पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खड़गपुर की चुनावी रैली में इस बात पर सख़्त आपत्ति जताई है कि राज्य में चुनाव हो रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश जाकर बंगाल पर भाषण दे रहे हैं.
समाचार एजेंसियों के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने मोदी के बांग्लादेश में दिए भाषण को चु्नावी आचार संहिता का उल्लंघन बताया है.
पश्चिम बंगाल में शनिवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों पर मतदान हो रहा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की 30 सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 70.17 प्रतिशत मतदान हुआ है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओराकान्दी (बांग्लादेश) स्थित मतुआ समुदाय के मंदिर में पूजा-अर्चना की और कहा कि "मुझे याद है, पश्चिम बंगाल के ठाकुरनगर में जब मैं गया था, तो वहाँ मेरे मातुआ भाइयों-बहनों ने मुझे परिवार के सदस्य की तरह प्यार दिया था. विशेष तौर पर ‘बॉरो माँ’ का अपनत्व, माँ की तरह उनका आशीर्वाद, मेरे जीवन के अनमोल पल रहे हैं."
इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत और बांग्लादेश, दोनों ही देश अपने विकास से, अपनी प्रगति से पूरे विश्व की प्रगति देखना चाहते हैं. दोनों ही देश दुनिया में अस्थिरता, आतंक और अशांति की जगह स्थिरता, प्रेम और शांति चाहते हैं.
इसके बाद उन्होंने कहा, "मैं बांग्लादेश के राष्ट्रीय पर्व पर भारत के आपके 130 करोड़ भाइयों-बहनों की तरफ से आपके लिए प्रेम और शुभकामनाएं लाया हूँ. आप सभी को बांग्लादेश की आज़ादी के 50 साल पूरे होने पर ढेरों बधाई, हार्दिक शुभकामनाएँ."
उन्होंने कहा, "मतुआ संप्रदाय के हमारे भाई-बहन श्री श्री हरिचन्द ठाकुर जी की जन्म जयंती के पुण्य अवसर पर हर साल ‘बारोनी स्नान उत्सव’ मनाते हैं. भारत से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस उत्सव में शामिल होने के लिए, ओराकान्दी आते हैं. भारत के मेरे भाई-बहनों के लिए ये तीर्थ-यात्रा और आसान बने, इसके लिए भारत सरकार की तरफ से प्रयास और बढ़ाये जाएंगे. ठाकूरनगर में मतुआ संप्रदाय के गौरवशाली इतिहास को प्रतिबिंबित करते भव्य आयोजनों और विभिन्न कार्यों के लिए भी हम संकल्पबद्ध हैं."
मोदी ने कहा, "भारत आज ‘सबका साथ, सबका विकास, और सबका विश्वास’के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहा है, और बांग्लादेश इसमें हमारा सह-यात्री है. वहीं बांग्लादेश आज दुनिया के सामने विकास और परिवर्तन का एक मज़बूत उदाहरण पेश कर रहा है और इन प्रयासों में भारत आपका सह-यात्री है."