महंगाई और बेरोज़गारी जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस
पार्टी कई राज्यों में प्रदर्शन कर रही है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पंजाब कांग्रेस के प्रमुख
अमरिंदर सिंह राजा की अगुवाई में सैंकड़ों कार्यकर्ता चंडीगढ़ में प्रदर्शन लिए उतरे. पुलिस
को उन्हें काबू में करने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा.
इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गोवा समेत कई राज्यो में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर बल का प्रयोग किया है.
इस बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी को दिखाना चाहती है कि देश में महंगाई है.
उन्होंने कहा, “इन्हें लगता है कि विपक्ष में कोई भी कुछ कहता है तो उन्हें दबाया जा सकता है. इन्हें लगता है दबाने के बाद, फ़ोर्स दिखाने के बाद हम चुपचाप बस में बैठेंगे.”
“उनके मंत्री कहते हैं कि उन्हें महंगाई नहीं दिखती, हम उन्हें पीएम के घर तक चलकर महंगाई दिखाना चाहते हैं. ग़रीब हो या मिडिल क्लास हो सब तरस रहे हैं, और कोई कुछ न बोले?”
प्रियंका ने कहा कि मोदी ने “पूरे देश की संपत्ति अपने दोस्तों को दे दी,दो-चार लोग रईस हो गए हैं, लेकिन आम जनता तरस रही है, तड़प रही है."
वहीं बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस के लिए बेरोज़गारी और महंगाई एक बहाना है. बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “महंगाई और बेरोज़गारी एक बहाना है. मूल वजह ईडी को डराना, धमकाना और परिवार को बचाना है.”
राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस सांसदों ने राष्ट्रपति भवन के लिए कूच किया लेकिन सभी को विजय चौक पर ही रोक दिया गया. इसके बाद कई सांसद सड़क पर ही धरने पर बैठ गए.
मार्च के दौरान मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने बताया कि कुछ सांसदों को हिरासत में लिया गया है और एक-एक कर के कांग्रेस के लोगों को घसीट कर ले जाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दो-तीन लोगों के साथ मारपीट भी हुई है.