सर्बिया से हथियार लेकर बांग्लादेश जा रहा विमान ग्रीस में दुर्घटनाग्रस्त, आठ की मौत
सर्बिया से हथियार लेकर बांग्लादेश जा रहा यूक्रेन का एक मालवाहक विमान शनिवार को हादसे का शिकार हो गया. आग की लपटों से घिरा यह विमान उत्तरी ग्रीस में गिर गया.
इस हादसे में चालक दल के सभी 8 सदस्यों की मौत हो गई. चश्मदीदों के मुताबिक़, आग की लपटों में घिरा यह विमान कवाला शहर के नजदीक मक्के के खेत में गिर गया.
स्थानीय समय के मुताबिक़, विमान रात के 12 बजे यहां गिरा था. ग्रीस और सर्बिया के अधिकारियों ने इस हादसे की पुष्टि की है.
विमान गिरने से पहले पायलट ने कंट्रोल रूम को इसके इंजन में ख़राबी की सूचना दे दी थी. पायलट ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी थी.
ड्रोन से ली गई तस्वीर में घटनास्थल से धुंआ उठता दिख रहा था. उसके पास एंटोनोव-12 विमान के टुकड़े बिखरे हुए थे.
क्या था विमान में?
सर्बिया के रक्षा मंत्री नेबोसा स्टेफानोविक ने बीबीसी को बताया है कि इस विमान से सर्बिया में बने 11 टन हथियार बांग्लादेश ले जाए जा रहे थे.
सर्बिया की हथियार कंपनी वैलियर के एक डायरेक्टर ने बीबीसी को बताया है कि इस विमान में बारूदी सुरंगें थीं.
हालांकि बांग्लादेश की सेना के जनसंपर्क कार्यालय यानी आईएसपीआर ने इस दावे को खारिज़ करते हुए कहा है कि इस शिपमेंट में कोई हथियार नहीं थे.
आईएसपीआर के अनुसार, मालवाहक विमान में बांग्लादेश सेना और बॉर्डर गार्ड्स की ट्रेनिंग के लिए सर्बिया से ख़रीदे गए मोर्टार के गोले थे.