चीन करना चाहता है चांद पर कब्ज़ा, नासा के चीफ़ ने लगाया आरोप
चीन ने अमेरिकी स्पेस एजेंसी प्रमुख की उस चेतावनी को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि चांद पर कब्ज़ा करने के लिए चीन सैन्य रणनीति अपना रहा है.
नासा के एडमिनिस्ट्रेटर बिल नेलसन ने बिल्ड नाम के एक जर्मन अख़बार को कहा है कि ये "चिंता की बात है" कि चीन चांद की ज़मीन पर अपने अभियान उतार रहा है.
उन्होंने कहा, वो "अपना दावा कर सकता है और दूसरों से कह सकता है कि चांद से दूर रहें." ये रिपोर्ट शनिवार को अख़बार में छपी थी.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार उनका कहना था कि चीन का स्पेस कार्यक्रम एक तरह का सैन्य कार्यक्रम है और चीन ने दूसरों से आइडियाज़ और तकनीक चुराया है.
- अंतरिक्ष महाशक्ति बनने के लिए चीन किस योजना पर काम कर रहा है?
इसके जवाब में सोमवार को चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा है कि चीन का स्पेस प्रोग्राम सामान्य और वाजिब है. उन्होंने अमेरिका पर उसे बदनाम करने का आरोप लगाया.
झाओ लिजियान ने कहा, "ये पहली बार नहीं है जब अमेरिका के नासा ने तथ्यों को नज़रअंदाज़ किया है, जो चाहा, वो कहा है और चीन को बदनाम करने की कोशिश की है. कुछ अमेरिकी अधिकारी तथ्यों को तोड़मरोड़ रहे हैं और चीन के सामान्य और वाजिब विदेशी मामलों को बदनाम कर रहे हैं. चीन इस तरह की गै़रज़िम्मेदाराना टिप्पणी का पुरज़ार विरोध करता है."
उन्होंने कहा, "हम अमेरिकी अधिकारी से गुज़ारिश करेंगे वो एक बड़े देश की ज़िम्मेदारी लें, आउटर स्पेस में अमेरिका के दबदबे के नकारात्मक प्रभाव पर गंभीरता से विचार करें और इसे दुरुस्त करें. साथ ही आउटर स्पेस में शांति और सुरक्षा बढ़ाने के लिए योगदान करे."
चीन ने 2013 में पहली बार चांद पर अपना मानवरहित यान उतारा था. आगे उसकी योजना 2030 तक अपने पहले मानव मिशन को चांद पर उतारने की है.
वहीं नासा अपने आर्टेमिस मिशन के तहत साल 2025 तक चांद के साउथ पोल पर मानव मिशन उतारने की योजना बना रहा है.