देश में कोरोना की स्थिति बद से बदतर हो रही है - विनोद कुमार पाल
भारत में कोरोना वैक्सीन वितरण के लिए बने एक्सपर्ट ग्रूप के चेयरमैन और नीति आयोग के सदस्य विनोद कुमार पाल ने कहा है कि देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति बद से बदतर हो रही है.
उन्होंने कहा कि पूरा देश आज एक बार फिर कोरोना वायरस के ख़तरे का सामना कर रहा है.
मंगलवार को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेस में उन्होंने कहा, "बीते कुछ सप्ताह से देश में स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. कुछ राज्यों में स्थिति तेज़ी से बिगड़ रही है."
उन्होंने कहा, "ट्रेंड दिखा रहे हैं कि वायरस अभी भी काफी एक्टिव है और हमारे लिए बड़ा ख़तरा बन सकता है. ऐसे में इसे लेकर चिंता बढ़ रही है. एक्टिव केस कम हो गए थे लेकिन ये फिर बढ़ रहे हैं. हमें इस बात का गर्व था कि हम कोरोना से होने वाली मौतों को कम कर सके हैं."
"हम उस स्तर तक पहुंच गए थे जब देश में एक दिन में केवल 77 मौतें हो रही थीं लेकिन अब इसमें कई गुना इजाफ़ा हो गया है. ये घातक वायरस अभी पूरी तरह ख़त्म नहीं हुआ है, ये अभी भी देश में है."
विनोद कुमार पाल ने कहा कि अभी भी कोरोना को लेकर सतर्क रहने की ज़रूरत है. उन्होंने कहा, "किसी भी राज्य या जिले को इसे रोकने के लिए किसी तरह की कोताही नहीं बरतनी चाहिए. हमें ये याद रखना होगा कि अगर मामले बढ़े तो इसका दवाब स्वास्थ्य व्यवस्था पर पड़ सकता है."
उन्होंने कहा कि हमें वैक्सीन मिल गई है लेकिन इसका मतलब ये नहीं होना चाहिए कि मास्क की अब ज़रूरत नहीं रही. उन्होंने कहा, "हमें मास्क का इस्तेमाल करते रहना होगा और सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालन करना होगा."
30 मार्च को देश में कोरोना संक्रमण के 56,211 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि इसके कारण 271 मौतें हुई हैं. अब तक देश में इस संक्रमण के कारण 1.62 लाख से अधिक मौतें हो चुकी हैं.
भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार बीते एक दिन में अकेले महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 31,643 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं पंजाब, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और गुजरात में भी संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक भारत में कोरोना वायरस के तीन वेरिएंट पाए गए हैं. जहां ब्रितानी कोरोना वायरस वेरिएंट के 807 मामले हैं वहीं दक्षिण अफ़्रीका वेरिएंट के 47 और ब्राज़ील वेरिएंट का 1 मामला देश में है.