T-20: INDVsNZ भारत की न्यूज़ीलैंड पर रोमांचक जीत, चमके सूर्यकुमार
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
भारत ने जयपुर में खेले गए रोमांचक ट्वेंटी-20 मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की सिरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली. भारत ने दो गेंद बाकी रहते जीत हासिल की.
भारत को मैच के आखिरी ओवर में 10 रन बनाने थे. आखिरी ओवर करने आए डेरिल मिचेल ने वाइड से शुरुआत की. अगली गेंद पर वेंकटेश अय्यर ने चौका जड़ दिया. लेकिन इसके बाद वेंकटेश आउट हो गए. अब भारत को चार गेंद में पांच रन बनाने थे. अगली गेंद मिचेल ने फिर वाइड डाली. इसके बाद उनकी अगली गेंद पर ऋषभ पंत ने चौका जमाकर भारत को जीत दिला दी. पंत ने नाबाद 17 रन बनाए.
भारत की जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव. उन्होंने 40 गेंद में 62 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के जड़े. उन्हें 17वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया. सूर्यकुमार यादव जब तक क्रीज़ पर थे तब तक भारत आसानी से जीत की ओर बढ़ता दिख रहा था. वो आउट हुए तो भारत को 20 गेंद में 21 रन बनाने थे.
बोल्ट ने 17वें ओवर में सिर्फ दो रन दिए. सूर्यकुमार की जगह आए श्रेयस अय्यर लय में नहीं दिखे. वो आठ गेंद में सिर्फ पांच रन बना सके. उन्हें न्यूज़ीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने आउट किया.
भारत के लिए रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली. रोहित ने 36 गेंदों पर 48 रन बनाए. उन्होंने पांच चौके और दो छक्के जमाए.
रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़ने वाले केएल राहुल ने 15 रन बनाए.
इसके पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया.
न्यूज़ीलैंड ने निर्धारित बीस ओवरों में 6 विकेट के नुक़सान पर कुल 164 रन बनाए.
न्यूज़ीलैंड की शुरुआत ख़राब रही. भुवनेश्वर कुमार ने पारी के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही डेरिल मिचेल को ज़ीरो पर आउट कर दिया.
लेकिन न्यूज़ीलैंड की तरफ़ से ओपनर मार्टिन गप्टिल ने 70 रनों की धुंआधार पारी खेली. मिचेल के जाने के बाद मार्टिन गप्टिल और मार्क चैपमैन ने दूसरे विकेट के लिए 77 गेंदों पर 109 रनों की शानदार साझेदारी की.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
पारी के चौदहवें ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने तीसरे नंबर पर आए मार्क चैपमैन को जब तक आउट किया, तब तक वो 63 रन बना चुके थे. अश्विन ने इसी ओवर में ग्लेन फिलिप्स को भी शून्य पर आउट कर दिया.
इसके बाद चाहर ने 18वें ओवर में गप्टिल को आउट कर न्यू़ज़ीलैंड को चौथा झटका दिया. गप्टिल ने 42 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली. 19वें ओवर में भुवनेश्वर ने टिम साइफर्ट को 12 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
भारत की तरफ से अंतिम ओवर फेंकने आए मोहम्मद सिराज पहली ही गेंद पर चोटिल हो गए. वो मिचेल सेंटनर के तेज़ शॉट को रोकने की कोशिश कर रहे थे लेकिन हाथ में गेंद लगने के बाद उनकी उंगली से खून निकलने लगा. चोटिल होने के बावजूद उन्होंने गेंदबाज़ी जारी रखी और पांचवी गेंद पर उन्होंने रचिन रविंद्र को बोल्ड कर दिया.
हाल ही में ख़त्म हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी जबकि न्यूज़ीलैंड ने फ़ाइनल खेला था. न्यूज़ीलैंड ऑस्ट्रेलिया से फ़ाइनल मुक़ाबले में हार गई थी, वहीं सुपर 12 मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड ने भारत को हराया था.





























