ताइवान पर चीन का जी-7 को जवाब, कहा- ग्रुप 7 नहीं करता वैश्विक समुदाय का प्रतिनिधित्व
ताइवान के मामले में जी-7 देशों के समूह को जवाब देते हुए चीन ने कहा है कि जी-7 दुनिया वैश्विक समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करता.
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ शुनियांग ने अपने ट्विटर पर लिखा, "जी-7 को नहीं भूलना चाहिए कि वो वैश्विक समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं. उसकी राय दुनिया के देशों के एक बहुत छोटे हिस्सा की राय है."
उन्होंने जी-7 को 'तानाशाह' बताते हुए कहा कि उस पर आक्रामक होने का आरोप लगाया. इससे पहले चीन और जापान के बीच जी-7 की एक बैठक रद्द कर दी गई थी.
जी-7 के विदेश मंत्रियों ने संयुक्त बयान में कहा था कि चीन की प्रतिक्रिया से तनाव बढ़ने और क्षेत्र को अस्थिरता का ख़तरा है.
चीन ने ताइवान के उत्तर पूर्व और दक्षिण पश्चिम सीमा के पास समुद्र में कई डॉन्गफेंग बैलेस्टिक मिसाइलें दागी हैं.
चीन की कार्रवाई के बाद अमेरिकी सेना ने ताइवान के दक्षिणपूर्व समुद्र में अपना युद्धपोत यूएसएस रोनाल्ड रीगन भेजा है.
पिछले दिनों चीन की चेतावनी के बावजूद नैंसी पेलोसी ने ताइवान की यात्रा की थी. चीन अपनी 'वन चाइना नीति' के तहत ताइवान को अपना हिस्सा मानता है. लेकिन ताइवान अपने को एक स्वतंत्र देश मानता है.
चीन ने पेलोसी की यात्रा के बाद गंभीर परिणामों की चेतावनी दी है. उसने ताइवान की सीमा के पास सैनिक अभ्यास भी शुरू किया है. चीन के कई जेट विमान लगातार ताइवान की वायु सीमा में भी घुस रहे हैं.