ब्रिटेन और यूरोपीय यूनियन 'पोस्ट-ब्रेग्ज़िट डील' पर राज़ी हुए
यूरोपीय यूनियन से ब्रिटेन के अलग होने के बाद दोनों पक्षों के बीच आख़िरकार 'पोस्ट-ब्रेग्ज़िट डील' हो गई है.
इसके साथ ही दोनों के बीच मछली पकड़ने और भविष्य में व्यापार संबंधी नियमों पर महीनों से जारी असहमति ख़त्म हो गई है.
डाउनिंग स्ट्रीट के मुताबिक़, '' हमने ब्रेग्ज़िट को पूरा कर दिखाया और अब हम उन अवसरों का भरपूर लाभ उठा सकते हैं जो हमारे लिए उपलब्ध हैं.''
दोनों पक्ष कई महीनों से जारी रस्साकशी के बाद इस नतीजे पर पहुँचे हैं.
यूरोपीय यूनियन की प्रमुख उरसुला वॉन डेर लायन ने कहा, ''ये एक लंबा सफ़र था, लेकिन हमने अच्छा समझौता किया, जो निष्पक्ष और संतुलित है. दोनों पक्षों के लिए यही सही था और यही उनकी ज़िम्मेदारी थी.''
डाउनिंग स्ट्रीट से जारी बयान में कहा गया है, ''साल 2016 के जनमत संग्रह में और पिछले साल के आम चुनाव में ब्रिटेन के लोगों से जो वादे किए गए थे, उन्हें इस डील से पूरा कर दिया गया है.''
'राहत'
यूरोपीय यूनियन की प्रमुख उरसुला वॉन डेर लायन ने संकेत दिया, ''मछली उद्योग के लिए साढ़े पांच साल का ट्रांजिशन पीरियड होगा और जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा, सुरक्षा और परिवहन जैसे मुद्दों पर आपसी सहयोगी जारी रहेगा ''
यूरोपीय यूनियन की प्रमुख ने कहा कि उन्हें 'काफी संतोष' हो रहा है और 'राहत मिली है' कि आख़िरकार डील हो गई है.
उन्होंने कहा, "ये ब्रेग्जिट को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने का समय है, हमारा भविष्य यूरोप में है.''
ब्रिटेन के लिए सबसे बड़ी चेतावनी ये थी कि ऐसे किसी समझौते के बिना यूरोपीय यूनियन से अलग होने पर ब्रिटेन की राष्ट्रीय आय अगले साल दो प्रतिशत तक कम हो सकती थी और बड़ी संख्या में लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ता.
क्या ब्रिटेन के लोग आगे भी उतने ही सुरक्षित होंगे जितने अभी हैं, इस सवाल पर ब्रितानी प्रधानमंत्री ने कहा, '' मैं गंभीरता के साथ आश्वस्त हूं कि ये समझौता पुलिस कॉऑपरेशन, अपराधियों को पकड़ने और पूरे यूरोपीय महाद्वीप में इंटेलीजेंस शेयर करने की हमारी क्षमता की उसी तरह रक्षा करता है जिस तरह हम वर्षों से करते आए हैं.''
उन्होंने कहा, ''मैं नहीं समझता कि लोगों को भय होना चाहिए''