्री होंगे और कौन उपमुख्यमंत्री बनेंगे.

    राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट में लिखा, ‘‘माननीय मुख्यमंत्री जी और उपमुख्यमंत्री जी का कल अपराह्न 2 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा.’’

    इससे पहले नीतीश कुमार ने शाम 4 बजे राज्य के राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर जेडीयू और बीजेपी गठबंधन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

    उसके थोड़ी देर बाद उन्होंने राज्यपाल से एक बार फिर मिलकर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

  4. सेरेना विलियम्स: अमेरिकी ओपन होगा आखिरी टूर्नामेंट

    टेनिस इतिहास की महानतम खिलाड़ियों में शुमार सेरेना विलियम्स ने अमेरिकी ओपन के बाद टेनिस से संन्यास लेने के संकेत दिए हैं. हालांकि उन्होंने कहा है कि वो ‘रिटायरमेंट’ शब्द को पसंद नहीं करतीं.

    फै़शन मैगज़ीन ‘वोग’ में लिखे एक आलेख में सेरेना विलियम्स ने कहा कि वो अपनी ज़िंदगी की दूसरी अहम चीज़ों की ओर बढ़ना चाहती हैं. सेरेना विलियम्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि अब उलटी गिनती शुरू हो गई है.

    40 साल की सेरेना ने लिखा, ‘‘मैं अगले कुछ हफ़्तों का आनंद लेने वाली हूं.’’

    इससे पहले सेरेना विलियम्स ने चोट के चलते लंबे समय तक टेनिस की दुनिया से दूर रहने के बाद जून में खेले गए विंबलडन टूर्नामेंट से वापसी की थी. लंबे समय तक टेनिस न खेलने के चलते उनके संन्यास लेने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं.

    सेरेना विलियम्स ने ओपन युग में किसी भी महिला खिलाड़ी से ज़्यादा सिंगल्स ग्रैंडस्लैम जीता है.

    सेरेना विलियम्स ने हालांकि ओपन युग से पहले की खिलाड़ी रहीं मार्गरेट कोर्ट के 24 से एक कम यानी कुल 23 ग्रैंडस्लैम जीते हैं.

    उन्होंने लिखा है, ‘‘दुर्भाग्य से मैं इस साल विंबलडन जीतने के लिए तैयार नहीं थी. और मुझे ये भी नहीं पता कि मैं न्यूयॉर्क में जीतने को तैयार हो पाऊंगी या नहीं. लेकिन मैं कोशिश करने जा रही हूं.’’

    उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे पता है कि किसी फैन की फैन्टेसी होगी कि मैं लंदन में मार्गरेट कोर्ट की बराबरी करने और न्यूयॉर्क में उन्हें पीछे छोड़ देने के बाद ट्रॉफी समारोह में ‘अलविदा’ कहती.’’

    उनके अनुसार, ‘‘मुझे ‘अलविदा’ कहना दुनिया का सबसे ख़राब शब्द लगता है. हालांकि मैं आप सबकी बहुत आभारी हूं जिसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती.’’

  5. 09 अगस्त 2022 का ‘दिनभर: पूरा दिन, पूरी ख़बर’, सुनिए मोहम्मद शाहिद और अंजुम शर्मा से

  6. जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार को समर्थन देते रहने का एलान किया

    नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के एनडीए गठबंधन से नाता तोड़ लेने के बाद बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने उन्हें अपनी पार्टी का समर्थन देने का एलान किया है.

    सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि उनकी पार्टी के विधायकों ने विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार जी के नेतृत्व वाली सरकार के साथ रहने का फ़ैसला किया है.

    हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के मौजूदा विधानसभा में 4 विधायक हैं.

    उन्होंने कहा, ‘‘विकसित बिहार के शिल्पीकार माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार आगे बढ रहा और निरंतर आगे बढेगा.’’

    इससे पहले नीतीश कुमार ने पहले राज्यपाल फागू चौहान से मुलाक़ात करके अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया.

    उसके बाद उनसे दोबारा मिलकर सात दलों के 164 और एक निर्दलीय विधायक के समर्थन की बात कहते हुए नई सरकार बनाने का दावा पेश किया.

  7. नीतीश कुमार ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 165 विधायकों के समर्थन का किया दावा

    मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे देने के बाद नीतीश कुमार ने एक बार फिर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाक़ात करके जदयू और राजद की सरकार बनाने का दावा पेश किया है.

    नई सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए नीतीश कुमार, राजद नेता तेजस्वी यादव और जदूय अध्यक्ष ललन सिंह एक ही कार में बैठकर राजभवन पहुंचे.

    पटना में राजभवन से बाहर आने के बाद नीतीश कुमार ने पत्रकारों को बताया, ‘‘हम उधर थे, जिनसे आज हमने रास्ता ख़त्म कर लिया. हमने सात पार्टियों के 164 और 1 निर्दलीय विधायकों के समर्थन का दावा पेश किया है. अब राज्यपाल पर है कि वे कब हमें सरकार बनाने का न्योता देते हैं.’’

    तेजस्वी यादव ने कहा ‘‘जेपी नड्डा ने कहा कि वे क्षेत्रीय दलों को ख़त्म कर देंगे. बीजेपी सिर्फ़ लोगों को डराना और ख़रीदना जानती है. लेकिन हमसे हमारे पूर्वजों की विरासत कोई नहीं छीन सकता. हम नीतीश कुमार के साथ-साथ लालूजी को भी धन्यवाद देते हैं.''

    ''हम सभी चाहते हैं कि बिहार में बीजेपी का एजेंडा लागू न हो.हम सभी चाहते हैं कि बिहार में बीजेपी का एजेंडा लागू न हो, हम सभी जानते हैं कि लालू जी ने आडवाणी जी का रथ रोका था. हम किसी भी क़ीमत पर नहीं झुकेंगे.’’

    उन्होंने कहा, ‘‘आज बीजेपी छोड़कर बिहार विधानसभा के सभी दलों और सदस्यों ने नीतीश कुमार को अपना नेता मान लिया है.’’

    तेजस्वी यादव के अनुसार, ‘‘हिंदी पट्टी के बाहर बीजेपी का कोई गठबंधन सहयोगी नहीं है. इतिहास गवाह है कि बीजेपी ने उन दलों को बर्बाद कर दिया जिसके साथ उसने गठबंधन किया. हमने देखा कि पंजाब और महाराष्ट्र में क्या हुआ.’’

  8. बीजेपी का साथ छोड़ने के नीतीश के फै़सले को आरसीपी सिंह ने बताया विश्वासघात

    जदयू के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रहे रामचंद्र प्रसाद सिंह (आरसीपी सिंह) ने नीतीश कुमार के एनडीए का साथ छोड़कर राजद के साथ चले जाने के फै़सले को 2020 के जनादेश के साथ विश्वासघात बताया है.

    सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर उन्होंने लिखा, ‘‘बिहार की जनता के द्वारा एनडीए के पक्ष में दिए गए 2020 के जनादेश के साथ विश्वासघात!’’

    कभी नीतीश कुमार के विश्वासपात्र रहे पूर्व आईएएस अधिकारी आरसीपी सिंह के रिश्ते उनसे पिछले एक साल से तल्ख़ हो गए हैं.

    पिछले हफ़्ते जदयू द्वारा भ्रष्टाचार का आरोप लगाए जाने के बाद आरसीपी सिंह ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया.

  9. एनडीए छोड़ने का फै़सला बिहार के साथ देश के लिए मील का पत्थर होगाः उपेंद्र कुशवाहा

    जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू के एनडीए का साथ छोड़ देने के बाद कहा है कि यह निर्णय सिर्फ़ बिहार ही नहीं देश के लिए भी मील का पत्थर साबित होगा.

    सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर उन्होंने लिखा, ‘‘एनडीए से अलग होने के निर्णय से देश को फिर से रुढ़िवाद के दलदल में धकेलने की साज़िश में लगी भाजपा के चक्रव्यूह से हम सब बाहर आ गए हैं.’’

    मंगलवार को नीतीश कुमार ने शाम 4 बजे राज्यपाल फागू चौहान से मुलाक़ात करके उन्हें अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया. साथ ही उन्होंने एनडीए से अपना गठबंधन तोड़ लेने का एलान किया.

  10. बिहार की सियासी स्थिति पर कांग्रेस की बीजेपी पर चुटकी- उत्थान के बाद पतन तय होता है

    बिहार में ताज़ा सियासी घटनाक्रम पर कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने बीजेपी पर चुटकी ली है. बिहार में नीतीश कुमार ने एनडीए से अलग होने का फ़ैसला किया है. उन्होंने राज्यपाल से मुलाक़ात करने के बाद त्यागपत्र भी दे दिया है.

    माना जा रहा है कि नीतीश कुमार अब राष्ट्रीय जनता दल के साथ मिलकर नई सरकार बनाएँगे. बिहार की ताज़ा स्थिति पर ट्वीट करते हुए जयराम रमेश ने लिखा है- मार्च 2020 में, मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए मोदी सरकार ने कोविड-19 लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया था.

    उन्होंने आगे लिखा है- अब संसद सत्र निर्धारित समय से छोटा करना पड़ा, क्योंकि बिहार में उनकी गठबंधन सरकार जा रही है. उत्थान के बाद पतन तय होता है. बिहार में पिछले कुछ समय से बीजेपी और जदयू में तनातनी चल रही थी.

    अब नीतीश कुमार का कहना है कि उनके सभी विधायक और सांसद एनडीए से अलग होना चाहते थे. जयराम रमेश ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराने में बीजेपी की भूमिका पर सवाल उठाते हुए बिहार की स्थिति पर टिप्पणी की है.

  11. नीतीश कुमार बिहार का सीएम पद छोड़ने के बाद क्या बोले

  12. नीतीश कुमार के गठबंधन तोड़ने पर बीजेपी ने कहा- ये बिहार की जनता और पार्टी के साथ धोखा

    भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता और बीजेपी के साथ धोखा किया है. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि बिहार की जनता इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.

    उन्होंने कहा- ये बिहार की जनता और बीजेपी के साथ धोखा है. जनादेश के साथ धोखा है. नीतीश कुमार ने जनता और बीजेपी को धोखा दिया है.

    उन्होंने कहा कि 2020 में जनता ने एनडीए को जनादेश दिया था. जदयू को बीजेपी से कम सीटें आई थी, इसके बावजूद नरेंद्र मोदी के कहने पर नीतीश कुमार को सीएम बनाया गया. संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार अब ये बताएँ कि 2017 में भ्रष्टाचार के उन मामलों का क्या हुआ, जिसे लेकर नीतीश कुमार ने आरजेडी का साथ छोड़ा था.

    कुछ समय पहले ही नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने राज्यपाल से मुलाक़ात के बाद कहा कि उनके पार्टी के विधायक और सांसद एनडीए से अलग होना चाहिए.

  13. नीतीश कुमार इस्तीफ़ा देने के बाद तेजस्वी यादव से मिले

    नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने के बाद तेजस्वी यादव से मुलाक़ात की है. राज्यपाल को इस्तीफ़ा सौंपने के बाद नीतीश कुमार सीधे तेजस्वी यादव से मिलने उनके घर पहुँचे. उसके बाद दोनों साथ ही घर से निकले.

    माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को अपनी पार्टी का समर्थन पत्र सौंप दिया है.

    इस्तीफ़ा देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे एनडीए से अलग हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी विधायक और सांसद एनडीए से अलग होना चाहते थे.

    गठबंधन में शामिल बीजेपी से मतभेद के बीच जनता दल यू ने मंगलवार को विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई थी.

    नीतीश कुमार ने कहा- लोकसभा राज्यसभा के सांसद और सारे विधायकों के साथ बैठक हुई है. सबकी इच्छी यही थी कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए. हमने उसे स्वीकार कर लिया है. उसके बाद हमने यहां आकर एनडीए सरकार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा सौंप दिया.

  14. बिहार से LIVE: नीतीश कुमार का CM पद से इस्तीफ़ा

    पटना से ज़्यादा जानकारी के साथ बीबीसी संवाददाता फ़ैसल मोहम्मद अली और वरिष्ठ पत्रकार मणिकांत ठाकुर

  15. ब्रेकिंग न्यूज़, नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया, तेजस्वी यादव के घर पहुँचे

    नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. राज्यपाल फागू चौहान से मुलाक़ात कर नीतीश कुमार ने इस्तीफ़ा सौंपा.

    राज्यपाल से मुलाक़ात के बाद नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया है.

    उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी विधायक और सांसद एनडीए से अलग होना चाहते थे. गठबंधन में शामिल बीजेपी से मतभेद के बीच जनता दल यू ने मंगलवार को विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई थी.

    नीतीश कुमार ने कहा- लोकसभा राज्यसभा के सांसद औऱ सारे विधायकों के साथ बैठक हुई है. सबकी इच्छी यही थी कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए. हमने उसे स्वीकार कर लिया है. उसके बाद हमने यहां आकर एनडीए सरकार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा सौंप दिया.

    इस बैठक में एनडीए से अलग होने का फ़ैसला किया गया. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार अब राजद के समर्थन से नई सरकार बनाएँगे. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार के समर्थन का संकेत दिया है.

    राज्यपाल को इस्तीफ़ा सौंपने के बाद नीतीश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर पहुँचे हैं. माना जा रहा है कि वे और तेजस्वी यादव नई सरकार के गठन पर विचार विमर्श करेंगे.

  16. तेजस्वी यादव की पार्टी राजद ने कहा- बिहार में जनता का इशारा है बदलाव

    राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद ने कहा है कि लोकतंत्र बचाओ नारा है, ये जनसमर्थन का इशारा है बिहार में बदलाव का. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ लिया है. वे चार बजे राज्यपाल से मिलने वाले हैं.

    माना जा रहा है कि जनता दल (यूनाइटेड) राजद के साथ मिलकर सरकार बनाने वाली है. राजद ने ट्वीट कर लिखा है- लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ का नारा है. बिहार में यह जन समर्थन जन भावना का इशारा है. जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में नए गठबंधन बनने की बधाई देते हुए ट्वीट किया है.

    उन्होंने लिखा है- नए स्वरूप में नए गठबंधन के नेतृत्व की जवाबदेही के लिए श्री नीतीश कुमार जी को बधाई. नीतीश जी आगे बढ़िए. देश आपका इंतज़ार कर कर रहा है. कुछ देर पहले बिहार में सियासी खींचतान के बीच पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी ने नीतीश-बीजेपी का गठबंधन टूटने की तरफ इशारा किया था. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा, "राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं , लालटेन धारी"

  17. जदयू को कमज़ोर करने के बयान पर आई बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन की प्रतिक्रिया

    बीजेपी नेता और राज्य के उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने उन आरोपों को ख़ारिज किया है कि उनकी पार्टी गठबंधन में रहते हुए जदूय को कमज़ोर कर रही थी.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार शहनवाज़ हुसैन ने कहा, ‘‘हम अपनी पार्टी को मज़बूत करते हैं, लेकिन किसी दूसरी पार्टी को कमज़ोर नहीं करते.’’

    उन्होंने ताज़ा राजनीतिक हालात पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार करते हुए कहा है कि वे दिल्ली से पटना जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ताज़ा हालात पर पार्टी नेतृत्व आधिकारिक बयान देगा, वे नहीं देंगे.

    शाहनवाज़ हुसैन ने यह भी दावा किया, ‘‘हमने बिहार के लोगों के व्यापार और रोज़गार के लिए ईमानदारी से काम किया है.’’

    बिहार का ताज़ा राजनीतिक हालात

    बिहार में जदयू और बीजेपी का गठबंधन टूटने की ख़बर है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार शाम 4 बजे राज्यपाल से मिलने वाले हैं.

    एएनआई के अनुसार जदयू के कई विधायकों ने पार्टी की बैठक में सीएम नीतीश कुमार से कहा है कि बीजेपी उनके साथ गठबंधन में रहते हुए 2020 से उनकी पार्टी को कमज़ोर करने की कोशिश कर रही थी.

    बताया गया है कि पार्टी के नेताओं ने यह भी कहा है कि यदि उनकी पार्टी अब भी सतर्क नहीं हुई तो ये अच्छा नहीं रहेगा.

  18. नीतीश कुमार ने बीजेपी को बता दिया है कि तुम डाल-डाल हो, तो मैं पात-पात हूँ: हरीश रावत

    उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बिहार की ताज़ा सियासी स्थिति पर कहा है कि बीजेपी पर जिसने भी भरोसा किया है, बीजेपी ने उसे धोखा दिया है.

    उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- जिस-जिस ने किया भाजपा पर भरोसा, भाजपा ने उसको धोखा दिया और पार्टी को बर्बाद किया. महबूबा मुफ़्ती जी, प्रकाश सिंह बादल जी, शिवसेना अब श्री नीतीश कुमार, लेकिन नीतीश कुमार जी अच्छा जवाब देंगे. उन्होंने बता दिया कि यदि तुम डाल-डाल हो, तो मैं पात-पात हूँ.

    हरीश रावत ने ये भी लिखा है कि बीजू जनता दल और जगन रेड्डी बीजेपी के अगले शिकार हैं. बिहार में कई वर्षों से चला रहा है बीजेपी और जनता दल (यूनाइटेड) का गठबंधन टूट गया है. हालाँकि इसका अभी औपचारिक रूप से ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नए गठबंधन के लिए नीतीश कुमार को बधाई दे दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि नीतीश जी आप आगे बढ़ो, देश आपका इंतज़ार कर रहा है.

  19. बिहार लाइव: जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को दी नए गठबंधन की बधाई

    जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में नए गठबंधन बनने की बधाई देते हुए ट्वीट किया है.

    उन्होंने लिखा है, ‘‘नए स्वरूप में नए गठबंधन के नेतृत्व की जवाबदेही के लिए श्री नीतीश कुमार जी को बधाई. नीतीश जी आगे बढ़िए. देश आपका इंतज़ार कर कर रहा है.’’

    बिहार से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी महासचिव तारिक़ अनवर ने भी एक निजी चैनल से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं.

    महागठबंधन के घटक दलों के महत्वपूर्ण नेताओं के साथ सीएम नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर समर्थन पत्र सौंपेंगे.

    इस बीच भाजपा के आला नेताओं की बैठक भी उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के आवास ‘5 देशरत्न मार्ग’ पर जारी है. भाजपा का नेतृत्व मीडिया से बात करने से बच रहा है.

  20. बिहार से LIVE: जनता दल यू और बीजेपी का गठबंधन टूट गया

    पटना से ज़्यादा जानकारी के साथ बीबीसी संवाददाता फ़ैसल मोहम्मद अली