कोरोना वैक्सीन की पूरी डोज़ ले चुके यात्री 8 नवंबर से अमेरिका जा सकेंगे

इमेज स्रोत, DANIEL SLIM/AFP via Getty Images
अमेरिका ने कहा है कि वो कोरोना वैक्सीन की पूरी डोज़ ले चुके 33 देशों के यात्रियों के लिए 8 नवंबर से अपनी सीमाएं खोल देगा.
व्हाइट हाउस के असिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी केविन मुनोज़ ने शुक्रवार को ये जानकारी दी है.
उन्होंने ट्विटर पर समाचार एजेंसी रॉयटर्स के एक पत्रकार डेविड शेपार्डसन का एक ट्वीट रिट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा, “अमेरिका अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्ग या सड़क के ज़रिए आने वाले वैक्सीन की पूरी डोज़ ले चुके यात्रियों पर आठ नवंबर से पाबंदियां हटा रहा है.”
साथ ही उन्होंने लिखा, “8 नवंबर से शुरू होने वाली अमेरिका की नई यात्रा नीति के मुताबिक़, विदेशी यात्रियों के लिए टीकाकरण ज़रूरी होगा. ये नियम और तारीख़ अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्ग और सड़क रास्ते दोनों पर लागू होंगे.”
उन्होंने लिखा कि नियम कड़े हैं और इनका सख़्ती से पालन किया जाएगा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
नए नियमों के अनुसार जिन लोगों को कोरोना की वैक्सीन की पूरी डोज़ मिल गई है और यात्रा से 72 घंटों पहले जिनका कोविड टेस्ट निगेटिव आया है, उन्हें देश में प्रवेश की इजाज़त दी जाएगी.
माना जा रहा है कि ये महामारी के मद्देनज़र अमेरिका की लगाई कड़ी पाबंदियों से बड़ी राहत होगी.
मौजूदा यात्रा नियमों के अनुसार ग़ैर-अमेरिकी नागरिक जो ब्रिटेन, चीन, भारत, दक्षिण अफ्रीक़ा, ईरान, ब्राज़ील और समेत कई यूरोपीय देशों में पिछले 14 दिनों के दौरान रहे हैं, उन्हें अमेरिका आने की इजाज़त नहीं है.






















