पश्चिम बंगाल चुनाव: ममता बनर्जी ने टीएमसी का घोषणापत्र जारी किया
ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए टीएमसी का घोषणापत्र जारी कर दिया है.
कोलकाता में घोषणापत्र जारी करते हुए उन्होंने कहा कि टीएमसी जब सत्ता में आई थी तो राज्य की आय 25 हज़ार करोड़ रुपये थी और जो कि अब बढ़कर 75 हज़ार करोड़ रुपये हो गई है.
उन्होंने कहा “एक मज़बूत और समृद्ध बंगाल बनाने के लिए ताकि विकास का चक्का तीसरे कार्यकाल में भी चलता रहे, मैं 10 ‘ओंगिकार ’लेकर आई हूं. हमारा मकसद सिर्फ एक है - बंगाल को देश के सबसे अग्रणी राज्यों में से एक बनाए रखना.”
ममता ने कहा कि उनका ज़ोर बेरोज़गारी घटाने पर होगा. उन्होंने कहा, “एक साल में 5 लाख नए रोज़गार पैदा किए जाएंगे.”
साल में चार महीने ‘दुआरे सरकार’ कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसके तहत सरकार मुफ़्त राशन घरों तक पहुंचाएगी.
घोषणापत्र में कहा गया कि सरकार ग़रीबों को 6 हज़ार और गरीब एससी एसटी को सालाना 12 हज़ार रुपये की मदद देगी.
किसानों के लिए हर साल हर एक एकड़ पर 10 हज़ार रुपये देने का वादा किया गया है.
घोषणापत्र में कहा गया है कि छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 10 लाख रुपये तक के लोन दिए जाएंगे,इनपर 4 प्रतिशत ब्याज लगेगा. घरेलू महिलाओं को भी इनकम सपोर्ट स्कीम के तहत मदद करने की बात कही गई है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ममता ने कहा, "ये लोगों का, लोगों के लिए और लोगों द्वारा बनाया गया घोषणापत्र है."