जर्मनी समेत कई यूरोपीय देशों में बाढ़ से भारी तबाही, 120 लोगों की मौत

इमेज स्रोत, EPA
जर्मनी, बेल्जियम, नीदरलैंड्स समेत पश्चिमी यूरोप के कई देशों में लगातार बारिश के बाद बाढ़ आने से कम से कम 120 लोगों की मौत हो गई है जबकि सैकड़ों लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि यूरोप के इस हिस्से में दशकों में पहली बार इस तरह की भयानक बाढ़ आई है.
रिकॉर्ड बारिश के कारण नदियों के तटबंध टूट गए हैं और बारिश का पानी शहरों बेहद तेज गति के साथ शहरों में घुस आया है.
ग्रामीण इलाकों में एक साथ कई घर तबाह हो गए हैं और कई इलाकों में मोबाइल नेटवर्क की सेवाएं भी बाधित हो गयी हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल ने कहा है कि बाढ़ के कारण देश में मरने वालों का आंकड़ा सौ के पार हो गया है.
वहीं, बेल्जियम की मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार यहां 22 लोगों की मौत हुई है. नीदरलैंड्स, लक्समबर्ग औऱ स्विट्ज़रलैंड में भी बाढ़ से हज़ारों लोग प्रभावित हुए हैं.
जर्मनी में राइनलैंड-पैलाटिनेट और नॉर्थ राइन-वेस्टफालिया सबसे बुरी तरह प्रभावित हैं.
पश्चिमी जर्मनी के आरवेलर ज़िले में प्रशासन ने बताया है कि लगभग 1300 लोग लापता हैं. स्थानीय सरकार की प्रवक्ता ने बताया है कि मोबाइल नेटवर्क ने काम करना बंद कर दिया है जिससे लोग एक दूसरे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं.

इमेज स्रोत, Twitter/JennyHillBBC
लगभग 700 लोगों की आबादी वाला गाँव शोल्ड पूरी तरह तबाह हो गया है. कोलोन शहर के पास एक कस्बे में बाढ़ की वजह से एक लाइन से कई घर तबाब हो गए हैं.
स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि उनके पास लगातार बाढ़ के पानी में फंसे लोगों की ओर से इमरजेंसी कॉल आ रही थीं लेकिन कई मामलों में बचाव अभियान चलाना संभव नहीं था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
सिनज़िग कस्बे में विकलांग लोगों के लिए चलाए जा रहे एक केयर होम में बाढ़ का पानी उस वक़्त घुस आया जब यहां रहने वाले लोग सोने के लिए गए थे. इससे यहां रहने वाले 35 में से 12 लोगों की मौत हो गयी.
इसके साथ ही बेल्जियन सीमा पर एक बड़े बाँध में पानी सीमा से ज़्यादा हो गया है लेकिन बाँध अब तक टूटा नहीं है.
वैज्ञानिकों के मुताबिक़, जलवायु परिवर्तन की वजह से इस बार हुई बारिश की तरह भारी बारिश होने की घटनाओं में बढ़ोतरी होगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3

























