योगी सरकार का फ़ैसला: मुज़फ़्फ़रनगर दंगों का मुक़दमा बीजेपी नेताओं से हटा, कोर्ट ने दी मंजूरी -आज की बड़ी ख़बरें

साल 2013 के मुज़फ़्फ़रनगर दंगों से जुड़े एक मामले में ज़िले की एक अदालत ने राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के 12 नेताओं के ख़िलाफ़ हिंसा भड़काने का मुकदमा वापस लेने की मंजूरी दे दी.

लाइव कवरेज

  1. ब्राज़ील के राष्ट्रपति को एक महिला पत्रकार को देना होगा हर्जाना

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार ब्राज़ील के राष्ट्रपति बोलसोनारो को एक महिला पत्रकार को हर्जाना देना होगा.

    एजेंसी के अनुसार उसके पास अदालत के आदेश की कॉपी मौजूद है जिसमें कहा गया है कि एक महिला पत्रकार के ख़िलाफ़ अपमानजनक बातें कहने के लिए राष्ट्रपति बोलसोनारो को उन महिला पत्रकार को हर्जाना देना होगा.

    अदालत के आदेश के अनुसार राष्ट्रपति को क़रीब 3500 अमरीकी डॉलर पत्रकार पैट्रीसिया कैमपोज़ मेलो को देना होगा.

    पैट्रीसिया एक प्रतिष्ठित अख़बार फ़ोलहा डे एस पाउलो में रिपोर्टर की हैसियत से काम करती हैं.

    यह मामला फ़रवरी 2020 का है जब राष्ट्रपति बोलसोनारो ने आरोप लगाया था कि पत्रकार पैट्रीसिया कैमपोज़ मेलो ने अपने सूत्र के साथ यौन संबंध बनाने की पेशकश की थी और बदले में उस सूत्र को उन्हें (महिला पत्रकार) राष्ट्रपति के बारे में नकारात्मक जानकारियां देनी थीं.

    इसी केस में इसी साल जनवरी में पैट्रीसिया ने राष्ट्रपति के बेटे एडोआर्डो के ख़िलाफ़ भी एक क़ानूनी लड़ाई जीती थी और अदालत ने उन्हें क़रीब 5600 डॉलर हर्जाना देने का आदेश दिया था.

  2. बीजेपी समाज को बांटकर कभी राजनीति नहीं करती है: राजनाथ सिंह

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि बीजेपी कभी भी समाज को बांटकर राजनीति नहीं करती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की राजनीति जाति या धर्म पर आधारित नहीं होती है. राजनाथ सिंह के अनुसार बीजेपी इंसाफ़ और मानवता की राजनीति करती है.

    उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाया कि एलडीएफ़, यूडीएफ़, टीएमसी और कांग्रेस ने समाज को विभाजित कर राजनीति की है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से ख़ास बातचीत में राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले फ़ेज में भारी मतदान का साफ़ मतलब है कि बीजेपी हर चरण में सफलता हासिल करने जा रही है.

    उनके अनुसार यह दर्शाता है कि बीजेपी आसानी से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.

    उन्होंने कहा कि असम में बीजेपी के लिए कोई चुनौती नहीं है. उनके अनुसार असम में बीजेपी की सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है और उन्हें विश्वास है कि इस चुनाव में बीजेपी की सीटें बढ़ेंगी.

    केरल के बारे में राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी को वोट शेयर बढ़ेगा और सीटें भी बढ़ेंगी. उनके अनुसार केरल में बीजेपी एक विकल्प बनकर उभर रही है.

  3. महाराष्ट्र में मॉल, रेस्त्रां और बाग़ रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक बंद रहेंगे

    महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण शनिवार को राज्य सरकार ने कुछ और क़दम उठाने की घोषणा की है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सरकार ने शनिवार (27 मार्च) से ही मॉल, रेस्त्रां और बाग़ को रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक बंद रखने का फ़ैसला किया है.

    समुद्र के किनारे जाने पर भी कुछ पाबंदी लगा दी गई है.

    इसके अलावा किसी भी तरह के सामाजिक कार्यक्रम की इजाज़त नहीं होगी. ड्रामा थियेटर भी बंद रहेंगे लेकिन रात में खाने की होम डिलिवरी की जा सकेगी.

    महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 166 लोगों की मौत हुई है जो कि अक्तूबर के बाद से सबसे बड़ी संख्या है. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र मेें 35,726 नए मामले सामने आए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  4. ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली: कोरोना के कारण शादी में मेहमानों की अधिकतम संख्या तय

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र दिल्ली में ये फैसला लिया गया है कि खुली जगहों पर दो सौ से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे.

    बैंक्वेट हॉल में होने वाली शादियों में मेहमानों की अधिकतम संख्या 100 तय की गई है.

  5. नरेंद्र मोदी का ओराकांडी दौरा: कौन हैं मतुआ लोग जिन्हें बंगाल चुनाव का निर्णायक फैक्टर बताया जा रहा है

    ओराकांदी ठाकुरबाड़ी

    इमेज स्रोत, TWITTER@narendramodi

    जब पश्चिम बंगाल के लोग राज्य विधानसभा के लिए हो रहे चुनावों के पहले चरण में वोट डाल रहे थे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पड़ोसी देश बांग्लादेश के दौरे पर थे.

    ये दौरा इसलिए भी ख़ास है क्योंकि बांग्लादेश अपनी आज़ादी की 50वीं सालगिरह मना रहा है.

    बंगबंधु कहे जाने वाले शेख मुजीबुर रहमान की कब्र के अलावा मोदी इस यात्रा के दौरान शनिवार को ओराकांडी के ठाकुरबाड़ी भी गए.

    बांग्लादेश के गोपालगंज ज़िले के काशियानी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पड़ने वाला ओराकांडी ठाकुरबाड़ी को हिंदुओं के मतुआ समुदाय के लोग अपना तीर्थ स्थल मानते हैं.

    राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि बंगाल चुनाव को देखते हुए नरेंद्र मोदी मतुआ मतदाताओं का दिल जीतने के लिए ओराकांडी गए. इस साल के पश्चिम बंगाल चुनाव में मतुआ समुदाय का वोट महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.

  6. योगी सरकार का फ़ैसला: मुज़फ़्फ़रनगर दंगों का मुक़दमा बीजेपी नेताओं से हटा, कोर्ट ने दी मंजूरी

    मुज़फ़्फ़रनगर दंगों की फ़ाइल फ़ोटो

    इमेज स्रोत, SAJJAD HUSSAIN/AFP via Getty Images

    इमेज कैप्शन, मुज़फ़्फ़रनगर दंगों की फ़ाइल फ़ोटो

    साल 2013 के मुज़फ़्फ़रनगर दंगों से जुड़े एक मामले में ज़िले की एक अदालत ने राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के 12 नेताओं के ख़िलाफ़ हिंसा भड़काने का मुकदमा वापस लेने की मंजूरी दे दी.

    इनमें राज्य सरकार के मंत्री सुरेश राणा, बीजेपी विधायक संगीत सोम, पूर्व भाजपा सांसद भारतेंदु सिंह और विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची भी शामिल हैं.

    स्पेशल कोर्ट के जज राम सुध सिंह ने शुक्रवार को सरकारी वकील को मुकदमा वापस लेने की इजाजत दी.

    सरकारी वकील राजीव शर्मा का कहना है कि अभियुक्तों के ख़िलाफ़ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए थे. उन पर सरकारी सेवकों की ड्यूटी में बाधा डालने और उन्हें गलत तरीके से रोकने का आरोप था.

    ये आरोप लगाया गया था कि अभियुक्तों ने अगस्त, 2013 के आख़िरी हफ़्ते में महापंचायत में हिस्सा लिया था और अपने भाषणों के जरिए हिंसा भड़काई थी.

    सरकारी वकील ने कोर्ट में ये आवेदन दायर किया था कि राज्य सरकार ने जनहित में ये फ़ैसला लिया है कि बीजेपी नेताओं के ख़िलाफ़ केस आगे नहीं बढ़ाया जाएगा और अदालत को मुक़दमा वापस लेने की मंजूरी दे देनी चाहिए.

    साल 2013 के मुज़फ़्फ़रनगर और उसके आस-पास के ज़िलों में सांप्रदायिक दंगे हुए थे जिनमें कम से कम 62 लोग मारे गए थे और 50 हज़ार से ज़्यादा लोग बेघर हो गए थे.

  7. बीबीसी इंडिया बोल, 27 मार्च 2021, कोरोना के मामले अचानक क्यों बढ़ रहे हैं?, आज इंडिया बोल में इसी विषय पर चर्चा सुनिए मोहनलाल शर्मा के साथ.

  8. पश्चिम बंगाल चुनावः पहले चरण में 79.79 फीसदी वोटिंग

    बंगाल चुनाव

    इमेज स्रोत, ANI

    निर्वाचन आयोग ने बताया है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 79.79 फीसदी की वोटिंग दर्ज की गई है. ये आंकड़े शाम साढ़े छह बजे तक के हैं.

    राज्य के पांच ज़िलों में शाम साढ़े छह बजे वोटिंग ख़त्म हो गई.

    पूर्वी मेदिनीपुर में सबसे ज़्यादा 82.42 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई जबकि पुरुलिया में सबसे कम मतदान 77.13 फीसदी रहा.

    राज्य के कुछ इलाकों से छिटपुट हिंसा की घटनाओं की भी रिपोर्टें मिली हैं.

    राज्य विधानसभा के लिए आठ चरणों में वोटिंग हो रही है और पहले चरण में 30 सीटों के लिए वोट डाले गए.

  9. लालकृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी की जुगलबंदी के किस्से

    वीडियो कैप्शन, लालकृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी की जुगलबंदी के किस्से - Vivechana

    हाल ही में विनय सीतापति की किताब प्रकाशित हुई है 'जुगलबंदी द बीजेपी बिफोर मोदी' जिसमें उन्होंने बीजेपी के चोटी के नेताओं लाल कृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी के साठ साल पुराने संबंधों के उतार चढ़ाव पर रोशनी डाली है.

    विवेचना में रेहान फ़ज़ल बता रहे हैं कि व्यक्तित्व में एक दूसरे से काफी अलग होते हुए भी दोनों ने मिलकर किस तरह बीजेपी को ऊंचाइयों पर पहुंचाया.

  10. बांग्लादेश में पीएम मोदी के दौरे का विरोध, हिंसा में पांच की मौत

    वीडियो कैप्शन, बांग्लादेश में पीएम मोदी के दौरे का विरोध, हिंसा में पांच की मौत

    भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे पर शुक्रवार को ढाका पहुंचे हैं. वहीं, उनके इस दौरे के विरोध में बांग्लादेश के चटगांव में विरोध प्रदर्शन हुए जिस दौरान पुलिस के साथ हिंसक झड़प में कम से कम चार लोगों की मौत हुई है.

    बीबीसी बांग्ला के अनुसार, एक पुलिसकर्मी ने पुष्टि की है कि चार घायलों को अस्पताल ले जाया गया था जिसके बाद उनकी अस्पताल में मौत हो गई.

    इससे पहले शुक्रवार को पीएम मोदी के दौरे के विरोध में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद राजधानी ढाका के बैतुल मुकर्रम इलाक़े में विरोध प्रदर्शन हुए थे.

  11. कबाड़ बेचने वाला परिवार रातोंरात कैसे बना करोड़पति?

    वीडियो कैप्शन, कबाड़ बेचने वाला परिवार रातोंरात कैसे बना करोड़पति?

    100 रुपये के लॉटरी के टिकट ने आशा कुमारी को करोड़पति बना दिया. पंजाब के मोगा की रहने वाली आशा को एक करोड़ रुपये का ड्रॉ निकला.

    उन्होंने पंजाब स्टेट लॉटरी में 100 रुपये का लॉटरी टिकट लिया था. आशा के परिवार में 12 लोग हैं और उनके पास महज़ दो कमरों का घर है. उनका परिवार कबाड़ बेचने-खरीदने का काम करता है.

  12. मोदी का बांग्लादेश में भाषण चु्नावी आचार संहिता का उल्लंघन: ममता बनर्जी

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, ANI

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खड़गपुर की चुनावी रैली में इस बात पर सख़्त आपत्ति जताई है कि राज्य में चुनाव हो रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश जाकर बंगाल पर भाषण दे रहे हैं.

    समाचार एजेंसियों के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने मोदी के बांग्लादेश में दिए भाषण को चु्नावी आचार संहिता का उल्लंघन बताया है. पश्चिम बंगाल में शनिवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों पर मतदान हो रहा है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की 30 सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 70.17 प्रतिशत मतदान हुआ है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओराकान्दी (बांग्लादेश) स्थित मतुआ समुदाय के मंदिर में पूजा-अर्चना की और कहा कि "मुझे याद है, पश्चिम बंगाल के ठाकुरनगर में जब मैं गया था, तो वहाँ मेरे मातुआ भाइयों-बहनों ने मुझे परिवार के सदस्य की तरह प्यार दिया था. विशेष तौर पर ‘बॉरो माँ’ का अपनत्व, माँ की तरह उनका आशीर्वाद, मेरे जीवन के अनमोल पल रहे हैं."

    इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत और बांग्लादेश, दोनों ही देश अपने विकास से, अपनी प्रगति से पूरे विश्व की प्रगति देखना चाहते हैं. दोनों ही देश दुनिया में अस्थिरता, आतंक और अशांति की जगह स्थिरता, प्रेम और शांति चाहते हैं.

    इसके बाद उन्होंने कहा, "मैं बांग्लादेश के राष्ट्रीय पर्व पर भारत के आपके 130 करोड़ भाइयों-बहनों की तरफ से आपके लिए प्रेम और शुभकामनाएं लाया हूँ. आप सभी को बांग्लादेश की आज़ादी के 50 साल पूरे होने पर ढेरों बधाई, हार्दिक शुभकामनाएँ."

    उन्होंने कहा, "मतुआ संप्रदाय के हमारे भाई-बहन श्री श्री हरिचन्द ठाकुर जी की जन्म जयंती के पुण्य अवसर पर हर साल ‘बारोनी स्नान उत्सव’ मनाते हैं. भारत से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस उत्सव में शामिल होने के लिए, ओराकान्दी आते हैं. भारत के मेरे भाई-बहनों के लिए ये तीर्थ-यात्रा और आसान बने, इसके लिए भारत सरकार की तरफ से प्रयास और बढ़ाये जाएंगे. ठाकूरनगर में मतुआ संप्रदाय के गौरवशाली इतिहास को प्रतिबिंबित करते भव्य आयोजनों और विभिन्न कार्यों के लिए भी हम संकल्पबद्ध हैं."

    मोदी ने कहा, "भारत आज ‘सबका साथ, सबका विकास, और सबका विश्वास’के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहा है, और बांग्लादेश इसमें हमारा सह-यात्री है. वहीं बांग्लादेश आज दुनिया के सामने विकास और परिवर्तन का एक मज़बूत उदाहरण पेश कर रहा है और इन प्रयासों में भारत आपका सह-यात्री है."

  13. दिल्ली में फिर से लॉकडाउन की कोई संभावना नहीं: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

    कोरोना

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लगाए जाने की किसी भी संभावना से इनकार किया. उन्होंने ये साफ़ तौर पर कहा कि कोरोना वायरस के तेज़ी से बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाना कोई समाधान नहीं है.

    सत्येंद्र जैन ने कहा कि इससे पहले जब लॉकडाउन लगाया गया था तो ये तर्क था कि ये वायरस कैसे फैलता है, इसके बार ठीक से किसी को जानकारी नहीं थी.

    सत्येंद्र जैन ने पत्रकारों से कहा, "एक आदमी के संक्रमित होने और इससे ठीक ठीक होने में 14 दिन लगते हैं. विशेषज्ञों ने कहा कि 21 दिनों तक लॉकडाउन लगाने से वायरस ख़त्म हो जाएगा. सरकारें लॉकडाउन की अवधि बढ़ाती रहीं लेकिन वायरस ख़त्म नहीं हुआ. मुझे नहीं लगता कि लॉकडाउन समस्या का कोई हल है. दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लगाए जाने की कोई संभावना नहीं है."

    हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीज़ों के लिए पर्याप्त संख्या में बेड्स हैं और अगर ज़रूरत पड़ती है तो इसे बढ़ाया भी जा सकता है.

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, बांग्लादेश को पीएम मोदी का तोहफ़ा, ओराकान्दी में प्राइमरी स्कूल खोलेगा भारत

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ओराकान्दी में बांग्लादेशी मतुआ समदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'भारत की ओर से ओराकान्दी में एक प्राइमरी स्कूल खोला जायेगा.'

    साथ ही उन्होंने भारत की ओर से ओराकान्दी के गर्ल्स मिडिल स्कूल को अपग्रेड कराने की बात भी कही.

    उन्होंने कहा, “भारत आज ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहा है और बांग्लादेश इसमें भारत का ‘शोहो जात्री’ (सहयात्री) है.”

    अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हम भारत में बनी कोविड वैक्सीन को बांग्लादेश के नागरिकों तक पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं.

  15. ओराकान्दी में मतुआ समुदाय के बीच पीएम मोदी बोले, एक जैसी चुनौैतियों से जूझ रहे भारत और बांग्लादेश

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, Narendra Modi/YT

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओराकान्दी (बांग्लादेश) स्थित मतुआ समुदाय के मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद कहा कि ‘किसने सोचा था कि भारत का प्रधानमंत्री कभी ओराकान्दी आयेगा. मैं आज वैसा ही महसूस कर रहा हूँ, जैसा भारत में रहने वाले ‘मतुआ संप्रदाय’ के मेरे हज़ारों-लाखों भाई-बहन ओराकान्दी आकर महसूस करते हैं.’

    उन्होंने कहा, “मुझे याद है, पश्चिम बंगाल के ठाकुरनगर में जब मैं गया था, तो वहाँ मेरे मातुआ भाइयों-बहनों ने मुझे परिवार के सदस्य की तरह प्यार दिया था. विशेष तौर पर ‘बॉरो माँ’ का अपनत्व, माँ की तरह उनका आशीर्वाद, मेरे जीवन के अनमोल पल रहे हैं.”

    इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत और बांग्लादेश, दोनों ही देश अपने विकास से, अपनी प्रगति से पूरे विश्व की प्रगति देखना चाहते हैं. दोनों ही देश दुनिया में अस्थिरता, आतंक और अशांति की जगह स्थिरता, प्रेम और शांति चाहते हैं.

    इसके बाद उन्होंने कहा, “मैं बांग्लादेश के राष्ट्रीय पर्व पर भारत के आपके 130 करोड़ भाइयों-बहनों की तरफ से आपके लिए प्रेम और शुभकामनाएं लाया हूँ. आप सभी को बांग्लादेश की आज़ादी के 50 साल पूरे होने पर ढेरों बधाई, हार्दिक शुभकामनाएँ.”

    उन्होंने कहा, "मतुआ संप्रदाय के हमारे भाई-बहन श्री श्री हॉरिचान्द ठाकुर जी की जन्म जयंती के पुण्य अवसर पर हर साल ‘बारोनी स्नान उत्सव’ मनाते हैं. भारत से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस उत्सव में शामिल होने के लिए, ओराकान्दी आते हैं. भारत के मेरे भाई-बहनों के लिए ये तीर्थ-यात्रा और आसान बने, इसके लिए भारत सरकार की तरफ से प्रयास और बढ़ाये जाएंगे. ठाकूरनगर में मतुआ संप्रदाय के गौरवशाली इतिहास को प्रतिबिंबित करते भव्य आयोजनों और विभिन्न कार्यों के लिए भी हम संकल्पबद्ध हैं."

    मोदी ने कहा, “भारत आज ‘सबका साथ, सबका विकास, और सबका विश्वास’के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहा है, और बांग्लादेश इसमें हमारा सह-यात्री है. वहीं बांग्लादेश आज दुनिया के सामने विकास और परिवर्तन का एक मज़बूत उदाहरण पेश कर रहा है और इन प्रयासों में भारत आपका सह-यात्री है.”

  16. LIVE: नगारिकता क़ानून पर असम के हिंदू

    LIVE: असम के बारपेटा से नागरिकता क़ानून के मसले पर लोगों से बात कर रहे हैं बीबीसी संवाददाता सलमान रावी.

  17. म्यांमार में सुरक्षा बलों ने 16 प्रदर्शनकारियों को गोली मारी

    म्यांमार

    इमेज स्रोत, EPA

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने कुछ चश्मदीदों और स्थानीय मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट्स के आधार पर लिखा है कि ‘शनिवार को म्यांमार की सेना ने 16 प्रदर्शनकारियों को गोली मार दी.’

    म्यांमार में 1 फ़रवरी को हुए सैन्य तख़्तापलट के बाद से स्थानीय लोग अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन कर रहे हैं.

    अपदस्थ सांसदों द्वारा बनाये गए सीआरपीएच नामक समूह के प्रवक्ता डॉक्टर सासा ने एक ऑनलाइन पोर्टल से बातचीत में कहा, “आज म्यांमार के सशस्त्र बलों के लिए एक शर्म का दिन है. सैन्य शासक 300 से ज़्यादा निर्दोष नागरिकों को मारने के बाद सशस्त्र सेना दिवस मना रहे हैं.”

    आज म्यांमार की सेना का 76वां स्थापना दिवस है

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, आज म्यांमार की सेना का 76वां स्थापना दिवस है

    शनिवार को चार लोग उस समय मारे गये, जब यंगून शहर में एक पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सुरक्षा बलों ने फ़ायरिंग कर दी. इस घटना में कम से कम 10 लोग घायल भी हुए हैं.

    एक अन्य शहर में पुलिस ने तीन लोगों को गोली मारी, जिनमें एक युवक भी था, जो स्थानीय अंडर-21 फ़ुलबॉल टीम के लिए खेलता था.

    इनके अलावा, म्यांमार के लाशियो, बागो और होपिन में इसी तरह की घटनाएं हुईं, जिन्हें मिलाकर कम से कम 16 प्रदर्शनकारी शनिवार को मारे गये.

    शनिवार को ही म्यांमार के सैन्य प्रमुख ने एक टीवी प्रसारण में कहा, “हम जनता से हाथ मिलाना चाहते हैं, ताकि देश में लोकतंत्र की सुरक्षा की जा सके. देश में हो रहीं हिंसक घटनाएं, जो म्यांमार की स्थिरता और लोगों की सुरक्षा को प्रभावित कर रही हैं, उनके ज़रिये नामुनासिब माँगें रखी जा रही हैं.”

    एक मुख्य सामाजिक संगठन के अनुसार, म्यांमार में सेना के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करते हुए अब तक 328 लोगों की मौत हो चुकी है.

  18. काली माँ से दुनिया को कोरोना मुक्त करने की प्रार्थना की: पीएम मोदी

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन ईश्वरीपुर के जेशोरेश्वरी काली मंदिर में पूजा की.

    पूजा के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने मंदिर में दुनिया के कोरोना मुक्त होने की प्रार्थना की.

    जोशेरेश्वरी काली मंदिर को 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है.

  19. राष्ट्रपति कोविंद की हालत स्थिर, जाँच के लिए एम्स ले जाया जा रहा

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सीने में तकलीफ़ के बाद आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

    अब राष्ट्रपति की हालत स्थिर है और आगे की जाँच के लिए उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया जा रहा है.

    शुक्रवार को सीने में तकलीफ़ के बाद रामनाथ कोविंद को दिल्ली स्थित सेना के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

    आर्मी अस्पताल ने अब अपने मेडिकल बुलेटिन में कहा है कि राष्ट्रपति की हालत स्थिर है.

  20. बंगाल: ‘खेला होबे’ और 'परिबोर्तन' के शोर में दब गए आम लोगों के मुद्दे