बंगाल को राष्ट्रीय पतन का हिस्सा नहीं बनना चाहिएः अमर्त्य सेन -आज की बड़ी ख़बरें

जानेमाने अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने ममता बनर्जी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लिए तारीफ़ करते हुए कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार की समस्या का भी हल निकाले जाने की ज़रूरत है.

लाइव कवरेज

  1. पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग कोविड19 वैक्सीन के लिए करेंगी वित्तीय मदद

    विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख का कहना है कि दुनिया के पास वो क्षमता है जिससे वो कुछ महीनों में इस महामारी को नियंत्रण में ला सकती है.

    रोज़ाना की ब्रीफ़िंग के दौरान न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए WHO प्रमुख डॉ टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस ने कहा, “हमारे पास इस महामारी को कुछ महीनों में ही नियंत्रण में लाने के साधन हैं. अगर हम उन्हें लगातार और समान रूप से प्रयोग में लाते हैं तो हम इस महामारी को कुछ महीनों में नियंत्रण में ला सकते हैं.”

    वहीं दूसरी ओर पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने वैक्सीन मिलने को लेकर असमानता पर अपनी नाराज़गी जताई. उन्होंने इसे ‘त्रासदी’ बताया. ग्रेटा ने कोवैक्स के लिए अपने फ़ाउंडेशन से क़रीब 120000 डॉलर की वित्तीय मदद देने की भी बात कही. ताकि दुनिया के ज़्यादा से ज्यादा लोगों तक कोविड19 की वैक्सीन पहुंच सके.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  2. कोरोना अपडेट: संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद केरल में नाइट कर्फ़्यू के आदेश

    केरल सरकार ने राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए 20 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू लगाने का फ़ैसला किया है.

    आदेश के मुताबिक़, 20 अप्रैल से रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. यदि कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं होता है तो दुकानें, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान और बाज़ार को दो दिन के लिए बंद किया जा सकता है.

    इस संबंध में मुख्य सचिव डॉ. वीपी जॉय ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी पूजा स्थलों पर न्यूनतम संख्या में पुजारी हों. प्रबंधकों की संख्या भी सीमित हो और लोगों की भी.

    आदेश में कहा गया है कि सभी नियमित पूजा और त्योहारों के आयोजन को ऑनलाइन प्रसारित किया जा सकता है.

    पूजा स्थलों को लेकर इस फ़ैसले से आशय यह है कि मलयालम कैलेंडर के मेदाम महीने में मनाया जाने वाले सबसे बड़े मंदिर-उत्सव त्रिशूर पूरम का भी आयोजन नहीं किया जाएगा.

    यह केरल का सबसं रंगीन त्योहार है.

    रात के कर्फ्यू के दौरान रेस्त्रां में बैठकर खाने वालों की संख्या को सीमित रखना होगा और इसके बजाय टेक-अवे को बढ़ावा देना होगा. इसके अलावा सिनेमाघरों को लेकर भी आदेश जारी किये गए हैं.

    हालांकि ज़रूरी चीज़ों के लिए ये पाबंदियां लागू नहीं होंगी. इस दौरान मेडिकल स्टोर, अस्पताल, ईंधन, दूध, साक-सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी. इसके साथ ही क्लासेस और ट्यूशन में भी फ़ीज़िकल अपीयरेंस को स्थगित कर दिया गया है.

  3. पश्चिम बंगाल चुनाव: बीजेपी की चुनावी रैलियों में अब शामिल होंगे सिर्फ़ पांच सौ लोग

    चुनावी रैली

    इमेज स्रोत, Prabhakar Mani

    प्रभाकर मणि तिवारी

    कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए

    पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य में विधानसभा चुनाव हैं जिसके लिए रैलियां हो रही हैं, जनसभाएं हो रही हैं. इन रैलियों में उमड़ने वाले लोगों की संख्या और कोरोना महमारी के संकट को लेकर चिंता ज़ाहिर करते हुए सीपीआईएम, कांग्रेस और टीएमसी के बाद अब बीजेपी ने भी अपनी चुनावी रैलियों में जुटने वाली भीड़ पर अंकुश लगाने का फैसला किया है.

    पार्टी ने तत्काल प्रभाव से बड़ी रैलियों और सभाओं पर रोक लगाने का निर्णय लिया है.

    बीजेपी ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि बीजेपी बंगाल चुनाव के बाकी बचे तीन चरणों के लिए छोटी-छोटी सभाएं करेगी. इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य केंद्रीय मंत्रियों की सभाओं में पांच सौ से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे. सभी रैलियां खुली जगहों पर आयोजित की जाएंगी ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जा सके.

    पार्टी ने राज्य में छह करोड़ मास्क और सैनिटाइज़र बांटने का भी लक्ष्य रखा है. बीजेपी यह सुनिश्चित करेगी कि चुनावी रैलियों में कोरोना के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए. लेकिन इसके साथ ही सवाल उठ रहे हैं कि आखिर यह कैसे सुनिश्चित किया जाएगा कि भीड़ पांच सौ से ज्यादा नहीं हो?

    अभी 22 और 26 अप्रैल को क्रमशः छठे और सातवें चरण के मतदान के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कम से कम चार रैलियां होनी हैं. उनके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा के अलावा अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के भी कई रोड शो और रैलियों का आयोजन किया जाना है.

    कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस मुद्दे पर सीपीएम ने पहल की थी और कोई भी बड़ी सभा या रैली आयोजित नहीं करने का फैसला किया था.

    लेफ्ट फ्रंट की ओर से एक ट्वीट में कहा गया था, “पश्चिम बंगाल चुनाव के बाकी चरणों के दौरान बड़ी सभाओं के आयोजन से परहेज करने का फैसला किया गया है. इसके बजाय घर-घर जाकर और सोशल मीडिया के ज़रिए अभियान चलाने पर जोर दिया जाएगा."

    उसके बाद रविवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए वे पश्चिम बंगाल में अपनी सभी सार्वजनिक रैलियों को स्थगित कर रहे हैं.

    उसके बाद टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने चुनाव प्रचार में कटौती करने का फैसला किया था. उन्होंने कहा था कि वे प्रतीकात्मक तौर पर सिर्फ 26 अप्रैल को कोलकाता में एक रैली करेंगी. उसके अलावा कोलकाता में उनका कोई चुनावी प्रचार नहीं होगा. उन्होंने दूसरे ज़िलों में अपनी तमाम रैलियों का समय घटा कर आधे घंटे करने का भी फैसला किया है.

  4. कोरोनाअपडेट: दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे पर रात का मंज़र

    राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 19 अप्रैल रात 10 बजे से छह दिन के लॉकडाउन का एलान किया है.

    कोरोना

    इमेज स्रोत, ANi

    देर रात आनंद विहार बस अड्डे पर लोगों का हुजूम दिखाई दिया.

    कोरोना

    इमेज स्रोत, ANI

  5. कोरोना: दिल्ली में बीते 24 घंटे में 23 हज़ार से अधिक नए मामले, क्या है दूसरे राज्यों का हाल?

    कोरोना संक्रमण

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेज़ी से बढ़ रहे हैं. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह होती जा रही है.

    बीते 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 23 हज़ार 686 नए मामले दर्ज किये गए. राजधानी में संक्रमण की दर 26.12 फ़ीसद है. हालांकि लोग ठीक भी हो रहे हैं. बीते 24 घंटे में 21,500 लोग ठीक भी हुए हैं. वहीं 240 लोगों की मौत हो गई है.

    राजधानी में कुल एक्टिव केस- 76,887

    कुल ठीक हुए लोग- 7,87,898

    मरने वालों की कुल संख्या- 12,361

    पश्चिम बंगाल

    पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे मे कोरोना संक्रमण के 8,426 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 4,608 लोग ठीक हुए हैं. 38 लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि की गई है.

    कुल एक्टिव केस- 53,418

    कुल ठीक हुए लोग- 6,04,329

    मरने वालों की कुल संख्या- 10,606

    छत्तीसगढ़

    छतीसगढ़ में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 13,934 नए मामले सामने आए. वहीं 11,815 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और बीते 24 घंटे में मरने वालों की संख्या 165 है.

    कुल एक्टिव केस- 1,29,000

    कुल डिस्चार्ज हुए लोग- 1,13,669

    मरने वालों की कुल संख्या- 6,083

    मध्य प्रदेश

    मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 12897 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 6836 लोग ठीक भी हुए हैं और 79 लोगों की मौत हो गई है.

    कुल एक्टिव केस- 74,558

    कुल ठीक हुए लोग-3,41,783

    मरने वालों की कुल संख्या- 4636

    हिमाचल प्रदेश

    बीते 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1695 नए मामले सामने आए हैं. 593 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं और 13 लोगों की मौत हो गई है.

    कुल एक्टिव केस- 9,783

    कुल ठीक हुए लोग-67,072

    मरने वालों की कुल संख्या- 1,190

    राजस्थान

    बीते 24 घंटे में राजस्थान मे कोरोना संक्रमण के 11,967 मामले सामने आए हैं. वहीं 2408 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं और 53 लोगों की मौत हो गई है.

    हरियाणा

    हरियाणा में बीते 24 घंटे में 6,842 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना संक्रमण के कारण 33 लोगों के मौत की पुष्टि की गई है.

    कर्नाटक

    बीते 24 घंटे में कर्नाटक में 15785 नए मामले सामने आए हैं और 7098 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. वहीं 146 लोगों के मौत हो गई है.

    गुजरात

    बीते 24 घंटे में 11,403 नए मामले आए हैं. 117 लोगों की मौत हो गई है और 4179 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं.

  6. बंगाल को राष्ट्रीय पतन का हिस्सा नहीं बनना चाहिएः अमर्त्य सेन

    अमर्त्य सेन

    इमेज स्रोत, EPA/ANINDITO MUKHERJEE

    जानेमाने अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने ममता बनर्जी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लिए तारीफ़ करते हुए कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार की समस्या का भी हल निकाले जाने की ज़रूरत है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में अमर्त्य सेन ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार ने लड़कियों के लिए, ग्रामीण बुनियादी ढांचे का विस्तार, खाद्य सुरक्षा के मुद्दे पर अच्छा काम किया है.

    ये पूछे जाने पर कि बंगाल के चुनावी नतीज़ों का राष्ट्रीय राजनीति पर क्या असर पड़ेगा? नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अमर्त्य सेन ने कहा, "बंगाल को स्थानीय नेताओं के बजाय केंद्रीय नेताओं से शासित होने का चुनाव करके राष्ट्रीय पतन का हिस्सा नहीं होना चाहिए. क्योंकि इससे उन लोगों के हाथ में सत्ता और मजबूत होगी जिनकी आर्थिक नीति और सामाजिक न्याय का रिकॉर्ड गंभीर खामियों से भरा हुआ है."

    उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि पहचान की राजनीति ने बंगाल के सियासी फलक पर भद्दा रूप ले लिया है. सांप्रदायिक विभाजन की भावना को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने हिंदुत्व के झंडाबरदारों को जिम्मेदार ठहराया.

    उन्होंने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर से लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस तक, बंगाल की विभूतियों ने इसकी जगह शांतिपूर्ण समझदारी को अपनाने के लिए कड़ी मेहनत की थी. उन्होंने ये बात जोर देकर कही कि बंगाल को एकता चाहिए न कि विभाजनकारी शक्तियां.

  7. यूपी के पांच शहरों में लॉकडाउन लगाने के कोर्ट के फ़ैसले पर योगी सरकार ने क्या कहा

    योगी आदित्यनाथ

    इमेज स्रोत, Twitter@myogiadityanath

    उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की बिगड़ती स्थिति के मद्देनज़र इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सोमवार को राज्य सरकार को ये निर्देश दिया कि लखनऊ, वाराणसी, कानपुर नगर, गोरखपुर और इलाहाबाद में एक हफ़्ते के लिए लॉकडाउन लगा दिया जाए.

    हालांकि कोर्ट के इस आदेश पर राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कहा है कि वो इन शहरों में पूरी तरह से लॉकडाउन नहीं लगाएगी बल्कि वहां कड़ी पाबंदियां लागू की जाएंगी.

    राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम कोर्ट के निर्देशों पर जवाब दाखिल कर रहे हैं.

    जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस अजित कुमार की बेंच ने राज्य में चल रहे क्वारंटीन सेंटर्स और कोरोना संक्रमित मरीज़ों के इलाज की स्थिति को लेकर दायर की गई एक जनहित याचिका पर ये आदेश सुनाया.

    बेंच ने कहा, "हमारी ये राय है कि फिलहाल जो स्थिति है, उसमें अगर लोगों को घरों से बाहर निकलने से रोका जाए तो कोरोना संक्रमण का चेन तोड़ा जा सकता है और इससे फ्रंट लाइन मेडिकल और हेल्थ वर्कस पर पड़ रहे दबाव में थोड़ी कमी आएगी."

    कोर्ट ने कहा, "वित्तीय संस्थान और विभाग, मेडिकल और हेल्थ सर्विस, औद्योगिक और वैज्ञानिक प्रतिष्ठान, नगरपालिका सेवा समेत अनिर्वाय सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान चाहे वे सरकारी हों या प्राइवेट और सार्वजनिक यातायात को 26 अप्रैल, 2021 तक बंद रखा जाए."

  8. कोरोना: ब्रिटेन ने भारत से आने वाले लोगों पर लगाई पाबंदी

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ब्रिटेन ने भारत से आने वाले लोगों के दाख़िले पर पाबंदी लगा दी है. जिन देशों में कोरोना की महामारी ज़्यादा फैली हुई है, उन देशों के लिए ब्रिटेन की सरकार ने लाल कैटगरी बनाई है और वहां से आने वाले लोगों को ब्रिटेन में दाख़िल होने की इजाज़त नहीं दी गई है.

    सोमवार को ब्रिटेने के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने इस रेड लिस्ट में भारत को भी शामिल करने की घोषणा की.

    उन्होंने कहा कि भारत से आने वाले लोगों पर यह पाबंदी शुक्रवार से लागू होगी.

    स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "हमने इस मामले (कोरोना) में जो भी प्रगति की है, उन सबको हमें ज़रूर बचाए रखना चाहिए."

  9. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'

    बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनिए मोहनलाल शर्मा से.

  10. कोरोना वैक्सीन अब अठारह साल से ज़्यादा उम्र के हर व्यक्ति को मिलेगी

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    भारत सरकार ने एक अहम फ़ैसले में 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन दिए जाने की घोषणा कर दी है.

    ये फ़ैसला एक मई से लागू होगा.

    एक मई से कोरोना टीकाकरण अभियान अपने तीसरे चरण में दाख़िल हो जाएगा जिसमें वैक्सीनेशन में तेज़ी लाई जाएगी और इसका दायरा बढ़ाया जा रहा है.

    अभी तक 45 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों को ही वैक्सीन लेने की इजाज़त दी गई थी.

  11. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना संक्रमण के बाद एम्स में भर्ती

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है.

    मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ उन्हें बुख़ार है.

    राहुल गांधी ने मनमोहन सिंह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम आपके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. इस मुश्किल घड़ी में देश को आपके मार्गदर्शन की ज़रूरत है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    मनमोहन सिंह की सेहत की ख़बर सामने आने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "अभी अभी मालूम हुआ कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उनके पूरी तरह से स्वस्थ होने की कामना करती हूं."

  12. कोरोना: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के पांच शहरों में लॉकडाउन के दिए आदेश

    उत्तर प्रदेश

    इमेज स्रोत, Deepak Gupta/Hindustan Times via Getty Images

    समीरात्मज मिश्र,

    बीबीसी हिंदी के लिए

    इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के पांच सबसे ज़्यादा कोरोना प्रभावित शहरों में 26 अप्रैल तक पूरी तरह बंदी यानी लॉकडाउन लगाने के आदेश दिए हैं.

    इसके अलावा हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को पूरे प्रदेश में 15 दिन के लॉकडाउन पर विचार करने को भी कहा है.

    इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक, लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर में लॉकडाउन आज रात से ही प्रभावी हो जाएगा.

    हाईकोर्ट ने इन शहरों में यह लॉकडाउन आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह तक लगाने को कहा है.

    यह पहला मौक़ा है जब कोर्ट ने किसी राज्य में लॉकडाउन लागू करने का आदेश दिया है.

    उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर लगातार बढ़ती जा रही है और अस्पताल से लेकर श्मशान तक हाहाकार मचा हुआ है.

    रविवार को 24 घंटे के दौरान तीस हज़ार से भी ज़्यादा संक्रमण के नए मामले आए जबकि इस दौरान 129 लोगों की मौत हो गई.

    कोविड वैक्सीन लेने के बावजूद राजधानी लखनऊ में बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं.

    इनमें प्रमुख कोविड अस्पतालों के डॉक्टर, नर्स, प्रशासनिक अधिकारी और अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं.

  13. भारतीय नौसेना ने अरब सागर में पकड़ा 3,000 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ

    नौसेना

    इमेज स्रोत, Defence PRO

    भारतीय नौसेना ने मछली मारने वाली एक नाव से क़रीब 3,000 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ बरामद किया है.

    रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि संदेह है कि इन मादक पदार्थों का स्रोत अरब सागर के आसपास का कोई देश है.

    उन्होंने बताया कि भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस सुवर्णा ने अरब सागर में निगरानी गश्त के दौरान एक मछली पकड़ने वाले नाव को समुद्र में संदिग्ध अवस्था में चक्कर लगाते पाया.

    इसके बाद नौसेना ने नाव की जांच के लिए बोर्डिंग और तलाशी अभियान चलाया जिसमें 300 किलोग्राम से अधिक के नशीले पदार्थ पकड़े गए.

    हालांकि उन्होंने उस स्थान की सटीक लोकेशन नहीं बताई जहां नाव को पकड़ा गया.

    प्रवक्ता ने बताया कि नाव को उसके चालक दल के साथ आगे की जांच के लिए पास के कोच्चि बंदरगाह ले जाया गया है.

    उनके अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त किए गए माल की कीमत 3,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.

    प्रवक्ता के मुताबिक़, मात्रा और कीमत दोनों लिहाज़ से नौसेना के लिए यह एक बड़ी सफलता है. यह इसलिए भी अहम है कि इस कार्रवाई के बाद अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के रास्ते में रुकावट आ गई है. यह रास्ता पश्चिम में मकरान तट से निकलकर भारत, मालदीव और श्रीलंका की ओर जाता है.

  14. झारखंड में रेमडेसिविर की भारी कमी, सीएम ने बांग्लादेश से ख़रीदने की अनुमति माँगी

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    रवि प्रकाश,

    राँची से, बीबीसी हिन्दी के लिए

    कोरोना संक्रमित मरीज़ों के इलाज के लिए जरूरी रेमडेसिविर की कम आपूर्ति से चिंतित झारखंड सरकार ने बांग्लादेश की एक दवा कंपनी से इसे ख़रीदने की अनुमति माँगी है.

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय रसायन मंत्री को इस सिलसिले में एक चिट्ठी लिखी है. उन्होंने लिखा है कि हमें उस कंपनी से 50 हज़ार वायल का कोटेशन मिला है, लिहाज़ा हमें उसके आयात की अनुमति दें.

    केंद्र सरकार ने अभी इस पत्र का जवाब नहीं दिया है.

    मुख्यमंत्री ने लिखा है कि कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ़्तार के मद्देनज़र झारखंड ने रेमडेसिविर के 76,640 वायल की माँग की थी. इसके बदले राज्य को सिर्फ़ 8038 वायल की आपूर्ति की गई.

    ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक़ झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमित 50 लोगों की मौत हो गई.

    अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, प्लाज़्मा जैसी जरूरी आवश्यकताओं की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है. सैंपल साइज़ अधिक होने के कारण जाँच रिपोर्ट का भी बड़ा बैकलॉग है.

  15. बंगाल के सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए साढ़े चार हजार नए बेड: ममता बनर्जी

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, PRABHAKAR MANI TEWARY

    प्रभाकर मणि तिवारी

    कोलकाता से

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर के मुकाबले के लिए राज्य के सरकारी अस्पतालों में साढ़े चार हजार बेड बढ़ाए जाएंगे.

    उन्होंने कहा है कि कोरोना के मरीजों के लिए चार सौ एंबुलेंस रहेंगे. सरकार वर्क फ्राम होम पर जोर दे रही है. कोरोना से आंतंकित होने की जरूरत नहीं है. सरकार इसके मुकाबले के लिए हरसंभव कदम उठा रही है.

    ममता सोमवार को मालदा में पत्रकारों से बात कर रही थी. उन्होंने कहा कि सरकार फिलहाल लॉकडाउन पर विचार नहीं कर रही है. कर्फ्यू लागू करना भी इस समस्या का समाधान नहीं है.

    उन्होंने बताया, "सरकार ने तमाम स्कूलों को मंगलवार से बंद करने का फैसला किया है. गर्मी की छुट्टियां आगे बढ़ा दी गई हैं. कोरोना से निपटने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है."

    ममता ने इस मौके पर चुनाव आयोग को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि हमने अंतिम तीन चरणों का चुनाव एक ही दिन कराने को कहा था. लेकिन आयोग इसके लिए तैयार नहीं हुआ.

    उनका कहना था, "बड़ी चुनावी रैलियों से संक्रमण बढ़ रहा है. तमाम राजनीतिक दलों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए छोटी-छोटी सभाएं करनी चाहिए."

    टीएमसी प्रमुख ने राज्य में दवाओं और वैक्सीन की कमी का आरोप लगाते हुए के लिए रविवार को प्रधानमंत्री को भेजी चिट्ठी का भी जिक्र किया.

    उन्होंने बताया कि राज्य के सौ सरकारी अस्पतालों को कोरोना के मरीजो के लिए तैयार किया गया है. इसके अलावा 58 निजी अस्पतालों को सरकार ने लिया है. दो सौ सेफ होम में 11 हजार बेड का इंतजाम किया गया है.

  16. पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू को दिल्ली की एक अदालत ने चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेेजने से इनकार कर दिया.

    हालांकि अदालत ने दीप सिद्धू को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रखने का फ़ैसला सुनाया है.

    दीप सिद्धू पर 26 जनवरी के दिन लाल किले पर हिंसा में शामिल होने का आरोप है.

  17. राहुल गांधी को पता है, बंगाल में कांग्रेस का जहाज डूब रहा हैः रविशंकर प्रसाद

    रवि शंकर प्रसाद

    इमेज स्रोत, Mohd Zakir/Hindustan Times via Getty Images

    केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सोमवार को राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनावी रैलियां रद्द करने का उनका फ़ैसला हार के लिए एक बहाना है.

    राहुल गांधी ने कहा था कि वे कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से पश्चिम बंगाल में अपना प्रचार कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं.

    मोदी सरकार में क़ानून और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री ने ममता बनर्जी की सरकार का असली चेहरा अव्यवस्था, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण है.

    राहुल गांधी के चुनाव प्रचार से दूरी बनाने के निर्णय पर उन्होंने कहा, "ये एक बहाना है क्योंकि कप्तान ने देख लिया है कि उसका जहाज डूब रहा है."

    बड़ी चुनावी रैलियों के सुपरस्प्रेडर बनने से जुड़ी चिंताओं पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार इस पर रोकथाम के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है.

    उन्होंने कहा, "कोविड से जुड़े प्रबंधन पर तृणमूल कांग्रेस बहुत कुछ कह रही है. प्रधानमंत्री ने कोरोना पर मुख्यमंत्रियों की जो बैठक बुलाई थी, क्या ममता जी उसमें शरीक हुई थीं. इसका जवाब है, नहीं."

    रविशंकर प्रसाद ने कहा, "चुनाव कराना निर्वाचन आयोग की संवैधानिक जिम्मेदारी है. निर्वाचन आयोग ने जो भी दिशानिर्देश जारी किए हैं, हम उसका पालन करेंगे. बिहार में भी कोरोना महामारी के बीच ही चुनाव हुए थे. चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी बातों पर फैसले लेने का हक केवल निर्वाचन आयोग का होता है."

    उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए राज्यों की ज़रूरत को पूरा करने में केंद्र सरकार की तरफ़ से कोई भी भेदभाव नहीं हो रहा है.

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में ये आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय राजधानी के लिए ऑक्सीजन का कोटा अन्य राज्यों को दिया जा रहा है.

  18. पाकिस्तान: प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-लब्बैक ने पुलिस के 11 जवानों को रिहा किया

    लाहौर

    इमेज स्रोत, Punjab Police/Pakistan

    पाकिस्तान के प्रतिबंधित धार्मिक पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) ने सोमवार को 11 बंधक पुलिसकर्मियों को एक दिन बाद रिहा कर दिया है. यह जानकारी पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख़ राशिद अहमद ने दी है.

    सरकार के साथ पहले दौर की बातचीत के बाद बंधक पुलिसकर्मियों को​ रिहा तो कर दिया गया है. लेकिन एक तस्वीर जारी कर बताया गया है कि बंधकों को प्रदर्शनकारियों ने यातना दी है.

    इससे पहले रविवार को लाहौर में आयोजित एक रैली के दौरान टीएलपी समर्थकों ने एक पुलिस स्टेशन पर हमला करके पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया था.

    इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर हिंसक झड़पें हुईं थीं. पुलिस ने पहले पाँच पुलिसकर्मियों के बंधक बनाने की बात कही ​थी.

    बाद में एक वीडियो संदेश में गृह मंत्री ने कहा कि टीएलपी प्रदर्शनकारियों ने 11 पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया है.

    टीएलपी के समर्थक अपने नेता साद रिज़वी की गिरफ़्तारी का विरोध कर रहे थे. ये इमरान ख़ान सरकार से माँग कर रहे थे कि फ्रांस में ईशनिंदा वाली तस्वीरें बनाए जाने के बाद वहां के राजदूत को पाकिस्तान से बाहर निकाल ​दिया जाए.

    इस तनाव के फैलने का कारण फ्रेंच नेता के पिछले साल का एक बयान था जिसके ज़रिए उन्होंने उस अख़बार का पक्ष लेने की कोशिश की थी, जिसमें विवादास्पद तस्वीरें छपी थीं.

    उनके उस बयान की मुस्लिम देशों में काफ़ी आलोचना हुई थी.

    गृहमंत्री अहमद ने बताया कि पिछले सोमवार से प्रदर्शनकारी 192 जगहों पर सड़कों और राजमार्गों को रोककर धरना दे रहे थे.

    हालांकि सुरक्षा बलों ने एक जगह को छोड़कर बाक़ी के 191 धरनों को हटा दिया है. लाहौर में जिस जगह पर कल हिंसा हुई थी, वहां अभी भी साद रिज़वी के समर्थक डटे हुए हैं.

    रिज़वी समर्थकों और पंजाब सरकार के बीच बातचीत पूरी हो जाने पर इस जगह के भी ख़ाली होने की उम्मीद है.

  19. इफको तीन राज्यों में ऑक्सीजन के चार प्लांट लगाएगी

    इफको के प्रबंध निदेशक और सीईओ यूएस अवस्थी

    इमेज स्रोत, IFFCO

    इमेज कैप्शन, इफको के प्रबंध निदेशक और सीईओ यूएस अवस्थी

    रासायनिक उर्वरक बनाने वाली सहकारी कंपनी इफको ने सोमवार को बताया कि वह देश के तीन राज्यों में ऑक्सीजन के चार प्लांट लगाएगी.

    कंपनी के अनुसार, 30 करोड़ रुपये की लागत से वह उत्तर प्रदेश, गुजरात और ओडिशा में मेडिकल ऑक्सीजन के चार संयंत्र लगाएगी.

    कंपनी ने ये भी बताया है कि ये सभी संयंत्र केवल 15 दिनों में ही काम करना शुरू कर देंगे. इससे अस्पतालों को मुफ़्त में ऑक्सीजन की सप्लाई दी जाएगी.

    कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक़, ये चार संयंत्र उत्तर प्रदेश के आंवला और फूलपुर, गुजरात के कलोल और ओडिशा के पारादीप में लगाए जाएंगे.

    इस बारे में आदेश पहले दे दिए गए हैं. सामानों की ढुलाई, उसे लगाने और काम शुरू करने में 15 लग जाएंगे. केवल इस परियोजना के लिए टीम लगायी गई है.

    देश की जरूरतों को देखते हुए कंपनी ने इन संयंत्रों को जल्द से जल्द शुरू करने का भरोसा ​​दिया है.

    इससे पहले रविवार की रात को इफको के प्रबंध निदेशक और सीईओ यूएस अवस्थी ने एलान किया था कि उनकी कंपनी गुजरात के कलोल में 200 क्यूबिकमीटर प्रति घंटे ऑक्सीजन बनाने वाला प्लांट लगाएगी.

    उनकी कंपनी 47 लीटर के सिलिंडर में अस्पतालों को मुफ़्त में ऑक्सीजन सप्लाई करेगी. हालांकि इसके लिए अस्पतालों को सिलिंडर अपनी ओर से देनी होगी.

    यदि कोई कंपनी का सिलिंडर ले जाता है तो बदले में अस्पताल को सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी.

    देश में कोरोना के संक्रमितों के रोजाना का आंकड़ा दो लाख के पार जाते ही देश के अस्पतालों में बेड की कमी के साथ ऑक्सीजन की भी कमी हो गई है.

    देश के कई राज्यों से ऑक्सीजन के अभाव में मरीज़ों के मरने की ख़बरें आ रही हैं.

  20. बोरिस जॉनसन ने भारत का दौरा रद्द किया

    नरेंद्र मोदी और बोरिस जॉनसन की फाइल फोटो

    इमेज स्रोत, PA Media

    इमेज कैप्शन, नरेंद्र मोदी और बोरिस जॉनसन की फाइल फोटो

    ब्रितानी प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण भारत का दौरा रद्द कर दिया है.

    ब्रितानी प्रधानमंत्री के कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि बोरिस जॉनसन और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के आख़िर में बातचीत करेंगे और साल के आख़िर में दोनों नेताओं की रूबरू मुलाक़ात होगी.

    बोरिस जॉनसन पहले जनवरी में भारत आने वाले थे. उन्हें भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ख़ास मेहमान की हैसियत से बुलाया था लेकिन उस समय ब्रिटेन में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी जिसके कारण जॉनसन नहीं आ सके थे.

    ब्रितानी सरकार को उम्मीद थी कि अप्रैल में होने वाले दौरे के बाद भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा.

    लेकिन भारत में कोरोना के नए वैरियंट के बढ़ते प्रकोप के कारण ब्रिटेन में कुछ लोगों ने कहा था कि बोरिस जॉनसन को इस समय भारत नहीं जाना चाहिए.

    रविवार को लेबर पार्टी के नेता स्टीव रीड ने स्काई न्यूज़ को कहा था, ''मुझे समझ में नहीं आरहा है कि आख़िर प्रधानमंत्री (बोरिस जॉनसन) भारत सरकार से अपनी बातचीत ज़ूम पर क्यों नहीं कर सकते हैं?''