दिसंबर 2023 तक राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन शुरू होंगे- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र

श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ने कहा है कि अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर में दिसंबर में दर्शन शुरू हो जाएंगे.

लाइव कवरेज

रजनीश कुमार, पवन सिंह अतुल and शुभम किशोर

  1. बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडालों में तोड़फोड़, तीन की मौत

  2. दिसंबर 2023 तक राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन शुरू होंगे- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र

    राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र

    इमेज स्रोत, Getty Images

    श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ने कहा है कि अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर में दिसंबर में दर्शन शुरू हो जाएंगे.

    अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र का गठन किया था.

    ट्रस्ट की तरफ़ से एक ट्वीट में लिखा गया, "श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है. दिसंबर 2023 तक गर्भगृह में भगवान के दर्शन प्रारंभ हो जाएंगे.नींव हेतू भूमि को सुदृढ़ करने का प्रथम चरण पूर्ण हो चुका है. दूसरा चरण भी नवंबर मध्य तक पूर्ण हो जाएगा. ततपश्चात फर्श निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  3. नवजोत सिंह सिद्धू ने की हरीश रावत से मुलाक़ात, कहा- हाईकमान के हर आदेश का पालन करूंगा

    सिद्दू

    इमेज स्रोत, Keshav Singh/Hindustan Times via Getty Images

    पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू गुरुवार को कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत से मिले.

    मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, “मैंने पंजाब से जुड़ी जो भी चिंताएं थीं, वो पार्टी हाईकमान को बताईं. मुझे कांग्रेस अध्यक्ष, प्रियंका जी और राहुल जी पर पूरा भरोसा है. मैं उनके हर आदेश का पालन करूंगा."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक हरीश रावत ने मीटिंग से पहले कहा था कि पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और सिद्धू ने आपस में कुछ मुद्दों पर बातचीत की है और जल्द ही उनका हल निकल जाएगा.

    मीटिंग के बाद उन्होंने कहा कि सिद्धू ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष का फ़ैसला उन्हें मंज़ूर होगा, और साफ़ आदेश हैं कि सिद्धू को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर बने रहना चाहिए.

    उन्होंने कहा कि इससे जुड़ी घोषणा रविवार को की जाएगी.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    सिद्धू ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा सरकारी पदों के लिए की गई कुछ नियुक्तियों पर आपत्ति जताते हुए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हाल ही में इस्तीफ़ा दिया था. हालांकि उनका इस्तीफ़ा मंज़ूर नहीं किया गया है.

  4. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', 14अक्टूबर 2021, सुनिए वात्सल्य राय से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  5. लखीमपुर खीरी हिंसा: एसआईटी ने अभियुक्तों के साथ घटना को रिक्रिएट किया,

    लखीमपुर खीरी

    इमेज स्रोत, ANI

    लखीमपुर खीरी में किसानों और पत्रकार की हत्या की जांच कर रही एसआईटी की टीम गुरुवार दोपहर को तिकुनिया में मौका ए वारदात पर, चार अभियुक्तों के साथ सीन रीक्रिएट करने पहुंची.

    एसआईटी के प्रमुख डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में जांच टीम के साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स भी मौजूद थे.

    इन लोगों के साथ चार आरोपी भी मौजूद थे. पुलिस टीम ने घटनास्थल पर हादसे के वक्त की स्थितियों को रिक्रिएट किया.

    घटना स्थल पर मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र के साथ, सह आरोपी शेखर भारती, अंकित दास और अंकित दस के सहियोगी लतीफ़ कड़ी सुरक्षा के बीच लाए गए थे.

    लखीमपुर खीरी

    इमेज स्रोत, Prashant/BBC

    एक बज कर दस मिनट पर पुलिस ने तीन गाड़ियों को फिर से तिकुनिया की उस सड़क पर तेज़ी से दौड़ाया जहाँ पर तीन अक्टूबर को यह घटना हुए थी.

    इस दौरान पुलिस की एक जीप सामने चल रही थी, उसके पीछे एक महिंद्रा एसयूवी और आख़िर में एक महिंद्रा स्कार्पियो के की तीन गाड़ी के काफ़िले के साथ उस पूरी घटना को फिर से दर्शाने की कोशिश की गयी.

    इस प्रक्रिया के लिए पुलिस ने किसानों के पुतलों और काले झंडों का भी इस्तेमाल किया. रिक्रिएशन का काम पौने तीन बजे तक चला.

    इसके बाद जांच टीम अग्रवाल फिलिंग स्टेशन पहुँची जहाँ पर पुलिस के मुताबिक घटना की सुबह आरोपी अंकित दास ने अपनी गाड़ी में तेल भरवाया था.

    आशीष मिश्र को पुलिस उनके गाँव बनवीरपुर भी लेकर गयी जहाँ पर तीन अक्टूबर को दंगल के समापन कार्यक्रम आयोजन था.

    प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या दंगल के समापन के मुख्य अतिथि थे और आरोप है कि उनके स्वागत के लिए यह तीन गाड़ियों का काफ़िला तिकुनियां से गुज़रा रहा था. आरोप यह भी है कि हादसे के वक़्त आशीष मिश्र अपनी गाडी में सवार थे.

    लखीमपुर खीरी

    इमेज स्रोत, ANI

    बनवीरपुर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का पैतृक गाँव है.

    जब पुलिस का काफ़िला बनवीरपुर से गुज़रा तो गांववालों की भीड़ उमड़ पड़ी और गाँव से लौटते वक़्त आशीष मिश्र गांववालों की इकठ्ठा भीड़ का दोनों हाथ हिला कर अभिवादन स्वीकार करते हुए नज़र आए.

    एसआईटी के पास आशीष मिश्र की 15 अक्टूबर के सुबह दस बजे तक पुलिस रिमांड थी, लेकिन गुरुवार देर शाम पुलिस ने उन्हें जेल पहुुंचा दिया. हालांकि 15 अक्टूबर को ही तय होगा कि क्या पुलिस जांच जारी रखने के लिए अदालत से कुछ और दिनों की पुलिस रिमांड मांगती है या नहीं.

  6. टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच से पहले क्या है मियांदाद की पाक टीम को सलाह?

    मियांदाद

    इमेज स्रोत, FAROOQ NAEEM/AFP via Getty Images

    24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान जावेद मियांदाद ने कहा है कि पाकिस्तान की टीम निडर होकर खेले तो भारत की मज़बूत टीम को हराया जा सकता है.

    मियांदाद ने कहा,"भारत के ख़िलाफ़ मैच टूर्नामेंट में लय हासिल करने के लिहाज़ से बहुत अहम होगा. वो एक मज़बूत टीम हैं और उनमें कई शीर्ष के खिलाड़ी हैं, लेकिन अगर हम बिना डर और दबाव के खेलें और सब अपना योगदान दें को हम उन्हें हरा सकते हैं.”

    उन्होंने कहा कि टी-20 फ़ॉर्मेट में एक या दो खिलाड़ी मैच में जीत नहीं दिलवा सकते बल्कि हर खिलाड़ी को अपना योगदान देना होता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम सिर्फ़ फ़ॉर्म में चल रहे बाबर आज़म पर टीम को आगे ले जाने के लिए निर्भर नही रह सकती.”

    भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को दुबई में मुकाबला होगा.पाकिस्तान कभी भी वर्ल्ड कप के मैच में भारत को हरा नहीं पाया है.

  7. आर्यन ख़ान को अभी जेल में ही रहना होगा, ज़मानत पर फ़ैसला सुरक्षित

    आर्यन खान

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    क्रूज़ शिप में ड्रग्स पार्टी के मामले मे पकड़े गए आर्यन ख़ान की ज़मानत की अर्जी पर मुबंई की एक अदालत से फ़ैसला सुरक्षित रखा है. अब 20 अक्तूबर को अदालत इसपर अपना निर्णय सुनाएगी.

    आर्यन ख़ान, मशहूर फ़िल्म स्टार शाहरुख़ ख़ान के पुत्र हैं. उन्हें और सात अन्य लोगों को एक क्रूज़ शिप से पकड़ा गया था.

    मुंबई की विशेष एनडीपीएस अदालत के जज वीवी पटेल ने सुनवाई के बाद फ़ैसला सुरक्षित रखते हुए, अगली हियरिंग 20 अक्तूबर यानी अगले बुधवार को तय की है.

    एनसीबी ने क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को दो अक्टूबर को गिरफ़्तार किया था. इसके बाद चार अक्टूबर को आर्यन ख़ान को सात अक्टूबर तक के लिए एनसीबी की रिमांड पर भेज दिया गया. आठ अक्टूबर को उनकी ज़मानत ख़ारिज की गई थी.

    एनसीबी ने ज़मानत का विरोध करते हुए अपना जवाब न्यायालय के समक्ष रखा है. अदालत में दिए गए एनसीबी के जवाब में आर्यन ख़ान के बारे में कही गई बातों का, उनके वकील ने खंडन करते हुए उन्हें बेबुनियाद बताया है.

    अभिनेता शाहरुख ख़ान के बेटे आर्यन के वकील की दलील थी कि उन्हें मैसेज चैट के आधार पर गिरफ़्तार किया गया है. लिहाज़ा उन्हें ज़मानत दी जाए.

    क्या है मामला?

    यह मामला मुंबई में एक क्रूज पर हो रही कथित रेव पार्टी से जुड़ा है. एनसीबी प्रमुख एसएन प्रधान ने तीन अक्तूबर को बताया था कि मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी.

    उन्होंने कहा था, "हम इस मामले में निष्पक्ष रूप से काम कर रहे हैं. ग़ौरतलब कि इस मामले में बॉलीवुड और कुछ अमीर लोग भी शामिल हैं. उनमें कोई भी होगा तब भी हम अपना काम कानून के दायरे में रहकर काम करेंगे."

  8. पेट्रोल, डीज़ल के दाम फिर बढ़े, दिल्ली में पेट्रोल 105 के क़रीब, मुंबई में डीज़ल 100 पार

    पेट्रोल

    इमेज स्रोत, Reuters

    पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें दो दिन स्थिर रहने के बाद गुरुवार को 35 पैसे बढ़कर अबतक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गईं.

    दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 104.79 रुपये प्रति लीटर हो गई और मुंबई में 110.75 रुपये प्रति लीटर .

    दिल्ली में डीज़ल अब 93.52 रुपये प्रतिलीटर बिक रहा है और मुंबई में डीज़ल की कीमत 101.40 रुपये हो गई है.

    पिछले दो हफ़्तों में पेट्रोल की कीमतों में 13 बार और डीज़ल की कीमतों में 16 बार इज़ाफ़ा हुआ है.

  9. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इंदिरा गांधी की तारीफ़ में क्या कहा?

    राजनाथ

    इमेज स्रोत, ANI

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तारीफ़ करते हुए कहा कि उन्होंने न सिर्फ़ कई सालों तक ही नहीं बल्कि जंग के समय में देश का नेतृत्व किया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक शांघाई कॉरपोरेशन ऑर्गेनाइज़ेशन के एक सेमिनार में महिलाओं की सेना में भूमिका पर बात करते हुए उन्होंने रानी लक्ष्मी बाई और पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल का भी ज़िक्र किया और कहा कि देश के विकास में महिलाओं का अहम योगदान रहा है.

    “इतिहास में कई महिलाओं ने अपने देश और लोगों के अधिकार की रक्षा के लिए हथियार उठाए हैं. रानी लक्ष्मी बाई उनमें से एक हैं जिन्हें हर जगह सम्मान दिया जाता है.”

    उन्होंने कहा, “भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने न सिर्फ़ कई सालों तक देश का नेतृत्व किया बल्कि युद्ध के दौरान भी ऐसा किया. हाल में ही प्रतिभा पाटिल देश की राष्ट्रपि थीं और सेना की सुप्रीम कमांडर रहीं.”

    इंदिरा गांधी के नेतृत्व में भारत ने 1971 की जंग में पाकिस्तान को हराया था जिसके बाद बांग्लादेश का गठन हुआ था.

    उन्होंने कहा कि महिलाएं भारतीय सेना में 100 साल के अधिक समय से काम कर रही हैं.

  10. राकेश झुनझुनवाला: शेयर बाज़ार के बड़े निवेशक की कहानी

  11. बेरूत में प्रदर्शन के दौरान गोलियां चलीं, एक की मौत कई घायल

    बेरूत

    इमेज स्रोत, Reuters

    लेबनान की राजधानी बेरूत में एक प्रदर्शन के दौरान चली गोलियों से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं.

    प्रदर्शनकारी पिछले साल बेरूत की बंदरगाह पर हुए भयानक विस्फोट की जांच कर रहे जज के विरोध में जमा हुए थे.

    प्रदर्शन के दौरान हिज़्बुल्लाह और अमाल नामक संगठनों के समर्थक, जज तारेक बिटर को बदलने की मांग कर रहे थे कि तभी भारी गोलीबारी शुरू हो गई.

    इसी गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.

    जज का विरोध

    प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जज तारेक बिटर पिछले साल बेरूत की बंदरगाह पर हुए धमाके की पूछताछ के लिए, हिज़्बुल्लाह के सहयोगी पूर्व कैबिनेट मंत्रियों के ख़िलाफ़ जानबूझकर, लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं.

    इससे पहले, एक अदालत ने इसी न्यायाधीश के ख़िलाफ़ लाई गई एक शिकायत को ख़ारिज कर दिया था.

    पिछले साल के धमाके के पीड़ितों के परिवारों ने इस कदम की निंदा की थी, जिसके कारण जांच को तीन सप्ताह में दूसरी बार निलंबित करना पड़ा था.

    पिछले साल हुए उस विस्फोट में 219 लोगों की जान गई थी और अभी तक इसके लिए किसी को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया गया है. बैरुत की पोर्ट में करीब 2,750 टन अमोनिया नाइट्रेट रखा हुआ था. इसी भंडार में आग लगने से भयानक धमाके हुए थे. ये सारा अमोनिया नाइट्रेट बंदरगाह पर असुरक्षित ढंग से करीब छह साल से रखा हुआ था.

  12. ताइवान में इमारत में आग लगने से कम से कम 46 की मौत

    आग ताइवान

    इमेज स्रोत, EPA

    दक्षिणी ताइवान में एक इमारत में आग लगने से कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई है. काऊशुंग शहर में तेरह मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिलों पर अपने फ्लैटों लोग फंस गए थेे.

    फ़ायर ब्रिगेड के मुताबिक निचली मंज़िलों पर उपयोग में नहीं आने वाले सामान के ढेर के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही थी. आग बुझाने में चार घंटे से अधिक का समय लगा.

    इमारत के निचले हिस्से में पहले एक रेस्तरां, कराओके बार और एक सिनेमाघर था.

    ये सब बंद पड़े थे और उनकी कोई देखभाल नहीं कर रहा था. इमारत में क़रीब 120 लोग रहते थे जिनमें कई लोग बूढ़े और विकलांग थे.

    फ़ायर ब्रिगेड ने बताया कि 79 लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है. आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

    वहां रहने लोगों ने बताया कि उन्होंने एक धमाके की आवाज़ सुनी थी.

  13. वाजपेयी का पुराना वीडियो ट्वीट कर, वरुण गांधी ने फिर किया किसानों का समर्थन

    अटल विहारी बाजपेयी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    उत्तर प्रदेश के तराई इलाक़े की पीलीभीत सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का एक पुराना भाषण ट्वीट किया है.

    इस भाषण में वाजपेयी को ये कहते सुना जा सकता है कि अगर किसानों का दमन हुआ तो वे उनके आंदोलन में कूदने से पीछे नहीं हटेंगे.

    भाषण को ट्वीट करते हुए वरुण गांधी ने लिखा है - बड़े दिल वाले नेता के समझदार बोल.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    लखीमपुर खीरी पर वरुण गांधी

    गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा पर बोलने वाले वरुण गांधी एकमात्र बीजेपी सांसद हैं.

    दस अक्तूबर को भी उन्होंने ट्वीट के ज़रिए कहा था कि लखीमपुर खीरी हिंसा को हिंदू बनाम सिख बनाने की कोशिश हो रही हो रही है.

    उन्होंने ट्वीट किया था, "ये कोशिश अनैतिक और ग़लत नैरेटिव ही नहीं है बल्कि जिन ज़ख़्मों को भरने में पीढ़ियां लग गई हैं उन्हें फिर से हरा करना ख़तरनाक़ है. हमें सियासी लाभ को राष्ट्रीय एकता से ऊपर नहीं रखना चाहिए."

    पिछले सप्ताह उन्हें और उनकी मां मेनका गांधी को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति से हटा दिया गया था. कुछ लोगों का कहना है कि पार्टी के इस क़दम के पीछे वरुण गांधी के हालिया बयान हो सकते हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    ‘सरकार दमन करेगी तो…..’

    आज सुबह वरुण गांधी ने अटल विहारी बाजपेयी का एक पुराना वीडियो ट्वीट किया जिसमें वे किसानों के मुद्दे पर भाषण दे रहे हैं.

    वाजपेयी अपने भाषण में कह रहे हैं, “मैं सरकार को चेतावनी देना चाहता हूं. दमन के तरीके छोड़ दीजिए. डराने की कोशिश मत करिए. किसान डरने वाला नहीं है. हम किसानों के आंदोलन का दलीय राजनीति के लिए प्रयोग करना नहीं चाहते. लेकिन हम किसानों की उचित मांग का समर्थन करते हैं. और अगर सरकार दमन करेगी, क़ानून का दुरुपयोग करेगी, शांतिपूर्ण आंदोलन के दबाने की कोशिश करेगी, तो किसानों के संघर्ष में कूदने में हम संकोच नहीं करेंगे. हम उनके साथ कंधे से कंधे लगाकर खड़े रहेंगे.”

  14. दिल्ली में छठ पर गरमाई सियासत, अब केजरीवाल ने एलजी को लिखी चिट्ठी

    छठ पूजा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लेफ़्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल को ख़त लिखकर इस वर्ष छठ पूजा मनाने की अनुमति देने का आग्रह किया है.

    अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा, “दिल्ली में पिछले तीन महीनों से कोविड महामारी नियंत्रण में है. मेरा विचार है कि हमे कोविड प्रोटोकोल का पूरा ध्यान रखते हुए छठ पूजा मनाने की अनुमति देनी चाहिए.”

    कोविड महामारी की वजह से पिछले हफ़्ते दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने एक आदेश में दिल्ली में नदी, मंदिर या किसी भी जलाशय पर सार्वजनिक तौर से छठ पूजा मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    दिल्ली में छठ की इजाज़त एक सियासी मुद्दा बनता जा रहा है.

    बीजेपी ने छठ की हिमायत में प्रदर्शन भी किए हैं. ऐसे ही एक प्रदर्शन में मंगलवार को दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी घायल भी हो गए थे.

    छठ पूजा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इससे पहले बुधवार को दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने छठ पूजा आयोजन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखा है.

    सिसोदिया ने भी केंद्रीय मंत्री से इस वर्ष छठ पूजा करवाने की इजाज़त देने को कहा था.

    उधर दिल्ली प्रदूषण निंयत्रण कमेटी ने भी आदेश जारी कर कहा है कि दुर्गा पूजा की मूर्तियों का विसर्जन यमुना नदी या किसी अन्य सार्वजनिक स्थान पर नहीं करने दिया जाएगा.

  15. चीन के साथ जंग पर बोला ताइवान, कहा दुश्मन को खुलकर जवाब देंगे

    ताइवान की राष्ट्रपति

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ताइवान के रक्षा मंत्री चिउ कुओ-चेंग ने गुरुवार को कहा कि ताइवान चीन के साथ युद्ध की शुरुआत नहीं करेगा लेकिन अपनी रक्षा पूरी ताक़त के साथ करेगा.

    ताइवान की पहचान दुनिया के बड़े सेमीकंडक्टर चिप्स उत्पादक की है. उसने लगातार कहा है कि चीन ने हमला किया तो अपनी सुरक्षा पूरे दम खम के साथ करेगा.

    उन्होंने कहा कि ताइवान जल्दबाज़ी में युद्ध को लेकर आतुर नहीं है. उन्होंने कहा कि चीन के साथ ताइवान चाहता है कि यथस्थिति बनी रहे.

    चिउ ने एक संसदीय समिति की बैठक में कहा, ''यह स्पष्ट है कि ताइवान युद्ध की शुरुआत नहीं करेगा लेकिन दुश्मन को खुलकर जवाब देंगे.''

    पिछले हफ़्ते ही ताइवान के रक्षा मंत्री ने कहा था कि चीन से सैन्य तनाव पिछले 40 सालों में सबसे ज़्यादा बढ़ गया है. उन्होंने कहा था कि चीन 2025 तक ताइवान पर हमला कर सकता है.

    ताइवान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    एक अक्टूबर से चार अक्टूबर तक दर्जनों चीनी लड़ाकू विमानों ने ताइवान के हवाई क्षेत्र का अतिक्रमण किया था. ताइवान के रक्षा मंत्री ने कहा कि चीन ऐसा करके उन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है.

    चिउ कुओ-चेंग ने कहा था, ''चीन के पास क्षमता है लेकिन युद्ध इतना आसान नहीं होगा. कई अन्य चीज़ों पर भी विचार करना होगा.''

    चीन की सेना पीपल्स लिबरेशन आर्मी यानी पीएलए ने अक्टूबर महीने के पहले चार दिनों में 150 के क़रीब प्लेन ताइवान के हवाई क्षेत्र में भेजे थे. चीन की मीडिया में इसे शक्ति के प्रदर्शन के तौर पर देखा गया है, लेकिन दुनिया भर की कई सरकारों ने इसे भय दिखाने और चीन की आक्रामकता के तौर पर लिया है.

    ताइवान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ताइवान ने दुनिया भर के देशों से आग्रह किया है कि चीन के व्यापक ख़तरे को समझना होगा. ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने कहा, ''दुनिया को समझने की ज़रूरत है कि ताइवान अगर चीन के हाथ में चला गया तो क्षेत्रीय शांति के लिए यह विनाशकारी होगा. यह लोकतांत्रिक साझेदारी के लिए भी विध्वंसकारी साबित होगा.''

    चीन दावा करता है कि ताइवान उसका एक प्रांत है और उसे अपने नियंत्रण में लेने के लिए प्रतिबद्ध है. चीन का कहना है कि अगर ख़ुद में मिलाने के लिए ताक़त का भी इस्तेमाल करना पड़ा तो किया जाएगा. चीन ताइवान में राष्ट्रपति साई इंग-वेन की सरकार को अलगाववादी मानता है.

    लेकिन ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन कहती हैं कि ताइवान एक संप्रभु देश है और उसे अलग से स्वतंत्र घोषित करने की ज़रूरत नहीं है. उनका ये भी कहना है कि वो टकराव नहीं चाहती हैं.

    चीन

    इमेज स्रोत, Getty Images

  16. AIIMS में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह: स्वास्थ्य मंत्री मिले, पीएम ने जल्द ठीक होने की कामना

    नरेंद्र मोदी और मनमोहन सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

    मनमोहन सिंह को बुधवार शाम को बुख़ार और कमज़ोरी की शिकायत के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “मैं मनमोहन सिंह जी की अच्छी सेहत और जल्द रिकवरी के लिए प्रार्थना करता हूँ.”

    इससे पहले आज स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एम्स जाकर पूर्व प्रधानमंत्री की सेहत का हाल जाना और डॉक्टरों से भी बात की.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    कल देर रात एक एम्स ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर कहा था कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की हालत स्थिर है.

  17. ईरान नहीं माना तो दूसरे विकल्प भी हैं मौजूद: अमेरिका

    अमेरिका

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को चेतावनी देते हुए कहा कि ईरान के परमाणु प्रोग्राम को लेकर राजनयिक कोशिशें नाकाम रहीं तो अमेरिका के पास दूसरे विकल्प भी हैं.

    उन्होंने ये बात इसराइली विदेश मंत्री येर लेपिड के साथ मुलाक़ात के दौरान कही. येर लेपिड वॉशिंगटन दौरे पर हैं. समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार, ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका के पास ताक़त के इस्तेमाल का विकल्प बचा हुआ है.

    ब्लिंकन ने रिपोर्टरों से कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि ईरान के साथ वार्ता कामयाब रहेगी लेकिन अब यह उम्मीद धीरे-धीरे कम होती जा रही है.

    ब्लिंकन ने कहा कि ईरान अगर नहीं माना तो ईरान दूसरे विकल्पों पर विचार करेगा.

    इस मुलाक़ात में यूएई के विदेश मंत्री अबदुल्लाह बिन ज़ायेद भी शामिल थे. उन्होंने कहा कि हम इस इलाक़े में दूसरा हिज़्बोल्लाह नहीं चाहते हैं, जो सऊदी अरब की सीमा पर ख़तरा बना हुआ है.

  18. लखीमपुर खीरी: पहली बार गए सीनियर बीजेपी नेता लेकिन पीड़ित किसानों से नहीं मिले

    बृजेश पाठक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में प्रदर्शनकारी किसानों के एक समूह को गाड़ियों का एक काफिला कुचलते हुए निकल गया था. इस काफ़िले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की भी एक गाड़ी थी. इसके बाद हुई हिंसा में चार अन्य लोगों की जान गई थी.

    इस हिंसा के 10 दिन बाद पहली बार उत्तर प्रदेश के क़ानून मंत्री बृजेश पाठक बुधवार को सीनियर बीजेपी नेता के तौर लखीमपुर खीरी पहुँचे. लेकिन बृजेश पाठक दो मृतक के परिवारों से मिलकर ही चले गए.

    पाठक केवल बीजेपी कार्यकर्ता शुभम मिश्रा और दूसरा अजय मिश्रा के ड्राइवर हरि ओम मिश्रा के परिवार वालों से ही मिले. जिन चार किसानों की मौत हुई, उनके परिवार वालों से बृजेश पाठक नहीं मिले.

    बृजेश पाठक ने किसान नछत्तर सिंह और लवप्रीत सिंह, बीजेपी कार्यकर्ता श्याम सुंदर निषाद और पत्रकार रमन कश्यप के परिवार वालों से मुलाक़ात नहीं की. जिन दो और किसानों की मौत हुई थी, वे हैं- गुरविंदर सिंह और दिलजीत सिंह. ये दोनों यूपी के बहराइच ज़िले के थे.

    अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस ने इसे लेकर सवाल पूछा तो बृजेश पाठक ने कहा, ''हालात सामान्य होते ही निषाद और कश्पय के परिवार वालों से मुलाक़ात करूंगा. जहाँ पर हिंसा हुई है, दोनों के परिवार वहीं रहते हैं.'' बृजेश पाठक ने ये भी कहा कि हालात सामान्य होने पर वे मृत किसानों के परिवार वालों से भी मुलाक़ात करेंगे.

    विपक्षी पार्टियों ने बृजेश पाठक के दौरे की आलोचना की है और इसे ध्यान भटकाने की कोशिश कहा है. भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) नेता राकेश टिकैत ने चेतावनी दी है कि किसान के परिवारों से कड़ा विरोध हो सकता है इसलिए जाने से पहले किसानों के परिवार वालों से अनुमति ले लेनी चाहिए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  19. ईरान और पाकिस्तान में बनी अहम सहमति

    ईरान-पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान और ईरान में इस बात पर सहमति बनी है कि दोनों देश अफ़ग़ानिस्तान में एक मज़बूत सरकार बनाने में संयुक्त रूप से मदद देंगे.

    ईरान के सेना प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद हुसैन बाक़ेरी पाकिस्तान दौरे पर हैं और उनकी मुलाक़ात प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से भी हुई है.

    ईरान का दो प्रतिनिधिमंडल अभी पाकिस्तान में है. एक ईरान का संसदीय प्रतिनिधिमंडल है, जिसका नेतृत्व सांसद अहमद आमिराबादी फ़रहानी कर रहे है और दूसरा प्रतिनिधिमंडल ईरान के सैन्य प्रमुख के नेतृत्व में गया है.

    अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के क़ब्ज़े के दिनों से ही दोनों देशों में तनाव पैदा हो गया था. अफ़ग़ानिस्तान के छह पड़ोसी देशों में से ईरान और पाकिस्तान दोनों अहम देश हैं.

    अफ़ग़ानिस्तान की कमान तालिबान के हाथ में आने के बाद से ईरान भी आशंकित है. ईरान न केवल तालिबान से आशंकित है बल्कि अफ़ग़ानिस्तान में पाकिस्तान के बढ़ते प्रभाव को लेकर भी चिंतित है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ईरान के सांसदों ने कहा था कि तालिबान की कैबिनेट के गठन में भी आईएसआई की भूमिका थी.

    तेहरान टाइम्स के अनुसार, दोनों प्रतिनिधिमंडलों ने पाकिस्तान में द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बात की. ईरान के सैन्य प्रमुख ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाया जाएगा.

    मंगलावर की शाम इस्लामाबाद पहुँचने से पहले ईरान के सेना प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद हुसैन बाक़ेरी ने ईरना न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में कहा था, ''ईरान और पाकिस्तान के बीच मज़बूत और ऐतिहासिक संबंध हैं. दोनों देशों के बीच लंबी सीमा है. हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच सीमा पर सहयोग बढ़ा है.''

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान के सैन्य मीडिया विंग ने कहा है कि ईरान और पाकिस्तान में द्विपक्षीय सैन्य सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी है. आईएसपीआर के अनुसार, सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान और ईरान दोनों भाई की तरह हैं और हमारा सहयोग क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए ज़रूरी है.''

    पाकिस्तान के सेना प्रमुख और ईरान के सेना प्रमुख बीच हुई मुलाक़ात में क़मर जावेद बाजवा ने यह बात कही है.

    तालिबान के शासन में अफ़ग़ानिस्तान के भविष्य को लेकर बाक़ी देशों की तरह ईरान भी चिंतित है. पहली चिंता यही है कि कुछ देश तालिबान को ईरान के ख़िलाफ़ काम करवाने की कोशिश कर सकते हैं.

    यूएई, बहरीन, सऊदी अरब और तुर्की पहले से ही तालिबान के संपर्क में हैं. काबुल में एयपोर्ट को लेकर यूएई और कुछ देश पहले से ही काम कर रहे हैं. ईरान भी अफ़ग़ानिस्तान में सीधे तौर पर शामिल होना चाहता है.

  20. पाकिस्तान में जबरन धर्मांतरण विरोधी बिल हुआ ख़ारिज

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों के लिए यह अच्छी ख़बर नहीं है. बुधवार को एक संसदीय समिति ने जबरन धर्मांतरण विरोधी बिल को ख़ारिज कर दिया. पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने इससे पहले इस प्रस्ताविक बिल का विरोध किया था. अल्पसंख्यक समुदाय के सांसदों ने इस फ़ैसले का विरोध किया है.

    पाकिस्तान के अंग्रेज़ी अख़बार डॉन और एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, जबरन धर्मांतरण से अल्पसंख्यकों बचाने वाला यह बिल चर्चा के लिए संसदीय समिति में आया था. इस चर्चा के दौरान ही पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्री नूरुल हक़ क़ादरी ने कहा कि इस बिल को लेकर माहौल पक्ष में नहीं है.

    उन्होंने कहा कि अभी ऐसा माहौल नहीं है कि जबरन धर्मांतरण के ख़िलाफ़ कोई क़ानून बनाया जाए. अख़बार डॉन के अनुसार, उन्होंने चेतावनी दी कि जबरन धर्मांतरण के ख़िलाफ़ क़ानून बनाया गया तो इससे शांति भंग होगी और अल्पसंख्यकों को दूसरी तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. नूरुल हक़ ने कहा कि क़ानून बनने के बाद अल्पसंख्यकों के साथ और बुरा होगा.

    उन्होंने कहा कि प्रांतीय सरकारें, नेशनल असेंबली के स्पीकर और प्रधानमंत्री कार्यालय अन्य विकल्पों पर विचार कर सकते हैं, जिनसे अल्पसंख्यकों का जबरन धर्मांतरण रुक सके. उन्होंने कहा कि अलग से क़ानून लाना उनके लिए और मुश्किल हालात बनाने की तरह होगा.

    पाकिस्तानी अख़बार एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, संसदीय मामलों के राज्य मंत्री अली मोहम्मद ख़ान ने कहा कि जबरन धर्मांतरण को लेकर प्रधानमंत्री एक विशेष संसदीय समिति पहले ही बना चुके हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जबरन धर्मांतरण को लेकर गंभीर है

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    जमात-ए-इस्लामी के सीनेटर मुस्ताक़ अहमद ने भी इस बिल का विरोध किया है. उन्होंने इस बात को भी ख़ारिज कर दिया कि पाकिस्तान में जबरन धर्मांतरण की कोई समस्या है. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि यह बिल इस्लाम विरोधी है.

    वहीं हिन्दू नेताओं ने इस बिल को ख़ारिज करने का विरोध किया है. पीटीआई नेता लाल चंद ने कहा कि इस बिल का विरोध जिस तरह से किया जा रहा है, उससे ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान में जबरन धर्मांतरण कोई समस्या नहीं है.

    उन्होंने कहा, ''आप अल्पसंख्यकों को लेकर चिंतित भी हैं और इस तरह के फ़ैसले ले रहे हैं. ऐसे फ़ैसलों से देश के भीतर अल्पसंख्यकों की हालत और बदतर ही होगी. यह बिल मियां मिट्ठू के कहने पर ख़ारिज किया गया है.''

    मियां मिट्ठू भरचुंदी शरीफ़ के पीर हैं. उन पर सिंध के ग्रामीण इलाक़ों में हिन्दू लड़कियों को जबरन मुसलमान बनाने का आरोप है. पाकिस्तान के कई सीनेटरों का कहना है कि यह बिल ग़ैर-इस्लामिक है और मुल्क इस्लाम के ख़िलाफ़ नहीं जा सकता है.

    वीडियो कैप्शन, ओवैसी बोले, 'ये लोग सावरकर को राष्ट्रपिता बना देंगे'

    पहले भी सिंध विधानसभा ने धर्मांतरण के लिए न्यूनतम आयु पर कानून बनाने की कोशिश की थी, लेकिन इसे कट्टरपंथियों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा.

    2016में, सर्वसम्मति से बिल पारित किया लेकिन धार्मिक समूहों ने इसे गैर-इस्लामिक बताते हुए धर्मांतरण की आयु सीमा पर आपत्ति जताई और राज्यपाल को विधेयक पर हस्ताक्षर करने से रोकने के लिए विधानसभा को घेरने की धमकी दी.

    2019 में, अल्पसंख्यक संरक्षण विधेयक का एक संशोधित संस्करण सिंध विधानसभा में एक हिंदू सदस्य नंद कुमार द्वारा पेश किया गया था. फिर से, धार्मिक और राजनीतिक दलों ने विरोध प्रदर्शन किया, यह तर्क देते हुए कि सरकार अल्पसंख्यकों की रक्षा के नाम पर उन लोगों के लिए अवरोध पैदा कर रही है जो धर्म परिवर्तन की इच्छा रखते हैं.

    इमरान ख़ान

    इमेज स्रोत, Getty Images