चीन करना चाहता है चांद पर कब्ज़ा, नासा के चीफ़ ने लगाया आरोप

चीन ने अमेरिकी स्पेस एजेंसी प्रमुख की उस चेतावनी को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि चांद पर कब्ज़ा करने के लिए चीन सैन्य रणनीति अपना रहा है.

लाइव कवरेज

कमलेश मठेनी and मानसी दाश

  1. चीन करना चाहता है चांद पर कब्ज़ा, नासा के चीफ़ ने लगाया आरोप

    चांद

    इमेज स्रोत, BBC; Getty Image; Nasa

    चीन ने अमेरिकी स्पेस एजेंसी प्रमुख की उस चेतावनी को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि चांद पर कब्ज़ा करने के लिए चीन सैन्य रणनीति अपना रहा है.

    नासा के एडमिनिस्ट्रेटर बिल नेलसन ने बिल्ड नाम के एक जर्मन अख़बार को कहा है कि ये "चिंता की बात है" कि चीन चांद की ज़मीन पर अपने अभियान उतार रहा है.

    उन्होंने कहा, वो "अपना दावा कर सकता है और दूसरों से कह सकता है कि चांद से दूर रहें." ये रिपोर्ट शनिवार को अख़बार में छपी थी.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार उनका कहना था कि चीन का स्पेस कार्यक्रम एक तरह का सैन्य कार्यक्रम है और चीन ने दूसरों से आइडियाज़ और तकनीक चुराया है.

    • अंतरिक्ष महाशक्ति बनने के लिए चीन किस योजना पर काम कर रहा है?
    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इसके जवाब में सोमवार को चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा है कि चीन का स्पेस प्रोग्राम सामान्य और वाजिब है. उन्होंने अमेरिका पर उसे बदनाम करने का आरोप लगाया.

    झाओ लिजियान ने कहा, "ये पहली बार नहीं है जब अमेरिका के नासा ने तथ्यों को नज़रअंदाज़ किया है, जो चाहा, वो कहा है और चीन को बदनाम करने की कोशिश की है. कुछ अमेरिकी अधिकारी तथ्यों को तोड़मरोड़ रहे हैं और चीन के सामान्य और वाजिब विदेशी मामलों को बदनाम कर रहे हैं. चीन इस तरह की गै़रज़िम्मेदाराना टिप्पणी का पुरज़ार विरोध करता है."

    उन्होंने कहा, "हम अमेरिकी अधिकारी से गुज़ारिश करेंगे वो एक बड़े देश की ज़िम्मेदारी लें, आउटर स्पेस में अमेरिका के दबदबे के नकारात्मक प्रभाव पर गंभीरता से विचार करें और इसे दुरुस्त करें. साथ ही आउटर स्पेस में शांति और सुरक्षा बढ़ाने के लिए योगदान करे."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    चीन ने 2013 में पहली बार चांद पर अपना मानवरहित यान उतारा था. आगे उसकी योजना 2030 तक अपने पहले मानव मिशन को चांद पर उतारने की है.

    वहीं नासा अपने आर्टेमिस मिशन के तहत साल 2025 तक चांद के साउथ पोल पर मानव मिशन उतारने की योजना बना रहा है.

  2. कनाडा में देवी काली के सिगरेट पीने वाले पोस्टर को लेकर भारत ने जताई नाराज़गी

    काली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    हिंदू देवी काली की तरह कपड़े पहले एक महिला के सिगरेट पीने वाले पोस्टर को लेकर ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने विरोध जताया है.

    उच्चायोग ने एक बयान जारी कर कहा, "हमें कनाडा के हिंदू समुदाय के नेताओं की ओर से एक फिल्म के पोस्टर पर देवी-देवताओं के अपमानजनक प्रस्तुतीकरण को लेकर शिकायत मिली है जो टोरंटो के अगा ख़ान म्यूज़ियम के 'अंडर द टेंट प्रोजेक्ट' का हिस्सा है."

    "टोरंटो में मौजूद हमारे काउंसुलेट जनरल ने इवेंट के आयोजकों को इन चिंताओं से वाकिफ़ करा दिया है. हमें ये भी जानकारी मिली है कि कई हिंदू समूहों ने कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर कनाडा में प्रशासन से संपर्क किया है. हम कनाडा की सरकार और इवेंट के आयोजकों से ऐसी भड़काने वाली चीज़ें वापस लेने की अपील करते हैं."

  3. भारत इंग्लैंड टेस्ट: दूसरी पारी में इंग्लैंड के अब तक तीन विकेट पर 176 रन

    बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट खोकर अब तक 176 रन बनाए हैं.

    फिलहाल क्रीज़ पर जो रूट 44 रन बनाकर और जॉनी बेयरस्टो 23 बना कर खेल रहे हैं.

    रूट और बेयरस्टो के अलावा इंग्लैंड की तरफ से एलेक्स लीज़ ने 56 और ज़ैक क्रॉली ने 46 रन बनाए हैं.

    इससे पहले भारत ने इंग्लैंड को 378 रनों का लक्ष्य दिया था. दूसरी पारी में भारत की टीम 245 रन बनाकर आउट हो गई थी. पहली पारी के आधार पर भारत को 132 रनों की बढ़त मिली थी.

    जो रूट

    इमेज स्रोत, Reuters

  4. जम्मू-कश्मीर में जी-20 समिट पर क्या है विवाद, सऊदी अरब और तुर्की क्या करेंगे?

    जी-20

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दुनिया की 20 बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के संगठन जी-20 का 2023 का शिखर सम्मेलन जम्मू और कश्मीर में करने की तैयारी है. इसके लिए जम्मू-कश्मीर सरकार ने 23 जून को एक पाँच सदस्यीय समिति का गठन किया था.

    जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के वापस लिए जाने के बाद से ये वहाँ होनेवाला पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होगा.

    मोदी सरकार ने पाँच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा ख़त्म कर उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बाँट दिया था.

    जी-20 दुनिया की 20 बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों का संगठन है. इन 20 देशों की वैश्विक जीडीपी में हिस्सेदारी 80 फ़ीसदी है.

  5. मोहम्मद ज़ुबैर को सीतापुर कोर्ट ने एक ट्वीट के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा,

    मोहम्मद ज़ुबैर

    इमेज स्रोत, ANI

    ऑल्ट न्यूज़ के सहसंस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर को उनके सीतापुर के राष्ट्रीय हिन्दू शेर सेना के राष्ट्रीय संरक्षक महंत बजरंग मुनि के ख़िलाफ़ एक ट्वीट के सिलसिले में सोमवार को सीतापुर की अदालत में पेश किया गया जहाँ उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश हुआ.

    बीबीसी से इसकी पुष्टि सीतापुर के एडिशनल एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, "उनकी 14 दिन की जुडिशियल कस्टडी का आदेश हुआ है लेकिन इनको हम फिर यहाँ लेकर आएंगे. सुनवाई की अगली तारीख 16 जुलाई तय हुई है. हमने उनकी पुलिस कस्टडी रिमांड भी दे रखी है लेकिन उस पर अभी फ़ैसला नहीं हुआ है. हमें उनकी पुलिस कस्टडी चाहिए.

    कोर्ट अभी सहमत नहीं हुई है. कोर्ट ने कहा है कि इनका सीआरपीसी के सेक्शन 161 के तहत बयान हमसे अलग से परमिशन ले कर रिकॉर्ड करिए तब पीसीआर की कस्टडी देंगे. हमने पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए आवेदन कोर्ट में दिया है, उस पर मंगलवार को फ़ैसला आएगा. अभी उन्हें दिल्ली ले ले गए हैं और बाद में हम उन्हें ले आएंगे."

    मोहम्मद ज़ुबैर

    इमेज स्रोत, ANI

    क्या है मामला?

    मामला शिकायतकर्ता भगवान शरण (हिंदू शेर सेना के ज़िलाध्यक्ष) की तहरीर पर 1 जून को दर्ज हुआ है. इस एफ़आईआर में मोहम्मद ज़ुबैर पर आरोप लगा था कि 27 मई 2022 को ट्विटर पर उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया था जिसमें, "बड़ी संगत थाना खैराबाद राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय संरक्षक पूज्यनीय प्रबंधक महंत बजरंग मुनी जी को हेट मॉन्गर्स जैसे अपशब्द से संबोधित किया गया. उसी ट्वीट में मोहम्मद जुबैर ने यति नरसिंहानंद सरस्वती और स्वामी आनंद स्वरूप को भी अपमानित किया."

    मोहम्मद ज़ुबैर ने ही बजरंग मुनि का एक वीडियो ट्वीट कर उन पर हेटस्पीच देने का आरोप लगाया था. मीडिया और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सीतापुर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर महंत बजरंग मुनि को गिरफ़्तार किया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मोहम्मद ज़ुबैर के ख़िलाफ़ दर्ज़ एफ़आईआर में उनके ख़िलाफ़ धार्मिक भावनाएं आहत करने और आईटी एक्ट की धाराओं में खैराबाद थाने में मुक़दमा दर्ज़ किया गया है.

    एफ़आईआर में शिकायतकर्ता ने ये भी आरोप लगाया था, "मोहम्मद जुबैर जानबूझकर विदेशी साजिश के तहत समाज में विद्वेष फैलाने और मुस्लिम विवाद कराने और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं पर कुठाराघात सोची समझी साजिश के तहत किया है जिससे हिंदुओं में रोष व असंतोष है."

    एफ़आईआर में मोहम्मद ज़ुबैर के ख़िलाफ़ यह भी आरोप है कि वो, "हिंदूवादी लोगों के ख़िलाफ़ मुसलामानों को भड़काते हैं और उनकी हत्या करने के लिए उकसाते हैं. अगर उनके बयानों से सांप्रदायिक स्थिति बिगड़ती है तो उसका पूरा उत्तर दायित्व मोहम्मद ज़ुबैर का होगा."

  6. मोहम्मद ज़ुबैरः विदेश से पैसा लेने के आरोपों पर ऑल्ट न्यूज़ ने दिया जवाब

    मोहम्मद ज़ुबैर

    इमेज स्रोत, ANI

    फ़ैक्ट चेक वेबसाइट 'ऑल्ट न्यूज़' ने अपने सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर की गिरफ़्तारी के बाद ऑल्ट न्यूज़ की पेरेंट कंपनी प्रावदा मीडिया फाउंडेशन पर लगाए गए दिल्ली पुलिस के आरोपों का जवाब दिया है.

    'ऑल्ट न्यूज़' ने कहा है, "पिछले कुछ दिनों में ऑल्ट न्यूज़ और पेरेंट कंपनी प्रावदा मीडिया फाउंडेशन पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं. इनमें दावा किया गया है कि हमने उन विदेशी स्रोतों से पैसा लिया है, जिनसे हम चंदा नहीं ले सकते हैं. ये आरोप पूरी तरह से ग़लत हैं."

    "हम जिस पेमेंट प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए चंदा लेते हैं, वो हमें विदेशी स्रोतों से पैसा लेने का विकल्प नहीं देता है और हमने केवल भारतीय बैंक खातों से पैसा लिया है. इन माध्यमों के ज़रिए जुटाई गई पूरी रकम कंपनी के बैंक खाते में जाती है."

    "कंपनी से जुड़े कुछ लोगों ने अपने निजी खातों में पैसा लिया है, ये आरोप भी झूठ है क्योंकि कंपनी से जुड़े लोग केवल महीने का मेहनताना लेते हैं. ये सब कुछ उस महत्वपूर्ण कार्य को बंद करने की कोशिश है, जो हम करते हैं और हम लोग इसके ख़िलाफ़ लड़ेंगे और जीतेंगे."

    दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद ज़ुबैर को 27 जून को एक आपत्तिजनक ट्वीट के मामले में गिरफ़्तार किया था. एक हिंदू देवता के ख़िलाफ़ मोहम्मद ज़ुबैर का ये विवादास्पद ट्वीट साल 2018 में किया गया था.

  7. बीजेपी रच रही है शिवसेना को ख़त्म करने की साज़िश: उद्धव ठाकरे

    उद्धव ठाकरे

    इमेज स्रोत, Shivsena@Twitter

    शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर उनकी पार्टी को ख़त्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है.

    सोमवार कोमुंबई में शिवसेना भवन में पार्टी के जिलाध्यक्षों को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को चुनौती दी और कहा 'हिम्मत है तो महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव कर के दिखाएं.'

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    एक बयान जारी कर शिवसेना ने पार्टी के जिलाध्यक्षों से अपील की कि अगर लड़ना है तो वो एकजुट रहें.

    बयान में कहा गया है, "ये शिवसेना को ख़त्म करने की बीजेपी की साजिश है. मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि मध्यावधि चुनाव कराएं. इस तरह के खेल खेलने की बजाय जनता की अदालत में आएं. अगर हम लोग ग़लत हैं तो जनता हमें वापिस भेज देगी लेकिन अगर आप लोग (बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट) ग़लत हैं तो लोग आपको वापिस घर भेज देंगे."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इससे पहले सोमवार को उद्धव ठाकरे गुट ने महाराष्ट्र स्पीकर के पार्टी के नए व्हिप के चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था.

    उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने सुनील प्रभु को पार्टी की चीफ़ व्हिप बनाया था लेकिन विधानसभा के नए स्पीकर ने एकनाथ शिंदे गुट के भरत गोगावले को चीफ़ व्हिप बनाए जाने को मान्यता दी है.

    इस मामले की सुनवाई 11 जुलाई को होनी है.

  8. जम्मू-कश्मीर में गिरफ़्तार लश्कर ए तैयबा के चरमपंथी का क्या है बीजेपी कनेक्शन?

    जम्मू और कश्मीर

    इमेज स्रोत, ANI

    केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में पुलिस ने जिस लश्कर-ए-तैयबा के चरमपंथी तालिब हुसैन शाह को गिरफ़्तार करने का दावा किया है, उन्हें बीजेपी का एक सक्रिय कार्यकर्ता बताया जा रहा है.

    तालिब को पुलिस ने बीते रविवार को गिरफ़्तार किया था. पुलिस के अनुसार, तालिब हुसैन को जम्मू के रेयासी इलाक़े में आम लोगों ने पकड़ा था और फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया था.

    जम्मू और क बीजेपी के जम्मू और कश्मीर इकाई के प्रवक्ता अल्ताफ़ ठाकुर ने तालिब के बीजेपी से जुड़े होने की बात से इनकार किया है लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी माना है कि तालिब ने पार्टी की ऑनलाइन मेंबरशिप ली थी.

    वहीं, बीजेपी के जम्मू और कश्मीर अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष शेख़ बशीर ने बीबीसी को बताया, "दो महीने पहले उन्होंने तालिब को जम्मू क्षेत्र के लिए आईटी सेल और सोशल मीडिया का इंचार्ज बना दिया था लेकिन कुछ समय बाद ही उनको इस पद से हटा दिया गया था."

  9. जब सदन में रो पड़े महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

    वीडियो कैप्शन, महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे विधानसभा में भावुक हो गए.

    महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे विधानसभा में भावुक हो गए. विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान अपने बच्चों को याद करके उनकी आंखें भर आईं.

    एकनाथ शिंदे ने बताया कि कैसे उनकी आंखों के सामने उनके बच्चे नदी में डूब गए थे. शिंदे ने अपने भाषण में विरोधियों पर निशाना साधा.

  10. बिहार: पटना के राजीवनगर-नेपालीनगर मामले में हाई कोर्ट ने अतिक्रमण उन्मूलन अभियान पर लगाई रोक,

    पटना में अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान

    इमेज स्रोत, Vishnu Narayan/BBC

    बिहार की राजधानी पटना के (राजीवनगर अंतर्गत नेपालीनगर) मोहल्ले के इलाक़े में रहनेवाले लोगों के लिहाज़ से इस बीच राहत की ख़बर आ रही है.

    पटना हाईकोर्ट ने तत्काल प्रभाव से पटना जिला प्रशासन की ओर से इस इलाक़े में चलाए जा रहे अतिक्रमण उन्मूलन अभियान पर स्टे लगाने का आदेश जारी किया है.

    नेपालीनगर मोहल्ले के रहने वालों की ओर से इस संदर्भ में याचिका दायर की गई थी.

    याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने संबंधित घरों को तोड़ने पर दो दिनों की रोक लगा दी है. साथ ही इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों को छोड़ने का भी आदेश दिया है.

    इस मामले पर अब अगली सुनवाई छह जुलाई को होगी.

    पटना में अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान

    इमेज स्रोत, Vishnu Narayan/BBC

    दरअसल, तीन जुलाई की सुबह यानी रविवार से ही यह पूरा इलाक़ा एक तरह का रणक्षेत्र बना हुआ था.

    एक तरफ़ जहां प्रशासन जेसीबी गाड़ियों के साथ कथित अवैध घरों को तोड़ने पर तुला था, तो दूसरी तरफ स्थानीय लोगों का कहना है कि वे वहां सालों से रहते आ रहे हैं.

    लोगों का कहना है कि जब वे सालों से किसी जगह पर रहते हुए सभी तरह के सरकारी टैक्स, बिजली और पानी का बिल भर रहे हैं तो वे अवैध कैसे हो सकते हैं?

    पटना में अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान

    इमेज स्रोत, Vishnu Narayan/BBC

    क्या है मामला?

    तीन जुलाई की सुबह जब ज़िला प्रशासन जेसीबी के साथ कथित अतिक्रमण को तोड़ने पहुंचा तो, वहां उसे स्थानीय लोगों के विरोध का खासा सामना करना पड़ा.

    स्थानीय लोगों की पत्थरबाज़ी में सिटी एसपी मध्य अबंरीश राहुल सहित कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज भी किया. इस दौरान कई आम लोगों को भी चोट आई.

    ग़ौरतलब है कि राजीवनगर स्थित हाउसिंग बोर्ड की ज़मीन को लेकर विवाद लंबे समय से चल रहा है.

    हालिया विवाद राजीवनगर अंतर्गत नेपालीनगर मोहल्ले से जुड़ा है. यहां 20 एकड़ इलाक़े में बने 70 मकानों को प्रशासन ने अवैध घोषित कर दिया था.

    अब प्रशासन इस पर कार्रवाई कर रहा है और संबंधित लोग विरोध जता रहे हैं.

    पटना में अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान

    इमेज स्रोत, Vishnu Narayan/BBC

    सोमवार को सुबह मौक़े पर पहुंचे जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, “आज 40 एकड़ पर बचे हुए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. इलाक़े में धारा 144 लगाई गई है. कुछ घरों को चेतावनी दे दी थी और उन्होंने लगभग खाली कर दिया है. जिन्होंने भी इसका उल्लंघन किया है हम उनसे सख्ती से निपटेंगे."

    उन्होंने कहा, "इस मामले में एफ़आईआर किया जा रहा है. यहां पर बसावट पूरी तरह से अवैध है. किसी के पास कोई कागज़ नहीं है. भूमाफ़ियाओं के चक्कर में इस तरह की स्थिति पैदा हुई है. यदि नए अलाइनमेंट में कुछ घर आ रहे है, तो हम उन्हें नोटिस देकर और सुनवाई का मौक़ा दे रहे हैं. उनका पक्ष सुनकर उचित निर्णय लिया जाएगा."

    वहीं इस संदर्भ में दीघा विधानसभा से भाजपा विधायक संजीव चौरासिया ने प्रभावित लोगों के साथ बात की है. उन्होंने सरकार और ज़िला प्रशासन की ओर से की जा रही कार्रवाई की आलोचना की है और पूछा है कि ज़िले के अधिकारी किसके आदेश पर ये कदम उठा रहे हैं.

    इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों के लिए 27 लाख प्रति कट्ठा के हिसाब से मुआवज़ा देने की भी मांग उठाई है और कहा कि महिलाओं समेत दूसरों के साथ जो बर्बरता की जा रही है उसे तुरंत रोका जाना चाहिए.

  11. आज का कार्टून: बस इतना ही सॉरी...

    कार्टून

    राहुल गाँधी की फ़ेक न्यूज़ चलाने के मामले पर आज का कार्टून.

  12. 04 जुलाई 2022 का ‘दिनभर: पूरा दिन, पूरी ख़बर’, सुनिए मोहम्मद शाहिद और अंजुम शर्मा के साथ

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  13. पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के लिए चार कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ़्तार, बीजेपी ने कहा- एंटी नेशनल कांग्रेस

    काले गुब्बारे

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, समाचार एजेंसी एएनआई ने अपुष्ट स्रोत के हवाले से इसका एक वीडियो जारी किया है.

    आंध्र प्रदेश के कृष्णा ज़िले के डीएसपी विजय पाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉप्टर के उड़ान भरने के तुरंत बाद काले गुब्बारे छोड़ने के आरोप में चार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया गया है.

    उन्होंने कहा है कि इन लोगों को जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा. हालाँकि उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले में अभी कुछ और लोगों को गिरफ़्तार किया जाना है.

    मोदी आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी ज़िले के भीमावरम के पास जानेमाने क्रांतिकारी नेता अल्लूरी सीताराम राजू की 125वीं बरसी के मौक़े पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुँचे थे.

    पेद्दा अमिराम गाँव में आयोजित इस समारोह में मोदी ने सीताराम राजू के 30 फीट ऊँची प्रतिमा का अनावरण किया.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इससे पहले कृष्णा ज़िले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कौशल ने कहा था कि गन्नावरम हवाई अड्डे के चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पुलिस का कहना है कि मोदी के हवाई अड्डे पहुँचने के दौरान उनकी सुरक्षा में चूक की कोई घटना नहीं हुई, उनके गन्नावरम एयरपोर्ट से उड़ान भरने के पाँच मिनट बाद आसमान में काले गुब्बारे छोड़े गए थे.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    बीजेपी नेता वी सत्यमूर्ति ने इसके लिए कांग्रेस को ज़िम्मेदार ठहराया है और कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ख़तरे में डालने की कोशिश की है और कांग्रेस इन हरकतों को बढ़ावा देती है.

    उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि इस तरह की बातों का कांग्रेस क्यों समर्थन करती है, उन्हें इंडियन नेशनल कांग्रेस नहीं बल्कि एंटी नेशनल कांग्रेस कहा जाना चाहिए."

    "सरकार को इसकी पूरी जाँच करनी चाहिए और इस मामले में दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी सज़ा दी जानी चहिए. इससे हमारे प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए गंभीर ख़तरा पैदा हुआ है."

  14. भारत दूसरी पारी में 245 रन पर आउट, इंग्लैंड को टेस्ट में जीत के लिए चाहिए 378 रन

    चेतेश्वर पुजारा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत ने बर्मिंघम टेस्ट में जीत के लिए इंग्लैंड के सामने 378 रनों का लक्ष्य दिया है. दूसरी पारी में भारत की टीम 245 रन बनाकर आउट हो गई. पहली पारी के आधार पर भारत को 132 रनों की बढ़त मिली थी.

    भारत की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक 66 रन बनाए. जबकि पहली पारी में शतक लगाने वाले ऋषभ पंत ने 57 रन बनाए. पहली पारी में शतक लगाने वाले एक और खिलाड़ी रवींद्र जडेजा इस बार 23 रन ही बना पाए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने चार विकेट लिए, जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड और मैथ्यू पॉट्स ने दो-दो विकेट लिए. भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड की टीम 284 रन पर ही आउट हो गई थी.

  15. महाराष्ट्र विधानसभा में भावुक हुए एकनाथ शिंदे ने कहा- पहले ही मुझे सीएम बनाया जाना था

    एकनाथ शिंदे

    इमेज स्रोत, ANI

    महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत साबित करने के बाद एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री के तौर पर सदन में सोमवार को अपना पहला भाषण दिया.

    इस दौरान उन्होंने कहा "पहले की सरकार में मंत्री के तौर पर मुझे चुनने के लिए मैं देवेंद्र फडणवीस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, मैं समृद्धि महामार्ग प्रोजेक्ट पर काम कर सका था. साल 2019 में वो डिप्टी सीएम तक पद शिवसेना को देने वाले थे."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    एकनाथ शिंदे ने कहा, "पहले मुझे महाविकास अघाड़ी सरकार मे मुख्यमंत्री बनाया जाना था. लेकिन फिर अजित दादा (अजित पवार) या किसी ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाना चाहिए. मुझे इससे कोई ऐतराज़ नहीं था इसलिए मैंने उद्धव ठाकरे से कहा कि मैं उनके साथ हूँ. मैंने कभी किसी पद की लालसा नहीं की."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    भाषण के दौरान शिंदे ने अपने उन दोनों बच्चों को याद किया जिनकी मौत हो गई थी. उनका ज़िक्र करते हुए वो भावुक हो गए.

    उन्होंने कहा, "उन्होंने मेरे परिवार पर हमला किया. मेरे पिता जीवित थे लेकिन मेरी माँ की मौत हो गई. मैं काम में व्यस्त रहता था. मैं कभी उन्हें अधिक वक़्त नहीं दे पाया. मैं काम से जब तक घर लौटता था वो लोग सो चुके होते थे."

    "जब मेरे बच्चों की मौत हुई आनंद दिघे ने मुझे हिम्मत दी और कहा कि मुझे राजनीति में रहना है और अपने परिवार के लिए काम करना है."

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  16. नरेंद्र मोदी को रिसीव करने न आने पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- केसीआर करते हैं संविधान का अनादर

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    हैदराबाद एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी को रिसीव करने न पहुँचने पर बीजेपी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के व्यवहार की आलोचना की है. पिछले दिनों नरेंद्र मोदी हैदराबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने पहुँचे थे. लेकिन सीएम के चंद्रशेखर राव उनका स्वागत करने एयरपोर्ट पर नहीं पहुँचे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    हालाँकि केसीआर ने विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुँचे. उनके साथ उनकी कैबिनेट के कई सदस्य भी गए. इस पर अपनी आपत्ति जताते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि केसीआर को ये नहीं भूलना चाहिए कि वे एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं.

    उन्होंने कहा- इस देश के लोगों ने नरेंद्र मोदी को दो बार प्रधानमंत्री चुना है. अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी को पूरा करने के लिए किसी भी मुख्यमंत्री को शिष्टाचार का पालन करना चाहिए. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- जिस तरह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज सुबह अपने व्यवहार का परिचय देते हुए प्रधानमंत्री का स्वागत किया. केसीआर संविधान का अनादर करते हैं, ये अफ़सोस की बात है.

    चंद्रशेखर राव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ये इस साल तीसरी बार हुआ है कि केसीआर पीएम का स्वागत करने एयरपोर्ट नहीं पहुँचे हैं. टीआरएस के नेता केसीआर पिछले कुछ साल में नरेंद्र मोदी की सरकार को लेकर काफ़ी आक्रामक रहे हैं. उन्होंने बीजेपी के ख़िलाफ़ तीसरे मोर्चे के गठन की वकालत भी की है.

  17. बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौड़ के ख़िलाफ़ कांग्रेस ने दर्ज कराई एफ़आईआर

    राज्यवर्धन राठौर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौड़ और सुब्रत पाठक ने राहुल गांधी का फर्जी वीडियो शेयर किया था जिसके बाद उनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई गई है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कथित तौर पर सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के इरादे से फर्जी वीडियो शेयर करने के लिए दोनों नेताओं के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई गई है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और सुप्रिया श्रीनेत ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी के नेता राहुल गांधी का एक फर्जी वीडियो अपने सोशल मीडिया पर चला रहे हैं. ये वीडियो एक टीवी चैनल ने भी चलाया था.

    पवन खेड़ा ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस मामले में जानकारी दी और चैनल के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई शुरू की है.

    बीजेपी की तरफ से कोई कार्रवाई न किए जाने पर छह राज्यों में इस मामले को लेकर छह राज्यों में शिकायत दर्ज कराई गई है, बिलासपुर में एफ़आईआर कराई गई है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    क्या है मामला?

    दो दिन पहले राज्यवर्धन राठौड़ ने राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया था, जो एक न्यूज़ चैनल पर दिखाया गया था.

    राहुल गांधी ने उनके वायनाड दफ़्तर पर हमला करने वालों के लिए जो बयान दिया था, उसे उदयपुर की घटना से जोड़कर दिखाया गया.

    राज्यवर्धन राठौड़ ने यही वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी पर "जिहादी आतंक का बीज बोने" का आरोप लगाया.

    हालाँकि चैनल ने बाद में अपनी ग़लती के लिए माफ़ी मांगी. लेकिन राज्यवर्धन राठौड़ के ट्विटर अकाउंट पर अब भी वो वीडियो लगा हुआ है.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  18. सिद्धू मूसेवाला पर गोली चलाने वाला गिरफ़्तार, दिल्ली पुलिस का दावा

    सिद्धू मूसेवाला

    इमेज स्रोत, Getty Images

    जानेमाने पंजाबी गायक और कांग्रेस के नेता रहे सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बरार गैंग से जुड़े दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इन लोगों की तलाश थी.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति का नाम अंकित सिरसा है, जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला पर गोली चलाई थी. राजस्थान में हत्या की कोशिश के दो अन्य मामलों में पुलिस को उनकी तलाश थी.

    गिरफ्तार किए गए दूसरे व्यक्ति का नाम है सचिन भिवानी है. उन पर सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां चलाने वाले चार लोगों की मदद करने का आरोप है. चुरू राजस्थान में हुए एक और अपराध के मामले में पुलिस को पहले से ही सचिन की तलाश थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    एएनआई के अनुसार पुलिस का कहना है कि राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का काम सचिन भिवानी संभाला करता था.

    दोनों को रविवार रात को गिरफ्तार किया गया है.

    दोनों के पास से पुलिस को एक 9mm बोर पिस्तौल और 10 कारतूस, 0.30 mm बोर पिस्तौल और 9 कारतूस मिले हैं. साथ ही उनके पास से पंजाब पुलिस की तीन यूनिफ़ॉर्म, दो मोबाइल हैंडसेट, एक डोंगल और सिम कार्ड मिला है.

    इसी साल 29 मई को सिद्धू मूसेवाला को पंजाब के मानसा ज़िले के जवाहरके गाँव के पास अज्ञात लोगों ने हमला किया था. इस घटना से एक दिन पहले पंजाब सरकार ने 424 लोगों को दी जा रही सुरक्षा हटा ली थी या कम कर दी थी.

    बाद में पुलिस ने कहा कि इस हत्या का मास्टरमाइंड लॉरेन्स बिश्नोई नाम का गैंगस्टर है. लॉरेंस बिश्नोई को 6 जुलाई तक रिमांड में भेजा गया है.

  19. भारत की महिला टीम ने दूसरे वनडे में श्रीलंका को हराकर जीती सिरीज़

    स्मृति मंधाना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत की महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर सिरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग चुनी. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 173 रन बनाए. एमा कंचना ने सबसे अधिक 47 रन बनाए, जबकि नीलाक्षी डी सिल्वा ने 32 रनों का योगदान दिया.

    भारत की ओर से रेणुका सिंह ने चार विकेट लिए, जबकि मेघना सिंह और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए. जवाब में भारतीय महिला टीम ने बिना कोई विकेट गँवाए 26वें ओवर में 174 रन बना लिए. स्मृति मंधाना ने 94 और शफ़ाली वर्मा ने 71 रन बनाए. पहले वनडे में भारत की महिला टीम ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी. तीसरा वनडे सात जुलाई को होगा.

  20. बिहार में एक पूर्व विधायक पर लगा बेटी की सुपारी देने का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ़्तार,

    सुरेंद्र शर्मा

    इमेज स्रोत, niraj Sahay

    बिहार में रविवार को पुलिस ने सारण ज़िले के मढ़ौरा के पूर्व निर्दलीय विधायक सुरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया है.

    उन पर आरोप है कि बेटी के अंतरजातीय विवाह से नाराज़गी के चलते उन्होंने अपनी बेटी की हत्या की साज़िश रची.

    पुलिस के अनुसार बेटी को मारने की सुपारी उन्होंने बिहटा के अभिषेक सिंह नाम के एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को दी थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस मामले में पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने अभिषेक सिंह को गिरफ्तार किया है. दरअसल पूर्व विधायक की लड़की पर हमला हुआ था. इसके बाद लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी.

    पुलिस की जाँच में पता चला कि पूर्व विधायक ने अभिषक सिंह को अपनी बेटी को मारने के लिए सुपारी दी थी.

    मानवजीत सिंह ढिल्लों के अनुसार "पुलिस अभिषेक सिंह को पकड़ने के लिए पिछले एक महीने से कोशिश कर रही थी. बेटी की हत्या की सुपारी देने के मामले में पूर्व विधायक सुरेंद्र शर्मा और अभिषेक सिंह सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है."