भारत में कोरोना संक्रमण
के मामले लगातार तेज़ी से बढ़ रहे हैं. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की
स्थिति भयावह होती जा रही है.
बीते 24 घंटे में राजधानी
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 23 हज़ार 686 नए मामले दर्ज किये गए. राजधानी में संक्रमण
की दर 26.12 फ़ीसद है. हालांकि लोग ठीक भी हो रहे हैं. बीते 24 घंटे में 21,500
लोग ठीक भी हुए हैं. वहीं 240 लोगों की मौत हो गई है.
राजधानी में कुल एक्टिव
केस- 76,887
कुल ठीक हुए लोग- 7,87,898
मरने वालों की कुल संख्या-
12,361
पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे मे कोरोना संक्रमण
के 8,426 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 4,608 लोग ठीक हुए हैं. 38 लोगों की
कोरोना से मौत की पुष्टि की गई है.
कुल ठीक हुए लोग- 6,04,329
मरने वालों की कुल संख्या-
10,606
छतीसगढ़ में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 13,934 नए मामले सामने आए.
वहीं 11,815 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और बीते 24 घंटे में मरने वालों की संख्या 165
है.
कुल डिस्चार्ज हुए लोग- 1,13,669
मरने वालों की कुल संख्या-
6,083
मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 12897
नए मामले सामने आए हैं. वहीं 6836 लोग ठीक भी हुए हैं और 79 लोगों की मौत हो गई
है.
मरने वालों की कुल संख्या-
4636
बीते 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1695
नए मामले सामने आए हैं. 593 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं और 13 लोगों की मौत हो गई
है.
मरने वालों की कुल संख्या-
1,190
बीते 24 घंटे में राजस्थान मे कोरोना संक्रमण के 11,967
मामले सामने आए हैं. वहीं 2408 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं और 53 लोगों की मौत हो
गई है.
हरियाणा में बीते 24 घंटे में 6,842 नए मामले सामने आए हैं
और कोरोना संक्रमण के कारण 33 लोगों के मौत की पुष्टि की गई है.
बीते 24 घंटे में कर्नाटक में 15785 नए मामले सामने आए हैं
और 7098 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. वहीं 146 लोगों के मौत हो गई है.
बीते 24 घंटे में 11,403 नए मामले आए हैं. 117 लोगों की मौत
हो गई है और 4179 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं.