ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना के भारतीय वैरिएंट को लेकर WHO की विश्व स्तर पर चेतावनी

इमेज स्रोत, Getty Creative
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सोमवार को भारत में पाए गए वैरिएंट को बेहद चिंतित करने वाला बताया है.
WHO ने कहा कि भारत में फैल रहा B.1.617 वैरिएंट अधिक संक्रामक नज़र आता है और इसे ‘चिंताजनक’समझा गया है.
WHO की कोविड-19 प्रमुख मारिया वेन केरखोव ने कहा कि ऐसी जानकारियां हैं जो बताती हैं कि यह अधिक संक्रामक है और वैक्सीन के ख़िलाफ़ भी अधिक असर करता है
मारिया ने आगे कहा कि ‘हम आधिकारिक तौर पर इसे वैश्विक स्तर पर चिंतित करने वाला वैरिएंट घोषित करते हैं.’
WHO ने कहा है कि B.1.617 वैरिएंट की वंशावली का दिसंबर के आख़िर में भारत में पहली बार पता चला था जबकि इसका एक शुरुआती रूप अक्तूबर 2020 में पाया गया था.
यह वैरिएंट कई देशों में फैल चुका है और कई देशों ने भारत से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है.
वेन केरखोव ने कहा कि इस वैरिएंट को लेकर अधिक जानकारी मंगलवार से उपलब्ध हो पाएगी.
वहीं, WHO के प्रमुख टेड्रोस एधनोम गेब्रेयासिस ने कहा है कि WHO फ़ाउंडेशन ‘टूगेदर फ़ॉर इंडिया’ अभियान शुरू कर रहा है जिसका मक़सद भारत में ऑक्सीजन, दवाइयां, स्वास्थ्यकर्मियों के लिए प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट ख़रीदने के लिए फ़ंड इकट्ठा करना है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त











