चेन्नई की आईपीएल 2022 में सबसे बड़ी जीत, दिल्ली को 91 रन से हराया

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
दिल्ली कैपिटल को 91 रन से हराकर चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2022 की अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की है.
इस जीत के साथ ही चेन्नई के आठ अंक हो गए हैं और पॉइंट टेबल में वो आठवें स्थान पर पहुंच गई है.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई ने 208 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली की पूरी टीम 17.4 ओवर में 117 रन बनाकर आउट हो गई.
दिल्ली की ओर से केवल चार खिलाड़ी दहाई के अंक में स्कोर बना सके. मिशेल मार्श ने सर्वाधिक 25 रन बनाए वहीं शार्दुल ठाकुर ने 24 रनों का योगदान दिया.
चेन्नई की ओर से मोइन अली ने तीन जबकि मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, ड्वेन ब्रावो ने दो दो विकेट लिए और महीष तीक्षाणा को एक विकेट मिला.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
इससे पहले डेवोन कॉनवे की अर्धशतकीय पारी और आखिरी ओवरों में महेंद्र सिंह धोनी के 21 रनों की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवरों में 208 रन बनाए.
डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 67 गेंदों पर 110 रन जोड़े.
ऋतुराज गायकवाड़ ने 33 गेंदों पर 41 रन बनाए. कॉनवे ने केवल 49 गेंदों पर 87 रन बनाए. शिवम दुबे ने 19 गेंदों पर 32 रन बनाए.
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतिम ओवरों में 8 गेंदों पर नाबाद 21 रन जोड़े.

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
चेन्नई के एक समय एक विकेट पर 169 रन थे लेकिन कॉनवे के आउट होने के साथ ही 203 रन बनने तक उसके छह खिलाड़ी आउट हो गए.
हालांकि दूसरे छोर से महेंद्र सिंह धोनी टिके रहे और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाने में अहम किरदार निभाया.
डेवोन कॉनवे को उनकी 87 रनों की तेज़ पारी के लिएमैन ऑफ़ द मैच चुना गया.



















