ताइवान पर चीन का जी-7 को जवाब, कहा- ग्रुप 7 नहीं करता वैश्विक समुदाय का प्रतिनिधित्व

ताइवान के मामले में जी-7 देशों के समूह को जवाब देते हुए चीन ने कहा है कि जी-7 दुनिया वैश्विक समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करता.

लाइव कवरेज

प्रियंका झा and शुभम किशोर

  1. ताइवान पर चीन का जी-7 को जवाब, कहा- ग्रुप 7 नहीं करता वैश्विक समुदाय का प्रतिनिधित्व

    चीन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ताइवान के मामले में जी-7 देशों के समूह को जवाब देते हुए चीन ने कहा है कि जी-7 दुनिया वैश्विक समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करता.

    चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ शुनियांग ने अपने ट्विटर पर लिखा, "जी-7 को नहीं भूलना चाहिए कि वो वैश्विक समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं. उसकी राय दुनिया के देशों के एक बहुत छोटे हिस्सा की राय है."

    उन्होंने जी-7 को 'तानाशाह' बताते हुए कहा कि उस पर आक्रामक होने का आरोप लगाया. इससे पहले चीन और जापान के बीच जी-7 की एक बैठक रद्द कर दी गई थी.

    जी-7 के विदेश मंत्रियों ने संयुक्त बयान में कहा था कि चीन की प्रतिक्रिया से तनाव बढ़ने और क्षेत्र को अस्थिरता का ख़तरा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    चीन ने ताइवान के उत्तर पूर्व और दक्षिण पश्चिम सीमा के पास समुद्र में कई डॉन्गफेंग बैलेस्टिक मिसाइलें दागी हैं.

    चीन की कार्रवाई के बाद अमेरिकी सेना ने ताइवान के दक्षिणपूर्व समुद्र में अपना युद्धपोत यूएसएस रोनाल्ड रीगन भेजा है.

    पिछले दिनों चीन की चेतावनी के बावजूद नैंसी पेलोसी ने ताइवान की यात्रा की थी. चीन अपनी 'वन चाइना नीति' के तहत ताइवान को अपना हिस्सा मानता है. लेकिन ताइवान अपने को एक स्वतंत्र देश मानता है.

    चीन ने पेलोसी की यात्रा के बाद गंभीर परिणामों की चेतावनी दी है. उसने ताइवान की सीमा के पास सैनिक अभ्यास भी शुरू किया है. चीन के कई जेट विमान लगातार ताइवान की वायु सीमा में भी घुस रहे हैं.

  2. ताइवान दुनिया के लिए आर्थिक और रणनीतिक रूप से इतना अहम क्यों है, तीन कारण

    ताइवान, चीन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिकी संसद के हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी के ताइपेई पहुंचने के कुछ ही देर बाद चीन के विदेश मंत्रालय ने फौरन प्रतिक्रिया दी. विदेश मंत्रालय ने कहा, "जो लोग आग से खेल रहे हैं, वे जल जाएंगे."

    पिछले 25 सालों में अमेरिका से इतनी बड़ी हैसियत का कोई शख़्स ताइवान की यात्रा पर नहीं गया था. हालांकि नैंसी पेलोसी वहां 24 घंटे से भी कम वक़्त रुकीं.

    चीन की चेतावनी के बावजूद नैंसी पेलोसी की इस यात्रा पर तीखी प्रतिक्रिया का आना तय था.

    चीन ने कहा कि वो इसे अपनी 'राष्ट्रीय संप्रभुता का गंभीर उल्लंघन' मानता है और इसे 'वन चाइना पॉलिसी' के ख़िलाफ़ चुनौती के रूप में देखता है.

  3. नेशनल हेराल्ड केस में मल्लिकार्जुन खड़गे से दिनभर चली ईडी की पूछताछ

    खड़गे

    इमेज स्रोत, Getty Images

    नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता और राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को सात घंटे से अधिक पूछताछ की.

    कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश के मुताबिक खड़गे ईडी की पूछताछ में शामिल होने के लिए 12 बजकर 20 मिनट पर संसद से निकले थे.

    जयराम रमेश ने अपन ट्विटर पर लिखा, "मल्लिकार्जुन खड़गे को 7.30 बजे उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के लिए रात के भोजन का आयोजन करना था. ये मोदी सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध की पराकाष्ठा है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  4. हर घर तिरंगा अभियान को लेकर आरएसएस पर क्यों उठ रहे हैं सवाल

    तिरंगा

    इमेज स्रोत, EPA

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'हर घर तिरंगा' अभियान की घोषणा की है जिसके तहत देश के 24 करोड़ घरों में 13-15 अगस्त के बीच तिरंगा फहराया जाएगा. ये भारतीय आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत किया जा रहा है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों और नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर में तिरंगा लगाया है.

    विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की तिरंगा लहराते हुए तस्वीर को प्रोफ़ाइल पिक्चर बनाया है. कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी इसी तस्वीर को लगाया है.

    'हर घर तिरंगा' अभियान को लेकर एक नया विवाद भी शुरू हो गया है. कांग्रेस ने हिंदुत्ववादी संगठन आरएसएस पर तिरंगा विरोधी होने का आरोप लगाया है.

  5. कॉमनवेल्थ गेम्स: हॉकी में वेल्स को हरा भारत सेमीफ़ाइनल में पहुंचा

    हॉकी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कॉमनवेल्थ खेल में आज भारतीय हॉकी टीम ने वेल्स को हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है. भारत ने वेल्स को 4-1 से मात दी.

    मैच में हरमनप्रीत सिंह ने हैट्रिक लगाई और गुरजंत ने एक गोल मारा.

    इससे पहले भारत ने पहले मैच में घाना को 11-0 से हराया था. इसके अलावा बॉक्सिंग में अमित पंघल बॉक्सिंग में सेमिफ़ाइनल में पहुंचकर भारत के लिए एक मेडल पक्का किया है.

    हिमा दास भी सेमीफ़ाइनल में पहुंच गई हैं और पीवी सिंधु भी अपना मैच जीतने में कामयाब रहीं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  6. ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कैसे बनता है और किसको फ़ायदा मिलेगा

    वीडियो कैप्शन, EWS सर्टिफिकेट कैसे बनता है और किसको फ़ायदा मिलेगा?

    केंद्र सरकार की तरफ से आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों के लिए 10 फ़ीसदी आरक्षण का प्रावधान है.

    इसका लाभ उठाने के लिए आपको ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट की ज़रूरत पड़ती है.

    इस सर्टिफिकेट के ज़रिए आप शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं में आर्थिक छूट पा सकती हैं. ये सर्टिफिकेट कैसे बनता है?

  7. बर्मिंघम से LIVE: कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक क्या रहा ख़ास और अब किन भारतीयों से हैं मेडल की उम्मीदें, पत्रकार साजिद इक़बाल के साथ बात कर रहे हैं बीबीसी संवाददाता ज़ुबैर अहमद

  8. केंद्र सरकार ने गन्ने की कीमत में 15 रुपये की वृद्धि की, अब किसानों को एक क्विंटल का मिलेगा 305 रुपया

    गन्ना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    केंद्र सरकार ने बुधवार को गन्ने के एफ़आरपी (उचित और लाभकारी मूल्य) में वृद्धि का एलान किया है.

    चीनी मिलों को अक्तूबर, 2022 से 2022-23 के लिए गन्ना किसानों को प्रति क्विंटल 15 रुपये ज़्यादा देना पड़ेगा और कीमत 305 रुपये प्रति क्विंटल होगी.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने इसे मंज़ूरी दी है.

    सरकार ने कहा कि पिछले आठ साल में उन्होंने एफ़आरपी 34 प्रतिशत बढ़ाई है.

    सरकार का दावा है कि 2021-22 में, 1,15,196 करोड़ रुपये के गन्ना बकाया में से, 1 अगस्त तक किसानों को लगभग 1,05,322 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है.

  9. जस्टिस उदय उमेश ललित: चीफ़ जस्टिस एनवी रमन्ना के उत्तराधिकारी को कितना जानते हैं आप

    जस्टिस यू यू ललित

    इमेज स्रोत, dpl.presidentofindia.nic.in

    चीफ़ जस्टिस एनवी रमन्ना ने विधि और न्याय मंत्रालय को अपने उत्तराधिकारी के तौर पर जस्टिस उदय उमेश ललित के नाम की सिफ़ारिश गुरुवार को भेज दी है.

    जस्टिस उदय उमेश ललित भारत के दूसरे ऐसे चीफ़ जस्टिस होंगे जो सीधे सुप्रीम कोर्ट के जज के पद पर नियुक्त हुए थे.

    उनसे पहले मरहूम जस्टिस एसएम सिकरी प्रैक्टिस की दुनिया से सीधे सुप्रीम कोर्ट जज बने और बाद में चीफ़ जस्टिस के ओहदे तक पहुंचे.

    जस्टिस सिकरी से पहले बार में प्रैक्टिस करने वाले किसी वकील को न तो सीधे सुप्रीम कोर्ट जज और न ही चीफ़ जस्टिस के पद पर नियुक्त किया गया था.

  10. मार्गरेट अल्वा की अपील- उपराष्ट्रपति चुनाव में बिना डरे वोट करें सांसद

    अल्वा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कई विपक्षी पार्टियों की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने एक वीडियो जारी कर वोटिंग में हिस्सा लेने वाले सभी सांसदों से 'बिना डरे' वोट देने की अपील की है.

    अपने वीडियो संदेश में अल्वा ने कहा है कि उपराष्ट्रपति चुनाव 'सिर्फ़ एक दूसरा चुनाव नहीं है.'

    उन्होंने कहा, "जिस तरीक़े से संसद चल रही है, इसे एक जनमत संग्रह की तरह देखा जाना चाहिए, सांसदों के बीच बातचीत न के बराबर है. लोगों की नज़र में ये संसद की गरिमा कम करता है."

    उन्होंने कहा कि इन चुनावों में व्हिप नहीं है और सांसद 'सबसे अच्छे उम्मीदवार' को चुनें.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उपराष्ट्रपति पद के लिए 6 अगस्त हो मतदान होगा.

    बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए ने पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जयदीप धनखड़ को अपना उम्मीदवार बनाया है.

    कुछ दिनों पहले अल्वा ने बीजेपी पर फ़ोन टैपिंग का आरोप लगाया था.

  11. 4 अगस्त का दिनभर- पूरा दिन पूरी ख़बर, सुनिए मानसी दाश और अंजुम शर्मा से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  12. जापान ने कहा, चीनी मिसाइलें हमारे इलाके में घुसीं

    मिसाइल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    जापान ने कहा है कि उन्हें लगता है कि चीन की कुछ मिसाइलें जापान के एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक ज़ोन में जाकर गिरी हैं. समाचार एजेंसी एएफ़पी ने जापान के रक्षा मंत्री के हवाले से ये जानकारी दी है.

    रक्षामंत्री नोबू किशी ने कहा, "माना जा रहा है कि चीन की दागी गई नौ में से पांच मिसाइलें जापान के एक्सक्लूज़िव आर्थिक क्षेत्र में गिरे हैं."

    किशी ने कहा कि जापान ने "राजनीतिक चैनलों से चीन के ख़िलाफ़ विरोध दर्ज किया गया है."

    उन्होंने इसे "नागरिकों की सुरक्षा और देश की सुरक्षा के लिए एक गंभीर समस्या है."

    जापान के दक्षिणी द्वीप ओकिनामा ताइवान के क़रीब है. किशी ने कहा कि ये पहली बार है जब चीनी मिसाइल इस इलाक़े में पहुंची हैं.

    विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र जापान की सीमा के 200 नॉटिकल माइल तक हैं. किशी ने बताया कि जापान का आकलन है कि कुल नौ मिसाइलें दागी गई थीं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    चीन ने ताइवान के उत्तर पूर्व और दक्षिण पश्चिम सीमा के पास समुद्र में कई डॉन्गफेंग बैलेस्टिक मिसाइलें दागी हैं.

    चीन की कार्रवाई के बाद अमेरिकी सेना ने ताइवान के दक्षिणपूर्व समुद्र में अपना युद्धपोत यूएसएस रोनाल्ड रीगन भेजा है.

    पिछले दिनों चीन की चेतावनी के बावजूद नैंसी पेलोसी ने ताइवान की यात्रा की थी. चीन अपनी 'वन चाइना नीति' के तहत ताइवान को अपना हिस्सा मानता है. लेकिन ताइवान अपने को एक स्वतंत्र देश मानता है.

    चीन ने पेलोसी की यात्रा के बाद गंभीर परिणामों की चेतावनी दी है. उसने ताइवान की सीमा के पास सैनिक अभ्यास भी शुरू किया है. चीन के कई जेट विमान लगातार ताइवान की वायु सीमा में भी घुस रहे हैं.

  13. एशिया कप: ऐसा टूर्नामेंट जिसपर क्रिकेट से ज़्यादा भारत-पाकिस्तान संबंध हावी रहे

    क्रिकेट

    इमेज स्रोत, Tharaka Basnayaka/NurPhoto via Getty Images

    एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में वह सब कुछ होता रहा है जो प्रशंसक देखना चाहते हैं.

    सनथ जयसूर्या की आक्रामक बल्लेबाज़ी, मुरलीधरन और अजंता मेंडेस की जादुई गेंदबाज़ी और सबसे बढ़कर दुनिया को मंत्रमुग्ध कर देने वाले पाकिस्तान और भारत के बीच रोमांचक मुक़ाबले.

    क्रिकेट के ये दोनों पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी इस महीने एक बार फिर संयुक्त अरब अमीरात में आमने-सामने होंगे. उन्हें यह मौक़ा 27 अगस्त से 11 सितंबर तक होने वाले 15वें एशिया कप में मिलेगा.

    एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में होना था, लेकिन वहां की आर्थिक स्थिति के कारण इसे संयुक्त अरब अमीरात स्थानांतरित कर दिया गया है, लेकिन इसकी मेज़बानी श्रीलंका ही करेगा.

  14. ताइवान के पास चीन के आक्रामक सैन्य अभ्यास पर क्या बोला अमेरिका

    एंटनी ब्लिंकन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ताइवान के पास चीन के सैन्य अभ्यास और मिसाइल दागने को देखते हुए अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि चीन इस संकट को पैदा कर रहा है.

    कंबोडिया में आसियान देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में उन्होंने कहा- मैं उम्मीद करता हूँ कि चीन संकट को पैदा नहीं करेगा या अपनी आक्रामक सैनिक कार्रवाई को तेज़ करने के लिए इसे बहाने के रूप में इस्तेमाल नहीं करेगा.

    उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बावजूद अमेरिका की नीति में कोई बदलाव नहीं आया है. बीबीसी संवाददाता बारबारा प्लेट का कहना है कि ताइवान के पास चीन की आक्रामक सैनिक अभ्यास के बावजूद अमेरिका में ऐसी धारणा है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का लक्ष्य अपनी प्रतिक्रिया की जाँच परख करना है ताकि ये खुले युद्ध में न तब्दील हो जाए, जो कोई भी पक्ष नहीं चाहता.

    चीन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    उनका कहना है कि इन सबके बावजूद एक नाज़ुक संबंध में ये विस्फोटक स्थिति है एशिया सोसाइटी पॉलिसी इंस्टीट्यूट के डैनी रसेल का कहना है कि अमेरिका और चीन के पास न तो राजनीतिक स्पेस है और सही मायने में न तो ऐसे संबंध हैं और न ही ऐसा तंत्र, जिससे इस तरह की घटना को एक बड़े संकट बनने से रोका जा सके.

    चीन में विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इस बीच ताइवान में कई लोगों ने बीबीसी से बात की है और उन्हें नहीं लगता कि चीन ताइवान पर आक्रमण करेगा. ताइवान के उत्तरी तट पर मौजूद लोगों का कहना है कि जब राजनेता लड़ाई करते हैं, तो आम जनता पर असर पड़ता है.

    एक व्यक्ति ने कहा- हम क्या कर सकते हैं, इस समय बाहर जाना काफ़ी ख़तरनाक है. एक अन्य व्यक्ति ने कहा- वो कम्युनिस्ट बातें तो बड़ी-बड़ी करते हैं, लेकिन वे कुछ करेंगे नहीं. हम उनके ख़तरों के बीच 70 साल से यहाँ रह रहे हैं.

    नैंसी पेलोसी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चीन का सैन्य अभ्यास नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा से नाराज़ चीन ने ताइवान और अमेरिका दोनों को चेतावनी दी थी कि इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा. चीन लगातार ताइवान से लगे इलाक़ों में सैन्य अभ्यास कर रहा है.

    इसी क्रम में चीन ने ताइवान के उत्तर पूर्व और दक्षिण पश्चिम सीमा के पास समुद्र में कई डॉन्गफेंग बैलेस्टिक मिसाइल दागे हैं. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. डॉन्गफेंग मिसाइल चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) इस्तेमाल करती है.

    ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि लॉन्च के बाद उन्होंने अपना डिफेंस सिस्टम सक्रिय कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि चीन के ‘गैर ज़िम्मेदार” क़दम ने इलाक़े में शांति को भंग कर दिया है.

    ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ शुनियांग ने कहा है कि पीएलए के ड्रिल तब तक चलते रहेंगे जब तक अमेरिका और ताइवान “अलगाववादी कार्रवाई जारी रखेंगे.”

  15. हिमंत बिस्व सरमा ने क्यों कहा- असम बन रहा है 'जिहादी गतिविधियों' का केंद्र

    हिमंता

    इमेज स्रोत, Twitter/@himantabiswa

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि असम 'जिहादी गतिविधियों' का केंद्र बनता जा रहा है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा कि पिछले एक हफ़्ते में 11 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. दावा किया गया है कि इनमें बांग्लादेश के चरमपंथी संगठन अंसारूल्लाह बांग्ला टीम का एक व्यक्ति शामिल है, जो एक मदरसा चलाता था.

    उन्होंने कहा कि पिछले 5 महीनों में पुलिस ने अन्य जाँच एजेंसियों की मदद से आतंकवादी संगठन अंसारूल्लाह बांग्ला टीम के 5 मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है

    पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मैं अपील करता हूँ कि सभी लोग अलर्ट रहें और राज्य को जिहादियों की चुनौती का सामना करने में मदद करें. शांतिप्रिय मुस्लिम समूह हमारे साथ हैं.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने बताया कि पुलिस ने कई जगहों पर स्लीपर सेल का भी पता लगाया है और “भोले-भाले युवाओं को कट्टर बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाले जिहादी साहित्य” बरामद किया गया है.

    इनके पास से संचार के लिए उपयोग किए जाने वाले उच्च-स्तरीय इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए गए हैं.

    पुलिस ने कुछ दिन पहले मोरीगांव में एक मदरसे को सील किया था. पुलिस ने कहा था उन्हें सूचना मिली थी कि वहाँ संदिग्ध गतिविधियां चल रही है.

    पिछले हफ़्ते असम पुलिस ने दावा किया था कि गुवाहाटी समेत चार ज़िलों से उन्होंने इस्लामिक चरमपंथी संगठनों से संबंध रखने वाले लोगों को गिरफ़्तार किया है.

    इसमें अल क़ायदा का नाम भी सामने आया था.अल क़ायदा के प्रमुख आयमन-अल ज़वाहिरी की मौत के पहले एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में पैर पसारने की बात कही गई थी.

  16. तालिबान ने कहा- ज़वाहिरी को मारने के अमेरिका के दावे की हो रही है जाँच

    ज़वाहिरी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अल क़ायदा के प्रमुख आयमन अल ज़वाहिरी के मारे जाने के अमेरिका के दावे पर अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार ने बयान जारी किया है.

    तालिबान ने कहा है कि उसे अल क़ायदा नेता अल ज़वाहिरी के अफ़ग़ानिस्तान में आने और काबुल में रहने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    तालिबान के अधिकारी ने ये भी कहा है कि वे अल ज़वाहिरी के मारे जाने के अमेरिका के दावे की जाँच कर रहे हैं. पिछले दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ये दावा किया था कि काबुल में अमेरिका की कार्रवाई में ज़वाहिरी की मौत हो गई है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    संयुक्त राष्ट्र में तालिबान के प्रतिनिधि सुहैल शाहीन ने कहा कि अमेरिका के दावे की सत्यता की जाँच की रही है और इसकी सच्चाई जनता के सामने रखी जाएगी.

    ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल ज़वाहिरी को अल क़ायदा का प्रमुख बनाया गया था. अमेरिका पर 9/11 हमले के लिए वहाँ की सरकार ज़वाहिरी को भी ज़िम्मेदार मानती थी और अमेरिका की मोस्ट वांटेड लिस्ट में ज़वाहिरी को भी रखा गया था.

  17. आर्थिक मंदी क्या होती है, कब आती है और इसका क्या हल है?

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Deepak Sethi/Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    मंदी यानी किसी भी चीज़ का लंबे समय के लिए मंद या सुस्त पड़ जाना और जब इसी को अर्थव्यवस्था के संदर्भ में कहा जाए, तो उसे आर्थिक मंदी कहते हैं.

    लंबे समय तक जब देश की अर्थव्यवस्था धीमी और सुस्त पड़ जाती है, तब उस स्थिति को आर्थिक मंदी के रूप में परिभाषित किया जाता है.

    सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत में आर्थिक मंदी से जुड़ी आशंकाओं को ख़ारिज करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के मंदी में जाने का सवाल ही नहीं उठता.

    लेकिन सवाल ये उठता है कि किसी देश की अर्थव्यवस्था मंदी में जाती कैसे है?

  18. ईडी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को भी जारी किया समन

    संजय राउत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को समन जारी किया है. ईडी ने वर्षा राउत को पात्रा चॉल मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई ने ईडी के अधिकारियों के हवाले से बताया है कि वर्षा राउत के अकाउंट से हुए लेन-देन के मामले के प्रकाश में आने के बाद उन्हें समन जारी किया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    गुरुवार को ही संजय राउत की हिरासत अवधि बढ़ा दी गई है. मुंबई में पीएमएलए कोर्ट ने संजय राउत को आठ अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेजने का आदेश दिया. ये हिरासत की अवधि गुरुवार को ख़त्म हो रही थी. संजय राउत को भी पात्रा चॉल मामले में ही गिरफ़्तार किया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    ईडी का ये भी आरोप है कि संजय राउत कई बार समन जारी होने के बाद भी पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए. गुरुवार को अदालत में सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि वर्षा राउत के अकाउंट में 1.08 करोड़ रुपया आया. ईडी ने पात्रा चॉल की पुनर्निर्माण परियोजना में वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया है.

  19. चीन ने ताइवान के पास दागे मिसाइल, अमेरिका ने भेजा युद्धपोत

    चीन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चीन ने ताइवान के उत्तर पूर्व और दक्षिण पश्चिम सीमा के पास समुद्र में कई डॉन्गफेंग बैलेस्टिक मिसाइल दागे हैं.

    ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. डॉन्गफेंग मिसाइल चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) इस्तेमाल करती है.

    ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि लॉन्च के बाद उन्होंने अपना डिफेंस सिस्टम सक्रिय कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि चीन के ‘गैर ज़िम्मेदार” क़दम ने इलाक़े में शांति को भंग कर दिया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    चीनी सरकारी मीडिया ने भी मिसाइल लॉन्च की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि पूर्वी थियेटर कमांड के रॉकेट फ़ोर्स ने ताइवान के पूर्वी किनारे पर मिसाइल दागे हैं. उन्होंने कहा कि उनका निशाना बिल्कुल सटीक था.

    चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता टैन कीफ़ी ने एक बयान में कहा, “ताइवान के पास पीएलए के पूर्वी थियेटर कमांड की संयुक्त ड्रिल का मक़सद अमेरिका और ताइवान की मिलीभगत को रोकना है.”

    चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने मिसाइल लॉन्च के वीडियो भी जारी किए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ शुनियांग ने कहा है कि पीएलए के ड्रिल तब तक चलते रहेंगे जब तक अमेरिका और ताइवान “अलगाववादी कार्रवाई जारी रखेंगे.”

    उन्होंने कहा, “हम राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के अपने दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित करना बंद नहीं करेंगे.”

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    अमेरिका ने भेजे युद्धपोत

    चीन की कार्रवाई के बाद अमेरिकी सेना ने ताइवान के दक्षिणपूर्व समुद्र में अपना युद्धपोत यूएसएस रोनाल्ड रीगन भेगा है.

    नौसेना के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “यूएसएस रोनाल्ड रीगन और उसके स्ट्राइक ग्रुप फ़िलीपिंस के समुद्र में एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक के समर्थन में नियमित पेट्रोल और सामान्य निर्धारित ऑपरेशन कर रहे हैं.”

    रोनाल्ड रीगन

    इमेज स्रोत, Reuters

    मिलिट्री फ़ोर्स समस्या का हल नहीं - ताइवान

    ताइवान के मेनलैंड अफ़ेयर्स काउंसिल ने कहा कि मिलिट्री फ़ोर्स समस्या का हल नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सैन्य अभ्यासों से ये तथ्य नहीं बदलेगा कि दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ नहीं रह सकते.

    इस बीच चीन और जापान के बीच होने वाली जी-7 की एक बैठक भी रद्द कर दी गई है.

    चीन के कार्रवाई के कारण ताइवान आने-जाने वाले 50 विमानों को रद्द कर दिया गया है. इसमें 26 ताओयान एयरपोर्ट से आने और 25 वहाँ से जाने वाले विमान शामिल हैं.

    ताइवान

    इमेज स्रोत, Reuters

    पिछले दिनों चीन की चेतावनी के बावजूद नैंसी पेलोसी ने ताइवान की यात्रा की थी. चीन अपने वन चाइना नीति के तहत ताइवान को अपना हिस्सा मानता है. लेकिन ताइवान अपने को एक स्वतंत्र देश मानता है.

    चीन ने पेलोसी की यात्रा के बाद गंभीर परिणामों की चेतावनी दी है. उसने ताइवान की सीमा के पास सैनिक अभ्यास भी शुरू किया है. चीन के कई जेट विमान लगातार ताइवान की वायु सीमा में भी घुस रहे हैं.

  20. ताइवान को लेकर चीन को रूस और पाकिस्तान के बाद श्रीलंका का मिला साथ

    नैंसी पेलोसी ताइवान यात्रा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे पर विरोध जता रहे चीन को पाकिस्तान के बाद श्रीलंका का भी साथ मिल गया है.

    श्रीलंका के राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंघे ने कहा है कि सभी देशों को ऐसे उकसावे की कार्रवाई से बचना चाहिए, जो मौजूदा वैश्विक तनाव को और बढ़ाए.

    रनिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका में चीन के राजदूत की झेनगॉन्ग से मिलने के बाद इस संबंध में ट्वीट किया है.

    उन्होंने लिखा, "चीन के राजदूत की झेनगॉन्ग से मुलाक़ात के दौरान मैंने वन-चाइना पॉलिसी को लेकर श्रीलंका की प्रतिबद्धता और साथ ही क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के लिए यूएन चार्टर को दोहराया."

    "सभी देशों को ऐसे उकसावों वाली कार्रवाई से बचना चाहिए जो मौजूदा वैश्विक संकट को और बढ़ाए. पारस्परिक सम्मान और दूसरे देशों के अंदरूनी मसलों में हस्तक्षेप न करना ही शांतिपूर्ण सहयोग की बुनियाद है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    चीन की चेतावनी के बावजूद नैंसी पेलोसी मंगलवार शाम को ताइवान पहुँची थीं. चीन ताइवान को अपना इलाक़ा मानता है. चीन ने पेलोसी की यात्रा के जवाब में ताइवान के आस-पास व्यापक स्तर पर सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है.

    इससे पहले पाकिस्तान ने भी चीन का समर्थन करते हुए कहा था कि यूक्रेन संकट से जूझ रही दुनिया अभी और कोई तनाव झेलने की स्थिति में नहीं है.