T-20: INDVsNZ भारत की न्यूज़ीलैंड पर रोमांचक जीत, चमके सूर्यकुमार

भारत ने जयपुर में खेले गए मैच में न्यूज़ीलैंड को पांच विकेट से मात दी. भारत ने तीन मैचों की सिरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है. सूर्यकुमार ने 62 रन बनाए.

लाइव कवरेज

  1. T-20: INDVsNZ भारत की न्यूज़ीलैंड पर रोमांचक जीत, चमके सूर्यकुमार

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    भारत ने जयपुर में खेले गए रोमांचक ट्वेंटी-20 मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की सिरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली. भारत ने दो गेंद बाकी रहते जीत हासिल की.

    भारत को मैच के आखिरी ओवर में 10 रन बनाने थे. आखिरी ओवर करने आए डेरिल मिचेल ने वाइड से शुरुआत की. अगली गेंद पर वेंकटेश अय्यर ने चौका जड़ दिया. लेकिन इसके बाद वेंकटेश आउट हो गए. अब भारत को चार गेंद में पांच रन बनाने थे. अगली गेंद मिचेल ने फिर वाइड डाली. इसके बाद उनकी अगली गेंद पर ऋषभ पंत ने चौका जमाकर भारत को जीत दिला दी. पंत ने नाबाद 17 रन बनाए.

    भारत की जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव. उन्होंने 40 गेंद में 62 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के जड़े. उन्हें 17वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया. सूर्यकुमार यादव जब तक क्रीज़ पर थे तब तक भारत आसानी से जीत की ओर बढ़ता दिख रहा था. वो आउट हुए तो भारत को 20 गेंद में 21 रन बनाने थे.

    बोल्ट ने 17वें ओवर में सिर्फ दो रन दिए. सूर्यकुमार की जगह आए श्रेयस अय्यर लय में नहीं दिखे. वो आठ गेंद में सिर्फ पांच रन बना सके. उन्हें न्यूज़ीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने आउट किया.

    भारत के लिए रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली. रोहित ने 36 गेंदों पर 48 रन बनाए. उन्होंने पांच चौके और दो छक्के जमाए.

    रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़ने वाले केएल राहुल ने 15 रन बनाए.

    इसके पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया.

    न्यूज़ीलैंड ने निर्धारित बीस ओवरों में 6 विकेट के नुक़सान पर कुल 164 रन बनाए.

    न्यूज़ीलैंड की शुरुआत ख़राब रही. भुवनेश्वर कुमार ने पारी के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही डेरिल मिचेल को ज़ीरो पर आउट कर दिया.

    लेकिन न्यूज़ीलैंड की तरफ़ से ओपनर मार्टिन गप्टिल ने 70 रनों की धुंआधार पारी खेली. मिचेल के जाने के बाद मार्टिन गप्टिल और मार्क चैपमैन ने दूसरे विकेट के लिए 77 गेंदों पर 109 रनों की शानदार साझेदारी की.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    पारी के चौदहवें ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने तीसरे नंबर पर आए मार्क चैपमैन को जब तक आउट किया, तब तक वो 63 रन बना चुके थे. अश्विन ने इसी ओवर में ग्लेन फिलिप्स को भी शून्य पर आउट कर दिया.

    इसके बाद चाहर ने 18वें ओवर में गप्टिल को आउट कर न्यू़ज़ीलैंड को चौथा झटका दिया. गप्टिल ने 42 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली. 19वें ओवर में भुवनेश्वर ने टिम साइफर्ट को 12 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    भारत की तरफ से अंतिम ओवर फेंकने आए मोहम्मद सिराज पहली ही गेंद पर चोटिल हो गए. वो मिचेल सेंटनर के तेज़ शॉट को रोकने की कोशिश कर रहे थे लेकिन हाथ में गेंद लगने के बाद उनकी उंगली से खून निकलने लगा. चोटिल होने के बावजूद उन्होंने गेंदबाज़ी जारी रखी और पांचवी गेंद पर उन्होंने रचिन रविंद्र को बोल्ड कर दिया.

    हाल ही में ख़त्म हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी जबकि न्यूज़ीलैंड ने फ़ाइनल खेला था. न्यूज़ीलैंड ऑस्ट्रेलिया से फ़ाइनल मुक़ाबले में हार गई थी, वहीं सुपर 12 मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड ने भारत को हराया था.

  2. कनाडा: भयंकर तूफ़ान के कारण वेंकूवर से रेल और सड़क संपर्क टूटा

    कनाडा में बाढ़

    इमेज स्रोत, REUTERS/Jesse Winter

    कनाडा में बाढ़

    इमेज स्रोत, REUTERS/Jesse Winter

    कनाडा के वेंकूवर में आए तूफ़ान ने वहां के रेल मार्ग और सड़कों को भारी नुक़सान पहुंचाया है.

    अधिकारियों ने इस तूफ़ान को सदी में एक बार आने वाला तूफ़ान कहा है.

    बाढ़ के पानी से रास्ता ख़राब होने के बाद पश्चिमी तट को देश से जोड़ने वाले दो रास्तों को बंद कर दिया गया है. हज़ारों लोगों को अपने घरों को छोड़ कर सुरक्षित जगहों पर पनाह लेनी पड़ी है.

    तूफ़ान सोमवार को कनाडा के तट से टकराया था. राहत और बचावकर्मियों का कहना है कि अब तक भूस्खलन के कारण एक महिला की मौत हुई है जबकि कम से कम दो लोग लापता हैं.

    समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार पुलिस के एक अधिकारी सर्जेंन्ट जेनेल शोहेत ने कहा है कि बचावकर्मी अब तक ये आकलन नहीं कर पाए हैं कि भूस्खलन में कितनी ऐसी गाड़ियां लापता हुई हैं जिनमें लोग सवार थे.

    कैथी रेनी नाम की एक महिला ने सीबीसी न्यूज़ से कहा कि "हम अपनी गाड़ी से उतरे और देखा कि हमारे सामने लोग भाग रहे हैं और चीख-चिल्ला रहे हैं. उनके चेहरों पर ऐसा डर था जैसे कोई सुनामी आ रही हो. मैंने इस तरह का डरावना दृश्य आज तक नहीं देखा."

    "जब मैं मुड़ी तो मैंने देखा कि पहाड़ का एक हिस्सा खिसक कर नीचे गिर रहा था, उसके साथ गाड़ियां बस ऐसे ही बह गईं. ये तबाही का नज़ारा था."

    ट्रांसपोर्ट के लिए प्रांतीय मंत्री रॉब फ्लेमिंग ने एक संवाददाता सम्मेलन में इस तूफ़ान को 'सदी में एक बार आने वाला तूफ़ान' कहा है.

    वहीं पब्लिक सेफ्टी मंत्री माइक फ्रेनवर्थ ने कहा है कि इस बात में कोई संदेह नहीं कि इस तूफ़ान का नाता 'जलवायु परिवर्तन' से है.

    कनाडा की तसवीर

    इमेज स्रोत, NASA

    नासा की जारी की गई तस्वीरों में ब्रिटिश कोलंबिया में बड़े पैमाने पर बाढ़ का पानी देखा जा सकता है. यहां एक दिन में इतनी बारिश हुई है जितनी औसतन एक महीन में होती है.

    ब्रिटिश कोलंबिया वही जगह है जहां बीते साल गर्मियों में पारा रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया था. यहां जंगलों में लगी आग के कारण पूरा एक शहर तबाह हो गया था और बीते साल 500 से अधिक लोगों की मौत गर्मी के कारण हुई थी.

    वहीं वेंकूवर के उत्तरपूर्व में बसे मेरिट्ट में रहने वाले सात हज़ार नागरिकों को सोमवार को अपने घर छोड़ कर सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा गया था. यहां मंगलवार को बर्फबारी हुई.

    कनाडा में बाढ़

    इमेज स्रोत, REUTERS/Jesse Winter

    बाढ़ और भूस्खलन के कारण वेंकूवर में मौजूद देश के सबसे बड़े बंदरगाह से आने जाने वाली रेलों को बंद कर दिया गया है. इस कारण वहां से होने वाली खाने, कच्चे तेल और दूसरी ज़रूरी चीज़ों की आपूर्ति रुक गई है.

    समाचार एजेंसी रॉटर्स के अनुसार यहां से हर रोज़ 44 करोड़ डॉलर के समान की आवाजाही होती है. एहतियात के तौर पर यहां से जाने वाली तेल पाइलाइनों को भी बंद कर दिया गया है.

  3. जम्मू-कश्मीर पुलिस का दावा- दो मुठभेड़ों में चार चरमपंथियों की मौत,

    केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने बुधवार को कुलगाम ज़िले में दो अलग-अलग मुठभेड़ में चार चरमपंथियों को मारने का दावा किया है.

    पुलिस ने मारे गए एक चरमपंथी की शिनाख़्त अफ़ाक सिकंदर के तौर पर की है और बताया है कि सिकंदर टीआरएफ़ नामी चरमपंथी संगठन के कमांडर थे.

    पहली मुठभेड़ कुलगाम के पंबाई इलाक़े में हुई जबकि दूसरी मुठभेड़ पास के गोपालपुरा नाम के एक गांव में. श्रीनगर से कुलगाम की दूरी क़रीब नब्बे किलोमीटर है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    दोनों मुठभेड़ क़रीब-क़रीब एक ही साथ शुरू हुई, जो इस रिपोर्ट के लिखने तक जारी थीं.

    कश्मीर ज़ोन के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस विजय कुमार ने बताया है कि इन दो मुठभेड़ों में अभी तक चार चरमपंथी मारे जा चुके हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  4. जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ीं, 20 नेताओं ने छोड़ा दामन

    ग़ुलाम नबी आज़ाद

    इमेज स्रोत, HINDUSTAN TIMES

    जम्मू और कश्मीर में चार पूर्व मंत्रियों और तीन विधायकों समेत 20 कांग्रेस नेताओं ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है.

    पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे साझा इस्तीफ़े में इन नेताओं ने कहा कि जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के बारे में पार्टी ने उन्हें अपनी राय व्यक्त करने का मौक़ा नहीं दिया.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि जिन नेताओं ने इस्तीफ़ा दिया है वो कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद के क़रीबी हैं. नेताओं के इस्तीफ़ा देने से कुछ दिन पहले ही ग़ुलाम नबी आज़ाद जम्मू कश्मीर दौरे पर गए थे. नेताओं के नामों का अब तक पता नहीं चल पाया है.

    प्रदेश कांग्रेस में मौजूद सूत्रों के हवाले से पीटीआई ने कहा है कि सोनिया गांधी के अलावा राहुल गांधी और जम्मू कश्मीर के लिए कांग्रेस की कार्यकारी सचिव रजनी पाटिल को भी इस्तीफ़े की प्रति भेजी गई है.

    इन नेताओं का आरोप है कि पार्टी नेतृत्व के "शत्रुतापूर्ण रवैय्ये" के कारण वो पार्टी के सभी पदों से इस्तीफ़ा देने को बाध्य हुए हैं.

    उन्होंने लिखा कि उन्होंने पार्टी आलाकमान का ध्यान प्रदेश के मुद्दों पर खींचने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें वक्त ही नहीं दिया गया.

    हालांकि सूत्रों के अनुसार पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री तारा चंद समेत चुछ नेताओं ने ग़ुलाम नबी आज़ाद के करीबी माने जाने वाले इन नेताओं से दूरी बना ली है.

    जम्मू-कश्मीर में परिसीमन का काम जारी है और माना जा रहा है यहां जल्द चुनाव कराए जा सकते हैं. ऐसे में एक साथ 20 नेताओं के कांग्रेस का दामन छोड़ने को अहम माना जा रहा है.

  5. ब्रेकिंग न्यूज़, भारत ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टॉस जीता, पहले गेंदबाज़ी का किया फ़ैसला

    मैच

    इमेज स्रोत, Reuters

    भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पहले टी-20 मैच में टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है.

    भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है.

    दूसरा टी-20 मैच 19 नवंबर को और तीसरा मैच 21 नवंबर को खेला जाएगा.

  6. ‘ग़ायब’ चीनी खिलाड़ी को लेकर अब नाओमी ओसाका भी बोलीं

    टेनिस खिलाड़ी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चीनी टेनिस खिलाड़ी पंग शुआई के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक न होने पर विश्व टेनिस चैंपियन नाओमी ओसाका ने भी चिंता जताई है.

    चीन की बड़ी टेनिस स्टार पंग ने एक शीर्ष चीनी राजनेता पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे जिसके बाद से उनके बारे में कुछ अता-पता नहीं है.

    महिला टेनिस संघ (WTA) ने कहा है कि इसकी पुष्टि हुई है कि पंग ‘सुरक्षित हैं और सीधे तौर पर किसी शारीरिक ख़तरे में नहीं हैं.’

    हालांकि, संघ सीधे तौर पर पंग तक पहुंच नहीं बना सका है.

    ओसाका ने #WhereisPengShuai का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया है कि ‘हाल ही में मुझे मेरी साथी टेनिस खिलाड़ी के बारे में सूचित किया गया वो अपने यौन उत्पीड़न की ख़बर देने के बाद ग़ायब हैं.’

    “मैं उम्मीद करती हूं कि पंग शुआई और उनका परिवार सुरक्षित और ठीक होगा. वर्तमान स्थिति से मैं चकित हूं और मैं उनके लिए प्यार और ऊर्जा भेज रही हूं.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ओसाका से पहले नोवाक जोकोविच समेत कई टेनिस खिलाड़ी पंग को लेकर चिंता जता चुके हैं.

    पूर्व नंबर वन टेनिस खिलाड़ी पंग ने नवंबर महीने में ही चीनी सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो पर एक पोस्ट डालते हुए पूर्व उप-प्रधानमंत्री चांग चेली पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

    उन्होंने लिखा था कि उन्हें चांग के साथ ‘जबरन’ शारीरिक संबंध बनाने पर मजबूर किया गया.

    75 वर्षीय चांग 2013 से 2018 तक देश के उप-प्रधानमंत्री थे और वो राष्ट्रपति शी जिनपिंग के क़रीबी थे. उन्होंने इन आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया है.

  7. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने प्रैक्टिस के दौरान लगाया झंडा, उठे सवाल

  8. परमबीर सिंह को वांछित अपराधी घोषित करने की अनुमति मुंबई पुलिस को मिली

    परमबीर सिंह

    इमेज स्रोत, ASHISH RAJE

    मुंबई की एक अदालत ने पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह और दो अन्य लोगों को वांछित अपराधी की घोषणा करने की अनुमति पुलिस को दे दी. मुंबई पुलिस ने जबरन वसूली से जुड़ा केस सिंह के ख़िलाफ़ दायर किया था.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, विशेष लोक अभियोजक शेखर जगताप ने बताया कि मुंबई पुलिस ने मुंबई की एस्पलेनैड कोर्ट से परमबीर सिंह को घोषित अपराधी बताने की अनुमति मांगी थी.

    शेखर जगताप के मुताबिक मुंबई पुलिस अब उन्हें वांछित अभियुक्त घोषित कर सकती है और उन्हें भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर सकती है.

    उन्होंने बताया कि अगर वो (पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह) क़ानून के समक्ष 30 दिनों के अंदर पेश नहीं होते हैं तो मुंबई पुलिस उनकी संपत्ति ज़ब्त करने की प्रक्रिया शुरू करेगी.

  9. करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते सिख श्रद्धालुओं का पहला जत्था पाकिस्तान पहुंचा

    करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहब

    इमेज स्रोत, Getty Images

    करतारपुर कॉरिडोर के फिर से खुलने के बाद भारतीय सिखों का पहला जत्था बुधवार को गुरुद्वारा दरबार साहब पहुंचा. इस जत्थे में कुल 50 सदस्य हैं.

    भारत में मौजूद पाकिस्तान हाई कमीशन ने एक वीडियो ट्वीट कर बताया कि पाकिस्तान ने गुरुद्वारा आने वाले सिख श्रद्धालुओं का स्वागत किया है.

    ये सिख श्रद्धालु सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 552वीं जयंती (19 नवंबर) के अवसर पर गुरुद्वारा दरबार साहब पहुंचे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा था कि सरकार के इस फ़ैसले से बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालुओं को फायदा होगा.

    हालांकि सरकार ने ये स्पष्ट कर दिया था कि श्रद्धालुओं को कोविड महामारी को रोकने के लिए लगाए सभी नियमों का पालन करना होगा.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    गुरुवार को एक और जत्था गुरुद्वारा दरबार साहब पहुंचेगा, इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीस सिंह चन्नी समेत उनकी कैबिनेट के कुछ और सदस्य शामिल होंगे.

    श्रद्धालु

    इमेज स्रोत, Rabinder Singh Robin/BBC

    वाघा अटारी सीमा से होते हुए पाकिस्तान में मौजूद दरबार साहब गुरुद्वारा तक पहुंचने के लिए करतारपुर कॉरिडोर को 20 महीनों के बाद फिर से खोला गया है. कोविड महामारी के कारण इसे बंद कर दिया गया था.

    श्रद्धालु

    इमेज स्रोत, Rabinder Singh Robin/BBC

    4.7 किलोमीटर के इस कॉरिडोर के रास्ते सिख श्रद्धालु भारत-पाकिस्तान की सीमा के नज़दीक पंजाब के गुरदासपुर में मौजूद डेरा बाबा नानक से बिना वीज़ा दरबार साहब गुरुद्वारा पहुंच सकेंगे.

    श्रद्धालु

    इमेज स्रोत, Rabinder Singh Robin/BBC

    यह गुरुद्वारा सिखों और दूसरे पंजाबियों के लिए बहुत महत्व रखता है. गुरु नानक देव ने अपनी ज़िंदगी के अंतिम 18 साल यहीं बिताए थे.

    दो साल पहले भारत और पाकिस्तान में कॉरिडोर को लेकर एक समझौता हुआ था जिसके तहत पाकिस्तान भारतीय तीर्थयात्रियों को गुरुद्वारा आने के लिए वीज़ा फ़्री एंट्री देने के लिए राज़ी हुआ था.

  10. भारत को रूस से मिलने वाले S-400 सिस्टम की क्यों है इतनी चर्चा

    रूस-भारत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    रूस ने भारत को एस-400 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम की डिलीवरी समय से पहले शुरू कर दी है. रूस की हथियार निर्माता कंपनी रोसोबोरोन एक्सपोर्ट के प्रमुख अलेक्ज़ेंडर मिखयेव ने सोमवार को ये जानकारी दी.

    रूस की न्यूज़ एजेंसी तास के मुताबिक़ मिखयेव ने ये जानकारी दुबई में चल रहे एयर शो 2021 में दी. उन्होंने कहा- ''क्राफ़्ट का शिपमेंट तय समय से पहले शुरू हो गया है."

    उन्होंने बताया कि भारतीय विशेषज्ञों को रूस पहले ही एस-400 सिस्टम चलाने के लिए प्रशिक्षित कर चुका है.

    नीचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरी ख़बर..

  11. टीवी पर होने वाली डिबेट अधिक प्रदूषण फैलाती है: वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट

    प्रदूषण

    इमेज स्रोत, EPA

    दिल्ली में बढ़े हुए वायु प्रदूषण के मामले पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसानों को मनाया जाना चाहिए कि वो पराली न जलाएं.

    मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमन्ना ने इस दौरान कहा, “हम किसानों को सज़ा नहीं देना चाहते हैं. हमने केंद्र से पहले ही कहा है कि वो किसानों को मनाएं कि वो कम से कम एक सप्ताह तक पराली न जलाएं.”

    वायु प्रदूषण के मामले पर हुई सुनवाई के दौरान केंद्र, दिल्ली और अन्य राज्यों के वकील और अफ़सर मौजूद थे. इस दौरान पराली जलाने के आंकड़ों को लेकर एक-दूसरे के ऊपर आरोप भी लगाए गए.

    इस पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि ‘टीवी पर होने वाली डिबेट किसी और की तुलना में अधिक प्रदूषण फैलाती हैं. वहां पर हर किसी का अपना एजेंडा होता है. हम यहां पर एक समाधान ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं.’

    प्रदूषण

    इमेज स्रोत, EPA

    सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों से कहा कि वो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में‘द कमिशन फ़ॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट इन नैशनल कैपिटल रीजन एंड एडजॉइनिंग एरियाज़’ के निर्देशों को लागू करें.

    सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि कमिशन ने कई निर्देश दिए हैं जिनमें एनसीआर में केवल गैस से चलने वाले उद्योगों को अनुमति देना, दिल्ली के 300 किलोमीटर के दायरे में 11 थर्मल पावर प्लांट्स में से सिर्फ़ पांच को चलाने देने की अनुमति शामिल है.

    इसके साथ ही ज़रूरी चीज़ों को छोड़कर सभी ट्रकों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह निर्देश 21 नवंबर तक लागू रहेंगे.

  12. असदुद्दीन ओवैसी ने वसीम रिज़वी के ख़िलाफ़ हैदराबाद पुलिस को दी शिकायत

    ओवैसी

    इमेज स्रोत, ANI

    लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व चैयरमैन वसीम रिज़वी के ख़िलाफ़ हैदराबाद पुलिस को शिकायत दी है.

    ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहाद उल मुसलेमीन (एआईएमआईएम) के नेता असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि उन्होंने हैदराबाद के कमिश्नर से मिलकर वसीम रिज़वी के ख़िलाफ़ आपराधिक मुक़दमा दर्ज करने की मांग की है.

    ओवैसी ने कहा है कि वसीम रिज़वी ने इस्लाम के पैग़ंबर मोहम्मद पर लिखी किताव में विवादित टिप्पणियां की हैं.

    अपनी शिकायत में ओवैसी ने कहा है कि ये किताब पैग़ंबर मोहम्मद के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करती है और इस में उनकी नकारात्मक छवि पश की गई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ओवैसी ने कहा है कि इस किताब में पैग़ंबर मोहम्मद के अनुयायियों को आक्रोशित करने के उद्देश्य से टिप्पणियां की गई हैं.

    वसीम रिज़वी का दावा

    वसीम रिज़वी ने ग़ाज़ियाबाद के डासना स्थित महाकाली मंदिर के विवादित महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती से 'मोहम्मद' शीर्षक से हिंदी में लिखी गई अपनी किताब का विमोचन कराया था.

    वसीम रिज़वी का दावा है कि उनकी किताब 'इस्लाम की हिंसक विचारधारा' को उजागर करती है.

    वसीम रिज़वी इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करके पवित्र क़ुरान से 26 आयतें हटाने की सिफ़ारिशें कर चुके हैं.

    हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने रिज़वी की याचिका ख़ारिज करते हुए उन पर पचास हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया था.

  13. चीन ने संपत्ति के मामले में अमेरिका को पछाड़ा, 20 सालों में सारी दुनिया की दौलत तिगुना बढ़ी

    चीन युआन

    इमेज स्रोत, AFP

    एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले दो दशकों में वैश्विक संपत्ति बढ़ कर तिगुनी हो गई है और अमेरिका को पछाड़ चीन पहले पायदान पर आ गया है.

    कंसल्टेंट कंपनी मैकेंज़ी ने अपनी एक रिसर्च रिपोर्ट में ये अनुमान पेश किया है.

    इस रिपोर्ट को दुनिया की आय के 60 फ़ीसदी से अधिक का प्रतिनिधित्व करने वाले दस देशों की नेशनल बैलेंस शीट की मदद से बनाया गया है.

    रिपोर्ट के अनुसार पिछले दो दशकों में वैश्विक नेट संपत्ति में चीन को लगभग एक तिहाई का फ़ायदा हुआ है.

    नीचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरी ख़बर..

  14. पाकिस्तान टीम ने बांग्लादेश में प्रैक्टिस के वक़्त लगाया झंडा, उठे सवाल

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम

    इमेज स्रोत, Alamy

    टी20 वर्ल्ड कप खेलने के बाद इन दिनों बांग्लादेश का दौरा कर रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वहाँ एक घटना को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

    दरअसल मीरपुर के क्रिकेट ग्राउंड में टीम ने पाकिस्तान का झंडा लगाकर प्रैक्टिस की है जिसे लेकर टीम को आलोचना का निशाना बनाया गया है, साथ ही इस पर एक बहस भी छिड़ गई है.

    हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि टीम पिछले कुछ महीनों से प्रैक्टिस सेशन में झंडा लगाती रही है.

    नीचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरी ख़बर..

  15. कौन हैं प्रदीप कुमार रावत और क्यों हो रही है उनकी चीनी मीडिया में चर्चा?

    प्रदीप कुमार रावत

    इमेज स्रोत, TWITTER

    ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि राजनयिक प्रदीप कुमार रावत चीन में नए भारतीय राजदूत बनाए गए हैं.

    चीन में भी उनके नाम की चर्चा हुई और ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि जानकारों ने बताया है कि उनकी नियुक्ति का ज़्यादा मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए, और इससे दोनों देशों के बीच संबंध में तत्काल बदलाव आने की संभावना नहीं है.

    हाल के वर्षों के दौरान, भारत-चीन की सीमाओं पर विभिन्न क्षेत्रों को लेकर अपने-अपने अलग-अलग दावों के बीच दोनों देशों के सैनिकों के बीच संघर्ष भी हुए हैं.

    सिंघुआ यूनिवर्सिटी के नैशनल स्ट्रैटेजी इंस्टीट्यूट के रिसर्च विभाग के निदेशक क़ियान फेंग ने ग्लोबल टाइम्स से कहा, "अगर नए राजदूत की नियुक्ति हुई है तो यह एक नियमित कार्रवाई है जिसका ज़्यादा मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए."

    प्रदीप कुमार रावत

    इमेज स्रोत, Twitter

    हालांकि इस नियुक्ति की अभी पुष्टि नहीं हुई है बावजूद इसके जानकारों ने इससे दोनों देशों के संबंधों में तुरंत बदलाव नहीं आने की संभावना जताई है.

    क़ियानने कहा, "दिपक्षीय संबंधों में सुधार चीन के प्रति भारत सरकार की मानसिकता पर निर्भर करता है."

    उन्होंने कहा कि चीन को जानने वाले एक राजनयिक के तौर पर वे समझते हैं कि दोनों देशों के बीच सहयोग से ही संबंधों में सुधार होगा जबकि टकराव से नुकसान ही हुआ है.

    चीन में अभी विक्रम मिश्री को सितंबर 2018 में भारतीय राजदूत नियुक्त किया गया था तो नई नियुक्ति को सामान्य बदलाव ही माना जा रहा है.

    रावत अभी नीदरलैंड में भारतीय राजदूत हैं.

    वे 1992 से 1997 के बीच हॉन्ग कॉन्ग और बीजिंग में काम कर चुके हैं और 2003 में उन्होंने चीन के अपने दूसरे कार्यकाल में बतौर काउंसलर शुरुआत की और 2007 में डिप्टी चीफ़ ऑफ़ मिशन के तौर पर उनका कार्यकाल ख़त्म हुआ.

    वे चीन की आम बोलचाल की भाषा भी बोल लेते हैं. भारतीय मीडिया में उन्हें शांत स्वभाव और चीन-भारत के बीच द्विपक्षीय संबधों की व्यापक जानकारी रखने वाला बताया गया है.

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, त्रिपुरा: सुप्रीम कोर्ट ने दो वकील और एक पत्रकार की गिरफ़्तारी पर लगाई रोक

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, Reuters

    सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को त्रिपुरा पुलिस पर दो वकीलों और एक पत्रकार को गिरफ़्तार करने पर रोक लगा दी.

    त्रिपुरा में बीते महीने हुई सांप्रदायिक हिंसा पर सोशल मीडिया पोस्ट लिखने के बाद इन लोगों पर ग़ैर-क़ानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

    मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह आदेश दिया जिसमें जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकांत भी शामिल हैं.

    दो वकीलों मुकेश कुमार और अंसारुल हक़ अंसार और पत्रकार श्याम मीरा सिंह ने याचिका दायर करके अपने ऊपर दर्ज एफ़आईआर को रद्द करने की मांग की थी.

    तीनों याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने कहा था कि दोनों वकीलों ने राज्य का दौरा किया था और वहां हुई हिंसा को एक फ़ैक्ट फ़ाइंडिग रिपोर्ट में प्रकाशित किया था.

    प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इसके बाद त्रिपुरा पुलिस ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 41ए के तहत नोटिस जारी करते हुए लोगों को पूछताछ के लिए हाज़िर होने के लिए बुलाया था.

    सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने याचिका पर आदेश जारी करते हुए निर्देश दिए कि याचिकाकर्ताओं के ख़िलाफ़ कोई भी बलपूर्वक क़दम न उठाया जाए.

    याचिका में वकील मुकेश और अंसार ने कहा कि UAPA उनके ख़िलाफ़ इसलिए लगाया गया ताकि उनकी ‘फ़ैक्ट फ़ाइंडिग रिपोर्ट’ को ‘दबाया जाए.’

    वहीं न्यूज़क्लिक के पत्रकार श्याम मीरा सिंह ने कहा कि उन पर UAPA इसलिए लगाया गया क्योंकि उन्होंने सिर्फ़ इतना ट्वीट किया था कि ‘त्रिपुरा जल रहा है.’

  17. सदन में हमारा आचरण भारतीय मूल्यों के अनुरूप होना चाहिए: पीएम मोदी

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को शिमला में आयोजित 82वीं ऑल इंडिया प्रिसाइडिंग ऑफ़िसर्स कॉन्फ़्रेंस को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि अगले 25 सालों के लिए विधायकों, क़ानून निर्माताओं और लोक सेवकों के लिए कर्तव्य का महत्व और प्राथमकिता ही नया मंत्र होना चाहिए.

    इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन में बहसों कि गुणवत्ता और शिष्टता पर ज़ोर देते हुए कहा कि यह ‘भारतीयता’ के भाव से होनी चाहिए.

    पीएम मोदी ने कहा, “अगले 25 साल भारत में बहुत महत्वपूर्ण हैं. इसमें हम पूरी प्रतिबद्धता और ज़िम्मेदारी के साथ केवल एक ही मंत्र को लागू कर सकते हैं- कर्तव्य, कर्तव्य, कर्तव्य. कर्तव्य ही हमारा हर एक्शन, शब्द और जीवनशैली होनी चाहिए. यह विकास और हर नागरिक पर प्रभाव डालेगा. जो मंत्र हमें आगे लेकर जाएगा वो कर्तव्य ही है.”

    संसद में बहसों के बीच होते हंगामों के संदर्भ में पीएम मोदी ने बहस की गुणवत्ता पर भी ज़ोर दिया.

    उन्होंने कहा, “हमारे सदन की परंपरा और व्यवस्थाएं प्रकृति में भारतीय होनी चाहिए. हमारी नीतियों, हमारे क़ानूनों को भारतीयता की भावना को मज़बूत करना चाहिए, ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ संकल्प होना चाहिए. ख़ासतौर पर सदन में हमारा अपना आचरण भारतीय मूल्यों के अनुरूप होना चाहिए. यह हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि सदन में बहस हो.”

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, लखीमपुर हिंसा मामले की जांच की निगरानी के लिए पूर्व जज नियुक्त

    हिंसा

    इमेज स्रोत, ANI

    लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस राकेश कुमार जैन की नियुक्ति कर दी जो इस मामले की निगरानी करेंगे.

    जस्टिस राकेश कुमार जैन यह सुनिश्चित करेंगे कि जांच की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे.

    हिंसा

    इमेज स्रोत, ANI

    इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का पुनर्गठन कर दिया है, जिसमें तीन वरिष्ठ आईपीएस अफ़सरों की नियुक्ति की गई है. यह अफ़सर एसबी शिरोडकर, दीपेंदर सिंह और पद्मजा चौहान होंगे.

    सुप्रीम कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई चार्जशीट दायर किए जाने और रिटायर्ड जज की रिपोर्ट मिलने के बाद करेगा.

  19. यूपी चुनाव से पहले दल-बदल जारी, बीजेपी में गए सपा के चार एमएलसी, अनंत झणाणे, बीबीसी हिंदी के लिए

    बीजेपी में शामिल हुए सपा के चार एमएलसी

    इमेज स्रोत, Ramesh Verma/BBC

    उत्तर प्रदेश के चुनावी मौसम में नेताओं का दलबदल जारी है.

    दो हफ़्ते पहले गाज़ीपुर के सैदपुर से दो बार के विधायक रह चुके सुभाष पासी समाजवादी पार्टी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए थे. अब बुधवार की सुबह समाजवादी पार्टी के चार एमएलसी ने बीजेपी का दामन थाम लिया.

    यूपी में सियासी उठापटक

    इमेज स्रोत, Ramesh Verma/BBC

    कौन-कौन शामिल हुए बीजेपी में?

    बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं में समाजवादी पार्टी के बलिया से एमएलसी रविशंकर सिंह उर्फ़ पप्पू, गोरखपुर से सपा एमएलसी सीपी चंद, जालौन से सपा एमएलसी रमा निरंजन और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से सपा एमएलसी नरेंद्र भाटी हैं.

    रविशंकर सिंह उर्फ़ पप्पू पिछले 18 साल से विधान परिषद के सदस्य रहे हैं. नरेंद्र भाटी तीन बार समाजवादी पार्टी से विधायक रह चुके हैं. सीपी चंद सपा से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं.

    समाजवादी पार्ट में रहते हुए एमएलसी नरेंद्र भाटी काफ़ी विवादों से घिरे रहे. 2013 में भाटी ने अवैध खनन की कार्रवाई कर रहीं आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपल का विरोध किया था, जिसके बाद उन्हें अखिलेश सरकार ने सस्पेंड कर दिया था. दुर्गा शक्ति नागपल ग्रेटर नोएडा में तैनात थीं.

    स्थानीय निकाए चुनावों में उम्मीदों से कम प्रदर्शन के बाद सपा नगर निकाए क्षेत्रों में पार्टी को मज़बूत बनाने में लगी है और उसके अधिकतर एमएलसी नगर निकाय क्षेत्रों से हैं.

    उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले राज्य में चल रही सियासी उठापटक

    इमेज स्रोत, Ramesh Verma/BBC

    'आज नींद नहीं आएगी अखिलेश को'

    पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, “आज नींद नहीं आएगी अखिलेश यादव को. इन सभी नेताओं के आने से बीजेपी को मज़बूती मिलेगी. इन लोगों से निवेदन है कि ये नेता हर स्तर पर पार्टी से लोगों को जोड़ने की कोशिश करें.”

    सपा से इतनी संख्या में एमएलसी का बीजेपी में शामिल होना अखिलेश यादव के लिए बड़ा राजनीतिक झटका है.

  20. वीर दास की कविता से क्या भारत का विदेशों में अपमान हुआ है?

    वीर दास

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कॉमेडियन वीर दास के एक वीडियो की सोशल मीडिया पर ख़ूब चर्चा हो रही है. इसके समर्थन और विरोध में लोग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

    वीर दास ने सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल पर 6 मिनट का एक वीडियो शेयर किया. ये अमेरिका में वॉशिंगटन डीसी के जॉन एफ़ कैनेडी सेंटर में हुए उनके एक शो का है.

    इसमें वीर दास ने एक मोनोलॉग पढ़ा, जिसका शीर्षक है - 'आई कम फ्रॉम टू इंडियाज़' यानी मैं दो भारत से आता हूँ.

    वीडियो में उन्होंने भारत के विरोधाभासों को रखा है. इस वीडियो के सामने आते ही महज़ चंद घंटों में ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसे लेकर आने वाली प्रतिक्रियाएं दो धड़ों में बँट गई है.

    नीचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरी ख़बर..