योगी सरकार पर गन्ना किसानों का 3895 करोड़ रुपये बकाया

केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार पर गन्ना किसानों का बकाया साल 2017 के 10661 करोड़ से घटकर 3895 करोड़ हो गया है.

लाइव कवरेज

  1. धन्यवाद! बीबीसी हिंदी के इस लाइव पेज से जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. यह पेज अब यहीं बंद हो रहा है. 17 नवंबर के अपडेट्स के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं

  2. योगी सरकार पर गन्ना किसानों का 3895 करोड़ रुपये बकाया

    पीयूष गोयल

    इमेज स्रोत, Twitter/PiyushGoyal

    केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार पर गन्ना किसानों का बकाया साल 2017 के 10661 करोड़ से घटकर 3895 करोड़ हो गया है.

    उन्होंने कहा, "साल 2021-21 में गन्ना किसानों की 92 फीसदी बकाया राशि चुकाई जा चुकी है. ये किसी भी सुगर सीज़न में दी गयी सबसे ज़्यादा राशि है. उत्तर प्रदेश में ही साल 2017 में गन्ना किसानों की बकाया राशि 10661 करोड़ रुपये थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में मौजूदा बकाया राशि 3895 करोड़ रुपये है."

    इसके साथ ही उन्होंने बताया कि साल 2020-21 में गन्ने के उत्पादन में बीस फीसदी की बढ़त देखी गयी है जिससे इस साल 71 लाख टन गन्ने का उत्पादन हुआ है.

    उत्तर प्रदेश की बात करते हुए गोयल ने बताया कि यूपी में प्रति हैक्टेयर गन्ने का उत्पादन साल 2016-17 के 72.38 टन से बढ़कर 2020-21 में 81.50 टन हो गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  3. मन्नू भंडारी का लेखन और हम लेखिकाओं पर उनका असर

    मन्नू भंडारी के साथ गीताश्री

    इमेज स्रोत, Bharat Tewari

    मन्नू भंडारी के लेखन की बोधगम्यता उनके व्यक्तित्व की सहजता है.

    उनके लेखन और व्यवहार में कोई फाँक नहीं है. 90 वर्ष की उम्र में उनके निधन के बाद समूचा साहित्य जगत और उनका बड़ा पाठक वर्ग शोक में डूब गया है. वो लंबे समय से बीमार चल रही थीं और उनका लेखन भी लगभग छूट चुका था. फिर भी वे हमेशा स्त्री लेखन की मज़बूत कड़ी बनी रहीं.

    उनके निधन से साहित्य जगत में जो शून्य आया है, उसकी भरपाई असंभव है. वे उस दौर में लेखन कर रही थीं, जब स्त्रियाँ कम लिख रही थीं. उनकी संख्या उँगलियों पर गिनी जा सकती है.

    उस समय भारतीय समाज संक्रमण काल से गुजर रहा था. मध्यवर्गीय परिवारों में विखंडन शुरू हो चुका था और स्त्रियाँ अपनी अस्मिता को लेकर मुखर हो रही थीं.

    मन्नू जी ऐसे दौर में एक सुधारवादी नज़रिया लेकर कथा जगत में आती हैं. उसी दौर में स्त्रियाँ घरों से बाहर निकलीं और कामकाज़ी बनीं. उनका जीवन बदला और सोच भी बदली. इस यथार्थ और बदलाव को मन्नू जी कई कोणों से देख-समझ रही थीं.

  4. भारत सरकार अमेरिका से ख़रीद सकती है 30 ड्रोेन, कीमत होगी 22 हज़ार करोड़

    ड्रोन, प्रीडेटर ड्रोन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत सरकार इस वित्तीय वर्ष में अमेरिका से 30 प्रीडेटर ड्रोन ख़रीद सकती है जिनकी कीमत लगभग 22 हज़ार करोड़ रुपये होगी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है.

    इसके साथ ही पीटीआई ने बताया है कि हवा से ज़मीन पर मार करने वाली मिसाइल से लैस एमक्यू 9बी लॉन्ग इंड्यूरेंस ड्रोन ख़रीदने का प्रस्ताव अगले कुछ हफ़्तों में रक्षा ख़रीद परिषद (डिफेंस एक्युज़िशन काउंसिल) में पास हो सकता है जिसके बाद वह प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सुरक्षा मामलों से जुड़ी कैबिनेट समिति के समक्ष रखा जाएगा.

    बताया जा रहा है कि इस प्रस्ताव को भारतीय नौ सेना की ओर से बढ़ाया गया था और तीनों सेनाओं को दस – दस ड्रोन मिलेंगे.

    वाइस चीफ ऑफ नेवल स्टाफ़, वाइस एडमिरल सतीश नामदेव घोरमेड ने कहा है कि इस प्रस्ताव को रक्षा ख़रीद परिषद के सामने जल्द ही रखा जाएगा.

    अमेरिकी कंपनी जनरल एटोमिक्स द्वारा बनाए गए ये ड्रोन रिमोट लोकेशन से चलाए किए जा सकते थे.

    इसके साथ ही ये ड्रोन लगभग 35 घंटे तक हवा में रह सकते हैं.

    इन्हें निगरानी करने, टोही अभियानों, ख़ुफिया जानकारी हासिल करने और दुश्मन के ठिकानों को तबाह करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

  5. यूरोप में गैस की क़ीमतें लगातार क्यों बढ़ रही हैं?

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, NURPHOTO VIA GETTY IMAGES

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    यूरोप में गैस की कीमतों में 10 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

    इससे पहले जर्मनी में अधिकारियों ने बाल्टिक सागर से होकर गुज़रनेवाली नॉर्ड स्ट्रीम की दो विवादित गैस पाइपलाइन परियोजनाओं को दी गई मंज़ूरी को रद्द कर दिया था.

    नियामकों का कहना है कि मंज़ूरी तभी मिलेगी जब स्विट्ज़रलैंड में मौजूद कंपनी जर्मनी में भी नई कंपनी स्थापित करेगी.

    उनके अनुसार ऐसा करना जर्मनी में अनिवार्य है. पाइपलाइन का काम इस साल की शुरुआत में पूरा हुआ था और इसके पूरे होने के बाद रूस से यूरोप भेजी जानेवाली गैस की मात्रा दोगुनी हो जानी थी.

    लेकिन पाइपलाइन से सप्लाई तबतक शुरू नहीं हो सकती है जबतक जर्मनी इसे मंज़ूरी न दे.

    इसे यूरोपीय संघ की मंज़ूरी भी हासिल करनी होगी.

    नॉर्ड स्ट्रीम टू यूक्रेन जैसे देशों को बाइपास करती हुई यूरोप पहुंचती है.

    आलोचकों का कहना है कि इससे यूरोपीय संघ की रूस पर निर्भरता बढ़ जाएगी.

  6. रूस ने उड़ाया जासूसी उपग्रह, ग़ुस्से में अमेरिका बोला- जवाब मिलेगा

    रूस

    इमेज स्रोत, Reuters

    अमेरिका ने एक 'ख़तरनाक और ग़ैर-जिम्मेदार' मिसाइल परीक्षण के लिए रूस की निंदा की है और कहा है कि इस परीक्षण ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों का जीवन ख़तरे में डाल दिया.

    इस परीक्षण में रूस ने अपने ही एक उपग्रह पर निशाना लगाया, जिसके फटने के कारण अंतरिक्ष में मलबा बना और आईएसएस चालक दल को अपने कैप्सूल में छिपने को मजबूर होना पड़ा.

    अंतरिक्ष स्टेशन पर इस वक़्त सात अंतरिक्ष यात्री मौजूद हैं. इनमें चार अमेरिकी, एक जर्मन और दो रूस के यात्री हैं.

    अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने एक ब्रीफिंग में कहा, "आज, रूस ने एक एंटी-सैटेलाइट मिसाइल का परीक्षण करने के लिए अपने ही सैटेलाइट को ख़त्म कर दिया. इस परीक्षण में मलबे के 1,500 से अधिक टुकड़े बने और हज़ारों छोटे मलबे बने जिससे अब सभी देशों के हितों को ख़तरा है."

  7. बाइडन से शी जिनपिंग ने कहा- ताइवान में आज़ादी का समर्थन आग से खेलने की तरह

    चीन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच आमने-सामने की वर्चुअल बैठक ख़त्म हो गई है.

    राष्ट्रपति बाइडन ने शी जिनपिंग से कहा कि ताइवान की स्थिति में किसी भी तरह के एकतरफ़ा बदलाव का अमेरिका मज़बूती से विरोध करता है.

    दोनों नेताओं के बीच शिंजियांग और हॉन्ग कॉन्ग को लेकर भी बात हुई. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, शी जिनपिंग ने चेतावनी देते हुए राष्ट्रपति बाइडन से कहा कि ताइवान में आज़ादी का समर्थन करना आग से खेलने की तरह है और जो आग से खेलेगा वो जल जाएगा.

    बैठक के बाद व्हाइट हाउस ने प्रेस रिलीज जारी किया और कहा कि अमेरिका वन चाइना पॉलिसी को लेकर प्रतिबद्ध है. वन चाइना पॉलिसी को मानने वाले देश इसे स्वीकार करते हैं कि ताइवान चीन का हिस्सा है. पिछले महीने बाइडन ने कहा था कि चीन अगर ताइवान पर हमला करेगा तो अमेरिका ताइवान का बचाव करेगा.

  8. बीजेपी को चुनाव से पहले बिरसा मुंडा और आदिवासियों की याद क्यों आ रही है?

    मोदी

    इमेज स्रोत, Facebook/BJP4MP

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सप्ताह आदिवासी समाज के नायक रहे बिरसा मुंडा की जयंती के मौक़े पर संसद में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की, झारखंड की राजधानी रांची में बिरसा मुंडा की याद में एक संग्रहालय का अनावरण किया, और साथ ही ऐलान किया कि अब से बिरसा मुंडा की जयंती यानी 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा.

    इसके बाद प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जनजातीय गौरव कार्यक्रम में हिस्सा लिया और वहाँ के हबीबगंज स्टेशन का नाम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया जो एक गोंड रानी थीं.

    लेकिन बात सिर्फ़ मध्य प्रदेश, झारखंड की नहीं है. बीजेपी पिछले कुछ समय से मध्य प्रदेश से लेकर गुजरात तक अलग-अलग तरीक़ों से आदिवासी समुदाय को लुभाने की कोशिश कर रही है.

    उसकी ये रणनीति उसके विरोधियों और राजनीतिक पर्यवेक्षकों को अचरज में डाल रही है. क्योंकि जिन पाँच राज्यों में कुछ महीने बाद चुनाव होने हैं और वहाँ आदिवासियों की संख्या को देखते हुए ये सवाल उठता है कि बीजेपी आख़िर इस चुनावी दौर में आदिवासियों को इस स्तर पर क्यों साध रही है जब इससे चुनावी हित सधता हुआ नहीं दिख रहा है.

  9. सलमान ख़ान की मदद से मुसलमानों को वैक्सीन के लिए तैयार करेंगे: महाराष्ट्र सरकार

    सलमान ख़ान

    इमेज स्रोत, ANI

    महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में वैक्सीन के प्रति हिचक कम कराने के लिए बॉलीवुड एक्टर सलमान ख़ान की मदद ली जाएगी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, वैक्सीन वितरण के मामले में महाराष्ट्र इस समय सबसे आगे चल रहा है.

    लेकिन महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में टीकाकरण की रफ़्तार अपेक्षाकृत रूप से कम बताई जा रही है.

    इस पर स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है, “मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में अभी भी वैक्सीन को लेकर कुछ हद तक हिचक का भाव है. हमने सलमान ख़ान समेत अन्य धार्मिक नेताओं की मदद लेने का फ़ैसला किया है ताकि वे मुस्लिम समाज को वैक्सीन लेने के लिए मना सकें. धार्मिक नेताओं और फिल्म अभिनेताओं का बहुत प्रभाव होता है और लोग उन्हें सुनते हैं.”

    टोपे ने ये भी बताया है कि महाराष्ट्र में अब तक 10.25 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं और नवंबर ख़त्म होते – होते सभी योग्य व्यक्तियों को कम से कम एक डोज़ मिल जाएगा.

  10. दिल्ली में क्या हर मोहल्ले में खुल जाएगी शराब की दुकान?

    भारत में शराब की बिक्री

    इमेज स्रोत, EPA

    दिल्ली में जब बुधवार से सरकारी ठेके बंद होंगे और शराब का कारोबार निजी हाथों में जाएगा तो उस वक़्त देश की राजधानी में "नौ लाख लीटर" शराब मौजूद होगी.

    ये सरकारी आंकड़े हैं, क्योंकि जिन दस थोक व्यापारियों को लाइसेंस दिए गए हैं उन्होंने सरकार को बताया है कि उनके पास इतना स्टॉक मौजूद है जिन्हें नई खुलने वाली शराब की दुकानों में दिया जाएगा.

    दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग का कहना है कि फ़िलहाल 430 निजी लोगों को लाइसेंस दिए गए हैं जिनकी नीलामी की गई थी. इस प्रक्रिया से दिल्ली सरकार को 8,911 करोड़ रूपए का राजस्व मिला है.

    दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अनुसार शराब की दुकानों की नीलामी से सरकार को 10 हज़ार करोड़ रूपए के राजस्व का लक्ष्य है. सरकार 400 अतिरिक्त दुकानों के लिए नीलामी की प्रक्रिया भी जल्द शुरू करगी.

  11. 'भारत-चीन कोयले पर अपना रुख़ स्पष्ट करें'

    आलोक शर्मा

    COP26 की बैठक ख़त्म होने के बाद इसके अध्यक्ष आलोक शर्मा ने भारत और चीन को लेकर कहा है कि इन दोनों को अपने बारे में जलवायु परिवर्तन के लिहाज से असुरक्षित देशों को समझाना होगा.

    इन दोनों देशों ने COP26 में कोयले के इस्तेमाल पर फे़ज़ आउट (चरणबद्ध तरीके़ से ख़त्म) को फ़ेज़ डाउन (चरणबद्ध तरीक़े से कम) में बदलने की वकालत की थी.

    आलोक शर्मा का यह बयान ग्लासगो की इस बैठक में इसे स्वीकार लिए जाने के बाद आया है.

    हालांकि कि आलोक शर्मा ने कहा कि यहां तापमान को 1.5 डिग्री सेंटीग्रेड से अधिक बढ़ने पर ऐतिहासिक सहमति बनी.

    ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन के लिहाज़ से सबसे ख़राब जीवाश्म ईंधन कोयले को धीरे धीरे कम करने की योजना पर सहमति बनाने वाला यह अब तक का पहला जलवायु समझौता है.

  12. म्यांमार: आंग सान सू ची के खिलाफ़ सैनिक शासन ने दायर किए नए अभियोग

    आंग सान सू ची

    इमेज स्रोत, Getty Images

    म्यांमार के सैनिक शासन ने सत्ता से हटाई गई नेता आंग सान सू ची के खिलाफ़ नए अभियोग दायर किए हैं.

    सैनिक शासन का कहना है कि सू ची ने पिछले साल के चुनाव में धांधली की थी.

    हालांकि इस बारे में किसी तरह का ब्योरा विस्तार से नहीं दिया गया है.

    पूर्व नेता पहले से ही जेल में हैं और उनपर राजद्रोह और भ्रष्टाचार जैसे आरोप लगाए गए हैं.

    सू ची को दशकों की जेल की सज़ा हो सकती है.

    एक स्वतंत्र समूह जिसने चुनावों पर नजर रखी थी, उसका कहना है कि चुनाव में लोगों का मत खुलकर सामने आया था. सरकार ने अलग से बीबीसी से ये भी कहा कि वो मानवधिकार समूहों को देश में प्रवेश नहीं देगी.

  13. हार्दिक पांड्या की पांच करोड़ रुपए की घड़ी कस्टम में फंसी

    वीडियो कैप्शन, हार्दिक पांड्या की पांच करोड़ रुपए की घड़ी कस्टम में फंसी

    दुबई से भारत लौटे क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की दो घड़ियों को कस्टम विभाग ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर जब्त कर लिया है.

    इनकी क़ीमत पाँच करोड़ बताई गई हैं. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ क्रिकेटर के पास इन घड़ियों की सही रसीद नहीं थीं.

    बताया जा रहा है कि हार्दिक को इन्वॉयस में सीरियल नंबर की गड़बड़ी को ठीक करवाना होगा.

    यानी कि उन्हें सही सीरियल नंबर वाले इन्वॉयस को कस्टम विभाग को सौंपना होगा. हालांकि हार्दिक पंड्या ने इन आरोपों से इनकार किया है.

  14. आज का कार्टून: शुभकामनाएं तो ले लो...

    कार्टून

    नेशनल प्रेस डे पर आज का कार्टून.

  15. चीन आख़िर कोरोना को लेकर अब तक इतना सख़्त क्यों बना हुआ है?

    चीन, कोरोना टे​स्ट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पूरी दुनिया में लोग लॉकडाउन के बाद की ज़िंदगी के अभ्यस्त हो रहे हैं. कोरोना वैक्सीन के आ जाने के बाद प्रतिबंधों में ढील दी गई है. लेकिन चीन, जहां से कोरोना फैलना शुरू हुआ, वहां अभी भी इसे लेकर एक सख़्त नीति बनी हुई है.

    एक व्यक्ति कुछ पूछने के लिए एक फ़ाइव स्टार होटल में गया तो उसे दो हफ़्तों के लिए क्वारंटीन कर दिया गया. वो इसलिए कि होटल के एक गेस्ट का संपर्क कोरोना के कुछ संक्रमितों से था.

    एक हाईस्पीड ट्रेन के चालक दल के एक सदस्य का किसी संक्रमित व्यक्ति के साथ नजदीकी संपर्क था. इसलिए उस ट्रेन के सभी यात्रियों को सामूहिक परीक्षण के लिए क्वारंटीन कर दिया गया.

    शंघाई डिज़्नीलैंड में गए 33,863 लोगों का अचानक ही कोरोना टेस्ट करवाना पड़ा, क्योंकि एक दिन पहले वहां पहुंचे एक गेस्ट कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

  16. सुप्रीम कोर्ट में केंद्र ने कहा- सीबीआई एक स्वायत्त संस्था, बंगाल में उसकी जांच से कोई लेना-देना नहीं

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, NURPHOTO

    केंद्र सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि पश्चिम बंगाल में सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामलों की जांच से उसका कोई लेना-देना नहीं है. और ममता बनर्जी सरकार द्वारा दायर मुकदमों में भारत सरकार को एक पक्ष नहीं बनाया जा सकता है.

    अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने जस्टिस एल नागेश्वर राव के नेतृत्व वाली बैंच को बताया है कि सीबीआई संसद के एक विशेष कानून के तहत स्थापित की गयी स्वायत्त संस्था होने के नाते मामलों को दर्ज करके उनकी जांच कर रही है और केंद्र सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं है.

    उन्होंने कहा, “भारत सरकार ने एक भी मामला दर्ज नहीं किया है.और कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज करना इसके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है. इसके साथ ही मामलों को दर्ज करके उनकी जांच करने से भारत सरकार का कोई संबंध नहीं है.

    अटॉर्नी जनरल ने कहा, “भारत सरकार का इनमें से किसी मामले से कोई संबंध नहीं है. एक विशेष कानून है जिसका नाम दिल्ली स्पेशल पुलिस इस्टेब्लिशमेंट एक्ट है, और इस्टेब्लिशमेंट रजिस्टर के अधिकार केस दर्ज करके जांच करते हैं. भारत सरकार एक आवश्यक पक्ष नहीं है. ऐसे में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा भारत सरकार के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज नहीं कराया जा सकता क्योंकि सीबीआई एक संबंधित पक्ष नहीं है.”

    हालांकि, पश्चिम बंगाल की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील सिद्धार्थ लूथरा ने कहा है कि इस केस को स्वीकार किया जाना चाहिए क्योंकि अब तक कोई भी लिखित बयान नहीं दिया गया है. और कोई उपस्थित भी नहीं हुआ है.”

    इस मामले में दो हफ़्ते बाद एक बार सुनवाई की जाएगी.

  17. बीबीसी हिन्दी का डिजिटल बुलेटिन ‘दिनभर’, 16 नवंबर 2021, सुनिए फ़ैसल मोहम्मद अली से

    ताइवान के मुद्दे पर चीन की चेतावनी, आग से न खेले अमरीका..

    तालिबान सरकार में विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने बीबीसी से कहा – अफगानिस्तान भारत से संघर्ष नहीं चाहता ..

    पर्यावरण बैठक में कोयले पर चीन और भारत की एकजुटता से बदलना पड़ा फ़ैसला..

    कल से खुल रहा है करतारपुर कॉरीडोर, तीर्थयात्रियों में उत्साह ..

    900 सालों पुरानी महोबा के पान की खेती पर क्या है संकट..

    साथ ही विश्व समाचार..

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  18. ऑस्ट्रेलिया में कीचड़ के बीच फंसे परिवार को चार दिन बाद निकाला गया

    सिम्पसन रेगिस्तान में बारिश के दौरान उनकी कैंपरवैन फंस गई थी

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, सिम्पसन रेगिस्तान में बारिश के दौरान उनकी कैंपरवैन फंस गई थी

    ऑस्ट्रेलिया के सुदूर इलाक़े में चार दिन से एक कैंपरवैन में फंसे परिवार को सुरक्षित निकाल लिया गया है. इस परिवार की गाड़ी कीचड़ में फंस गई थी.

    लिंडसे और ओरी ज़ावरोस और उनके दो छोटे बच्चे ज़ोई और ज़ेन भारी बारिश के बाद सबसे क़रीबी शहर ऊडनाडटा से 150 किलोमीटर दूर फंस गए थे.

    बीते शुक्रवार को उन्होंने मदद मांगी थी लेकिन उनसे कहा गया था कि इलाक़े में बाढ़ के कारण उन तक मदद पहुंचने में एक सप्ताह लग सकता है.

    तापमान बढ़ने के अनुमान के बाद मंगलवार को एक हेलीकॉप्टर को उन्हें बचाने के लिए भेजा गया था.

    दक्षिण ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने एक बयान जारी करके कहा है, “कूबर पेडी में रात को रुकने के लिए परिवार को भेजा गया है और वहां से वो अपनी व्यवस्था करके आगे जाएंगे.”

    इस सप्ताह की शुरुआत में प्रशासन ने हेलीकॉप्टर के ज़रिए उन तक आपातकालीन सामान फेंका था. इनमें पानी और सैटेलाइट फ़ोन भी था. परिवार के पास वैन में ज़रूरत का बाक़ी सामान भी था.

    वैन

    इमेज स्रोत, Reuters

    ज़ावरोस की मां ने एबीसी न्यूज़ से मंगलवार को कहा था, “हम बेहद परेशान थे और अब उन्हें आख़िरकार बचा लिया गया है.”

    आने वाले दिनों में इस इलाक़े में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस होने वाला है.

    पर्थ का यह परिवार अपनी कैंपरवैन में पिछले साल नवंबर से ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर निकला है और अपनी इस यात्रा के बारे में इंस्टाग्राम पर जानकारियां शेयर कर रहा है.

    हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, “हम और सुदूर इलाक़ों की ओर जा रहे हैं जो हमारी सूची में शामिल हैं.”

    स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ उनकी वैन उसी जगह पर खड़ी है.

  19. सिकंदर महान था या नहीं, फिर छिड़ी बहस

  20. मलाला यूसुफ़ज़ई अपनी शादी को लेकर खुलकर बोलीं