दिशा रवि की गिरफ़्तारी पर ग्रेटा थनबर्ग ने तोड़ी चुप्पी

इमेज स्रोत, REUTERS/JOHANNA GERON
अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने टूलकिट मामले में गिरफ़्तार की गईं पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि के समर्थन में ट्वीट करते हुए कहा है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता ऐसा मानवाधिकार है जिस पर किसी भी क़ीमत पर समझौता नहीं किया जाता सकता है.
उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और शांतिपूर्ण प्रदर्शनों का अधिकार और उसके लिए इकट्ठा होना कुछ ऐसे मानवाधिकार हैं जिस पर किसी भी क़ीमत पर समझौता नहीं किया जा सकता है. ये किसी भी लोकतंत्र के मूलभूत हिस्से होने चाहिए.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
ग्रेटा ने इसके बाद हैशटैग स्टैंड विद दिशा रवि का इस्तेमाल भी किया है. दरअसल ग्रेटा ने फ़्राइडेस फ़ॉर फ़्यूचर इंडिया नामक संगठन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए यह बात कही है.
दिशा रवि इसी संगठन की कार्यकर्ता हैं और इस संगठन ने कई ट्वीट करके दिशा रवि का समर्थन किया है.
वहीं, शुक्रवार को दिन में दिल्ली की एक अदालत ने किसान आंदोलन के पीछे विदेशी साज़िश मामले की जांच के दौरान गिरफ़्तार की गईं पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
दिल्ली पुलिस ने दिशा को बेंगलुरु से गिरफ़्तार किया था. सुप्रीम कोर्ट के कई अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें बिना ट्रांज़िट रिमांड के ही दिल्ली की अदालत में पेश किया गया था.






















