जेडीयू तोड़ने की कोशिश करने के नीतीश कुमार के आरोप को बीजेपी ने बताया झूठ

इमेज स्रोत, ANI
बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने जेडीयू के उस दावे को सरासर झूठ करार दिया है कि बीजेपी, जेडीयू को तोड़ने की कोशिश कर रही थी.
वहीं पार्टी के एक अन्य नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी इन आरोपों को बकवास बताया है.
सुशील मोदी ने जेडीयू के उस दावे को भी झूठा करार दिया है कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने 2021 में आरसीपी सिंह को बिना नीतीश कुमार की सहमति को मंत्री बनाया था.
सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर उन्होंने लिखा, ‘‘यह सरासर सफ़ेद झूठ है कि भाजपा ने बिना नीतीशजी की सहमति के आरसीपी को मंत्री बनाया था.''
उन्होंने यह भी दावा किया है कि बीजेपी 2024 में प्रचंड बहुमत से केंद्र की सत्ता में आएगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
क्या कहा रविशंकर प्रसाद ने?
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने एनडीए गठबंधन का साथ छोड़ने और राजद के साथ सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए निवर्तमान सीएम नीतीश कुमार की आलोचना की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता द्वारा दिए जनादेश का अनादर किया है.
पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स को संबोधित करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, “नीतीश कुमार ने जाते वक़्त कहा कि बीजेपी उनकी पार्टी को बर्बाद करने की कोशिश कर रही थी. बीजेपी ने ने उन्हें कई बार केंद्रीय मंत्री बनाया और कई बार मुख्यमंत्री भी बनाया.’’
रविशंकर प्रसाद ने कहा, “नीतीश कुमार का यह आरोप बेकार है कि बीजेपी, जदयू को नष्ट करने की कोशिश कर रही थी. आखिर उन्होंने 2017 में राजद के साथ गठबंधन को छोड़कर बीजेपी के साथ आने का फैसला क्यों किया?''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
इससे पहले मंगलवार को नीतीश कुमार ने कहा था कि बीजेपी उनकी पार्टी जेडीयू को तोड़ने का प्रयास कर रही थी. नीतीश कुमार ने ये दावा करते हुए मंगलवार को बीजेपी और जेडीयू गठबंधन के नेता के तौर पर सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया.
उसके बाद उन्होंने राजद सहित सात दलों के महागठबंधन की ओर से राज्यपाल फागू चौहान के सामने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया.
नीतीश कुमार ने दावा किया है कि उन्हें कुल 165 विधायकों का समर्थन हासिल है. नई सरकार बुधवार को दोपहर बाद दो बजे राजभवन में शपथ लेगी.
















