बंगाल चुनावः बीजेपी उम्मीदवारों की आख़िरी सूची में मिथुन चक्रवर्ती का नाम नहीं -चुनावी ख़बरें

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की आख़िरी सूची जारी कर दी गई है.

लाइव कवरेज

  1. भगत सिंह से जुड़े निशान आज भी पाकिस्तान में मौजूद हैं

    वीडियो कैप्शन, भगत सिंह से जुड़े निशान आज भी पाकिस्तान में मौजूद हैं

    भगत सिंह की विचारधारा को निखारने में लाहौर शहर का बड़ा योगदान था. डीएवी स्कूल से पढ़ाई पूरी कर उन्होंने ब्रैडला हॉल में नेशनल कॉलेज में दाख़िला लिया. ये जगह लाहौर की राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों का केंद्र रही है.

    यही वो जगह है जहां उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ‘यंग इंडियन काउंसिल’ की स्थापना की थी. उन्होंने नाटकों में अभिनय किया, भाषण दिए और क्रांति के लिए आवाज़ उठाई.

  2. मथुरा की लड्डू मार होली के रंग देखिए

    वीडियो कैप्शन, मथुरा की लड्डू मार होली के रंग देखिए

    होली का त्योहार क़रीब है और उत्तर प्रदेश का मथुरा अभी से इसके रंग में रंग गया है. रविवार को यहां लड्डू मार होली खेली गई, जिसके बाद लट्ठ मार होली खेली जाती है.

    इस अवसर पर यहां एक-दूसरे पर लड्डू फेंके जाते हैं और फिर उन्हें प्रसाद की तरह खाया जाता है. यहां पहुंचे लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर ख़ुशी का इज़हार भी किया.

  3. कश्मीर के पहाड़ों में एक हाथ से गाड़ी चलाने वाले युवक की कहानी

    वीडियो कैप्शन, कश्मीर के पहाड़ों में एक हाथ से गाड़ी चलाने वाले युवक की कहानी

    मुश्किल पहाड़ी रास्तों पर बेख़ौफ़ गाड़ी दौड़ाते ये हैं सैयर अब्दुल्लाह. सैयर ने अपना एक हाथ बचपन में एक हादसे के चलते गंवा दिया. कश्मीर निवासी सैयर को पहाड़ों के मुश्किल रास्तों पर चढ़ाई करना पसंद है.

    एक हाथ ना होने के बावजूद वो अपने इस शौक को पूरा कर रहे हैं. लगभग 20 साल के सैयर ऑफ़ रोडिंग कर कश्मीर में काफी लोकप्रिय हो गए हैं.

    वो अपने बाएं हाथ से ही गाड़ी चलाते हुए ऑफ़ रोडिंग करते हैं. सैयर पूरी तरह फिट ड्राइवरों के साथ कॉम्पिटीशन भी करते हैं.

  4. ज़ाकिर ख़ान ने कविताओं से लेकर कॉमेडी तक कैसे कर लेते हैं?

    वीडियो कैप्शन, ज़ाकिर ख़ान ने कविताओं से लेकर कॉमेडी तक कैसे कर लेते हैं?

    कॉमेडियन से अभिनेता बने ज़ाकिर ख़ान ‘चाचा विधायक हैं हमारे’ सिरीज़ का सीज़न 2 लेकर आ रहे हैं.

    इस सिरीज़ में काम करना उनके लिए कितना चुनौती भरा रहा और बॉलीवुड की राह उनके लिए अब तक कैसी रही, देखिए सुप्रिया सोगले के साथ उनकी ख़ास बातचीत.

  5. आज का कार्टून: उनकी एक्टिंग एक्टिंग हमारी एक्टिंग...

    कार्टून

    राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा पर आज का कार्टून.

  6. दिल्ली सरकार से जुड़ा बिल लोकसभा में पास, केजरीवाल को झटका

    वीडियो कैप्शन, दिल्ली सरकार से जुड़ा बिल लोकसभा में पास, केजरीवाल को झटका

    दिल्ली को लेकर जिस बिल पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आपत्ति थी उसे सोमवार को लोकसभा में पास कर दिया गया. इस बिल के अनुसार किसी भी कार्यकारी फ़ैसले से पहले दिल्ली की सरकार को एलजी से राय लेनी होगी.

    इस बिल में स्पष्ट करने की कोशिश की गई है कि दिल्ली में सरकार का मतलब उपराज्यपाल यानी एलजी ही है. इस बिल पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि यह असंवैधानिक है.

    केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी कृष्णा रेड्डी ने कहा कि 'राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सरकार संशोधन बिल 2021' को लाना ज़रूरी हो गया था क्योंकि दिल्ली सरकार के कामकाज़ से जुड़े कई मुद्दों पर अस्पष्टता थी और अदालतों में भी इसे लेकर कई मामले दर्ज हुए थे.

  7. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', सुनिए फ़ैसल मोहम्मद अली से. 23 मार्च 2021.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. बंगाल चुनावः बीजेपी उम्मीदवारों की आख़िरी सूची में मिथुन चक्रवर्ती का नाम नहीं

    बंगाल चुनाव

    इमेज स्रोत, ANI

    पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की आख़िरी सूची जारी कर दी गई है.

    कोलकाता में मौजूद पत्रकार प्रभाकर मणि तिवारी ने बताया कि इस सूची में बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती का नाम नहीं है.

    पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में उन्होंने अपना नाम वोटर के तौर मतदाता सूची में जुड़वाया था.

    इसके बाद ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि मिथुन चक्रवर्ती विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.

  9. किसानों का प्रदर्शन क्या ठंडा पड़ चुका है, क्या होगी आगे की रणनीति?

    किसान आंदोलन

    इमेज स्रोत, REUTERS/Anushree Fadnavis

    "अगर एक देश दूसरे देश पर हमला कर दे, तो कोई ये कहेगा कि हम गर्मियों के बाद लड़ेंगे? मौसम अभी ठीक नहीं है. मौसम और समय देखकर लड़ाई नहीं लड़ी जाती." आँखों पर नज़र का चश्मा और कुर्ता-पायजामा पहने बुज़ुर्ग के इन शब्दों ने मेरा ध्यान आकर्षित किया.

    इनका नाम था कश्मीर सिंह. गर्मी के मौसम में आंदोलन कैसे चलेगा? मेरे इस सवाल का जवाब देकर, उन्होंने फिर से अपनी नज़रें अखबार पर टिका लीं.

    कश्मीर सिंह जैसे बहुत से किसान मोदी सरकार द्वारा लाये गये नये कृषि क़ानूनों के विरोध में दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

    आंदोलन के तीन महीने बाद, सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर अब स्थिति कैसी है, किसान और उनके नेता अब क्या सोच रहे हैं? यह समझने के लिए बीबीसी की एक टीम ने दोनों बॉर्डरों का दौरा किया.

  10. #IndVsEng: क्रुणाल पांड्या 58 पर नॉटआउट, भारत ने इंग्लैंड के सामने 318 रनों का लक्ष्य दिया

    क्रिकेट

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्ण

    तीन मैचों की द्विपक्षीय वनडे सिरीज़ के पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 318 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पॉंच विकेट के नुक़सान पर 317 रन बनाए हैं.

    भारत की पारी में सबसे ज़्यादा 98 रन ओपनर शिखर धवन ने बनाए. इंग्लैंड के साथ सिरीज़ में नाक़ाम रहने वाले केएल राहुल ने नाबाद रहते हुए 62 रनों का योगदान दिया.

    वहीं, अपने वनडे करियर का आगाज़ करने वाले क्रुणाल पांड्या ने भी 58 नाबाद रन बनाए हैं.

    कप्तान विराट कोहली ने अपना फॉर्म ज़ारी रखते हुए 56 रन बनाए. रोहित शर्मा ने भी 28 रनों की पारी खेली. श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या आज के मैच में कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं कर सके.

  11. श्रीलंका के ख़िलाफ़ यूएनएचआरसी में प्रस्ताव पारित: भारत रहा ग़ैरहाज़िर, चीन और पाकिस्तान ने दिया साथ

    श्रीलंका भारत

    इमेज स्रोत, Mohd Zakir/Hindustan Times via Getty Images

    संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में श्रीलंका के खिलाफ़ 'मानवाधिकारों का उल्लंघन करने' के उल्लेख वाले प्रस्ताव पर वोटिंग से भारत ग़ैरहाज़िर रहा.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक 22 देशों ने प्रस्ताव के समर्थन में वोट किया.

    चीन और पाकिस्तान समेत 11 देशों ने विरोध में अपना वोट दिया और भारत समेत 14 देश वोटिंग से गैरहाज़िर रहे.

    वोटिंग से पहले भारत ने बयान जारी कर कहा, "श्रीलंका में मानवाधिकार को लेकर भारत दो मुख्य मुद्दों का ध्यान रखता है. पहला तमिल समुदाय को हमारा समर्थन और उनके लिए समानता, गरिमा शांति और न्याय. दूसरा श्रीलंका की एकता, स्थिरता और क्षेत्रीय अखंडता. हमें लगता है कि ये दोनों मुद्दे एक दूसरे के साथ चलते हैं और श्रीलंका की तरक्की दोनों ही मुद्दों पर ध्यान देने से सुनिश्चित होगी."

    "हम श्रीलंका की सरकार से कहेंगे कि वो सुलह की ओर बढ़े और तमिल समुदाय के उम्मीदों को पर ध्यान दें और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर ये सुनिश्चित करें कि लोगों की आज़ादी और मानवाधिकार की रक्षा की जाए."

  12. बंगाल चुनाव के कारण दिल्ली सरकार वाले बिल को टाला जाएः तृणमूल कांग्रेस

    डेरेक ओ ब्रायन

    इमेज स्रोत, ANI

    बंगाल चुनाव की वजह से तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा के सभापति से मांग की है कि 'राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सरकार संशोधन बिल 2021' पर बहस और वोटिंग को टाल दिया जाए.

    पार्टी का कहना है कि राज्य विधानसभा चुनावों में पार्टी के राज्यसभा सदस्यों की व्यस्तता को देखते हुए ऐसा किया जाना चाहिए. इस सिलसिले में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने राज्यसभा के सभापति को चिट्ठी भी लिखी है.

    उन्होंने लिखा है, "एक अत्यंत विधायी महत्व के मुद्दे पर मैं आपको ये पत्र तृणमूल कांग्रेस के संसदीय दल के नेता की हैसियत से लिख रहा हूं. जैसा कि आपको पता है कि निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों के लिए चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है. राज्य सभा में हमारी पार्टी के सदस्य फिलहाल चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं. मौजूदा परिस्थिति में उनका संसद सत्र में हिस्सा लेना संभव नहीं है."

    सोमवार को 'राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सरकार संशोधन बिल, 2021' लोकसभा में पारित हो गया. मंगलवार को इस पर राज्यसभा में चर्चा होनी है.

    डेरेक ओ ब्रायन ने लिखा है, "ये एक महत्वपूर्ण विधेयक है जिसका असर पूरे भारत पर पड़ने वाला है. जब सदन में इस पर चर्चा होगी तो संसद के सभी सदस्यों को अपनी बात रखने का अवसर दिया जाना चाहिए. सदस्यों को इस अवसर से वंचित रखना सरकार के जिम्मेदार कामकाज की भावना के ख़िलाफ़ होगा. मैं आपसे अपील करता हूं कि आप ये मामला निजी तौर पर देखें और इस पर चर्चा को स्थगित करने पर विचार करें जब तक कि सभी सदस्य संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए उपलब्ध न हों."

  13. सिर्फ नरेंद्र मोदी की झूठ की फ़ैक्ट्री बचेगी - ममता बनर्जी

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, Samir Jana/Hindustan Times via Getty Images

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने बेरोज़गारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सिर्फ एक फ़ैक्ट्री बचेगी, "प्रधानमंत्री की झूठ की फ़ैक्ट्री बचेगी.”

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक बनर्जी ने कहा कि बीजेपी बंगाल के लोगों के लिए बड़े-बड़े वादे कर रही है लेकिन पार्टी असम और त्रिपुरा के घोषणापत्र में किए गए वादों से मुकर रही है.

    पुरुलिया ज़िले में एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने दावा किया कि पूर्वोत्तर राज्यों में बीजेपी की सरकार ने कई लोगों को बेरोज़गार छोड़ दिया है. उन्होंने कहा, "सिर्फ एक फैक्ट्री बचेगी, वो है नरेंद्र मोदी के झूठ की और बीजेपी के फ्रॉड की”

    ममता ने दूसरी रैलियों की तरह इस रैली की शुरुआत भी चंडी श्लोक के साथ की और लोगों से सांप्रदायिक राजनीति से दूर रहने के लिए कहा.

    उन्होंने ने लोगों के कहा कि वो “बाहर के गुंडों”को वोट न दें.

    वो पहले भी बीजेपी पर राज्य के बाहर से लोगों को लाने के आरोप लगा चुकी हैं.

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, असम: बीजेपी के घोषणा पत्र में सीएए का ज़िक्र नहीं

    असम: बीजेपी के घोषणापत्र में सीएए का ज़िक्र नहीं

    इमेज स्रोत, BJP

    असम विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को पार्टी का 'संकल्प-पत्र' जारी किया.

    इनमें सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के मुताबिक़ एनआरसी लागू करने, असम में रह रहे ‘घुसपैठियों’ को बाहर करने, अवैध कब्ज़ों को हटाने, असम को बाढ़ मुक्त बनाने, उद्योगों को बढ़ावा देने समेत 10 वादे किए गए हैं.

    इन संकल्पों में सीएए यानी विवादित नागरिकता क़ानून का ज़िक्र नहीं था. जब जेपी नड्डा से पूछा गया कि बीजेपी सीएए पर बच क्यों रही है? तो जवाब में उन्होंने कहा कि ‘सीएए यानी नागरिकता संशोधन क़ानून को संसद ने पारित किया है और इसे लागू किया जाएगा.’

    अपने संकल्प पत्र में बीजेपी ने कहा है कि हम असम की सुरक्षा के लिए एक सही एनआरसी पर काम करेंगे. असली भारतीय नागरिकों की सुरक्षा करेंगे और घुसपैठियों को बाहर करेंगे. बीजेपी ने सीमांकन की प्रक्रिया को तेज़ करने का वादा भी किया है.

    संकल्प पत्र में असम को देश का सबसे ज़्यादा तेज़ी से रोज़गार पैदा करने वाला राज्य बनाने का वादा किया गया है. असम के युवाओं को सरकार क्षेत्र में दो लाख और निजी क्षेत्र में 8 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया है और कहा गया है कि 31 मार्च 2022 तक 1 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी.

    असम के लोगों को ज़मीन का अधिकार देने की बात कही गई है. कहा गया है कि भूमिहीनों को ज़मीन का पट्टा दिया जाएगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    असम में हर साल आने वाली बाढ़ की समस्या को ख़त्म करने का वादा भी इसमें शामिल है. इसके लिए ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों के अतिरिक्त पानी का संग्रह करने के लिए जलाशय बनाने की बात कही गई है.

    बीजेपी ने राज्य के 30 लाख लोगों को ओरुनोडोई योजना के तहत हर महीने तीन-तीन हज़ार रुपये की आर्थिक मदद देने का वादा किया है.

    जेपी नड्डा ने कहा, “पिछले 5 वर्षों में हमारा उद्देश्य जाति, माटी और बेटी को सशक्त करना रहा है. संस्कृति की रक्षा, असम की सुरक्षा और समृद्धि के लिए हम प्रतिबद्ध रहे हैं और इसे लेकर हम चले हैं.”

  15. तमिलनाडु: बीजेपी के घोषणापत्र में गोहत्या, धर्मांतरण पर क़ानून का वादा

    तमिलनाडु: बीजेपी के घोषणापत्र में गोहत्या, धर्मांतरण पर क़ानून का वादा

    इमेज स्रोत, @BJP4TamilNadu

    बीजेपी ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसमें गोहत्या और धर्मांतरण रोकने के लिए क़ानून बनाने का वादा किया गया है.

    सोमवार शाम घोषणापत्र जारी करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो “जबरन या बहला-फुसलाकर कराए गए धर्मांतरण को आपराधिक” बनाने के लिए राज्य में “सख़्त धर्मांतरण-विरोधी क़ानून” लागू किए जाएंगे.

    बीजेपी ने मेनिफेस्टो में कहा है कि गोहत्या-विरोधी क़ानून लागू करने के साथ-साथ मीट के लिए केरल और अन्य राज्यों में गाय की तस्करी पर भी पूरी तरह रोक लगेगी.

    इसके अलावा बीजेपी ने हिंदू मंदिरों को राज्य सरकार के नियंत्रण से मुक्त कराने का आश्वासन भी दिया है.

    तमिलनाडु: बीजेपी के घोषणापत्र में गोहत्या, धर्मांतरण पर क़ानून का वादा

    इमेज स्रोत, @BJP4TamilNadu

    गडकरी ने कहा कि बीजेपी के घोषणापत्र में किसानों को “सबसे ज़्यादा प्राथमिकता दी गई है.”

    इसके साथ ही बीजेपी ने राज्य में 50 लाख नई नौकरियां पैदा करने और कारोबार करने की सहूलियत के मामले में राज्य को पहले स्थान पर लाने का वादा किया है.

    कक्षा 8वीं और 9वीं के स्कूली छात्रों को मुफ़्त टेबलेट देने का वादा भी किया गया है.

    किसानों की तरह ही मछुआरों को भी हर साल छह हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही गई है और शराब पर प्रतिबंध लगाने की प्रतिबद्धता जताई गई है.

    साथ ही हर ज़िले में मल्टी-स्पेशिलिटी सरकारी अस्पताल बनाने की बात भी कही है.

    बीजेपी ने 18 से 23 साल के बीच की लड़कियों को मुफ़्त दो-पहिया ड्राइविंग लाइसेंस देने का वादा किया है.

    साथ ही लाभार्थियों को राशन घर पर ही पहुंचाने की सुविधा और पीने का साफ़ पानी देने की बात भी कही है.

  16. नमस्कार!

    यह बीबीसी हिन्दी का लाइव पन्ना है, जहाँ हम आपको दिनभर की बड़ी ख़बरें और ज़रूरी लाइव अपडेट्स देंगे. बीते 24 घंटे के अपडेट्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.