आईपीएल 2022: पंड्या की पारी पड़ी राजस्थान पर भारी, गुजरात टॉप पर

आईपीएल 2022 में गुजरात ने राजस्थान को 37 रनों से हराकर पॉइंट टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है.

लाइव कवरेज

कमलेश मठेनी, अभय कुमार सिंह and भूमिका राय

  1. आईपीएल 2022: RRvsGT: पंड्या की पारी पड़ी राजस्थान पर भारी, गुजरात टॉप पर

    गुजरात ने राजस्थान को हराया, पॉइंट टेबल में टॉप पर

    इमेज स्रोत, IPL/BCCI

    इमेज कैप्शन, गुजरात ने राजस्थान को हराया, पॉइंट टेबल में टॉप पर

    आईपीएल 2022 में गुजरात ने राजस्थान को 37 रनों से हराकर पॉइंट टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है.

    इस मैच से पहले तक 10 में से 6 टीमों के एक बराबर छह अंक थे. हालांकि नेट रन रेट के आधार पर पॉइंट टेबल में राजस्थान टॉप पर तो गुजरात की टीम पांचवें स्थान पर थी.

    अब गुजरात के आठ अंक हो गए हैं वहीं राजस्थान की टीम नंबर-1 से तीसरे स्थान पर खिसक गई है.

    इस मुक़ाबले में टॉस जीत कर संजू सैमसन ने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया. शुरुआती ओवरों में उनका यह फ़ैसला अच्छा दिख रहा था. गुजरात के दो विकेट 15 रन बनने तक आउट हो गए और जल्द ही इन-फॉर्म बल्लेबाज़ शुभमन गिल (13 रन) भी आउट हो गए.

    इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या एक छोर से जम गए और अंत तक नाबाद रहते हुए 52 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली. उन्होंने अभिनव मनोहर (43 रन) के साथ चौथे और डेविड मिलर (नाबाद 31 रन) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई और अंत तक आउट नहीं हुए.

    गुजरात ने 20 ओवरों में 192 रन बनाए. राजस्थान की ओर से कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल और रियान पराग ने एक-एक विकेट लिए.

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज़ जॉस बटलर ने तेज़ी से रन बटोरना शुरू किया. हालांकि फॉर्म में चल रहे देवदत्त पड्डिकल बिना खाता खोले ही आउट हो गए. लेकिन बटलर का तूफ़ानी अंदाज थमा नहीं.

    बटलर की पारी की अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक वक़्त उनका स्कोर टीम के कुल स्कोर से केवल एक रन कम था.

    बटलर ने केवल 24 गेंदों पर 54 रन बनाए तब टीम का कुल स्कोर 65 रन था. लेकिन उनके आउट होने के बाद राजस्थान की टीम की ओर से शिमरॉन हेटमायर (29 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 20 रन से अधिक नहीं बना सका.

    राजस्थान की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 155 रन बनाए और गुजरात ने मुक़ाबला 37 रनों से जीत लिया. गुजरात की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन और यश दयाल ने तीन-तीन विकेट लिए तो कप्तान हार्दिक पंड्या और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट चटकाए.

    इस जीत के साथ ही आईपीएल 2022 के पॉइंट टेबल में गुजरात की टीम टॉप पर पहुंच गई है.

    हार्दिक पंड्या को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' चुना गया.

  2. यूएई में 'दुबई इफ़्तार' पर विवाद, हिंदू-यहूदी समेत छह धर्मों के लोग हुए थे शामिल

    इफ़्तार पार्टी

    इमेज स्रोत, UAE ISLAMIC AFFAIRS DEPARTMENT

    संयुक्त अरब अमीरात में एक इफ़्तार पार्टी को लेकर विवाद छिड़ गया है.

    दरअसल, इफ़्तार की इस दावत में छह अलग-अलग धर्म के लोगों ने हिस्सा लिया था जिनमें सिख, बोहरा, हिंदू, बौद्ध, यहूदी और इजिप्शियन कॉप्टिक चर्च से जुड़े ईसाई शामिल हुए थे और इसका आयोजन देश के इस्लामी मामलों के महकमे ने किया था.

    कुछ लोग इस पहल का स्वागत कर रहे हैं तो कुछ ने इसे खारिज़ किया है.

    समर्थकों का कहना है कि इससे नस्लवाद कम होगा और सहिष्णुता को बढ़ावा मिलेगा जबकि कुछ लोग इसे अमीराती समाज की क़ीमत पर इसराइल के साथ रिश्ते मज़बूत करने की कोशिश के तौर पर देख रहे हैं.

    मुल्क के इस्लामिक अफ़ेयर्स एंड चैरिटेबल एक्टिविटिज़ डिपार्टमेंट के महानिदेशक डॉक्टर हमाद अल शैबानी ने ज़ोर देकर कहा कि किसी अरब देश में इंसानियत के नारे को बुलंद करने के लिए पहली बार ऐसी सरकारी पहल की गई है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    अल शैबानी ने बताया कि रमज़ान के दूसरे रविवार को हर साल दुबई इफ़्तार का आयोजन किया जाएगा.

    बीबीसी अरबी सेवा की रिपोर्ट के अनुसार, 'दुबई इफ़्तार' में यहूदी धर्म को शामिल करने पर आलोचकों का कहना है कि ये इसराइल के साथ संबंध सामान्य करने की कोशिश है. ये अमीराती समाज में इसराइलियों की घुसपैठ है.

    संयुक्त अरब अमीरात हुकूमत की नीतियों का विरोध करने वाले अहमद अल शैबा ने बीबीसी अरबी सेवा से कहा कि अमरीती लोग सह-अस्तित्व और सहिष्णुता के बड़े समर्थक हैं लेकिन अब अमीराती लोगों को इसके लिए मजबूर किया जा रहा है.

    दुबई रिसर्च सेंटर में वरिष्ठ शोधकर्ता डॉ. रशा अल-जुंडी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बीबीसी को बताया कि सहिष्णुता का जो रास्ता संयुक्त अरब अमीरात इख़्तियार कर रहा है वो इन रब्बी समेत इन अलग-अलग धर्मों के लोगों की मेज़बानी से शुरू नहीं हुआ, बल्कि देश में यह बहुत पहले से है."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    सोशल मीडिया पर विवाद

    इफ़्तार पार्टी को लेकर विवाद सिर्फ़ राजनीतिक गलियारों तक ही सीमित नहीं रह गया है. सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर काफी बहस हो रही है.

    माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बहुत से यूज़र्स ने इस इफ़्तार पार्टी को ख़ारिज करते हुए अपनी टिप्पणी दी है.

    द बॉयकॉट नाम के एक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि - 'दुबई में इस्लामिक अफ़ेयर्स डिपार्टमेंट तक भी नॉर्मलाइज़ेशन पहुंच चुका है.'

    अमीरात 71 वेबसाइट ने दुबई में यहूदी समुदाय के प्रतिनिधि इसरायली रब्बी लेवी डचमैन के इफ़्तार पार्टी में शामिल होने को लेकर आलोचना की है.

  3. रणबीर और आलिया की शादी में कौन-कौन हुए शरीक, तस्वीरों में देखें

    रणबीर आलिया

    इमेज स्रोत, HYPE PR CREDIT

    रणबीर और आलिया की शादी आखिरकार हो ही गई है. आज का दिन सिर्फ़ रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट के लिए ही ख़ास नहीं है बल्कि इस दिन का इंतज़ार उनके लाखों चाहने वालों और पूरी इंडस्ट्री को भी था.

    शादी बहुत ही साधारण तरीके से हुई.

    रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बाकी बॉलीवुड सितारों की तरह डेस्टिनेशन वेडिंग ना करते हुए किसी होटल या मनपसंद जगह ना चुनते हुए अपने घर को चुना.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  4. राजधानी दिल्ली में बढ़े कोरोना के मामले, 325 नए केस दर्ज

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.

    बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 325 नए मामले दर्ज किये गए हैं. हालांकि 224 लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं.

    राहत की ख़बर यह है कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से राजधानी दिल्ली में किसी की मौत नहीं हुई है.

    राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 915 है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच अब दिल्ली सरकार ने प्राइवेट स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है.

    गाइडलाइन में इन चीजों पर जोर दिया गया है-

    • स्कूल में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और दूसरे कर्मचारी मास्क पहनें.
    • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए. नियमित रूप से हाथ धुले जाएं और सैनेटाइज़र का इस्तेमाल हो.
    • छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों के अभिभावकों के बीच कोरोना से जुड़ी जागरूकता को बढ़ावा दिया जाए.
  5. श्रीलंका का आर्थिक संकट कितना गहरा है- समझें आसान आंकड़ों से

    श्रीलंका

    इमेज स्रोत, Getty Images

    महज दो करोड़ 20 लाख की आबादी वाला श्रीलंका इन दिनों भीषण संकट का सामना कर रहा है.

    माना जा रहा है कि श्रीलंका अपने सबसे ख़राब आर्थिक दौर से गुजर रहा है. खाने-पीने की चीजों के अलावा पेट्रोलियम और गैस की क़ीमत लगातार बढ़ रही है.

    पिछले कई महीनों से देश में महंगाई दर दहाई अंकों में हैं. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ने के बाद श्रीलंका का संकट कहीं ज़्यादा गहराया है.

    देश में 16-16 घंटों तक बिजली की कटौती हो रही है. एटीएम खाली पड़े हुए हैं और पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं.

    श्रीलंका पेट्रोल, डीजल गैस से लेकर चीनी तक,अधिकतर चीज़ें आय़ात करता है और यह सब फ़िलहाल बाधित है.

  6. खरगोन हिंसा: दिग्विजय सिंह के ख़िलाफ़ चार नए केस दर्ज, अब तक कुल नौ मामले

    दिग्विजय सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    मध्य प्रदेश के खरगोन में हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटना को लेकर कथित तौर पर ग़लत ट्वीट करने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के ख़िलाफ़ चार और नए मामले दर्ज किए गए हैं.

    इन चार नए मामलों के दर्ज होने के साथ ही दिग्विजय सिंह के ख़िलाफ़ इस मामले में अभी तक कुल नौ मामले दर्ज हो चुके हैं.

    पुलिस अधिकारियों के हवाले से न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने लिखा है कि कथित तौर पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में उनके ख़िलाफ़ मामले दर्ज किये गए हैं.

    दिग्विजय सिंह पर आरोप है कि उन्होंने खरगोन सांप्रदायिक हिंसा पर टिप्पणी करते हुए ट्विटर पर जो फ़ोटो शेयर की थी, वो दूसरे राज्य में घटित हुई किसी घटना की थी.

    हालांकि बाद में दिग्विजय सिंह ने उस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया था.

    इस संबंध में इंदौर में संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह आख़िरी सांस तक सद्भाव के पक्ष में रहेंगे. भले ही उनके ख़िलाफ़ चाहे कितने ही मामले दर्ज हों.

  7. अमेरिका को जयशंकर की खरी-खरी, क्या मोदी की विदेश नीति की वजह से है?

    एस जयशंकर

    इमेज स्रोत, ANI

    रूस और यूक्रेन के बीच 50 दिन से युद्ध चल रहा है. दुनिया साफ़-साफ़ खेमों में बंटी हुई नज़र आ रही है.

    दुनिया के देश या तो अमेरिका (यूक्रेन) के साथ हैं या तो रूस के साथ हैं. लेकिन भारत का रुख़ अब भी तटस्थ है.

    और तटस्थ ऐसा कि ना तो रूस की सुनने को तैयार है और ना ही अमेरिका की.

  8. आर्थिक संकट से जूझ रहे नेपाल की अर्थव्यवस्था के लिए ये ख़बर कितनी बुरी है

    नेपाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    नेपाल अपने ग्रोथ टेरगेट यानी विकास लक्ष्य को हासिल कर पाने में पीछे रह गया है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि नेपाल आर्थिक मोर्चे पर अपने तय विकास लक्ष्य से पीछे रह गया है.

    सरकारी अधिकारी के बयान के मुताबिक़, कोरोना महामारी के कारण देश के पर्यटन क्षेत्र को होने वाले नुकसान, व्यापार में घाटे और बढ़ती महंगाई के कारण देश गंभीर तौर पर आर्थिक संकट से जूझ रहा है.

    ऐसा नहीं कि नेपाल में ऐसे चुनौतीपूर्ण हालात अचानक पैदा हो गए. आँकड़ों के अनुसार, 16 जुलाई से शुरू हुए मौजूदा वित्त वर्ष (2021-22) के प्रारंभ से ही देश के कई आर्थिक संकेतकों में गिरावट आनी शुरू हो गई थी.

    मौजूदा वित्त वर्ष के बीते आठ महीनों में विदेशी मुद्रा भंडार में क़रीब 17 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की जा चुकी है.

    पिछले दो सालों के दौरान कोरोना महामारी और अब बढ़ते आयात ख़र्च के चलते नेपाल का व्यापार घाटा बढ़कर 1.29 लाख करोड़ नेपाली रुपये तक जा पहुँचा है. नेपाली अर्थव्यवस्था के लिए यह भी चिंता की बात है.

    29 मिलियन लोगों की आबादी वाला यह देश लग्ज़री चीज़ों के आयात पर पाबंदी लगा दी है ताकि घटते विदेशी मुद्रा भंडार को नियंत्रित किया जा सके. इस बीच संभावित आर्थिक संकट को लेकर चिंता जताते हुए नेपाल ने अपने सेंट्रल बैंक के गवर्नर को निलंबित कर दिया है.

    इस वित्तीय वर्ष में जुलाई मध्य के लिए में नेपाल ने अपना जीडीपी लक्ष्य सात फ़ीसद तय किया था जिसके पूरा होने को लेकर संदेह जताया जा रहा है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा कि यह चार फ़ीसद तक ही सिमट कर रह जाएगा.

    कच्चा तेल, कोयला और खाद्य तेलों की आसमान छूती कीमतों के बीच रूस और यूक्रेन के संघर्ष के कारण नेपाल की स्थिति और अधिक ख़राब हो गयी है. नेपाल की अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे महामारी के दौर के संकट से उबर रहा था लेकिन यूक्रेन-रूस संकट ने इसे दोबारा बुरे दौर में ढकेल दिया है.

  9. शार्क टैंक इंडिया शो में छाने वाले जुगाड़ू कमलेश की कहानी

    वीडियो कैप्शन, शार्ट टैंक इंडिया शो में छाने वाले जुगाड़ू कमलेश की कहानी

    जुगाड़ू कमलेश को रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया के ज़रिए खूब प्रसिद्धी मिली.

    उन्होंने खेतों में कीटनाशक का छिड़काव करने वाली साइकिल बनाई थी.

    जिसके लिए जज पीयूष बंसल ने उन्हें 30 लाख रुपये का प्रस्ताव दिया था.

    आइए देखते हैं जुगाड़ू कमलेश की पूरी कहानी क्या है.

  10. देश में गोशाला अर्थव्यवस्था मजबूत करने पर काम कर रहा है नीति आयोग

    गोशाला

    आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने की कोशिश के साथ ही 'गोशाला अर्थव्यवस्था' को मजबूत करने पर नीति आयोग काम कर रहा है.

    गोबर के कई जगहों पर व्यावसायिक इस्तेमाल को लेकर भी काम चल रहा है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद ने ये जानकारी दी है.

    आयोग ने गोशालाओं से फायदे के आकलन और इसके पूरे अर्थशास्त्र को और क़रीब से समझने के लिए शोध संस्थान एनसीएईआर को रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है.

    रमेश चंद ने पीटीआई से कहा, ''हम ये देख रहे हैं कि गोशाला अर्थव्यवस्था में सुधार की क्या-क्या संभावनाएं हैं. हम ये भी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि गोबर जैसे बाई-प्रोडक्ट से हम कुछ फायदा ले सकते हैं.''

    ऐसे में चंद के नेतृत्व में कुछ सरकारी अधिकारियों ने वृंदावन (यूपी), राजस्थान और देश के दूसरे राज्यों में बड़े गोशालाओं का दौरा किया है और वहां की स्थिति जानने की कोशिश की है.

    उन्होंने बताया कि 10 या 15 फ़ीसदी गायें थोड़ी मात्रा में दूध देती हैं, जिससे मजदूरी, चारे और इलाज़ का खर्च नहीं निकाला जा सकता है.

    रमेश चंद का कहना है, ''गोबर का इस्तेमाल बायो सीएनजी के लिए किया जा सकता है. इसलिए हम इस तरह की संभावनाओं को देख रहे हैं.''

    बता दें कि उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में आवारा पशुओं का मुद्दा काफ़ी चर्चा में था.

  11. पाकिस्तान में शहबाज़ शरीफ़ के पीएम बनने से भारत पर क्या असर?

    वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान में शहबाज़ शरीफ़ के पीएम बनने से भारत पर क्या असर?

    पाकिस्तान में कई दिनों तक चली राजनीतिक उथल पुथल के बाद आखिरकार इमरान ख़ान को प्रधानमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी और उनकी पार्टी सरकार से हट गई.

    उनकी जगह अब शहबाज़ शरीफ़ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए हैं.

    ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि शहबाज़ शरीफ़ के पीएम बनने से भारत पाकिस्तान रिश्तों पर क्या असर पड़ेगा.

    आइए जानने की कोशिश करते है इस वीडियो के ज़रिए.

  12. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर, 14 अप्रैल 2022, सुनिए वात्सल्य राय से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  13. दिल्ली में स्कूलों के लिए नई कोरोना गाइडलाइन में क्या-क्या है?

    फाइल फोटो

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, फाइल फोटो

    कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों के बीच अब दिल्ली सरकार ने प्राइवेट स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है.

    इस गाइडलाइन में कहा गया है कि स्कूल मैनेजमेंट अपने-अपने स्कूलों में किसी भी तरह के कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव उपाय करें.

    सरकार की तरफ़ से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि अगर किसी स्कूल में कोरोना संक्रमण की जानकारी स्कूल अथॉरिटी को मिलती है तो उसकी जानकारी शिक्षा निदेशालय को दी जाए. साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल या संबंधित ब्रांच को कुछ समय के लिए बंद कर देना चााहिए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    गाइडलाइन में इन चीजों पर जोर दिया गया है-

    • स्कूल में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और दूसरे कर्मचारी मास्क पहनें.
    • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए नियमित रूप से हाथ धुला जाए और सैनिटाज़र का इस्तेमाल हो.
    • छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों के अभिभावकों के बीच कोरोना से जुड़ी जागरूकता को बढ़ावा दिया जाए.
  14. आज का कार्टून: कुछ याद आया?

    कार्टून

    आम्बेडकर जयंती पर आज का कार्टून.

  15. ब्रेकिंग न्यूज़, कर्नाटक की बीजेपी सरकार में मंत्री केएस ईश्वरप्पा शुक्रवार को देंगे इस्तीफ़ा

    कर्नाटक

    इमेज स्रोत, Twitter/@ikseshwarappa

    कर्नाटक में ठेकेदार संतोष पाटिल की मौत के बाद राज्य में सियासत गरम है. इस मामले से बीजेपी सरकार में ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा का नाम जुड़ रहा था और अब वो शुक्रवार को इस्तीफ़ा दे सकते हैं.

    न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने बताया है कि ईश्वरप्पा ने कहा है कि वो शुक्रवार को अपना इस्तीफ़ा मुख्यमंत्री को सौंपेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    केएस ईश्वरप्पा के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है. संतोष पाटिल के भाई प्रशांत पाटिल ने मंत्री ईश्वरप्पा के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है. संतोष पाटिल ने मरने से पहले संदेश भेजकर ईश्वरप्पा पर काम के बदले 40 प्रतिशत कमिशन की मांग करने का आरोप लगाया था. वो मंगलवार को उडुपी ज़िले के एक लॉज में मृत पाए गए थे.

    गुरुवार को कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया और अन्य नेताओं सीएम बासवराज बोम्मई के घर की तरफ़ मार्च निकालते हुए हिरासत में लिया गया था.

    कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को लेकर कर्नाटक के सीएम बासवराज बोम्मई ने कहा था, ‘‘कांग्रेस के पास विरोध प्रदर्शन का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. कांग्रेस भ्रष्टाचार की गंगोत्री है. कल शव का पोस्टमार्टम किया गया था और अब प्राथमिक जांच (रिपोर्ट) आ जाएगी और उसके आधार पर हम आगे कार्रवाई करेंगे.’’

    वहीं, कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा, ‘‘वो (कर्नाटक के मुख्यमंत्री) अपने भ्रष्ट मंत्री को बचाना चाहते हैं. मुझे लगता है कि वो कुछ इस पूरी प्रक्रिया का हिस्सा हैं. अगर वो बीजेपी और अपनी सरकार की छवि बचाना चाहते हैं तो तुरंत गिरफ़्तार (केएस ईश्वरप्पा को) करें और भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करें.’’

  16. जम्मू-कश्मीर पुलिस का दावा- मुठभेड़ में चार चरमपंथी मारे गए

    जम्मू-कश्मीर

    इमेज स्रोत, ANI

    जम्मू-कश्मीर के शोपियाँ ज़िले से मुठभेड़ की ख़बर है. जम्मू-कश्मीर पुलिस का दावा है कि इस मुठभेड़ में चार चरमपंथी मारे गए हैं.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, अधिकारियों ने बताया है कि मुठभेड़ की जगह पर जाते हुए रास्ते में सेना की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सेना के दो जवानों की मौत हो गई.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने आईजीपी कश्मीर के हवाले से बताया है कि मारे गए चरमपंथी लश्कर-ए-तैयबा के हैं और सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है

  17. यूक्रेन की सेना ने कहा- उसके मिसाइल हमलों से डूब रहा है मोस्कवा युद्धपोत, रूस ने किया इनकार

    मोस्कवा

    इमेज स्रोत, Reuters

    यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि रूस का युद्धपोत मोस्कवा डूब रहा है. हालाँकि रूस के रक्षा मंत्रालय ने इससे इनकार किया है. यूक्रेन का दावा है कि उसके नेपच्युन मिसाइल के हमले के बाद रूसी युद्धपोत डूब रहा है. दूसरी ओर रूस का दावा है कि आग की वजह से मोस्कवा क्षतिग्रस्त हुआ है और वहाँ मौजूद गोला-बारूद में भी विस्फोट हो गया.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    यूक्रेन के दक्षिणी मिलिटरी कमांड ने फ़ेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा है कि मिसाइल हमले के बाद रूसी युद्धपोत में आग लग गई और उसे बड़ा नुक़सान पहुँचा. ये भी दावा किया गया है कि गोला-बारूद में हुए धमाके और ख़राब मौसम के कारण रूस का बचाव कार्य प्रभावित हुआ और अब ये युद्धपोत डूब रहा है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    दूसरी ओर रूस के रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि युद्धपोत मोस्कवा पर लगी आग नियंत्रण में है और हथियारों में धमाके अब नहीं हो रहे हैं. रूस का ये भी कहना है कि मोस्कवा डूबा नहीं है. रूसी अधिकारियों ने बताया है कि युद्धपोत के चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और अब मोस्कवा को बंदरगाह तक ले जाने की कोशिश की जा रही है. अधिकारियों ने ये भी कहा है कि युद्धपोत में लगी आग के कारणों की जाँच की जा रही है.

  18. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- मोहन भागवत साहब, अखंड भारत नहीं, चीन की बातें कीजिए

    असदुद्दीन ओवैसी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के अखंड भारत वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है. ओवैसी ने कहा- मैं मोहन भागवत साहब को बोलना चाहूँगा कि अखंड भारत की बातें मत बोला करो. चीन भारत के उस इलाक़े पर कब्जा करके बैठा है, जहाँ भारतीय सेना पेट्रोलिंग भी नहीं कर पाती है, उसकी बातें करो.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कांग्रेस ने भी मोहन भागवत के बयान पर आपत्ति जताई है. जबकि शिवसेना ने इस पर कटाक्ष किया है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हरिद्वार में बुधवार को कहा था कि 15 साल में भारत अखंड भारत बन जाएगा. अखंड भारत वाले बयान पर कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पूछा- मोहन भागवत जी कौन हैं, क्या वो पीएम हैं, गृह मंत्री हैं या जज हैं? इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी मोहन भागवत के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा था कि उन्हें ये वादा 15 सालों में नहीं 15 दिन में पूरा कर देना चाहिए. संजय राउत ने कहा था कि पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर, श्रीलंका और कंधार तक के इलाक़ों को मिला लेना चाहिए.

  19. दिल्ली में कोरोना की स्थिति और प्राइवेट स्कूलों में फ़ीस पर क्या बोले मनीष सिसोदिया

    मनीष सिसोदिया

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि राज्य में कोविड के मामलों में थोड़ी बढ़ोत्तरी हुई है.

    उन्होंने एक विशेष प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, ''अस्पताल में कोई भर्ती नहीं हुआ है. इसलिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं. चूँकि कोविड है, इसलिए हमें इसके साथ जीना सीखना होगा.''

    मनीष सिसोदिया ने बताया कि शुक्रवार को स्कूलों के लिए एक कोविड गाइडलाइन जारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि दिल्ली के स्कूलों में कोविड के इक्का-दुक्का मामले सामने आए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    प्राइवेट स्कूलों की फ़ीस पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि वर्ष 2015 से हमने प्राइवेट स्कूलों को फ़ीस नहीं बढ़ाने दिया है. लेकिन अब हमने कुछ सीमित स्कूलों में इसकी अनुमति दी है, लेकिन ये बढ़ोत्तरी दो से तीन फ़ीसदी ही होगी.

    उन्होंने बताया कि अगर स्कूल अपनी मर्ज़ी से फ़ीस बढ़ा रहे हैं, तो उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी

  20. इमरान ख़ान, शहबाज़ शरीफ़ और सियासत पर पाकिस्तान की सेना ने क्या-क्या कहा?

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    गुरुवार को पाकिस्तान की आर्मी की तरफ़ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. पाकिस्तान आर्मी का कहना है कि जनता और देश की सियासी पार्टियां सेना को राजनीति में न लाएं.

    डीजी आईएसपीआर की तरफ़ से कहा गया कि सेना का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. डीजी आईएसपीआर मेजर जनरल बाबर इफ्तिख़ार ने अपील की है कि राजनीतिक बहसों से सेना को दूर रखना चाहिए.

    उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सशस्त्र बलों के ख़िलाफ़ अभियान चलाया जा रहा है और गहरी फ़र्ज़ी तकनीक का इस्तेमाल कर पूर्व अधिकारियों के फ़र्ज़ी संदेश बनाए जा रहे हैं

    एनएससी के बयान में साजिश का जिक्र नहीं

    डीजी आईएसपीआर का कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के बयान में (विदेशी) साजिश का ज़िक्र नहीं है. इमरान ख़ान का ज़िक्र करते हुए कहा गया कि अमेरिका ने सैन्य ठिकाने नहीं मांगे थे लेकिन अगर उन्होंने पूछा होता तो सेना प्रधानमंत्री इमरान खान की तरह ही जवाब देती.

    इसी के साथ आर्मी की तरफ़ से ये भी कहा गया कि इमरान ख़ान को सेना ने कोई विकल्प नहीं दिया था, विपक्ष ने तीन विकल्प दिए थे और सैन्य नेतृत्व ने गतिरोध ख़त्म करने की कोशिश की थी.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

    अपना कार्यकाल नहीं बढ़ाना चाहते जनरल बाजवा

    डीजी आईएसपीआर ने कहा कि सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा अपना कार्यकाल नहीं बढ़ाना चाहते थे और न ही उन्होंने ऐसी कोई मांग की थी. उन्होंने कहा कि जनरल बाजवा अपने कार्यकाल के विस्तार को स्वीकार नहीं करेंगे और इस साल नवंबर के अंत में सेवानिवृत्त होंगे.

    जब उनसे पूछा गया कि 9 अप्रैल की रात को कोर्ट खुलने और मार्शल लॉ की अफवाहों के बारे में उनका क्या ख्याल है, तो उन्होंने कहा कि यह निराधार है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अदालतें स्वतंत्र हैं, क्या आपको लगता है कि वे सेना के नियंत्रण में हैं?

    डीजी आईएसपीआर ने कहा कि पाकिस्तान का अस्तित्व पूरी तरह से लोकतंत्र में है और इसकी ताकत संस्थानों में है, चाहे वह संसद हो, सुप्रीम कोर्ट हो या सशस्त्र बल. मार्शल लॉ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मार्शल लॉ पाकिस्तान में कभी नहीं आएगा.

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, डीजी आईएसपीआर मेजर जनरल बाबर इफ्तिख़ार

    शहबाज़ शरीफ़ के शपथ ग्रहण में सेना प्रमुख के शामिल नहीं होने पर सवाल

    पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के शपथ ग्रहण समारोह में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा की गैर-मौजूदगी पर एक सवाल का जवाब देते हुए, डीजी आईएसपीआर ने कहा कि जनरल बाजवा उस दिन अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे.

    उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख उस दिन अपने कार्यालय भी नहीं आए थे. इमरान ख़ान सरकार के गिर जाने के बाद कुछ लोग सेना की आलोचना कर रहे हैं.

    इसपर आर्मी की तरफ़ से कहा गया कि इमरान ख़ानऔर सेना प्रमुख के बीच अच्छे व्यक्तिगत संबंध थे और उनके बीच कोई समस्या नहीं थी.उन्होंने कहा कि पीटीआई के कुछ नेताओं ने भी इस संबंध में बेहद सकारात्मक बयान दिए हैं.