बीबीसी के लाइव पेज से जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद. यह लाइव पेज यहीं समाप्त होता है. मंगलवार की ताज़ा ख़बरों, विश्लेषण, लाइव अपडेट्स और वीडियो के लिए यहां क्लिक करें.
IND Vs AUS: दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल शुरू
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है. यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है.
लाइव कवरेज
IND Vs AUS: चौथे दिन का खेल शुरू, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को पांच रन की बढ़त
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है. यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है.
इससे पूर्व पहली पारी में भारत ने 326 रन बनाए थे जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 195 रन.
तीसरे दिन की समाप्ति तक दूसरी पारी में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 133 रन छह विकेट के नुकसान पर बना लिए थे.
भारत की ओर से रहाणे ने 112 रन, जडेजा ने 57 रन जोड़े थे.
ब्रिटेन में एक दिन में संक्रमण के 41 हज़ार नए मामले

इमेज स्रोत, Getty Images
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा है कि इंग्लैंड में तेज़ी से बढ़ते कोविड संक्रमण ने चिंता को बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से संक्रमण के बढ़े हुए मामले सामने आ रहे हैं उससे एनएचएस पर दबाव बढ़ रहा है और हालात मुश्किल हो रहे हैं.
ब्रिटेन में सोमवार को संक्रमण के रिकॉर्ड 41 हज़ार 385 नए मामले सामने आए जबकि 357 लोगों की मौत हो गई.
एनएचएस इंग्लैंड ने कहा है कि अस्पताल में वायरस का इलाज कराने वालों की संख्या अभी 20 हज़ार से अधिक है. अप्रैल महीने में जब वायरस संक्रमण अपने चरम पर था तो उस समय भी इससे कम लोग ही (19 हज़ार) वायरस के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे.
वेल्स और स्कॉटलैंड में भी स्वास्थ अधिकारियों ने आने वाले ख़तरे को लेकर चिंता जताई है.
कोविड 19: दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर दस लाख के पार, नए और सख़्त प्रतिबंध लागू
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र राष्ट्रपति सिरिल रामाफ़ोसा ने नए प्रतिबंधों की घोषणा की है. दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर दस लाख के पार पहुंच गए हैं. वहीं मरने वालों की संख्या भी क़रीब 27 हज़ार हो गई है.
दक्षिण अफ्रीका में ये नए और पहले से अधिक सख़्त प्रतिबंध दस लाख मामले होने के एक दिन बाद लगाए गए हैं.
घर के अंदर या बाहर लोगों के जुटने पर पाबंदी लगा दी गई है. रात नौ बजे से लेकर सुबह छह बजे तक के लिए कर्फ़्यू की घोषणा की गई है.
राष्ट्रपति रामाफ़ोसा ने कहा कि महामारी की ख़तरनाक स्थिति को देखते हुए यह क़दम उठाया गया है.
हाल ही में अधिकारियों ने दक्षिण अफ्रीका में वायरस के एक नये और ज़्यादा तेज़ी से फैलने वाले स्ट्रेन के होने की बात की पुष्टि की है.
कुछ अस्पतालों और मेडिकल सेंटर में भारी संख्या में लोगों के भर्ती होने का मामला सामने आया है. जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं पर दबाव बढ़ गया है.
टेलीविज़न पर जारी अपने एक बयान में रामाफ़ोसा ने कहा कि वायरस का नया वेरिएंट 501.V2 अब अच्छी तरह पैंठ बना चुका है और हाल में संक्रमण के मामलों में आयी तेज़ी एक अलार्म है.
उन्होंने कहा कि नए प्रतिबंध सोमवार आधी रात से ही लागू हो जाएंगे और कम से कम 15 जनवरी तक लागू रहेंगे.

इमेज स्रोत, getty images
कोरोना वायरस: गृह मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइन्स, नए स्ट्रेन को देखते हुए अधिक सावधानी बरतने पर ज़ोर

इमेज स्रोत, AFP
कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को देखते हुए केंद्रीय गृह-मंत्रालय ने अपनी गाइडलाइंस को 31 जनवरी 2021 तक के लिए आगे बढ़ा दिया है.
नई गाइडलाइन्स में ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन का भी ज़िक्र है. गाइडलाइन्स में अधिक सावधानी बरतने पर ज़ोर दिया गया है.
गाइडलाइन्स में कहा गया है कि कोरोना के सक्रिय मामले पहले की तुलना में बीते दो-तीन महीने में कम हुए हैं और यह एक सकारात्मक बात है. लेकिन जिस तरह दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए स्ट्रेन के बारे में पता चला है, हमें अधिक सतर्क रहने की ज़रूरत है.
गाइडलाइन्स में कंटोनमेंट ज़ोन को लेकर भी सावधानी की बात की गई है. गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन्स में कंटोनमेंट ज़ोन का दायरा सावधानी से निर्धारित करने और एसओपी का सख़्ती से पालन करने की भी बात की गई है.
गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को कोविड19 को लेकर जारी गाइडलाइन्स का सख़्ती से पालन करने का भी निर्देश दिया है.
सरकार जिसे पसंद नहीं करती, उसे आतंकवादी घोषित कर जेल भेजा जा सकता है: अमर्त्य सेन

विश्व विख्यात अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने कहा है कि सरकार जिसे पसंद नहीं करती है, उसे आतंकवादी घोषित कर जेल भेजा जा सकता है.
समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने किसानों के मुद्दे से लेकर देश की मौजूदा राजनीति पर लंबी बातचीत की.
उन्होंने कहा कि लोगों के प्रदर्शन करने और खुली बातचीत करने के मौक़े कम किए जा रहे हैं.
छोड़िए X पोस्ट, 1X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
छोड़िए X पोस्ट, 2X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
छोड़िए X पोस्ट, 3X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
अमर्त्य सेन ने देश में बातचीत और असहमति की 'कम होती गुंजाइश' पर अपनी पीड़ा को बयान करते हुए कहा कि मनमाने तरीक़े से लोगों पर देशद्रोह का मुक़दमा दर्ज कर बिना ट्रायल के उन्हें जेल भेजा जा रहा है.
छात्र नेता उमर ख़ालिद, कन्हैया और शैहल रशीद का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उन जैसे नौजवान और दूरदृष्टि रखने वाले नेताओं के साथ राजनीतिक संपत्ति की तरह व्यवहार करने और शांतिपूर्ण तरीक़े से ग़रीबों के हितों में काम करने का उन्हें अवसर दिए जाने के बजाए, सरकार उनके साथ अक्सर अपने दुश्मन की तरह बर्ताव करती है जिनका सरकार के मुताबिक़ दमन किया जाना चाहिए.
दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन पर भारत की पहली बिना ड्राइवर वाली ट्रेन
21 साल की आर्या भारत की सबसे कम उम्र की मेयर बनीं

केरल की महज़ 21 साल की आर्या राजेंद्रन तिरुवनंतपुरम की मेयर बन गईं हैं.
इसके साथ ही वो देश के सबसे कम उम्र की मेयर बन गईं हैं. इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस 27 साल की उम्र में नागपुर नगर निगम के मेयर बने थे.
आर्या को मेयर बनाने का फ़ैसला उनकी पार्टी सीपीएम ने लिया. वो बीएससी (गणित) सेकेंड ईयर की छात्रा हैं.
आर्या सीपीएम की छात्र ईकाई स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया (एसएफ़आई) की राज्य समिति की सदस्य भी हैं.
तिरुवनंतपुरम में हाल ही में हुए कॉरपोरेशन के चुनाव में सत्ताधारी सीपीएम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 100 में से 52 सीटें जीती थीं.
दिल्ली में कोरोना के 564 नए मामले, 27 जुलाई के बाद सबसे कम
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 564 नए मामले सामने आए हैं.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
27 जुलाई के बाद से यह एक दिन में सबसे कम मामले हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 21 लोगों की मौत हुई है.
अब तक दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10,474 हो गई है.
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनिए फ़ैसल मोहम्मद अली से.
कोरोना वायरस: चीन में वुहान से रिपोर्ट करने पर महिला को चार साल की सज़ा
प्रधानमंत्री ने किसान रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 100वीं किसान रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस मौक़े पर मोदी ने कहा कि किसान रेल सेवा, देश के किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में भी एक बहुत बड़ा क़दम है.
उन्होंने कहा कि इससे खेती से जुड़ी अर्थव्वस्था में बड़ा बदलाव आएगा और इससे देश की कोल्ड सप्लाई चेन की ताक़त भी बढ़ेगी.
छोड़िए X पोस्ट, 1X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
छोड़िए X पोस्ट, 2X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
छोड़िए X पोस्ट, 3X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
सरकार ने किसानों को एक बार फिर बातचीत के लिए बुलाया
कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे किसानों को बातचीत के लिए सरकार ने एक बार फिर बुलाया है.
केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने एक पत्र लिखकर किसानों के प्रतिनिधियों को 30 दिसंबर को दोपहर दो बजे विज्ञान भवन में बातचीत के लिए बुलाया है.
इससे पहले किसान नेताओं और सरकार के बीच कई राउंड की बातचीत हो चुकी है लेकिन मामला किसी नतीजे तक नहीं पहुँचा.
किसान नेताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाक़ात की है लेकिन उस बातचीत में भी कोई नतीजा नहीं निकला.
पंजाब और हरियाणा के हज़ारों किसान पिछले एक महीने से भी ज़्यादा दिनों से हरियाणा-दिल्ली के सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर बैठे हुए हैं.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
विराट कोहली को 'आईसीसी मेल क्रिकेटर ऑफ़ दी डीकेड', धोनी को 'स्पिरिट ऑफ़ क्रिकेट अवॉर्ड'
छोड़िए X पोस्ट, 1X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
पिछले साल दस में सबसे बेहतरीन क्रिकेटर कौन रहा है? 'आईसीसी मेल क्रिकेटर ऑफ़ दी डीकेड' की घोषणा के साथ ही इस सवाल का जवाब मिल गया है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने इस दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों के नाम की घोषणा कर दी है.
विराट कोहली इस दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए 'सर गैरीफ़ील्ड सॉबर्स अवॉर्ड' के लिए नामित किए गए हैं.
इसके अलावा कोहली को 'ओडीआई क्रिकेटर ऑफ़ द डीकेड' अवॉर्ड के लिए भी चुना गया है.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सर्वसम्मति से 'आईसीसी स्पिरिट ऑफ़ क्रिकेट अवॉर्ड ऑफ़ द डीकेड' के लिए चुना गया है.
छोड़िए X पोस्ट, 2X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने बताया कि साल 2011 में नॉटिंघम टेस्ट के दौरान अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हुए इयान बेल को खेलने के लिए वापस बुलाने के सद्भावनापूर्ण फ़ैसले के लिए धोनी को ये अवॉर्ड दिया जा रहा है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सोमवार को इन अवॉर्ड्स की घोषणा ट्विटर पर की.
विराट कोहली के 70 अंतरराष्ट्रीय शतकों में से 66 आईसीसी अवॉर्ड्स के इसी दौर में बने हैं.
इस दौर में क्रिकेट खेल रहे दूसरे बल्लेबाज़ों के बीच विराट ने 70 से ज़्यादा पारियों में 56.97 के अधिकतम औसत के साथ अपने ज़्यादातर अर्धशतक (94) और ज़्यादातर रन (20396) बनाए.
कुल मिलाकर 32 वर्षीय विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में 12040, टेस्ट क्रिकेट में 7318 और टी-20 इंटरनेशनल में 2928 रन जोड़े हैं.
छोड़िए X पोस्ट, 3X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
सभी फॉरमैट्स को मिलाकर देखें तो उनका औसत 50 से भी ज़्यादा है.
साल 2011 में क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का विराट कोहली भी एक हिस्सा थे.
विराट कोहली ने एक बयान में कहा, "सबसे पहली बात ये कि इस अवॉर्ड को पाना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है. वे लम्हें जो मेरे दिल के सबसे ज़्यादा करीब हैं, निश्चित रूप से वो साल 2011 के क्रिकेट विश्व कप में मिली जीत है."
छोड़िए X पोस्ट, 4X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
'ओडीआई क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर' के लिए नामित किए जाने पर कोहली ने कहा कि मेरी शुरुआत एक दिवसीय क्रिकेट से ही हुई है. मैं पहले एक दिवसीय टीम का हिस्सा बना और फिर कुछ साल बाद मैंने टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा. इसलिए मैं अपने खेल को बहुत जल्द समझ गया था. और जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि मेरा एकमात्र मक़सद टीम की जीत में योगदान देना है. मैं जो भी गेम खेलता हूं, हर मैच में बस यही करने की कोशिश करता हूं."
एकदिवसीय क्रिकेट के लिए चुने गए अवॉर्ड में कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईसीसी अवॉर्ड्स के इस दौर में 61.83 के औसत से 39 शतक, 48 अर्धशतकों के साथ 10 हज़ार से भी ज़्यादा रन स्कोर किए हैं.
छोड़िए X पोस्ट, 5X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
आईसीसी की गवर्निंग बॉडी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ को 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द डीकेड' और अफ़ग़ानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद ख़ान को 'टी-ट्वेंटी क्रिकेटर ऑफ़ द डीकेड' के लिए नामित किए गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया की एलीसे पेरी महिलाओं के वर्ग में अव्वल रही हैं. उन्हें 'आईसीसी फीमेल क्रिकेट ऑफ़ द डीकेड अवॉर्ड' के अलावा वनडे और टी-20 क्रिकेट के लिए भी दशक के सबसे बेहतरीन महिला खिलाड़ी के सम्मान के लिए चुना गया है.
छत्तीसगढ़: सौ से अधिक गांवों के आदिवासी सड़कों पर डटे, क्या चाहते हैं वो?
ट्रंप ने कोरोना राहत पैकेज बिल पर हस्ताक्षर किए

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना राहत पैकेज बिल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.
पहले ट्रंप इस बिल पर हस्ताक्षर नहीं करना चाहते थे, उन्होंने यह कहते हुए बिल पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया था कि वो लोगों को और बड़ी राहत देना चाहते हैं.
अगर इस बिल को पास होने में देरी होती तो इसका मतलब यह होता कि कोरोना के कारण नौकरी खोने वाले लाखों अमेरिकियों को मिलने वाली आर्थिक मदद रुक जाती.
कई महीनों की बहस के बाद अमेरिकी संसद ने 90 करोड़ अमेरिकी डॉलर का कोरोना राहत पैकेज को मंज़ूरी दी थी.
ट्रंप पर इस बिल को साइन करने के लिए संसद से दबाव बनाया जा रहा था और अमेरिका के प्रेसिडेंट-इलेक्ट जो बाइडन ने कहा था कि अगर ट्रंप इस राहत पैकेज पर दस्तख़त नहीं करते हैं तो इसके बहुत ख़तरनाक नतीजे होंगे.
इसके बावजूद अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप ने इस बिल पर हस्ताक्षर करने का फ़ैसला क्यों किया.
कोरोना वायरस का नया वैरिएंट यूरोप के कई देशों में पहुंचा
दिल्ली में बिना ड्राइवर के चलेगी मेट्रो, जानिए कितनी है सुरक्षित
नीतीश कुमार क्यों कहने लगे हैं कि वो सीएम नहीं बनना चाहते थे

इमेज स्रोत, SANTOSH KUMAR/HINDUSTAN TIMES VIA GETTY IMAGES
बिहार में सरकार बने मुश्किल से दो महीने भी नहीं हुए हैं और बीजेपी-जेडीयू गठबंधन के बीच मतभेद सतह पर आने लगे हैं. नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि वो मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे.
नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था, ''मुख्यमंत्री बनने की मेरी कोई महत्वाकांक्षा नहीं थी. मैंने कहा था कि जनता ने जनादेश दिया है तो कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है. बीजेपी अपना सीएम भी बना सकती है.''
छोड़िए X पोस्ट, 1X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
नीतीश कुमार की इस टिप्पणी का जवाब देते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को कहा, ''नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनान नहीं चाहते थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने निर्णय लिया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे. बीजेपी ने नीतीश जी से आग्रह किया कि जनता ने जनादेश उनके नाम पर दिया है.”
“हमने सबने कहा कि वोट आपके नाम पर मिला है इसलिए सीएम आपको ही बनना चाहिए. इसके बाद नीतीश जी तैयार हो गए थे. मन में किसी के भी आ सकता है कि बनूँ या ना बनूँ. ख़ुद जनता दल के लोगों ने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश में जो हुआ है उसका असर बिहार में नहीं पड़ेगा. बिहार जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन अटूट है.''
छोड़िए X पोस्ट, 2X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के छह विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इसे लेकर जेडीयू ने आपत्ति जताई थी.
संकट के बीच नेपाली पीएम से मिला चीनी प्रतिनिधि मंडल

इमेज स्रोत, @ThapajiSurya
नेपाल में सत्ताधारी नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी में विभाजन को रोकने के लिए चीन कोशिश कर रहा है. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड के खेमों में पार्टी बँट गई है. दूसरी तरफ़ पीएम ओली ने संसद को भी भंग कर दिया गया है.
कहा जा रहा है चीन नेपाल के राजनीतिक घटनाक्रम से ख़ुश नहीं है और वो चाहता है कि नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी एकजुट रहे. इसी को देखते हुए चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अंतरराष्ट्रीय विभाग का एक प्रतिनिधिमंडल उपमंत्री गोउ येज़ोउ के नेतृत्व में रविवार को काठमांडू पहुँचा है.
नेपाल के वरिष्ठ लेखक कनकमणि दीक्षित ने आरोप लगाया है कि यह प्रतिनिधिमंडल प्रचंड के आमंत्रण पर आया प्रतीत होता है. उन्होंने कहा है कि जब संसद भंग करने को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में है तो ऐसे में समय चीनी प्रतिनिधिमंडल का आना दुखद है.
प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के प्रेस सलाहकार सूर्य थापा ने चीनी प्रतिनिधिमंडल से ओली की मुलाक़ात की तस्वीरें पोस्ट की हैं. सूर्य थापा ने इसे शिष्टाचार भेंट कहा है. नेपाल में कहा जा रहा है कि ओली का यह क़दम चीन के लिए भी हैरान करने वाला है. भारतीय मीडिया में अब तक ओली को चीन समर्थक कहा जाता था लेकिन अभी यहाँ भी ओली को लेकर चुप्पी है. भारत सरकार भी पूरे मामले को किसी दर्शक की तरह देख रही है जबकि चीन पूरी तरह से सक्रिय है.
नेपाल के वर्तमान राजनीतिक संकट में चीन खुलकर सामने आया है. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पिछले रविवार को अचानक से संसद को भंग कर दिया था. उनके इस फ़ैसले से सत्ताधारी नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी दो खेमों में बँट गई है. एक धड़े का नेतृत्व प्रधानमंत्री ओली कर रहे हैं और दूसरे धड़े का पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल 'प्रचंड'.
चीन को नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी का इस तरह बँटना ठीक नहीं लगा. रविवार को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अंतरराष्ट्रीय विंग के उप-मंत्री गुओ येज़ोऊ एक उच्चस्तरीय टीम के साथ नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुँचे.
यह टीम नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के दोनों धड़ों से बात करेगी. अंग्रेज़ी अख़बार द हिन्दू की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को चीनी टीम नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के अंतरराषट्रीय विंग से भी मुलाक़ात करेगी.
नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के अंतरराष्ट्रीय विंग का प्रभार पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल के पास है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
द हिन्दू अख़बार से नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के अंतरराष्ट्रीय मामलों के उप-प्रमुख राम कार्की ने कहा, ''हमलोगों के बीच भाईचारे का रिश्ता न केवल कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ चाइना से है बल्कि भारत और बांग्लादेश की वामपंथी पार्टियों से भी है. हमलोगों के बीच आपसी बातचीत होती रहती है. यह एक रुटीन दौरा है. हमारे प्रतिनिधिमंडल का आना जाना लगा रहता है.''
द हिन्दू के अनुसार चीन की यह टीम नेपाली संसद यानी प्रतिनिधि सभा भंग करने को लेकर ओली और प्रचंड खेमे से बात करेगी. उम्मीद की जा रही है कि चीनी प्रतिनिधिमंडल से ओली और प्रचंड दोनों की मुलाक़ात होगी. ओली और प्रचंड दोनों नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी पर अपना-अपना दावा पेश कर रहे हैं. दोनों एक दूसरे के ख़िलाफ़ कार्रवाई भी कर रहे हैं.
कार्की ने द हिन्दू से कहा कि पार्टी में विभाजन को लेकर ओली को अहसास होगा कि उन्होंने ग़लती की थी. कार्की ने कहा कि 20 दिसंबर को ओली ने संसद भंग कर ग़लत क़दम उठाया था. कार्की ने कहा कि ओली कम्युनिस्ट एजेंडा चलाने के बजाय नव उदारवाद की राह पर बढ़ रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
उन्होंने कहा, “उनके सत्तावादी व्यवहार को देखते हुए यह नहीं लगता है कि वो अपनी ग़लती स्वीकार करेंगे. यह उस तरह का रुझान दिखा रहे हैं जो आज के समय में हम दुनिया के कई देशों में देख रहे हैं.”
दोनों पक्षों के बीच कई महीनों के तनाव के बाद नेपाल में चीन की राजदूत होऊ यांकी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए ओली और प्रचंड के बीच बातचीत कराई थी.
