दीपक पुनिया ने पाकिस्तान के पहलवान को हराकर जीता गोल्ड
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के दीपक पुनिया ने भी जीता गोल्ड. पाकिस्तान के अनुभवी पहलवान मोहम्मद इनाम फ़ाइनल में हारे,
लाइव कवरेज
प्रियंका झा and शुभम किशोर
ब्रेकिंग न्यूज़, दीपक पुनिया ने पाकिस्तान के पहलवान को हराकर जीता गोल्ड
इमेज स्रोत, Getty Images
भारत के दीपक पुनिया ने पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया है. ये बर्मिंघम कॉमनवेल्थ के कुश्ती मुक़ाबले में भारत का तीसरा गोल्ड मेडल है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
इससे पहले बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने भारत को गोल्ड जिताया था. अब इस राष्ट्रमंडल खेल में भारत का नौवाँ गोल्ड मेडल है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपक पुनिया के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि दीपक पुनिया के शानदार प्रदर्शन पर गर्व महसूस हो रहा है.
पीएम मोदी ने लिखा है- वे भारत का गौरव हैं. उन्होंने भारत को कई सम्मान दिए हैं. उनके गोल्ड मेडल जीतने से हर भारतीय उत्साहित है. उन्होंने दीपक पुनिया को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ भी दी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़, साक्षी मलिक ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ में भारत को दिलाया एक और गोल्ड
इमेज स्रोत, Getty Images
भारत की साक्षी मलिक ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है.
62 किलोग्राम के फ़ाइनल में एक समय साक्षी मलिक 0-4 से पीछे चल रही थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
लेकिन शानदार वापसी करते हुए उन्होंने अपनी विरोधी खिलाड़ी कनाडा की एना गोडिनेज़ को को चित्त कर दिया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
ये बर्मिंघम कॉमनवेल्थ में कुश्ती में भारत का दूसरा गोल्ड है. इससे पहले बजरंग पुनिया ने गोल्ड जीता था. इस तरह इस राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के गोल्ड मेडल की संख्या आठ हो गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोल्ड मेडल जीतने पर साक्षी मलिक को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में एथलीट लगातार गौरवान्वित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने लिखा- मैं साक्षी मलिक को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई देता हूँ. वे प्रतिभा की पावरहाउस हैं.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
कॉमनवेल्थ खेल 2022: बजरंग पुनिया ने जीता गोल्ड मेडल
इमेज स्रोत, Getty Images
बर्मिंघम में चल रहे
कॉमनवेल्थ खेलों में 65 किलोग्राम भारवर्ग में बजरंग पुनिया ने कुश्ती में गोल्ड
मेडल जीत लिया है.
उन्होंने फाइनल मुकाबले में कनाडा के खिलाड़ी लेचलन मेकनील को हराकर ये पदक
अपने नाम किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
कॉमनवेल्थ खेल 2022: अंशु मलिक को मिला सिल्वर मेडल
इमेज स्रोत, Getty Images
बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ खेल में 57 किलोग्राम
वर्ग कुश्ती में अंशु मलिक को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.
फ़ाइनल मैच में वो नाइजीरिया
के फोलसाडे आदेकुरोये से हार गईं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया क्या है और इसमें कौन हिस्सा लेता है?
इमेज स्रोत, ANI
देश में उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां जारी हैं. 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होगा.
वर्तमान उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को पूरा हो रहा है.
देश का संविधान भारत के उपराष्ट्रपति को दोहरी भूमिका सौंपता है. पहली भूमिका ये है कि वो कार्यपालिका के दूसरे मुखिया होते हैं और दूसरी भूमिका ये कि वो संसद के उच्च सदन यानी राज्यसभा के पीठासीन अधिकारी (सभापति) होते हैं.
इस बार एनडीए ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. वहीं विपक्ष ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता मार्गरेट अल्वा को उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. हालांकि, बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन करने का ऐलान किया है.
फलस्तीनी चरमपंथी गुट की धमकी के बाद इसराइल का ग़ज़ा के कुछ ठिकानों पर हमला
इमेज स्रोत, EPA
इसराइली सेना का कहना है कि फ़लस्तीनी चरमपंथी समूह की धमकियों के
जवाब में उन्होंने ग़ज़ा पट्टी के कुछ ठिकानों पर हमला किया है.
ग़ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक हमलें में कम से कम आठ फ़लस्तीनी मारे
गए हैं, इनमें एक बच्चा और एक फ़लस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) का एक व्यक्ति शामिल है.
ग़ज़ा स्थित पीआईजे ने मध्य इसराइल पर बमबारी करके पलटवार करने की धमकी दी थी. इसराइल के प्रधानमंत्री यायर लैपिड ने कहा कि इसराइल, "आतंकवादी संगठनों
को एजेंडा निर्धारित करने की अनुमति नहीं देगा."
उन्होंने कहा, "जो कोई भी इसराइल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, हम उस तक पहुंच जाएंगे. हमारे सुरक्षा बल इस्लामिक जिहाद आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे ताकि इसराइल के नागरिकों को ख़तरे को दूर किया जा सके."
इसराइल डिफेंस फ़ोर्स ने कहा कि यह पीआईजे से जुड़े ठिकानों पर हमला कर रहे हैं. इनमें ग़ज़ा शहर का फ़लस्तीन टावर भी शामिल है, जहां एक ज़ोरदार विस्फोट हुआ है.
हाल के दिनों में, इसराइल ने ग़ज़ा सीमा पर रहने वालों के लिए सुरक्षा इंतज़ाम कड़े किए थे. सड़कों को बंद किया गया था और पीआईजे के हमले की चेतावनी जारी कर कहा गया था कि उनका उद्देश्य नागरिकों और सैनिकों पर हमला करना है.
पीआईजे ईरान द्वारा समर्थित है और इसका मुख्यालय दमिश्क, सीरिया में है. यह ग़ज़ा में सबसे मजबूत चरमपंथी समूहों में से एक है. यह कई हमलों के लिए ज़िम्मेदार रहा है, जिसमें रॉकेट-फायर और इसराइल के खिलाफ गोलीबारी शामिल है.
हरियाणा का 'मोस्ट वांटेड क्रिमिनल' जो फिल्मों में एक्टिंग कर 30 साल तक पुलिस से बचता रहा
इमेज कैप्शन, ओमप्रकाश उर्फ पाशा
ओम प्रकाश उर्फ पाशा. हरियाणा पुलिस के 'मोस्ट वांटेड' अपराधियों की सूची में शामिल इस शख्स की पिछले 30 साल से तलाश की जा रही थी. इस बीच वो हरियाणा के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में छिपे रहे.
यहां इस शख्स ने नए दस्तावेज़ों के साथ नई जिंदगी शुरू की. एक स्थानीय महिला से शादी की और उसके साथ अपने अपने तीन बच्चों को बड़ा किया.
लेकन इस सप्ताह की शुरुआत में ओम प्रकाश की किस्मत का सितारा डूब गया. पुलिस ने उन्हें ग़ाज़ियाबाद की एक झुग्गी बस्ती से गिरफ़्तार कर लिया. लेकिन पुलिस के मुताबिक़, गिरफ़्तारी से पहले 65 साल के ओम प्रकाश कई पेशे अपने चुके थे.
वो ट्रक ड्राइवरी और भगवती जागरणों में भजन गाने से लेकर कम बजट वाली 28 फिल्मों में अभिनय कर चुके थे. ओम प्रकाश अब हिरासत में हैं. अपने ख़िलाफ़ लगाए गए आरोपों पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है.
कांग्रेस का असली दर्द श्री राम मंदिर का बनना है: अमित शाह
इमेज स्रोत, Getty Images
कांग्रेस के दिन भरे चले विरोध प्रदर्शन के बाद गृह मंत्री
अमित शाह ने कहा है कि कांग्रेस ईडी और महंगाई की आड़ में राम मंदिर का विरोध कर
रही है.
कांग्रेस के नेता आज सुबह से ही काले कपड़े पहन पर
प्रदर्शन कर रहे थे. इसपर टिप्पणी करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस हर रोज़
प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन काले कपड़े उन्होंने आज ही पहने हैं.
साल 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में आज ही के दिन राम मंदिर का भूमि-पूजन किया था.
शाह ने कहा, "आज पांच अगस्त है, आज ही के दिन, जिस दिन श्री राम मंदिर का
शिलान्यास हुआ है, उस दिन काले कपड़े पहन
कर विरोध किया है... आज बड़े से बड़े नेता से लेकर छोटे नेता तक, उन्होंने ये संदेश देने की कोशिश
की है कि राम जन्म मंदिर शिलान्यास और जो भव्य मंदिर बनने जा रहे हैं, उसके साथ हमारा
विरोध है."
अमित शाह ने कहा कि सीधे तौर ये कहने कि उनकी हिम्मत नहीं है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
ताइवान का जीवनरक्षक कवच क्या है, जो उसे चीन से बचाता आया है
इमेज स्रोत, AFP/GETTY
चीन ताइवान के पास भारी सैन्य अभ्यास कर रहा है. अमेरिकी कांग्रेस की स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे से गुस्साए चीन ने सैन्य अभ्यास के दौरान समुद्र में मिसाइलें दागी हैं और ताइवान के हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की है.
पिछले कई दिनों से चीन और ताइवान के बीच जारी तनाव घटने के बजाय बढ़ता जा रहा है.
अब तो ये लग रहा है कि चीन की ताकतवर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ताइवान पर हमले भी कर सकती है.
अगर चीन ताइवान पर हमला करता है तो यह इकतरफा लड़ाई होगी. ये एक ऐसा संघर्ष होगा जिसमें एक पक्ष सैन्य क्षमता के मामले में दूसरे से काफी मजबूत होगा.
फिर बढ़े पीएनजी के दाम, साल भर में 70 प्रतिशत का इजाफा
इमेज स्रोत, Getty Images
पाइप से रसोई में पहुंचने वाली गैस की कीमत में शुक्रवार
को 2.63 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है. दो सप्ताह के अंदर ये दूसरी वृद्धि है.
दिल्ली में पाइप्ड कुकिंग गैस (पीएनजी) की कीमत अब 50.59 रुपये प्रति
स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर होगी. पहले यह 47.96 रुपये थी.
आईजीएल ने एक ट्वीट में कहा, "इनपुट गैस लागत में वृद्धि
को आंशिक रूप से भरपाई
करने के लिए यह वृद्धि की गई है."
पिछली बार 26 जुलाई को दरों में 2.1 रुपये प्रति एससीएम की बढ़ोतरी
की गई थी. पिछले एक साल में 70 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई हैं.
जुलाई, 2021 में दिल्ली में पीएनजी की कीमत 29.66 रुपये
प्रति एससीएम हुआ करती थी. इसके बाद 9 बार दरों में वृद्धि की गई है, जो कुल 20.93
रुपये है.
अफ़रा रफ़ीक़: वो बहन जिसने भाई को नई ज़िंदगी दी लेकिन खुद नहीं बची
इमेज स्रोत, AFRA RAFEEQ/YOUTUBE
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के ज़रिए अपने छोटे भाई के इलाज के लिए करोड़ों रुपये जुटाने वाली 16 वर्षीय अफ़रा रफ़ीक़ की बीते सोमवार केरल के एक अस्पताल में मौत हो गई.
अफ़रा एक दुर्लभ जेनेटिक कंडीशन स्पाइनल मस्क्युलर एट्रॉफ़ी से जूझ रही थीं. इस कंडीशन से जूझ रहे व्यक्ति की मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं और चलने-फिरने एवं सांस लेने में दिक्कत होती है.
अफ़रा के पिता पीके रफ़ीक़ बताते हैं, "उसे अपनी जीवन में हर संभव खुशी मिली है."
अफ़रा के घरवाले और पड़ोसी उन्हें एक युवा एवं प्रतिभाशाली लड़की के रूप में याद करते हैं जो दर्द से जूझते हुए भी डांस और पढ़ने में रुचि लेती थी.
5 अगस्त 2022 का दिनभर- पूरा दिन पूरी ख़बर, सुनिए मानसी दाश और मोहम्मद शाहिद के साथ
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
चीन ने ताइवान मामले पर अमेरिका के साथ बातचीत को लेकर उठाया ये क़दम
इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिकी सांसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान यात्रा से
नाराज़ चीन ने कई मुद्दों पर अमेरिका के साथ बातचीत ख़त्म करने की घोषणा की है.
चीन ने कहा कि वह सैन्य वार्ता और जलवायु वार्ता को रोक
रहा है, साथ ही सीमा पार अपराध और अवैध प्रवास पर सहयोग भी ख़त्म कर रहा है.
चीन के नैंसी पोलेसी की चीन यात्रा पर भी प्रतिबंध लगा
दिया है.
इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चीन पर
आरोप लगाया है कि चीन पेलोसी की ताइवान यात्रा की आड़ में सैन्य कार्रवाई कर रहा है.
पीएम मोदी से मिलीं ममता बनर्जी, राष्ट्रपति से भी करेंगी मुलाकात
इमेज स्रोत, Twitter/@PMOIndia
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली में पीएम
मोदी से मुलाकात की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है
कि मुमकिन है कि इस दौरान पश्चिम बंगाल के जीएसटी बकायों समेत कई मुद्दों पर हुई होगी. ममता बनर्जी चार दिनों तक दिल्ली में रहेंगी. रविवार को वो नीति
आयोग की बैठक में भी शामिल होंगी.
इसके अलावा उनका राष्ट्रपति से मिलने का भी कार्यक्रम
है. छह अगस्त को उप-राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने है. टीएमसी ने कहा कि उसके
सांसद वोटिंग में हिस्सा नहीं लेगें.
बीजेपी की ओर से बंगाल के पूर्व गवर्नर जगदीप धनखड़ उम्मीदवार
हैं और विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की बीजेपी ने गिनाईं उपलब्धियाँ, पीडीपी-एनसी ने जताया विरोध
इमेज स्रोत, Twitter/@SAAQQIIB
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटने आज तीन साल पूरे हो गए हैं. इसे
लेकर एक ओर बीजेपी अपनी उपलब्धियाँ गिना रही हैं, वहीं पीडीपी और नेशनल कॉन्प्रेंस विरोध जता रहे हैं.
पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती आज विरोध करने सड़कों
पर उतरीं.
उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा,“जैसे-जैसे जम्मू-कश्मीर को लेकर भाजपा के दुर्भावनापूर्ण मंसूबों का पर्दाफाश
हुआ है, दमन और भय का पैटर्न अब देश के बाक़ी हिस्सों में भी दस्तक दे रहा है. असहमति को दबाने के लिए एजेंसियों को हथियार बनाया
जा रहा है और आतंक से जुड़े क़ानूनों का इस्तेमाल करना आम बात हो गई है.”
“आज वे भारतीय
लोकतंत्र का समर्थन करने वाले हर स्तंभ को तोड़कर उसे कुचल रहे हैं. जम्मू-कश्मीर का तथाकथित एकीकरण, जो कभी नहीं हुआ, लेकिन हमें उसकी भारी क़ीमत
चुकानी पड़ी हैं”
महबूबा मुफ्ती ने लिखा कि विकास के क्षेत्र में भी जम्मू
कश्मीर पिछड़ा है और बेरोज़गारी और महंगाई चरम पर पहुँच गई है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्लाह ने अपने ट्विटर पर लिखा, “5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर के साथ जो किया गया था, उसे चुनौती देने के लिए हम सभी क़ानूनी और संवैधानिक साधनों का उपयोग करते हुए अपना शांतिपूर्ण संघर्ष जारी रखेंगे. आगे की राह लंबी हो सकती है, और एक नहीं कई कठिनाइयाँ आ सकती हैं.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
वहीं बीजेपी इस फ़ैसले के फ़ायदे गिना रही है. जम्मू कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि धारा 370 की आड़ में आम लोगों को बंधक बनाया गया था.
उन्होंने कहा, “चंद गिने चुने परिवार थे जो धारा 370 की आड़ में लूट खसूट करते थे. वो अपनी दुकानदारी चलाते थे.”
इसके अलावा बीजेपी ने पिछले तीन साल की अपनी कई उपलब्धियां गिनाई है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 3
ब्रेकिंग न्यूज़, पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी 18 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए
इमेज स्रोत, Sanjay Das
पश्चिम बंगाल में कोलकाता की एक अदालत ने टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को 18 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन्हें एसएससी भर्ती घोटाले में गिरफ़्तार किया गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) भर्ती घोटाले में पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था.
ईडी को उनकी क़रीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से 50 करोड़ से ज़्यादा की नकदी मिली थी. शुरू में पार्थ चटर्जी का बचाव करने वाली ममता बनर्जी ने बाद में उन्हें मंत्रिमंडल से निकाल दिया.
चीन को ताइवान की चेतावनी- राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सेना करेगी कड़ी कार्रवाई
इमेज स्रोत, Getty Images
ताइवान ने चीन के आक्रामक सैन्य अभ्यास की आलोचना की है. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि चीन के जहाज़ और विमान ताइवान की जल सीमा और वायु सीमा का उल्लंघन कर रहे हैं.
रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि चीन के विमानों ने 68 बार उसकी वायु सीमा का उल्लंघन किया है. मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि ताइवान अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़ी कार्रवाई करेगा.
ताइवान का कहना है कि चीन ने अपनी कार्रवाई से यथास्थिति को गंभीर रूप से नुक़सान पहुँचाया है.
इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर की ताइवान यात्रा से नाराज़ चीन ने ताइवान के आसपास सैनिक अभ्यास शुरू किया है. इसी क्रम में चीन ने कई मिसाइल भी दागे हैं.
जापान का आरोप है कि कुछ मिसाइल उसके आर्थिक ज़ोन में गिरे हैं. जापान ने इसको लेकर चीन से आपत्ति भी दर्ज कराई है.
इमेज स्रोत, Getty Images
लेकिन नियमित ब्रीफ़िग में चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने इस पर कोई टिप्प्णी नहीं की है.
इस पर सवाल पूछे जाने पर हुआ चुनयिंग ने कहा- मुझे इस पर कुछ नहीं कहना है. पेलोसी ने मौजूदा स्थिति को भड़काया है. इसके ख़िलाफ़ चीन का हर क़दम आवश्यक और उचित है.
कांग्रेस पार्टी का कई राज्यों में प्रदर्शन, बीजेपी ने कहा ईडी को डराने की है कोशिश
इमेज स्रोत, Twitter/Congress
महंगाई और बेरोज़गारी जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस
पार्टी कई राज्यों में प्रदर्शन कर रही है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पंजाब कांग्रेस के प्रमुख
अमरिंदर सिंह राजा की अगुवाई में सैंकड़ों कार्यकर्ता चंडीगढ़ में प्रदर्शन लिए उतरे. पुलिस
को उन्हें काबू में करने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गोवा समेत कई राज्यो में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर बल का प्रयोग किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
इस बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी को दिखाना चाहती है कि देश में महंगाई है.
उन्होंने कहा, “इन्हें लगता है कि विपक्ष में कोई भी कुछ कहता है तो उन्हें दबाया जा सकता है. इन्हें लगता है दबाने के बाद, फ़ोर्स दिखाने के बाद हम चुपचाप बस में बैठेंगे.”
“उनके मंत्री कहते हैं कि उन्हें महंगाई नहीं दिखती, हम उन्हें पीएम के घर तक चलकर महंगाई दिखाना चाहते हैं. ग़रीब हो या मिडिल क्लास हो सब तरस रहे हैं, और कोई कुछ न बोले?”
प्रियंका ने कहा कि मोदी ने “पूरे देश की संपत्ति अपने दोस्तों को दे दी,दो-चार लोग रईस हो गए हैं, लेकिन आम जनता तरस रही है, तड़प रही है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 3
वहीं बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस के लिए बेरोज़गारी और महंगाई एक बहाना है. बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “महंगाई और बेरोज़गारी एक बहाना है. मूल वजह ईडी को डराना, धमकाना और परिवार को बचाना है.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 4
राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस सांसदों ने राष्ट्रपति भवन के लिए कूच किया लेकिन सभी को विजय चौक पर ही रोक दिया गया. इसके बाद कई सांसद सड़क पर ही धरने पर बैठ गए.
मार्च के दौरान मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने बताया कि कुछ सांसदों को हिरासत में लिया गया है और एक-एक कर के कांग्रेस के लोगों को घसीट कर ले जाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दो-तीन लोगों के साथ मारपीट भी हुई है.
क्या संगीत नफ़रत फैलाने का एक ज़रिया हो सकता है?
वीडियो कैप्शन, क्या संगीत नफरत फैलाने का एक जरिया हो सकता है?
क्या संगीत नफरत फैलाने का एक जरिया हो सकता है? क्यों किसी एक धर्म का प्रचार करते हुए गीत दूसरे धर्म के लिए अपमानजनक बन जाते है?
बीबीसी संवाददाता राघवेंद्र राव ने इन सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश की. देखिये हमारी ख़ास पड़ताल.
बिहार के सारण ज़िले में 11 लोगों की मौत, ज़हरीली शराब पीने से मौत की आशंका,
इमेज स्रोत, Getty Images
बिहार के सारण ज़िले के मकेर में 1 लोगों की मौत हो गई है. आशंका जताई जा रही है कि ज़हरीली शराब पीने से इनकी मौत हुई है.
ज़िलाधिकारी राजेश मीणा ने इस संबंध में कहा है, “नौ व्यक्तियों की मौत पीएमसीएच (पटना) में और एक की सारण के
निजी अस्पताल में मौत हुई है. इसके बाद एक व्यक्ति की मौत सूचना मिली है."
अब भी छपरा में 12 मरीज़ों का इलाज चल रहा है जिनकी हालत स्थिर है. वहीं पीएमसीएच में
इलाज करा रहे लोगों में कुछ की हालत गंभीर है.
राजेश मीणा ने बताया, "मृतकों का पोस्टमार्टम कराया गया है
ताकि मौत की वजह पता लग सके. प्रभावित इलाक़े में मेडिकल टीम डोर-टू-डोर सर्वे कर रही है ताकि बीमार लोगों को तुरंत आवश्यक इलाज की सुविधा दी जाए.”
स्थानीय लोगों के मुताबिक़ नागपंचमी के मौक़े पर
लोगों ने शराब पी थी.
उसके बाद गुरूवार यानी चार अगस्त की दोपहर से लोगों की तबीयत ख़राब होनी
शुरू हुई और मौत का सिलसिला शुरू हुआ.
मृतकों के परिजनों में से एक मिथिलेश महतो
बताते हैं, “गाँव में शराब आसानी से मिलती है. जिसको लोग
ख़रीदते और पीते हैं. नागपंचमी के दिन भी मेरे ससुर जी ने शराब पी थी जिसके बाद
उनकी तबीयत ख़राब हो गई और पीएमसीएच लाते-लाते उनकी मौत हो गई.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
इस बीच ज़िलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया, ज़हरीली शराब से मौत होने की पुष्टि नहीं कर रहे हैं लेकिन चार अगस्त को जिला प्रशासन द्वारा जारी एक अपील के मुताबिक़, “ मृत व्यक्तियों के मादक पदार्थ/ज़हरीली शराब का सेवन करने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.”
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. लेकिन इसके बावजूद राज्य के अलग-अलग हिस्सों से ज़हरीली शराब से हो रही मौतों का सिलसिला भी जारी है.