ब्रेग्ज़िट के बाद ब्रिटेन और यूरोपीय संघ में हुआ व्यापार समझौता

ईयू ने इसे 'अच्छी, जायज़ और संतुलित' डील कहा है, जबकि ब्रिटेन ने भी इसे पूरे ईयू के लिए अच्छी डील क़रार दिया है.

लाइव कवरेज

  1. ब्रिटेन और यूरोपीय यूनियन 'पोस्ट-ब्रेग्ज़िट डील' पर राज़ी हुए

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    यूरोपीय यूनियन से ब्रिटेन के अलग होने के बाद दोनों पक्षों के बीच आख़िरकार 'पोस्ट-ब्रेग्ज़िट डील' हो गई है.

    इसके साथ ही दोनों के बीच मछली पकड़ने और भविष्य में व्यापार संबंधी नियमों पर महीनों से जारी असहमति ख़त्म हो गई है.

    डाउनिंग स्ट्रीट के मुताबिक़, '' हमने ब्रेग्ज़िट को पूरा कर दिखाया और अब हम उन अवसरों का भरपूर लाभ उठा सकते हैं जो हमारे लिए उपलब्ध हैं.''

    दोनों पक्ष कई महीनों से जारी रस्साकशी के बाद इस नतीजे पर पहुँचे हैं.

    यूरोपीय यूनियन की प्रमुख उरसुला वॉन डेर लायन ने कहा, ''ये एक लंबा सफ़र था, लेकिन हमने अच्छा समझौता किया, जो निष्पक्ष और संतुलित है. दोनों पक्षों के लिए यही सही था और यही उनकी ज़िम्मेदारी थी.''

    डाउनिंग स्ट्रीट से जारी बयान में कहा गया है, ''साल 2016 के जनमत संग्रह में और पिछले साल के आम चुनाव में ब्रिटेन के लोगों से जो वादे किए गए थे, उन्हें इस डील से पूरा कर दिया गया है.''

    ब्रितानी प्रधानमंत्री

    इमेज स्रोत, DOWNING STREET

    'राहत'

    यूरोपीय यूनियन की प्रमुख उरसुला वॉन डेर लायन ने संकेत दिया, ''मछली उद्योग के लिए साढ़े पांच साल का ट्रांजिशन पीरियड होगा और जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा, सुरक्षा और परिवहन जैसे मुद्दों पर आपसी सहयोगी जारी रहेगा ''

    यूरोपीय यूनियन की प्रमुख ने कहा कि उन्हें 'काफी संतोष' हो रहा है और 'राहत मिली है' कि आख़िरकार डील हो गई है.

    उन्होंने कहा, "ये ब्रेग्जिट को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने का समय है, हमारा भविष्य यूरोप में है.''

    ब्रिटेन के लिए सबसे बड़ी चेतावनी ये थी कि ऐसे किसी समझौते के बिना यूरोपीय यूनियन से अलग होने पर ब्रिटेन की राष्ट्रीय आय अगले साल दो प्रतिशत तक कम हो सकती थी और बड़ी संख्या में लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ता.

    क्या ब्रिटेन के लोग आगे भी उतने ही सुरक्षित होंगे जितने अभी हैं, इस सवाल पर ब्रितानी प्रधानमंत्री ने कहा, '' मैं गंभीरता के साथ आश्वस्त हूं कि ये समझौता पुलिस कॉऑपरेशन, अपराधियों को पकड़ने और पूरे यूरोपीय महाद्वीप में इंटेलीजेंस शेयर करने की हमारी क्षमता की उसी तरह रक्षा करता है जिस तरह हम वर्षों से करते आए हैं.''

    उन्होंने कहा, ''मैं नहीं समझता कि लोगों को भय होना चाहिए''

  2. दिल्ली दंगों के अभियुक्तों के वकील महमदू पराचा के दफ़्तर पर पुलिस का छापा

    दिल्ली में इस साल हुए दंगों की कथित साज़िश रचने के कई अभियुक्तों के वकील महमूद पराचा के दफ़्तर पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को छापा मारा है.

    ख़बरों के मुताबिक़, पुलिस का दावा है कि लोकल कोर्ट से जारी एक वॉरंट की बुनियाद पर छापा मारा है.

    पुलिस ने महमूद पराचा का लैपटॉप ज़ब्त करना चाहा, जिसे रखना महमदू पराचा ने एक वकील के तौर पर अपना विशेषाधिकार बताया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  3. विश्वभारती के न्योते पर विवाद तेज़

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, DEBAJYOTI CHAKRABORTY/NURPHOTO VIA GETTY IMAGES

    पीएम तिवारी,

    कोलकाता से बीबीसी हिंदी के लिए

    विश्वभारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को न्योता नहीं मिलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.

    ख़ुद ममता बनर्जी ने कोलकाता में प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि उनको कोई न्योता नहीं मिला है.

    लेकिन विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि चार दिसंबर को उन्हें न्योता भेजा गया था.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गुरुवार को इस समारोह को संबोधित किया.

    बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने तो ममता के नाम विवि की ओर से भेजे पत्र को भी ट्वीट किया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    लेकिन तृणमूल कांग्रेस नेता ब्रात्य बसु ने कहा है कि ''बीते 15 दिनों में न तो कोई पत्र मिला है और न कोई फोन आया है. इस तरह किसी मुख्यमंत्री का अपमान नहीं किया जा सकता.''

  4. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', सुनिए फ़ैसल मोहम्मद अली से

  5. कर्नाटक में अब नहीं लगेगा रात का कर्फ्यू

    कोरोना की जांच

    इमेज स्रोत, NURPHOTO

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कर्नाटक सरकार ने रात में कर्फ्यू लगाने के आदेश को वापस ले लिया है.

    राज्य सरकार ने ब्रिटेन में नए तरह के कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए ऐहतियातन नौ दिनों तक रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था जो गुरुवार रात से लागू होना था.

    लेकिन सरकार ने इस फ़ैसले के एक दिन बाद ही नया फ़ैसला करते रात में कर्फ्यू लगाने का आदेश वापस ले लिया.

    मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने एक बयान में कहा, ''रात्रिकालीन कर्फ्यू के बारे में लोगों की राय के हिसाब से फ़ैसले की समीक्षा की गई है.''

    इस फ़ैसले के साथ ही मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों से मास्क पहनने, हाथ धोने और दूरी बनाए रखने जैसे नियमों का पालन करने की अपील की है.

  6. हिरासत में लिए गए नेताओं को फ़ौरन रिहा किया जाए: फ़ारूक़ अब्दुल्लाह

    पीपल्स अलायंस फ़ॉर गुपकर डिक्लेरेशन (पीएजीडी) के अध्यक्ष फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने कहा है कि सरकार पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उन सभी नेताओं को फ़ौरन रिहा करे जिन्हें ज़िला विकास परिषद चुनावों के नतीजे घोषित करने से पहले हिरासत में लिया गया था.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, फ़ारूक़ अब्दुल्लाह का कहना है कि सरकार यदि लोकतंत्र को ज़िंदा रखना चाहती है तो उसे ऐसा करना ही चाहिए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  7. कोरोना वायरस: नए वैरिएंट पर वैक्सीन नहीं होगा कारगर?

  8. अगले आईपीएल में होंगी 10 टीमें

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की गवर्निंग बॉडी ने गुरुवार को अहमदाबाद में हुई अपनी सालाना बैठक के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दो नई टीमें शामिल करने के लिए मंज़ूरी दे दी.

    अब साल 2022 में होने आईपीएल टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें शामिल होंगी.

    इसके अलावा, बीसीसीआई, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से कुछ स्पष्टीकरण के बाद टी-20 क्रिकेट को साल 2028 में होने वाले ओलंपिक में शामिल करने की आईसीसी की दावेदारी का समर्थन करने के लिए सहमत हो गया है.

  9. प्रदर्शनकारी किसान ठोस सुझाव दें: दुष्यंत चौटाला

    दुष्यंत चौटाला

    इमेज स्रोत, ANI

    हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि नए कृषि क़ानूनों में कई संशोधनों की ज़रूरत है. उन्होंने प्रदर्शनकारी किसानों से 'ठोस सुझाव' देने के लिए भी कहा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  10. रूस को अमेरिका और भारत की बढ़ती दोस्ती क्यों नहीं आ रही रास?

  11. ''राहुल जी वायनाड से सांसद हैं, क्या केरल में एपीएमसी एक्ट है?''

    डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी

    इमेज स्रोत, ANI

    भारतीय जनता पार्टी ने किसान आंदोलन और कांग्रेस पार्टी के रुख़ की पृष्ठभूमि में राहुल गांधी पर पलटवार किया है.

    भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है, ''राहुल जी वायनाड से सांसद हैं, क्या केरल में एपीएमसी एक्ट है? अगर नहीं है तो वहां के किसानों के साथ आप क्यों नहीं खड़े हैं?''

    उन्होंने कहा, ''आज भारतीय राजनीति के चिरयुवा, चिरव्याकुल, चिरव्यथित राहुल गांधी जी ने अपने स्वभाव के अनुरूप निराधार आरोप लगाया. उन्होंने जो बोला है वो आदतन, शरारतन बोला है.''

    उन्होंने कहा, ''कल चौधरी चरण सिंह जी की जयंती थी और कल आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन है क्या दोनों पर कांग्रेस ने देशद्रोह के मुक़दमे नहीं लगाए? दोनों को जेल में नहीं डाला?''

    बड़े-बड़े उद्योगपतियों के साथ सरकार के संबंध के आरोप पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ''खाद्य प्रसंस्करण की सबसे बड़ी MNC नेस्ले है, उसका पंजाब में लंबे समय से काम चल रहा है. दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है पेप्सिको जो 1988 से काम कर रही है. इन बड़ी-बड़ी कंपनियों से पंजाब में लाभ हो रहा है या नुक़सान?''

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    इससे पहले, गुरुवार को ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाक़ात के बाद राहुल गांधी ने पत्रकारों को बताया, “राष्ट्रपति से हमने कहा कि ये जो क़ानून बनाए गए हैं ये किसान विरोधी हैं और इनसे किसानों, मज़दूरों का नुक़सान होने वाला है. मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि किसान हटेगा नहीं, प्रधानमंत्री को ये नहीं सोचना चाहिए कि किसान, मज़दूर घर चले जाएंगे.”

    उन्होंने कहा, “मैं एडवांस में चीज़ बोल देता हूं, मैंने कोरोना के बारे में बोला था कि नुक़सान होने जा रहा है. उस समय किसी ने बात नहीं सुनी. आज मैं फिर से बोल रहा हूं किसान, मज़दूर के सामने कोई भी शक्ति खड़ी नहीं हो सकती.”

    गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाल रहे थे लेकिन उन्हें पार्टी मुख्यालय के पास ही रोक दिया गया और फिर तीन नेताओं को राष्ट्रपति भवन जाने की अनुमति दी गई.

  12. कृषि मंत्री का दावा, किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि क़ानूनों का समर्थन किया

    कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

    इमेज स्रोत, ANI

    बाग़पत से आए किसान मज़दूर संघ के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, ''बाग़पत के किसानों ने केंद्र के कृषि क़ानूनों के समर्थन में मुझे एक पत्र दिया है. उन्होंने मुझसे कहा है कि सरकार को किसी दबाव में आकर क़ानूनों में बदलाव नहीं करना चाहिए.''

    गुरुवार को किसान मज़दूर संघ बाग़पत के 60 किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कृषि भवन जाकर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाक़ात की थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  13. कोरोना के एक मरीज़ ने दूसरे मरीज़ की जान ली!

    कैलिफ़ोर्निया में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें कहा जा रहा है कि कोरोना के एक मरीज़ ने दूसरे मरीज़ की जान ले ली.

    37 वर्षीय एक मरीज़ पर इस सिलसिले में हत्या और हेट-क्राइम का मामला दर्ज किया गया है.

    आरोप है कि 37 वर्षीय जेस मार्टिनेज़ ने 82 वर्षीय एक अन्य मरीज़ को ऑक्सीजन सिलेंडर से मारा, जिससे उनकी मौत हो गई.

    लॉस एंजिल्स पुलिस के मुताबिक़, बुज़ुर्ग मरीज़ ने जब कमरे में पूजा करनी शुरू कर दी तो जेस को यह पसंद नहीं आया और वो इससे बहुत ज़्यादा अपसेट हो गया.

    आरोप है कि इससे नाराज़ होकर जेस ने ऑक्सीजन सिलेंडर उठाकर बुज़ुर्ग मरीज़ को दे मारा जिससे अगले दिन उनकी मौत हो गई.

    पुलिस का मुताबिक़, कमरे में ये दोनों मरीज़ एक-दूसरे से अनजान थे और दोनों का कोरोना का इलाज किया जा रहा था.

    घटना पिछले हफ्ते की है जिसके सिलसिले में जेस को अब हिरासत में लिया गया है.

    कैलिफ़ोर्निया में बीते छह हफ्तों के दौरान कोरोना संक्रमण के एक लाख नए मामले सामने आए हैं.

    इससे अस्पतालों पर दबाव पड़ा है जहां बिस्तर कम और मरीज़ों की संख्या अधिक देखी गई है.

  14. दिल्ली जलबोर्ड के दफ़्तर में तोड़फोड़, आम आदमी पार्टी का आरोप

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली जब बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने ट्वीट किया है कि "बीजेपी के गुंडों ने दिल्ली जल बोर्ड के मुख्यालय पर हमला किया और तोड़फोड़ की.''

  15. टैगोर परिवार की बहू ने सिखाया बाएं पल्लू से साड़ी पहनना- पीएम

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के विश्व भारती विश्वविद्यालय की 100वीं वर्षगांठ के आयोजन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए हिस्सा लिया.

    उन्होंने कहा कि टैगोर परिवार और गुजरात के बीच लंबा और गहरा रिश्ता रहा है, ये दर्शाता है कि कैसे दोनो राज्य एक दूसरे से सीख सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं.

    प्रधानमंत्री ने संबोधन में कहा कि बांए कंधे पर पल्लू रखने का चलन ज्ञानंदनी देवी ने शुरू किया जो टैगोर परिवार की बहू थीं.

    गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर के बड़े भाई और देश के पहले आईसीएस ऑफ़िसर सत्येंद्रनाथ टैगोर की पत्नी ज्ञानंदिनी देवी ने बाएं कंधे पर महिलाओं को साड़ी का पल्लू बांधना सिखाया.

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘’गुरुदेव रवींद्रनाथ के बड़े भाई सत्येंद्र नाथ की आईसीएस अफ़सर के रूप में नियुक्ति गुजरात के अहमदाबाद में हुई थी.’’

    उन्होंने कहा, ‘’सत्येंद्रनाथ की पत्नी ज्ञानंदिनी जी अहमदाबाद में रहतीं थीं. स्थानीय महिलाएं दाहिने कंधे पर पल्लू रखतीं थी, जिससे महिलाओं को काम करने में दिक़्क़त होती थी. ज्ञानंदिनी देवी ने आइडिया निकाला, क्यों न पल्लू बाएं कंधे पर लिया जाए. अब मुझे ठीक-ठीक तो नहीं पता लेकिन कहते हैं- बाएं कंधे पर साड़ी का पल्लू उन्हीं की देन है. महिला सशक्तिकरण से जुड़े संगठनों को इसका अध्ययन करना चाहिए.’’

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  16. पश्चिम बंगाल में कांग्रेस आगामी चुनाव वामदलों के साथ मिलकर लड़ेगी

    पश्चिम बंगाल में कांग्रेस आगामी चुनाव वामदलों के साथ मिलकर लड़ेगी.

    गुरुवार को कांग्रेस ने इस आशय की औपचारिक घोषणा कर दी.

    पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.

    ट्वीट में उन्होंने कहा है, ''आज कांग्रेस आलाकमान ने पश्चिम बंगाल में वामदलों के साथ चुनाव के लिए गठबंधन की औपचारिक मंज़ूरी दे दी है.''

    साल 2016 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और सीपीआईएम में सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई थी.

    पश्चिम बंगाल के अलावा अगले साल मार्च-अप्रैल में तमिलनाडु, केरल, असम और पुदुच्चेरी में भी चुनाव होने हैं.

    भारतीय जनता पार्टी ने इस बार पश्चिम बंगाल में आक्रामक तरीक़े से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  17. 60 किसानों का प्रतिनिधिमंडल कृषि मंत्री से मिला

    किसान मज़दूर संघ बाग़पत के 60 किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कृषि भवन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाक़ात की है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  18. ट्रंप ने पुराने सलाहकारों रोजर स्टोन और पॉल मैनाफ़ोर्ट को किया माफ़

  19. चीन ने ज़मीन छीन ली उस पर पीएम मोदी नहीं बोलते: राहुल गांधी

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाक़ात के बाद राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा कि चीन ने भारत की हज़ारों किलोमीटर की ज़मीन छीन ली है और प्रधानमंत्री मोदी उसके बारे में क्यों नहीं कुछ कहते?

    उन्होंने कहा कि एक तरफ़ आप सिस्टम को तोड़ रहे हो, किसान, मज़दूर को मार रहे हो और बाहर से ताक़तें देख रही हैं, कह रही हैं कि नरेंद्र मोदी हिन्दुस्तान को कमज़ोर कर रहे हैं और उनके लिए अच्छे अवसर बनने जा रहे हैं.

    राहुल गांधी ने किसानों के आंदोलन पर कहा कि मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूँ कि ये किसान वापस तब तक घर नहीं जाने वाले हैं जब तक कि ये कृषि क़ानून वापस नहीं हो जाते. सरकार को संसद का संयुक्त सत्र बुलाकर इन क़ानूनों को वापस लेना चाहिए. विपक्षी पार्टियाँ किसानों और मज़दूरों के साथ खड़ी हैं.

    राहुल गांधी ने कहा, “आपके पास एक अक्षम आदमी है जो कुछ नहीं समझता है और वो सिर्फ़ 3 या 4 आदमियों के आधार पर पूरा सिस्टम चला रहा है जो उस सिस्टम को समझते हैं.”

    कांग्रेस नेताओं को पुलिस हिरासत में लिए जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि “हिरासत में लेना और मारना-पीटना इस सरकार का यही तरीक़ा है, लेकिन हम नहीं डरते इनसे.”

    उन्होंने आगे पत्रकारों से कहा कि भारत में कोई लोकतंत्र नहीं है. भारत में लोकतंत्र सिर्फ़ आपकी कल्पना में हो सकता है वास्तविकता में नहीं.

    उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी क्रोनी पूंजिपतियों के लिए पैसा बना रहे हैं. जो कोई भी उनके ख़िलाफ़ खड़े होने की कोशिश करेगा, उन्हें आतंकवादी घोषित कर दिया जाएगा फिर चाहे वो किसान या मज़दूर या फिर मोहन भागवत ही क्यों ना हो.“

  20. ब्रेकिंग न्यूज़, राष्ट्रपति से मुलाक़ात के बाद बोले राहुल गांधी, किसान हटेगा नहीं

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाक़ात के बाद राहुल गांधी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “राष्ट्रपति से हमने कहा कि ये जो क़ानून बनाए गए हैं ये किसान विरोधी हैं और इनसे किसानों, मज़दूरों का नुक़सान होने वाला है. मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि किसान हटेगा नहीं, प्रधानमंत्री को ये नहीं सोचना चाहिए कि किसान, मज़दूर घर चले जाएंगे.”

    उन्होंने कहा, “मैं एडवांस में चीज़ बोल देता हूं, मैंने कोरोना के बारे में बोला था कि नुक़सान होने जा रहा है. उस समय किसी ने बात नहीं सुनी. आज मैं फिर से बोल रहा हूं किसान, मज़दूर के सामने कोई भी शक्ति खड़ी नहीं हो सकती.”

    गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाल रहे थे लेकिन उन्हें पार्टी मुख्यालय के पास ही रोक दिया गया और फिर तीन नेताओं को राष्ट्रपति भवन जाने की अनुमति दी गई.

    वहीं, कांग्रेस महासचिव और अन्य कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में लिया गया है.