कोरोना के भारतीय वैरिएंट को लेकर WHO की विश्व स्तर पर चेतावनी

WHO की कोविड-19 प्रमुख मारिया वेन केरखोव ने कहा कि ऐसी जानकारियाँ हैं, जो बताती हैं कि यह अधिक संक्रामक है.

लाइव कवरेज

  1. ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना के भारतीय वैरिएंट को लेकर WHO की विश्व स्तर पर चेतावनी

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Creative

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सोमवार को भारत में पाए गए वैरिएंट को बेहद चिंतित करने वाला बताया है.

    WHO ने कहा कि भारत में फैल रहा B.1.617 वैरिएंट अधिक संक्रामक नज़र आता है और इसे ‘चिंताजनक’समझा गया है.

    WHO की कोविड-19 प्रमुख मारिया वेन केरखोव ने कहा कि ऐसी जानकारियां हैं जो बताती हैं कि यह अधिक संक्रामक है और वैक्सीन के ख़िलाफ़ भी अधिक असर करता है

    मारिया ने आगे कहा कि ‘हम आधिकारिक तौर पर इसे वैश्विक स्तर पर चिंतित करने वाला वैरिएंट घोषित करते हैं.’

    WHO ने कहा है कि B.1.617 वैरिएंट की वंशावली का दिसंबर के आख़िर में भारत में पहली बार पता चला था जबकि इसका एक शुरुआती रूप अक्तूबर 2020 में पाया गया था.

    यह वैरिएंट कई देशों में फैल चुका है और कई देशों ने भारत से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है.

    वेन केरखोव ने कहा कि इस वैरिएंट को लेकर अधिक जानकारी मंगलवार से उपलब्ध हो पाएगी.

    वहीं, WHO के प्रमुख टेड्रोस एधनोम गेब्रेयासिस ने कहा है कि WHO फ़ाउंडेशन ‘टूगेदर फ़ॉर इंडिया’ अभियान शुरू कर रहा है जिसका मक़सद भारत में ऑक्सीजन, दवाइयां, स्वास्थ्यकर्मियों के लिए प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट ख़रीदने के लिए फ़ंड इकट्ठा करना है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  2. नरेंद्र मोदी जानते हैं कि रोज़ 10 हज़ार लोग मर रहे हैं, उन्हें माफ़ी मांगनी होगी - ओवैसी

    ओवैसी

    इमेज स्रोत, SAM PANTHAKY/AFP via Getty Images

    एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि देश में हर दिन क़रीब 10 हज़ार लोग मर रहे हैं. इसके लिए सरकार की ख़राब नीतियां ज़िम्मेदार हैं और प्रधानमंत्री को देश के लोगों से माफ़ी मांगनी चाहिए.

    ओवैसी ने कहा, “ सरकार की ग़लत प्लानिंग के कारण आधिकारिक तौर पर हर दिन 4 हज़ार लोग मर रहे हैं, सिर्फ 4 हज़ार नहीं, मोदी जानते हैं कि हर दिन 10 हज़ार के क़रीब लोगों की मौत हो रही है. ये सारी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री की है.”

    ओवैसी ने कहा कि वैज्ञानिकों ने दूसरी लहर के बारे में सरकार बताया था. “लेकिन ये लोग सो रहे थे. इन्हें हर चीज़ बता दी गई थी लेकिन इन्होंने कोई तैयारी नहीं थी.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर उन्होंने कहा,“सुप्रीम कोर्ट को ऑक्सीजन के लिए एक कमेटी बनानी पड़ी क्योंकि उन्होंने देख लिया कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पर भरोसा नहीं किया जा सकता.”

    “ऑक्सीजन सप्लाई करना केंद्र सरकार का काम है और आप झूठ बोल रहे हैं.”

    उन्होंने कहा कि लोगों को वैक्सीन नहीं मिल रही है क्योंकि केंद्र सरकार राज्यों को वैक्सीन नहीं दे रही, दवाइयों और इलाज के लिए ज़रूरी सामानों की कमी है, इन सब की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री है.

    “भारत के प्रधानमंत्री को भारत के लोगों से माफ़ी मांगनी पड़ेगी.”

  3. विदेशों से वैक्सीन मंगाने का विकल्प तलाश रहे हैं – आदित्य ठाकरे

    महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि वो टीकाकरण अभियान में तेज़ी लाने के लिए दूसरे देशों से वैक्सीन लाने पर भी विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “हमने बीएमसी से कहा कि वो वैश्विक स्तर पर वैक्सीन का इंतज़ाम करने की संभावना तलाशें."

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ठाकरे ने कहा कि वो उन लोगों के लिए वैक्सीन की प्रक्रिया आसान बनाना चाहते हैं जिनके लिए को-विन ऐप का इस्तेमाल करना मुश्किल है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  4. कोरोना: दिल्ली ,महाराष्ट्र में संक्रमण के नए मामलों में गिरावट

    दिल्ली और मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 12,651 मामले दर्ज किए गए. पॉज़िटिविटी रेट घटकर 19.1 प्रतिशत हो गई. मरने वालों की संख्या 319 दर्ज की गई.

    9 मई को 13 हज़ार से अधिक मामले दर्ज किए गए थे. वहीं दो हफ़्ते पहले पॉज़िटीविटी रेट 30 प्रतिशत से अधिक हो गई थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 37,236 नए मामले सामने आए. ठीक होने वालों की संख्या 61,607 रही और 549 लोगों की मौत हो गई. रविवार को 48,401 मामले दर्ज किए गए थे.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  5. बीबीसी हिन्दी का डिजिटल बुलेटिन दिनभर,सुनिए संदीप सोनी के साथ.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  6. दिल्ली के पास 3-4 दिनों की वैक्सीन का स्टॉक: अरविंद केजरीवाल

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनके पास वैक्सीन का सिर्फ़ तीन-चार दिनों का स्टॉक मौजूद है. उन्होंने कहा कि कंपनियों को वैक्सीन के ऑर्डर दिए गए हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि केंद्र सरकार की वैक्सीन का आबंटन कर रही है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    केजरीवाल ने कहा कि हमें केंद्र की ओर से पत्र मिला है कि एक महीने के अंदर हमें कितनी वैक्सीन मिलेगी. उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि दिल्ली को और वैक्सीन दी जाए. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने बताया कि कोरोना की मौजूदा लहर में एक दिन में अधिकतम 28 हज़ार मामले आए थे. जिस तरह से इंफ़्रास्ट्रक्चर को तैयार किया जा रहा है, उसकी वजह से दिल्ली में प्रतिदिन हम 30 हज़ार तक के मामलों से निपट सकते हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, नेपाल के पीएम ओली विश्वास मत हारे

    नेपाल ओली

    इमेज स्रोत, RSS

    नेपाल के प्रधानमत्री केपी शर्मा ओली प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत हासिल करने में नाकाम रहे हैं.

    सोमवार को निचली सदन में हुई वोटिंग में 93 सांसदों ने ओली के पक्ष वो वोट दिया और 124 सांसदों ने ओली के ख़िलाफ़.

    सोमवार को सदन में 232 सांसद मौजूद थे जिनमें से 15 ने वोट नहीं दिया.

    सदन मे बहस के दौरान प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि वर्तमान सरकार पर भरोसा नहीं करने का कोई कारण नहीं है. उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने राष्ट्रवाद, स्वतंत्रता और भौगोलिक अखंडता के लिए उल्लेखनीय काम किया है.

    ओली ने कहा कि उनकी सरकार ने विकास के क्षेत्र में एक बहुत काम किए लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ कारणों से "हमारी गतिविधियां और ध्यान पर उन चीज़ों पर केंद्रित नहीं थीं जिनपर होनी चाहिए."

    नेपाली कांग्रेस और सीपीएम-माओवादी सेंटर ने ओली को समर्थन नहीं देने का फ़ैसला किया था.

    नेपाल

    इमेज स्रोत, RSS

    नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 100 (3)के तहत अब नेपाल के प्रधानमंत्री ने इस्तीफ़ा दे दिया है. वो केयरटेकर प्रधानमंत्री की हैसियत से काम करेंगे और नई सरकारी के बनने की प्रक्रिया शुरू होगी.

    नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा और सीपीएन-माओवादी सेंट्रल के अध्यक्ष और पुष्प कमल दहल सरकार बनाने के पक्ष में हैं. अगर दोनों मिलकर सदन में बहुमत साबित कर लेते हैं, तो उनकी सरकार बन जाएगी.

    केपी शर्मा ओली ने पिछले साल 20 दिसंबर को संसद को भंग कर दिया था. ओली के इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दाख़िल की गई थीं. सुप्रीम कोर्ट ने इस फ़ैसले को असंवैधानिक क़रार दिया है.

    दहल ने सोमवार को सदन में कहा कि विवाद पार्टी के भीतर थे और इसे लेकर संसद को भंग करना सही नहीं था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सदन में वोट मांगने का ‘नैतिक अधिकार’ नहीं बचा है.

    साल 2017 के आम चुनाव में गठबंधन की जीत के बाद 2018 में ओली और दहल की पार्टियों ने विलय कर नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी बनाई थी.नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने मार्च में विलय को रद्द कर दिया.

  8. पीएम मोदी को अपनी ग़लतियों का प्रायश्चित करना चाहिए: कांग्रेस कार्यसमिति

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस कार्यसमिति ने कोरोना मामले को लेकर मोदी सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं. सीडव्लूसी की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कार्यसमिति ने मोदी सरकार की वैक्सीन रणनीति पर चिंता व्यक्त की है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    कांग्रेस कार्यसमिति ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि देश में वैक्सीन की सप्लाई अपर्याप्त है. सीडब्लूसी ने कहा है कि पीएम मोदी को अपनी ग़लतियों के लिए प्रायश्चित करना चाहिए, उन्हें चारों ओर के कष्ट से बेख़बर होकर व्यक्तिगत एजेंडे पर चलने के बजाय लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए. वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस कार्यसमिति ने कोविड से मरने वालों की संख्या पर भी सवाल उठाए हैं. कांग्रेस का कहना है कि समस्या का समाधान चुनौतियों का सामना करने से होता है न कि सच छिपाने से.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  9. कोरोना को लेकर कांग्रेस ने की संसद के विशेष सत्र की मांग

    लोकसभा में कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक चौधरी ने लिखा, “जैसा कि आपको पता है देश में कोरोना महामारी के कारण हालात ख़राब हैं.”

    “इस गंभीर परिस्थिति में मैं आपके गुज़ारिश करता हूं कि संसद का एक विशेष (कोविड संकट) सत्र बुलाया जाए. भारत के कई क्षेत्रों के सांसद अपने इलाक़े के लोगों की हालत के बारे में बात करना चाहते हैं ताकि उनकी मुसीबतों तो कुछ कम किया जा सके.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  10. चीन ने एक साल पहले जो किया था, वही भारत को करना चाहिए: डॉक्टर फ़ाउची

    डॉक्टर फ़ाउची

    इमेज स्रोत, ईपीए

    अमेरिका के शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फ़ाउची ने कहा है कि भारत में कोविड-19 के वर्तमान संकट से उबरने के लिए लोगों का टीकाकरण किया जाना ही एकमात्र दीर्घकालिक समाधान है.

    उन्होंने इस घातक महामारी से निपटने के लिए घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोविड-रोधी टीके के उत्पादन को बढ़ाने पर ज़ोर दिया है.

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रमुख चिकित्सा सलाहकार एंथनी फ़ाउची ने एबीसी न्यूज़ को दिये इंटरव्यू में कहा,''इस महामारी का पूरी तरह से खात्मा करने के लिए लोगों का टीकाकरण किया जाना चाहिए. भारत दुनिया का सबसे बड़ा टीका निर्माता देश है. उन्हें अपने संसाधन मिल रहे हैं, ना केवल भीतर से, बल्कि बाहर से भी.''

    उन्होंने कहा, ''यही कारण है कि अन्य देशों को या तो भारत को उनके यहाँ टीका निर्माण के लिए सहायता देनी चाहिए अथवा टीके दान देने चाहिए.''

    डॉक्टर फ़ाउची ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत को तत्काल अस्थायी अस्पताल बनाने की ज़रूरत है जिस तरह क़रीब एक साल पहले चीन ने किया था.

    उन्होंने कहा, ''आपको ऐसा करना ही होगा. आप अस्पताल में बिस्तर नहीं होने पर लोगों को गलियों में नहीं छोड़ सकते. ऑक्सीजन के हालात बेहद नाज़ुक हैं. मेरा मतलब है कि लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाना वास्तव में दुखद है.''

    फ़ाउची ने कहा कि तात्कालिक तौर पर अस्पताल के बिस्तरों, ऑक्सीजन, पीपीई किट और अन्य चिकित्सा आपूर्ति की समस्या है.

    डॉक्टर फ़ाउची ने कुछ वक़्त पहले वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की ज़रूरत पर भी जोर दिया था.

    भारत में फ़िलहाल कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर लगभग साढ़े 37 लाख हो गई है.

    जॉन्स हॉप्किंस यूनिवर्सिटी द्वारा जुटाये गए आंकड़ों के मुताबिक़, दुनिया भर में क़रीब 33 लाख लोग कोविड-19 से मारे गए हैं. इनमें सर्वाधिक – क़रीब पाँच लाख 82 हज़ार लोग अमेरिका में, चार लाख 22 हज़ार लोग ब्राज़ील में और दो लाख 42 हज़ार से ज़्यादा लोग भारत में मारे गये हैं.

    अमेरिका के बाद, भारत में ही कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले दर्ज किये गए हैं.

  11. पश्चिम बंगाल: ममता ने कहा राज्य में शांति, राज्यपाल बोले स्थिति गंभीर

    पश्चिम बंगाल

    इमेज स्रोत, Twitter/@jdhankhar1

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य में शांति है और किसी तरह की हिंसा नहीं हो रही है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने मुताबिक कोलकाता में पत्रकारों से बात करते हु्ए बनर्जी ने ये बातें कहीं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ का कहना है कि चुनाव के बाद से राज्य की हालात गंभीर है. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा दिखाय़ा जा रहा कि सबकुछ अच्छा है लेकिन ज़मीन पर स्थिति उलट है.

    उन्होंने कहा, “मैं राज्य सरकार से उम्मीद करता हूं कि वो जांच करें, ज़मीनी हकीकत को समझें और दोषियों को पकड़ें जिन्होंने लोकतांत्रित व्यवस्था तो नुकसान पहुंचाया है.”

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार इस समस्या को नज़रअंदाज़ कर रही है.

    “कोई जवाबददेही नहीं है. 3 मई को मैंने कोलकाता के डीजीपी, अतिरिक्त चीफ़ सेक्रेटरी (गृह) और सीपी से रिपोर्ट मांगी थी कि प्रभावित इलाकों के हालात क्या हैं और सरकार ने क्या कदम उठाए हैं. लेकिन मेरे पास कोई रिपोर्ट नहीं आई.”

    धनखड़ ने कहा कि वो ख़ुद ऐसे इलाकों में जाएंगे और सरकार से सही कदम उठाने के लिए कहेंगे.

  12. पिता के निधन के बाद नताशा नरवाल को हाईकोर्ट से मिली ज़मानत

    सुचित्र मोहंती

    बीबीसी के लिए

    नताशा

    इमेज स्रोत, FACEBOOK

    साल 2020 में फ़रवरी माह में दिल्ली में हुए दंगों की एक एफ़आईआर संख्या 50 के तहत अभियुक्त नताशा नरवाल को हाईकोर्ट ने तीन सप्ताह की ज़मानत दे दी है.

    'पिंजरातोड़' नाम के अभियान से जुड़ी नताशा के पिता की कोविड संक्रमण से एक दिन पहले ही मौत हो गई.

    हाईकोर्ट में जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और अनूप जयराम भंबानी की बेंच ने 50 हज़ार रुपये के निजी मुचलके पर नताशा को रिहा किया और साथ ही नताशा को अपना मोबाइल नंबर पुलिस को देने, उनके संपर्क में रहने को भी कहा.

    हाईकोर्ट ने ज़मानत देने के साथ ही नताशा को ये भी आदेश दिया कि वह इस लंबित मामले या मुद्दे के संबंध में सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट नहीं करेंगी. ना कुछ कहेंगी.

    अदालत ने नताशा से कहा कि श्मशान जाने के समय वह पीपीई किट पहनकर ही जाएं और जब वो आत्मसमर्पण करें तो उससे पहले आरटीपीसीआर टेस्ट ज़रूर कराएं.

    नताशा दिल्ली दंगे से जुड़े 'साजिश के एक मामले' में यूएपीए कानून के तहत जेल में हैं.

  13. कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चुनाव नतीजों को बताया निराशाजनक

    विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन, पार्टी अध्यक्ष के चुनाव और कोरोना संकट समेत कई मुद्दों पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की आज बैठक हो रही है.

    बैठक के दौरान कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार अपनी ज़िम्मेदारियों से मुँह मोड़ रही है और टीकाकरण का दायित्व राज्यों पर छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र का सभी राज्यों को मुफ़्त में वैक्सीन उपलब्ध कराना आर्थिक रूप से अधिक न्यायसंगत होगा.

    सोनिया गांधी ने देश में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति पर कहा कि- "पिछले 4 हफ्तों में कोरोना संक्रमण की स्थिति और भी भयावह हो गई है. सरकार की विफलताएं सबके सामने आ चुकी हैं. वैज्ञानिकों की सलाह की जानबूझकर अनदेखी की गई है और देश इसकी कीमत चुका रहा है."

    बैठक में उन्होंने उन तमाम देशों को कांग्रेस पार्टी की ओर से धन्यवाद कहा जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में भारत की मदद की और कर रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इस बैठक में पाँच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों और पार्टी के प्रदर्शन पर भी चर्चा हुई.

    सोनिया गांधी ने असम और केरल में हार और पश्चिम बंगाल में एक भी सीट नहीं मिलने को बेहद निराशाजनक बताया.

    उन्होंने कहा, "हमें इसे समझना होगा कि हम केरल और असम में मौजूदा सरकारों को हटाने में विफल क्यों रहे और बंगाल में हमारा खाता तक क्यों नहीं खुला? इन सवालों के कुछ असहज करने वाले सबक ज़रूर होंगे, लेकिन अगर हम वास्तविकता का सामना नहीं करते हैं, अगर हम तथ्यों को सही ढंग से नहीं देखते हैं तो हम सही सबक नहीं लेंगे."

    उन्होंने कहा कि जब हम 22 जनवरी को मिले थे तो हमने तय किया था कि कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया जून के अंत तक पूरी हो जाएगी. चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने इसका शेड्यूल भी तैयार किया है.

  14. असम: हिमंत बिस्वा सरमा ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

    पश्चिम बंगाल की ही तरह आज असम में भी शपथ ग्रहण समारोह है.

    एक ओर जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पांच मई को ही शपथ ले चुकी हैं और उनके मंत्रिमंडल ने आज शपथ ली वहीं असम में कैबिनेट के साथ-साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ भी आज ही ली जा रही है.

    राज्यपाल जगदीश मुखी ने हिमंत बिस्वा सरमा को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा भी मौजूद रहे.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    हिमंत बिस्वा सरमा की कैबिनेट के 13 मंत्रियों ने भी आज शपथ ली.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  15. कोरोना वायरस से दिल्ली बेहाल, आप पार्टी और बीजेपी में जारी घमासान

    दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वैक्सीन की कमी के लिए केंद्र सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया और लिखा, "हमारे ही वैज्ञानिकों की बनाई वैक्सीन हमारे ही लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है."

    उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और लिखा कि बीते तीन महीनों में केंद्र सरकार ने 93 देशों को कोरोना वैक्सीन की 6.5 करोड़ डोज़ निर्यात की है.

    उन्होंने लिखा "कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने भारत में क़रीब एक लाख लोगों की जान ली है, अगर वैक्सीन का निर्यात नहीं किया जाता तो लोगों की जान बचाई जा सकती थी."

  16. कोरोनाः क्या आंध्र प्रदेश वाला वैरिएंट कई गुना ज़्यादा ख़तरनाक है

    कोरोना

    इमेज स्रोत, NURPHOTO

    कोरोना वायरस का आंध्र प्रदेश वैरिएंट.

    ये शब्द अब हर किसी को डरा रहे हैं. कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस का एक वैरिएंट कुर्नूल में सबसे पहले देखा गया और विशाखापत्तनम में ये मौजूदा वायरस की तुलना में 1000 गुना तेज़ी से फैल रहा है.

    इस ख़बर से लोग बुरी तरह डरे हुए हैं और राजनीतिक तूफ़ान आने की भी आशंका जताई जा रही है.

    यहाँ तक कि दिल्ली सरकार ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से आने वाले लोगों पर पाबंदी भी लगा दी है.

    ऐसे में सवाल उठता है कि कोरोना वायरस का आंध्र प्रदेश वैरिएंट क्या सचमुच में इतना शक्तिशाली है?

    जानने के लिए पढ़ें बीबीसी तेलुगू संवाददाता बल्ला सतीश की यह रिपोर्ट.

  17. कोरोना: उत्तर प्रदेश से लगे तीन राज्यों की सीमाएं सील, कड़ी निगरानी

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कोरोना संक्रमण की रफ़्तार को कम करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार लगातार सख़्ती बरत रही है.

    सरकार ने अंतरराज्यीय और ज़िलों से जुड़ी सीमाओं पर भी आवागमन को सख़्त कर दिया है. यूपी से लगी राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा की सीमाओं पर बिना आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के किसी को भी नहीं आने दिया जा रहा है.

    आगरा से लगी मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमाओं पर सख़्ती से तमाम लोग फँसे हुए हैं और बॉर्डर से कई वाहनों को लौटाया जा रहा है.

    हाइवे पर भी सिर्फ़ खाने-पीने और ज़रूरी सामान लेकर आ रहे मालवाहक ट्रकों और सेना के वाहनों की आवाजाही ही है.

    बीबीसी हिन्दी के सहयोगी पत्रकार समीरात्मज मिश्र ने बताया कि आगरा ज़िले में भरतपुर और धौलपुर ज़िलों की सीमाओं पर वाहनों को रोककर जाँच की जा रही है. चेक पोस्ट पर स्वास्थ्यकर्मियों की एक टीम भी है जो आने-जाने वाले लोगों की जाँच कर रही है. मध्य प्रदेश सीमा पर भी पुलिस ने सख़्ती बढ़ा दी है.

    राज्य के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी के मुताबिक़ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखण्ड से आने वाले वाहनों के उत्तर प्रदेश में आवागमन पर रोक लगाने के निर्देश जारी किये गए हैं. यूपी रोडवेज़ की अन्तरराज्यीय बस सेवाएं पहले ही बंद की जा चुकी हैं.

  18. पश्चिम बंगाल: कैबिनेट के 43 मंत्रियों ने शपथ ली

    ममता बनर्जी पांच मई को ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर राज्य का कार्यभार संभाल चुकी हैं और आज उनके मंत्रिमंडल के 43 मंत्रियों ने भी शपथ ले ली है.

    राजभवन में आयोजित हुए शपथ ग्रहण समारोह में ममता बनर्जी भी शामिल हुईं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    ममता बनर्जी समेत तमाम नेता राजभवन पहुँच चुके हैं जहाँ अब से कुछ ही देर में शपथ ग्रहण समारोह शुरू होना है.

    वहीं असम में भी आज शपथ ग्रहण समारोह होना है. शपथ ग्रहण समारोह के पूर्व भावी मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा कामाख्या मंदिर पहुँचे.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  19. म्यूकरमायकोसिस: कोरोना के मरीजों में जानलेवा बन रहा 'ब्लैक फंगस’

    म्यूकरमायकोसिस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    म्यूकरमायकोसिस एक बेहद दुर्लभ संक्रमण है. ये म्यूकर फफूंद के कारण होता है जो आमतौर पर मिट्टी, पौधों, खाद, सड़े हुए फल और सब्ज़ियों में पनपता है.

    ये फंगस साइनस, दिमाग़ और फेफड़ों को प्रभावित करती है और डायबिटीज़ के मरीज़ों या बेहद कमज़ोर इम्यूनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) वाले लोगों जैसे कैंसर या एचआईवी/एड्स के मरीज़ों में ये जानलेवा भी हो सकती है.

    म्यूकरमायकोसिस में मृत्यु दर 50 प्रतिशत तक होती है. डॉक्टरों का कहना है कि कोविड-19 के गंभीर मरीज़ों को बचाने के लिए स्टेरॉइड्स के इस्तेमाल से ये संक्रमण शुरू हो रहा है.

    स्टेरॉइड्स के इस्तेमाल से कोविड-19 में फेफड़ों में सूजन को कम किया जाता है और जब शरीर की रोग प्रतिरोधक प्रणाली (इम्यून सिस्टम) कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अतिसक्रिय हो जाती है तो उस दौरान शरीर को कोई नुक़सान होने से रोकने में मदद करते हैं.

    लेकिन, ये इम्यूनिटी कम करते हैं और डायबिटीज़ या बिना डायबिटीज़ वाले मरीज़ों में शुगर का स्तर बढ़ा देते हैं. माना जा रहा है कि ऐसे में इम्यूनिटी कमज़ोर पड़ने के कारण म्यूकरमायकोसिस संक्रमण हो रहा है.

    बीबीसी संवाददाता सौतिक बिस्वास की ये बेहद ज़रूरी रिपोर्ट पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें.

  20. ब्रेकिंग न्यूज़, भारत में पिछले 24 घंटों में 3.66 लाख नए मरीज़, 3754 की मौत

    कोरोना

    पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,66,161 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 3,754 लोगों की मौत हुई है.

    सरकारी आँकड़ों के अनुसार भारत में अब तक कोरोना से 2 करोड़ 26 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं.