भारत में अब तक कोविड-19 के नए वैरिएंट के 29 मामले सामने आ चुके हैं.
कोविड-19 का यह नया वैरिएंट पिछले पांच दिनों में ब्रिटेन और दूसरे देशों में
तेज़ी से फैला है.
पांच दिनों पहले ब्रिटेन में कोविड-19 का नया वैरिएंट
सार्स-कोवी-2-B.1.1.7 के संक्रमण का पहला मामला सामने आया था. कोरोना वायरस का यह वैरिएंट
कहीं अधिक संक्रामक है. नए वैरिएंट के मिलने के बाद से पिछले 38 दिनों में ब्रिटेन
की यात्रा करने वाले यात्रियों की कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग शुरू की जा चुकी है.
25 नवंबर से लेकर 23 दिसंबर, 2020 के बीच कई भारतीय एयरपोर्ट्स पर
ब्रिटेन से 33,000 यात्री पहुँचे हैं. इन सभी यात्रियों की ट्रैकिंग की जा रही है.
इन सभी के कोविड-19 संक्रमण की जांच के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा रहा है.
डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड,
जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान, और सिंगापुर जैसे देशों में अब तक कोरोना के नए
वैरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं.
भारत में आए नए वैरिएंट के पहले मामले
भारत में मंगलवार को इस वैरिएंट के पहले छह मामले सामने आए. ब्रिटेन
की यात्रा कर लौटे छह यात्रियों में संक्रमण के ये मामले पाए गए थे. इसके बाद
सरकार ने ऐहतियात भरे कदम उठाने शुरू किए और सह-यात्रियों की प्रमुखता से
कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग शुरू की.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ
एंड न्यूरो साइंसेज हॉस्पिटल, (बंगलुरु) में तीन सैम्पलों, सेंटर फॉर सेलुलर एंड मॉल्यूकलर बॉयोलॉजी,
(हैदराबाद) में दो सैम्पलों और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ वायरोलॉजी, (पुणे) में एक
सैम्पल में ब्रिटेन में मिले इस नए वैरिएंट पाए गए हैं.
बुधवार को मिले संक्रमण के 14 मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि 14 और मामले इस नए
वैरिएंट के संक्रमण के मिले हैं. इसमें से चार संक्रमण के मामले दिल्ली में पाए गए
हैं.
14 नए मामलों में से आठ का पता दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल
में जांच हुए सैम्पल में लगा तो चार का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो
साइंसेज हॉस्पिटल, (बंगलुरु) में पता चला.
संक्रमण के एक मामले की जांच इंस्टीट्यूट ऑफ़ जिनोमिक्स एंड
इंटीग्रेटिव बायोलॉजी, दिल्ली में हुई तो एक और अन्य मामले के बारे में पश्चिम बंगाल
के कल्याणी में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ जिनोमिक्स में पता चला.
गुरुवार को कुल मामले 25 हुए
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार को पांच और नए वैरिएंट के
संक्रमण के मामले सामने आए. इस तरह के संक्रमण की कुल संख्या 25 हो गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पांच नए मामलों में से चार का पता नेशनल
इंस्टीट्यूट ऑफ़ वायरोलॉजी, (पुणे) और एक का सीएसआईआर- इंस्टीट्यूट ऑफ़ जिनोमिक्स
एंड इंटीग्रेटिव बॉयोलॉजी में चला. संक्रमितों को राज्य सरकार की ओर से किए गए
बंदोबस्त के तहत आइसोलेशन में रखा गया.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार को इस नए वैरिएंट के चार नए
संक्रमण के मामले सामने आने के बाद अब कुल संख्या इसकी 29 तक पहुँच गई है.