You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

चेन्नई की आईपीएल 2022 में सबसे बड़ी जीत, दिल्ली को 91 रन से हराया

इस जीत के साथ ही चेन्नई के आठ अंक हो गए हैं और पॉइंट टेबल में वो आठवें स्थान पर पहुंच गई है.

लाइव कवरेज

प्रियंका झा, भूमिका राय and चंदन शर्मा

  1. चेन्नई की आईपीएल 2022 में सबसे बड़ी जीत, दिल्ली को 91 रन से हराया

    दिल्ली कैपिटल को 91 रन से हराकर चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2022 की अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की है.

    इस जीत के साथ ही चेन्नई के आठ अंक हो गए हैं और पॉइंट टेबल में वो आठवें स्थान पर पहुंच गई है.

    पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई ने 208 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली की पूरी टीम 17.4 ओवर में 117 रन बनाकर आउट हो गई.

    दिल्ली की ओर से केवल चार खिलाड़ी दहाई के अंक में स्कोर बना सके. मिशेल मार्श ने सर्वाधिक 25 रन बनाए वहीं शार्दुल ठाकुर ने 24 रनों का योगदान दिया.

    चेन्नई की ओर से मोइन अली ने तीन जबकि मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, ड्वेन ब्रावो ने दो दो विकेट लिए और महीष तीक्षाणा को एक विकेट मिला.

    इससे पहले डेवोन कॉनवे की अर्धशतकीय पारी और आखिरी ओवरों में महेंद्र सिंह धोनी के 21 रनों की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवरों में 208 रन बनाए.

    डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 67 गेंदों पर 110 रन जोड़े.

    ऋतुराज गायकवाड़ ने 33 गेंदों पर 41 रन बनाए. कॉनवे ने केवल 49 गेंदों पर 87 रन बनाए. शिवम दुबे ने 19 गेंदों पर 32 रन बनाए.

    कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतिम ओवरों में 8 गेंदों पर नाबाद 21 रन जोड़े.

    चेन्नई के एक समय एक विकेट पर 169 रन थे लेकिन कॉनवे के आउट होने के साथ ही 203 रन बनने तक उसके छह खिलाड़ी आउट हो गए.

    हालांकि दूसरे छोर से महेंद्र सिंह धोनी टिके रहे और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाने में अहम किरदार निभाया.

    डेवोन कॉनवे को उनकी 87 रनों की तेज़ पारी के लिएमैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

  2. शिवसेना सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी की तुलना हिटलर से की

    शिवसेना सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उनकी तुलना तानाशाह हिटलर से की है.

    संजय राउत ने रविवार को कहा कि हिटलर बहुत से इवेंट्स किया करता था और उसी तरह पीएम मोदी भी बहुत से इवेट्स करते हैं.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने संजय राउत के हवाले से लिखा है कि पीएम मोदी, हिटलर का अनुसरण करते हैं.

    उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया को देखिए. जिस तरह हिटलर बहुत से आयोजन किया करता था, मोदी और उनकी पार्टी भी उसी तरह बहुत से इवेंट्स करते हैं.”

    संजय राउत केंद्र सरकार और बीजेपी को लेकर अक्सर तीखे बयान देते रहते हैं.

    एक दिन पहले न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने राउत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि केंद्र सरकार को देखकर लगता है कि ब्रिटिश शासन बेहतर था.

    यह बयान उन्होंने नवनीत राणा मामले के संदर्भ में दिया था.

    कोर्ट के आदेश को लेकर पूछे गए एक सवाल पर राउत ने कहा था , "देश में जो राहत घोटाला चल रहा है, उसके कई पहलू हैं. अपराध और आरोप सिर्फ़ हमारे ख़िलाफ़ साबित होते हैं, लेकिन ये दूसरे लोगों पर साबित क्यों नहीं हो पाते हैं? ये शोध का विषय है."

  3. ग्राउंड रिपोर्ट: जानिए शांत जोधपुर में क्यों और कैसे मचा हंगामा

    1992 में जब देश के तमाम क्षेत्रों में सांप्रदायिक हिंसा फैल गई थी तब भी जोधपुर के लोगों के बीच ऐसा कुछ नहीं हुआ.

    नीली दीवारों और संकरी गलियों वाले जोधपुर शहर ने दो धर्मों के बीच विवाद कभी देखा ही नहीं. लेकिन इस साल ईद की एक रात पहले यहां हालात तेज़ी से बदले.

    दो मई की रात 11 बजे जो विवाद यहां शुरू हुआ और जिस तरह वो फैलता गया वो कुछ ऐसा था जैसा जोधपुर के इतिहास में आज़ादी के बाद कभी नहीं हुआ. इसके बाद शहर में आठ मई तक कर्फ़्यू बढ़ा दिया गया है.

  4. IPL 2022: CSKvsDC: कॉनवे, धोनी का धमाल, चेन्नई ने बनाए 208 रन

    डेवोन कॉनवे की तेज़ अर्धशतकीय पारी और आखिरी ओवरों में महेंद्र सिंह धोनी के 19 रनों की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य रखा है.

    डेवोन कॉनवे ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई. दोनों ने चेन्नई के लिए पहले विकेट के लिए 67 गेंदों पर 110 रन जोड़े.

    ऋतुराज गायकवाड़ ने 33 गेंदों पर 41 रन बनाए. कॉनवे ने केवल 49 गेंदों पर 87 रन बनाए. शिवम दुबे ने 19 गेंदों पर 32 रन बनाए.

    कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतिम ओवरों में 8 गेंदों पर 21 रन जोड़े. धोनी अंत तक आउट नहीं हुए.

    चेन्नई के एक समय एक विकेट पर 169 रन थे लेकिन कॉनवे के आउट होने के साथ ही 203 रन बनने तक उसके छह खिलाड़ी आउट हो गए.

    हालांकि दूसरे छोर से महेंद्र सिंह धोनी टिके रहे और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाने में अहम किरदार निभाया.

    चेन्नई की टीम पॉइंट टेबल में 9वें स्थान पर है और प्लेऑफ़ में अपनी जगह बनाने की उम्मीद बरकरार रखने के लिए उसे अपने सभी मैच बड़े अंतर से जीतना ज़रूरी है.

  5. एलन मस्क को अदार पूनावाला ने निवेश करने को लेकर दी सलाह

    द सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदार पूनावाला ने दुनिया के सबसे अमीर शख़्स एलन मस्क को भारत में निवेश को लेकर नसीहत दी है.

    पूनावाला ने एलन मस्क को टैग करते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने मस्क को टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों की मैन्युफैक्चरिंग के लिए भारत में निवेश करने का ऑफ़र दिया है और ये आश्वासन दिया है कि अगर वो ऐसा करते हैं तो यह उनका अब तक का सबसे अच्छा निवेश होगा.

    ट्विटर पर रविवार को अदार पूनावाला ने लिखा, 'अगर आप किसी वजह से ट्विटर ख़रीदने के सौदे में रह जाते हैं, तो उसी पूंजी में से कुछा हिस्सा कारों के उच्च गुणवत्ता वाले और बड़े पैमाने पर मैन्युफैक्चर के लिए भारत में निवेश करने के बारे में सोचें. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि ये आपका अब तक का सबसे अच्छा निवेश होगा.''

    एलन मस्क ने हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को ख़रीदकर अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में सनसनी पैदा कर दी.

    दुनिया के सबसे अमीर शख़्स एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफ़र दिया था जिसे कंपनी ने स्वीकार कर लिया.

    हालांकि हस्तांतरण की प्रक्रिया अभी जारी है. छह मई को एलन मस्क ने एक ट्वीट करके बताया थी कि ट्विटर के अधिग्रहण पूरी हो जाती है तो कंपनी का पूरा ध्यान हार्डकोर सॉफ़्टवेयर इंजीनियरिंग, डिज़ाइन, इंफ़ोसेक और सर्वर हार्डवेयर पर होगा.

  6. रवींद्रनाथ टैगोर ने क्यों की थी 'नाइट' की उपाधि वापस करने की घोषणा: विवेचना

    दुनिया में रवींद्रनाथ टैगोर अकेले कवि हैं, जिन्होंने दो देशों के राष्ट्रगान लिखे हैं, भारत का 'जन गण मन' और बांग्लादेश का 'आमार सोनार बांग्ला.' वहीं श्रीलंका के राष्ट्रगान पर भी उनकी छाप दिखाई देती है.

    वैसे श्रीलंका के राष्ट्रगान को 1939-40 में आनंद समाराकून ने तब लिखा था, जब वो विश्वभारती में टैगोर के शिष्य हुआ करते थे.

    'जन गण मन' की रचना 1911 में हुई थी और इसे पहली बार उसी साल कांग्रेस के 27वें सत्र में गाया गया था.

  7. बिहार लोक सेवा आयोग ने कहा- जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद रद्द की जा सकती है BPSC परीक्षा

    BPSC की PT- 67 की परीक्षा आठ मई को निर्धारित थी और परीक्षा से चंद मिनटों पहले ही प्रश्न पत्र के सोशल मीडिया पर वायरल होने की ख़बरें आने लगीं जिसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग ने तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया.

    इस टीम को 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया था.

    अब बिहार लोक सेवा आयोग के हवाले से न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ख़बर दी है कि 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के संबंध में 3 सदस्यीय कमिटी के रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद परीक्षा रद्द की जा सकती है.

    डीजीपी बिहार से 'प्रश्न पत्र लीक' मामले की साइबर सेल से जांच कराने का अनुरोध किया गया है.

    यह दावा किया गया कि परीक्षा से पहले वायरल हो रहे प्रश्नपत्र और परीक्षा के दौरान मिले प्रश्नपत्र के सवाल मिल रहे थे. ऐसे में अभ्यर्थियों ने कई जगह हंगामा करना शुरू कर दिया. इस परीक्षा में पूरे देश से लगभग 6 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.

    इस मामले में बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि बिहार लोक सेवा आयोग का नाम बदलकर बिहार लोक पेपर लीक आयोग रख देना चाहिए.

  8. भारत से वीज़ा मांग रहा पाकिस्तान का सोढ़ा राजपूत समुदाय

    सोढ़ा हिंदू राजपूत लगभग 100 साल से पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रहते आए हैं. ये पाकिस्तान में इकलौता राजपूत समुदाय है. सोढ़ा राजपूत सिर्फ़ अपनी ही बिरादरी में शादी करते हैं, जो कि ज़्यादातर भारत में है.

    लेकिन पिछले कुछ सालों से भारत सरकार ने इस समुदाय के लोगों के लिए वीज़ा पर रोक लगा दी है. देखिए पाकिस्तान के उमेरकोट से बीबीसी संवाददाता शुमाइला ख़ान की रिपोर्ट.

  9. सऊदी अरब के शाह किंग सलमान अस्पताल में भर्ती

    सऊदी अरब के किंग सलमान को स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सऊदी अरब की सरकारी मीडिया की ओर से यह ख़बर दी गई है.

    किंग सलमान की सेहत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाते रहे हैं लेकिन आधिकारिक तौर पर उन अटकलों पर कोई कोई बयान जारी नहीं किया जाता है.

    किंग सलमान की साल 2015 में ताजपोशी हुई थी. सऊदी अरब के किंग सलमान दुनिया के सबसे तेल निर्यातक देश के शासक हैं. उन्हें शनिवार को जेद्दाह के किंग फ़ैसल स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

    इस संबंध में जारी एक अधिकारिक बयान में कहा गया है कि कुछ मेडिकल टेस्ट करने के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    हालांकि यह जानकारी सार्वजनिक होना अपने आप में काफी अनूठा है क्योंकि आमतौर पर शाही घराने से जुड़ी कोई निजी जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाती है.

    इससे पहले साल 2017 में, सऊदी अरब की ओर से उन अटकलों को ख़ारिज कर दिया गया था कि किंग सलमान, अपने बेटे क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के लिए पद छोड़ने की योजना बना रहे हैं.

    इससे पहले 86 वर्षीय किंग सलमान की 2020 में गालब्लैडर की सर्जरी हुई थी.

    अभी हाल में उन्हें मार्च महीने में भी अस्पताल मे भर्ती कराया गया था. उस समय भी सरकारी मीडिया की ओर से बयान जारी किया गया था कि उनका ‘मेडिकल टेस्ट सफल’ रहा. साथ ही ये भी बताया गया था कि उनके पेसमेकर की बैट्री बदली गयी.

    पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ़ ने सऊदी किंग की सेहत को लेकर ट्वीट किया है.

    उन्होंने लिखा है- “पूरा पाकिस्तान मेरे साथ किंग सलमान के जल्दी ठीक होने और पूरी तरह से स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहा है.”

  10. मध्य प्रदेश में सब्जी बेचने वाली लड़की बनी सिविल जज

    मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली अंकिता नागर सिविल जज बन गई हैं. कुछ वक़्त पहले तक वो अपने माता-पिता के साथ सब्जियां बेचती थीं. अंकिता ने अपना सपना पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की.

    29 साल की अंकिता ने चौथे प्रयास में सिविल जज की परीक्षा पास की. उन्होंने सिविल जज बनने की क्यों ठानी इसके पीछे की कहानी भी वो बताती हैं.

    अंकिता का यह सपना पूरा करने में उनके माता-पिता ने भी काफी संघर्ष किया. उन्होंने बेटी को उसकी पढ़ाई जारी रखने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया.

  11. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', 08 मई 2022, सुनिए वात्सल्य राय से

  12. BPSC परीक्षा पेपर लीक जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित, 24 घंटे में रिपोर्ट देने का निर्देश, विष्णु नारायण, पटना से बीबीसी हिंदी के लिए

    बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रशासनिक सेवा की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है.

    BPSC की PT- 67 की परीक्षा आठ मई को निर्धारित थी और परीक्षा से चंद मिनटों पहले ही प्रश्न पत्र के सोशल मीडिया पर वायरल होने की ख़बरें आने लगीं.

    यह दावा किया गया कि परीक्षा से पहले वायरल हो रहे प्रश्नपत्र और परीक्षा के दौरान मिले प्रश्नपत्र के सवाल मिल रहे थे. ऐसे में अभ्यर्थियों ने कई जगह हंगामा करना शुरू कर दिया. इस परीक्षा में पूरे देश से लगभग 6 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.

    इस संदर्भ में बिहार लोक सेवा आयोग के सचिव जियुत सिंह ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में यह बात स्वीकार की है कि, "आयोग को पेपर लीक के संदर्भ में 11:54 पर पता चला कि CSAT का पेपर वायरल हुआ है. संपुष्टि पर वायरल पेपर और ओरिजनल को एक ही पाया."

    जियुत सिंह ने कहा है, "चूँकि परीक्षा 11:30 से शुरू होनी थी तो उन्हें ऐसा अंदाज़न लगता है किसी केंद्र से ऐसा हुआ होगा. ऐसे में इसकी जाँच हेतु आयोग के चेयरमैन ने तीन सदस्यीय कमिटी गठित की है. कमिटी 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी. उस रिपोर्ट के आधार पर ही आगे का निर्णय लिया जाएगा."

    इस मामले में बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है कि बिहार लोक सेवा आयोग का नाम बदलकर बिहार लोक पेपर लीक आयोग रख देना चाहिए.

    बीपीएससी की परीक्षा में प्रतिभागी रहे बृजेश कुमार जायसवाल ने बातचीत में कहा कि जब उन्हें पता चला कि बीपीएससी जैसी परीक्षाओं में भी पैसे का लेनदेन हो रहा है, तो ऐसा सुनकर छात्रों का मनोबल टूटता है. उनका भी मनोबल टूट रहा है. उन्हें भी समझ में नहीं आ रहा कि यदि यह सच होता है तो वे कहां और किससे कहने जाएं?

    वहीं, बीपीएससी की परीक्षा में इस बार प्रतिभागी छात्र प्रणव कुमार ने कहा, "जब पीसीएस जैसी परीक्षाओं का पेपर लीक हो जा रहा तो अब कहने को क्या बाक़ी है? यही सुशासन चल रहा है नीतीश कुमार का बिहार में कि एक परीक्षा सही से नहीं हो पा रही."

  13. IPL 2022: RCBvsSRH: हसरंगा का पंजा, बैंगलोर 67 रन से जीता, टॉप-4 में बरकरार

    वानिंदु हसरंगा के पांच विकेटों की बदौलत आईपीएल 2022 के 54वें मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 67 रन से हरा दिया है.

    बैंगलोर की यह 12वें मैच में सातवीं जीत है. 14 अंकों के साथ बैंगलोर पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर बरकरार है.

    बैंगलोर के 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 125 रन बना कर ऑल आउट हो गई और 67 रनों के बड़े अंतर से यह मुक़ाबला हार गई.

    हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके पहले दो विकेट केवल 1 रन बनने तक आउट हो गए.

    इसके बाद राहुल त्रिपाठी और मारकरम ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. मारकरम 21 रन बनाकर आउट हुए. वहीं राहुल त्रिपाठी ने 37 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली.

    इन दोनों के अलावा केवल निकोलस पूरन (19) ने दहाई के अंक में रन बनाए.

    बैंगलोर की ओर से वानिंदु हसरंगा ने अपने चार ओवरों में 18 रन देकर पांच विकेट लिए.

    वहीं जॉस हैज़लवुड ने दो विकेट लिए तो ग्लेन मैक्सवेल और हर्षल पटेल को एक-एक विकेट मिला.

    यह हैदराबाद की 11वें मैच में छठी हार है. साथ ही यह हैदराबाद की आईपीएल-15 में लगातार चौथी हार है.

    बैंगलोर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान फाफ डुप्लेसी के 73 रनों की नाबाद पारी की बदौलत हैदराबाद के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा.

    बैंगलोर की पारी में रजत पाटीदार ने 48 रन, ग्लेन मैक्सवेल ने 33 रन और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 30 रनों की पारी खेली.

  14. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान चुनावी मोड में क्या-क्या कर रहे हैं? वुसअत का व्लॉग

    इमरान ख़ान अपनी सरकार गिरने को लेकर तरह-तरह के दावे भी करते हैं, कभी कहते हैं कि अमेरिका ने उनकी सरकार गिराई है.

    कभी वो कहते हैं कि पिछले साल जुलाई में उन्हें अंदाजा हो गया था कि नवाज़ शरीफ़ उनकी सरकार गिराने की साजिश रच रहे हैं.

    कभी वो कहते हैं कि वो जनरल फैज़ हमिद को और छह महीने के लिए आईएसआई का चीफ़ रखना चाहते थे इसलिए बात बिगड़ गई.

    देखिए पाकिस्तान की राजनीतिक उथल-पुथल पर वहां के वरिष्ठ पत्रकार वुसअतुल्लाह ख़ान की ख़ास टिप्पणी.

  15. ताजमहल के '22 कमरों का रहस्य' जानने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका

    इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में एक याचिका दायर कर आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया से ताजमहल के 22 बंद दरवाज़ों की जांच करवाने की मांग की गई है ताकि वहां हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों का पता लगाया जा सके.

    याचिका में मांग की गई है कि इसके लिए फ़ैक्ट फ़ाइंडिंग कमेटी का गठन किया जाए और एएसआई अपनी जांच रिपोर्ट अदालत के समक्ष दाख़िल करे. याचिकाकर्ता का दावा है कि ताजमहल के इन बंद दरवाज़ों के पीछे हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां बंद हैं.

    इस याचिका में यह भी कहा गया है कि कुछ इतिहासकारों और हिंदू समूहों का दावा है कि यह मक़बरा एक पुराना शिव मंदिर है.

    याचिका में कहा गया है, “कुछ हिंदू समूह और प्रबुद्ध संतों का दावा है कि यह मक़बरा एक पुराना शिव मंदिर है और उनके इस दावे को कई इतिहासकारों का भी समर्थन है. हालांकि बहुत से इतिहासकार मानते हैं कि यह मुग़ल बादशाह शाहजहां का बनवाया ताजमहल ही है.कुछ लोगों का यह भी मानना ​​है कि तेजो महालय उर्फ़ ​​ताज महल एक ज्योर्तिलिंग है.”

    याचिका में आग कहा गया है कि चार मंज़िला इमारत के ऊपरी और निचले हिस्से (लगभग 22 कमरे) में स्थित कुछ कमरे स्थायी रूप से बंद ही हैं और पीएन ओक जैसे बहुत से इतिहासकार और करोड़ों हिंदू उपासकों का मानना है कि इन स्थायी बंद कमरों में भगवान शिव का मंदिर है.

  16. डाउन सिंड्रोम से पीड़ित बच्चे को गोद लेकर पाल रहे आदित्य तिवारी से मिलिए

    पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर आदित्य तिवारी एक सिंगल पेरेंट हैं. उनके बेटे का नाम अवनीश है जो डाउन सिंड्रोम से पीड़ित हैं.

    आदित्य बताते हैं कि अवनीश को गोद लेने के लिए उन्हें क़ानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी.

    अवनीश को पालने के लिए उन्हें ख़ास ध्यान रखना पड़ता है. आदित्य मेंटल हेल्थ पर लोगों में जागरूक करने का काम भी करते हैं.

  17. लाउडस्पीकर विवाद पर क्या बोले गवर्नर सत्यपाल मलिक

    मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि देश तबाही की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि किसानों को एक बार फिर प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ जाना चाहिए क्योंकि सरकार उनके मसलों को सुलझाने में नाकामयाब रही है.

    रविवार के दिन मुज़फ़्फरनगर में मौजूद रहे सत्यपाल मलिक ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान अपने हक़ की लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह से समर्थ हैं.

    उन्होंने कहा, “किसानों को अपना धरना दोबारा से शुरू कर देना चाहिए क्योंकि सरकार ने जो भी वादे किये थे, उनमें से कुछ भी पूरी नहीं किया.”

    लाउडस्पीकर विवाद पर एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि देश विनाश की तरफ़ जा रहा है.

    उन्होंने कहा, “ना तो कोई रोज़गार के बारे में बात कर रहा है, ना महंगाई के बारे में और ना ही शिक्षा के बारे में. लाउडस्पीकर जैसे विवाद लोगों को बांटने और भ्रमित करने के लिए ही हैं.”

  18. अभिनेता विक्टर बनर्जी ने शाहरुख ख़ान से लेकर अमिताभ बच्चन पर रखी अपनी बात

    शतरंज के खिलाड़ी, भूत, सरकार राज और जॉगर्स पार्क जैसी फ़िल्मों में काम कर चुके अभिनेता विक्टर बनर्जी उन भारतीय एक्टर्स में हैं जिन्होंने हॉलीवुड में भी काम किया.

    वो 1986 में फ़िल्म अ पैसेज टू इंडिया के लिए बाफ़्टा अवॉर्ड के लिए भी नामांकित हुए. उस वक़्त बहुत कम भारतीय अभिनेता विदेशों में काम कर रहे थे.

    रवींद्रनाथ टैगोर और अर्जेंटीना की लेखिका विक्टोरिया ओकंपो के रिश्तों पर बनी नई फ़िल्म थिंकिंग ऑफ़ हिम में विक्टर बनर्जी ने टैगोर का रोल किया है. टैगोर का जन्म 7 मई 1861 में हुआ था.

    आख़िर वो अपनी फ़िल्में ख़ुद क्यों नहीं देखते और क्यों विक्टर बनर्जी को लगता है कि अमिताभ से लेकर शाहरुख़ ख़ान तक जैसे अभिनेताओं को हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री ने सीमित कर दिया है.

    राजनीति, सत्यजीत रे से लेकर भारत में भारतीयों के खिलाफ़ ‘नस्लवाद’ पर विक्टर बनर्जी ने बीबीसी संवाददाता वंदना से बात की.

  19. IPL 2022: RCBvsSRH: अंतिम ओवर में बने 25 रन, बैंगलोर ने रखा 193 रन का लक्ष्य

    20वें ओवर में तीन छक्के, एक चौके की मदद से दिनेश कार्तिक के बनाए 24 रनों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के 54वें मुक़ाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य रखा है.

    कप्तान डुप्लेसी 50 गेंदों पर 73 रन और दिनेश कार्तिक 8 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे.

    बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. पूर्व कप्तान विराट कोहली पहली ही गेंद पर आउट हो गए.

    इसके बाद कप्तान डुप्लेसी ने रजत पाटीदार के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी निभाई.

    आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि किसी टीम का पहला विकेट पहली गेंद पर आउट हुआ और दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई गई.

    इस दौरान डुप्लेसी ने 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. यह डुप्लेसी का ओवरऑल 25वां और आईपीएल 2022 में तीसरा अर्धशतक है.

    105 के स्कोर पर रजत पाटीदार (38 गेंदों पर) 48 रन बनाकर आउट हुए.

    इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल आए और कप्तान डुप्लेसी के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. मैक्सवेल ने 24 गेंदों पर 33 रन बनाए.

    हैदराबाद की तरफ़ से जगदीशा सुचित ने दो विकेट लिए वहीं कार्तिक त्यागी को एक विकेट मिला.

  20. तुषार कपूर का परिवार उनके सिंगल पेरेंट होने को लेकर क्या सोचता है?

    अभिनेता तुषार कपूर बतौर सिंगल पेरेंट अपनी ज़िम्मेदारियों को पिछले कई सालों से बखूबी निभा रहे हैं.

    तुषार सेरोगेसी और आईवीएफ तकनीक के जरिए पिता बने थे.

    अब वो बता रहे हैं कि आख़िर ये फ़ैसला लेते वक्त उनके परिवार की प्रतिक्रिया क्या थी और बेटे के आ जाने के बाद उनकी ज़िंदगी में कितना बदलाव आ गया है.