डोनाल्ड ट्रंप, जो बाइडन और कमला हैरिस ने दी दिवाली की शुभकामना

जो बाइडन तीन नवंबर को हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में विजयी रहे हैं. कमला हैरिस को उप-राष्ट्रपति चुना गया है.

लाइव कवरेज

  1. नव-निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस और मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी दिवाली की शुभकामनाएं

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं.

    डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संदेश में कहा कि घरों, ऑफ़िसों, कम्यूनिटीज़ और पूजा स्थलों पर जैसे-जैसे दियों की रोशनी बढ़ती जाती है, उनकी गर्माहट हमें आशा की ओर ले जाती है.

    उन्होंने कहा, ”जहां भी अमेरिकी दिवाली मनाने के लिए दिया जलाते हैं, हर उस जगह यह देश, धार्मिक स्वतंत्रता के एक प्रतीक के रूप में चमकता है.”

    ट्रंप ने शुभकामना देती हुई एक तस्वीर भी शेयर की है.

    ट्रंप के अलावा अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी दिवाली के मौके पर संदेश दिया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    उन्होंने ट्वीट किया, करोड़ों हिंदू, जैन, सिख और बौद्ध रोशनी का त्‍योहार मना रहे हें. डॉ. जिल बाइडन और मेरी तरफ़ से दिवाली की शुभकामनाएं. आपका नया वर्ष आशाओं और खुशियों से भरपूर हो. साल मुबारक.

    वहीं नवनिर्वाचित अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने ट्वीट कर लोगों को दिवाली की शुभकामना दी है.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    उन्होंने ट्वीट किया है,“हैप्पी दिवाली और साल मुबारक! डगलस एम्पहॉफ और मेरी इच्छा है कि दुनिया भर में सभी लोग एक सुरक्षित, स्वस्थ और खुशी से भरपूर नए साल का जश्न मनाएं.”

  2. बीबीसी हिंदी का डिजिटल रेडियो कार्यक्रम 'इंडिया बोल' सुनें

  3. कोरोना महामारी ने पटाख़े बनाने वालों की कमर किस तरह तोड़ दी है?

  4. सपा अब किसी बड़ी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी: अखिलेश यादव

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि “सपा छोटे दलों के साथ गठबंधन ज़रूर कर सकती है, हम उनसे बातचीत कर रहे हैं, लेकिन बड़े दलों के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा.”

    दिवाली के अवसर पर प्रेस से बात करते हुए उन्होंने यह घोषणा की. उनसे पूछा गया था कि ‘क्या 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी, मायावती की बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन करेगी?’

    जब बिहार चुनाव के नतीजों पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी गयी, तो उन्होंने कहा, “महागठबंधन को जनता ने समर्थन दिया, जनता का पूरा समर्थन उनके साथ था, सीटें भी लगभग जीत गये थे, पर इतना बड़ा धोखा लोकतंत्र में किसी के साथ नहीं हुआ होगा, जितना बड़ा धोखा भाजपा ने वहाँ के लोगों के साथ किया है और महागठबंधन को बेईमानी से हराया है.”

  5. ब्रेकिंग न्यूज़, महाराष्ट्र: सोमवार से खुलेंगे सभी धार्मिक स्थल

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    महाराष्ट्र सरकार ने आदेश दिया है कि कोविड-19 से संबंधित सावधानियाँ बरतते हुए सभी धार्मिक स्थलों को सोमवार, 16 नवंबर से खोला जा सकेगा.

    आदेश के अनुसार, मंदिर या धार्मिक स्थलों के बाहर चप्पल, जूते भले ही उतारे जायेंगे, पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

    आदेश में लिखा है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गए कोरोना नियमों का पालन भी करना होगा.

    कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संकेत दिये थे कि दिवाली के बाद धार्मिक स्थलों को दोबारा खोल दिया जायेगा.

    मंदिरों को दोबारा खुलवाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और संत-समाज से संबंधित संगठन प्रदेश में कुछ जगहों पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ख़िलाफ़ प्रदर्शन भी कर चुके थे.

  6. दिवाली पर पीएम मोदी का संदेश- 'आज़माने की कोशिश की तो भारत से मिलेगा प्रचंड जवाब'

    Twitter/BJP

    इमेज स्रोत, Twitter/BJP

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि "अगर भारत को उकसाया गया, तो भारत इसका 'प्रचंड जवाब' देगा."

    मोदी जैसलमेर (राजस्थान) के लोंगेवाला पोस्ट पर सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुँचे थे.

    जवानों को दिवाली की बधाई देने के बाद उन्होंने चीन की तरफ़ इशारा करते हुए कहा, "आज पूरा विश्व विस्तारवादी ताक़तों से परेशान है. ये एक तरह से मानसिक विकृति है और 18वीं शताब्दी की सोच को दर्शाती है."

    उन्होंने कहा, "भारत दूसरों की बात समझने और अपनी बात समझाने की नीति पर विश्वास करता है, लेकिन यदि उकसाया जाए तो ये देश प्रचंड जवाब देने में सक्षम है."

    मोदी का ये संदेश भारत और चीन के बीच जारी सीमा-विवाद के बीच आया है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, BJP

    हाल में दोनों देशों के सैन्य कमांडरों के बीच विवाद सुलझाने को लेकर आठवें दौर की बातचीत हुई थी जिसमें दोनों देशों के राजनयिकों ने भी शिरकत की थी. ये बैठक बेनतीजा रही थी.

    लोंगेवाला पोस्ट पर सैनिकों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि 'दुनिया की कोई भी ताक़त देश के सैनिकों को सीमा की सुरक्षा करने से रोक नहीं सकती है.'

    पीएम मोदी ने युवाओं से आग्रह किया कि "कुछ ना कुछ नया इनोवेट करने की आदत को अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बनाइये. दूसरा- योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाये रखिए. तीसरा- अपनी मातृभाषा, हिंदी और अंग्रेज़ी के अलावा, कम से कम एक भाषा ज़रूर सीखिये."

    'भारत आतंक के आक़ाओं को घर में घुसकर मारता है'

    पाकिस्तान का नाम लिये बिना मोदी ने कहा, "जब भी ज़रूरत पड़ी है भारत ने दुनिया को दिखाया है कि उसके पास ताक़त भी है और सही जवाब देने की राजनीतिक इच्छाशक्ति भी. आज भारत आतंक के आक़ाओं को घर में घुसकर मारता है. आज दुनिया यह समझ रही है कि ये देश अपने हितों से किसी भी क़ीमत पर रत्ती भर समझौता करने वाला नहीं है."

    पीएम मोदी बोले, "दीपावली के दिन दरवाज़े या गेट के सामने शुभ-लाभ या रिद्धि-सिद्धि आदि रंगोली की परंपरा है. इसके पीछे यही सोच होती है कि दीपावली पर स्मृद्धि आये. वैसे ही राष्ट्र की सीमाएं एक प्रकार से देश का द्वार होती हैं. ऐसे में राष्ट्र की स्मृद्धि, शुभ-लाभ और रिद्धि-सिद्धि आपसे (सेना) है."

    Twitter/BJP

    इमेज स्रोत, Twitter/BJP

    उन्होंने कहा, "कोरोना काल में वैक्सीन बनाने का प्रयास कर रहे वैज्ञानिकों के साथ ही मिसाइलें बनाने वाले वैज्ञानिकों ने देश का ध्यान खींचा है. इस दौरान निरंतर मिसाइलों के टेस्टिंग की ख़बरें आती रहीं. आप कल्पना कर सकते हैं कि बीते कुछ महीनों में ही देश की सामरिक ताक़त कितनी ज़्यादा बढ़ गई है."

    प्रधानमंत्री ने कहा, "आज जिस प्रकार दूसरे क्षेत्रों में महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, उसी तरह हमारे सुरक्षा तंत्र में भी वुमेन पावर की भूमिका को और व्यापक किया जा रहा है."

    उन्होंने इस मौक़े पर पाकिस्तान से साथ 1971 में हुए लड़ाई में लोंगेवाला पोस्ट की भूमिका को याद किया और उस लड़ाई के हीरो माने जाने वाले ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी को याद किया.

    उन्होंने कहा कि अपनी बहादुरी के कारण कुलदीप सिंह चांदपुरी आज 'राष्ट्र दीप' बन गए हैं.

  7. पाकिस्तान के क्वेटा में भूकंप के झटके

    यूएसजीएस की वेबसाइट से स्क्रीनशॉट

    इमेज स्रोत, https://earthquake.usgs.gov

    इमेज कैप्शन, यूएसजीएस की वेबसाइट से स्क्रीनशॉट

    अफ़ग़ानिस्तान के हिंदुकुश इलाक़े में भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किए गए हैं.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने भारतीय मौसम विभाग के हवाले से बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई है.

    वहीं यूएसजीएस के अनुसार पाकिस्तान के क्वेटा में 5.5 तीव्रता के भूकंप की बात कही गई है जो ज़मीन से 12.1 किलोमीटर नीचे आया है.

    क्वेटा पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम में मौजूद इलाक़ा है जो अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से सटा हुआ है.

    भूकंप का केंद्र क्वेटा के उत्तरपूर्व में 38 किलोमीटर दूर था और पिशिन, हार्नाई और बलूचिस्तान के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

  8. कोरोना वायरस: 24 घंटों में संक्रमण के 44,684 नए मामले, कुल केस 87,73,479 हुए

    देश में कोरोना की स्थिति

    इमेज स्रोत, Debajyoti Chakraborty/NurPhoto via Getty Images

    स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया है कि बीते चौबीस घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 44,684 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 87,73,479 हो गई है.

    बीते चौबीस घंटों में देश में कोरोना के कारण 520 लोगों की मौत हुई है और इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 1,29,188 हो गई है.

    स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते चौबीस घंटों में देश में कोरोना के एक्टिव मामलों में 3,828 की कमी आई है और ये आंकड़ा अब 4,80,719 तक आ गया है. वहीं अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 81,63,572 हो गई है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार बीते चौबीस घंटों में 47,992 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है.

    ऐक्टिव मामलों के हिसाब से महाराष्ट्र सबसे आगे हैं जहां अब 85,583 ऐक्टिव मामले हैं और 16,05,064 लोग इससे वायरस से ठीक हो चुके हैं. वहीं कर्नाटक में 29,489 ऐक्टिव मामले हैं और 8,14,949 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    राजधानी दिल्ली में अब फिलहाल कोरोना के 43,116 ऐक्टिव मामले हैं जबकि अब तक 7,332 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां कुल 4,16,580 इस वायरस को हरा कर ठीक हुए हैं.

    स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार केरल में ऐक्टिव मामलों की संख्या 77,931 है, जबकि 4,28,529 लोग इससे ठीक हो चुके हैं और अब तक 1,796 लोगों की मौत हुई है.

    वहीं इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेड़िकल रीसर्च के अनुसार 143 नवंबर को कोविड-19 की जांच के लिए 12,40,31,230 सैंपल इकट्ठा किए गए जिनमें से बीते कल 9,29,491 सैंपल की जांच की गई.

  9. कैप्टन जीआर गोपीनाथ: सस्ती हवाई यात्रा के सपने को सच करने वाला शख़्स

    कैप्टन जीआर गोपीनाथ

    इमेज स्रोत, The India Today Group

    इमेज कैप्शन, कैप्टन जीआर गोपीनाथ

    बात साल 2005 की गर्मी के दिनों की है. आर्मी से रिटायरमेंट लेकर बिज़मैन बने जीआर गोपीनाथ ने घोषणा की कि वो एक रुपये में लोगों के लिए हवाई यात्रा मुमकिन बनाएंगे.

    उस दौर में देश की पहली बजट एयरलाइन कंपनी के संस्थापक गोपीनाथ का किया वादा कोई मामूली बात नहीं थी.

    'ईज़ीजेट' और 'रायनएयर' जैसे यूरोपीय बजट एयरलाइन्स से प्रेरणा लेकर बनी उनकी दो साल पुरानी एयरलाइन कंपनी 'एयर डेक्कन' अब लाखों लोगों को कम कीमत में हवाई उड़ान का मौक़ा दे रही थी. उनके प्रतिद्वंद्वियों के मुक़ाबले उनकी कंपनी की टिकटों की कीमतें लगभग आधी थीं.

    'एयर डेक्कन' एक 'नो फ्रिल्स एयरइन्स' थी यानी ऐसी विमान सेवा जिसमें यात्रा की क़ीमतें कम रखी जाती हैं और इसके लिए यात्रियों को केवल ज़रूरी सुविधाएं ही दी जाती हैं. यात्रा को सस्ता करने के लिए इन-फ्लाइट इंटरटेनमेंट, फ्लाइट के दौरान खाना और बिज़नेस क्लास सीटिंग जैसी गैर-ज़रूरी सुविधाओं पर खर्च नहीं किया जाता.

  10. Cover Story: कहां तक पहुंची कोरोना वैक्सीन की रेस

    वीडियो कैप्शन, Cover Story: कहां तक पहुंची कोरोना वैक्सीन रेस

    दुनिया भर में पांच करोड़ से ज़्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और कई देशों में तो इसकी दूसरी और तीसरी वेव भी आ चुकी है.

    भारत की राजधानी दिल्ली में भी मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में सबकी निगाहें दुनिया के तमाम लैब्स में तैयार हो रही वैक्सीन पर टिकी हैं.

    पर वैक्सीन का काम कहां तक पहुंचा है...आज हम कवर स्टोरी में इसी की पड़ताल करेंगे

  11. गिलगित बल्तिस्तान में चुनाव में हिस्सा ले रही महिलाएं क्या सोचती हैं

    वीडियो कैप्शन, गिलगित बल्तिस्तान में चुनाव में हिस्सा ले रही महिलाएं क्या सोचती हैं

    कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान की इमरान ख़ान सरकार ने गिलगित बल्तिस्तान को पूर्ण सूबे का दर्जा दिए जाने का एलान किया था.

    भारत ने इस पर अपनी नाराज़गी जताई थी. उसी गिलगित बल्तिस्तान में 15 नवंबर को आम चुनाव होने हैं.

    इस चुनाव में जनरल सीटों पर कुछ महिलाएं भी चुनाव लड़ रही हैं. हमारे सहयोगी ख़ालिद हुसैन ने ऐसी ही कुछ महिलाओं से बात की.

  12. कमला हैरिस की जीत और अमेरिका में भारतीयों का बढ़ता राजनीतिक प्रभाव

    सलीम रिज़वी

    इमेज स्रोत, AFP

    अमेरिका में साल 2020 के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जोसफ़ बाइडन अमेरिकी राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं और कमला हैरिस उप राष्ट्रपति चुनी गई हैं.

    इस जीत के साथ भारतीय मूल की कमला हैरिस ने इतिहास रचा है. वह पहली महिला, पहली भारतीय मूल की और पहली अश्वेत अमेरिकी उप राष्ट्रपति चुनी गई हैं.

    कैलिफ़ोर्निया के ऑकलैंड में जन्मीं कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन मूल रूप से भारत के चेन्नई की रहने वाली हैं और पिता डॉनल्ड हैरिस जमैका मूल के हैं.

    हैरिस अपनी मां के साथ भारत जाती रही थीं जहां अब भी उनके परिवार के लोग रहते हैं.

    कमला हैरिस की तरह ही अमेरिका में रहने वाले बहुत से भारतीय मूल के लोगों की भी यही कहानी है, जिनके माता-पिता उन्हें शिक्षा और मेहनत पर ज़ोर देकर जीवन में आगे बढ़ते रहने का हौसला देते रहे हैं.

  13. बिहार विधान परिषद चुनावः जेडीयू, बीजेपी और भाकपा के खाते में दो-दो सीटें

    नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, ANI

    बिहार विधान परिषद के चुनाव के नतीजे भी सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड के लिए सकारात्मक नहीं रहे हैं. विधान परिषद के लिए हुए चुनाव में जेडीयू ने दो सीटें तो बरकरार रखीं पर एक सीट पर उसे निर्दलीय उम्मीदवार के हाथों मात खानी पड़ी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि बीजेपी और भाकपा ने इन चुनाव में दो सीटों पर अपना कब्ज़ा बनाए रखा जबकि कांग्रेस के खाते में एक सीट गई.

    पटना, कोशी, दरभंगा और तिरहुत के स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों और पटना, दरभंगा, तिरहुत और सारन के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए गुरुवार को मतगणना का काम शुरू हुआ था और शुक्रवार को ये पूरा हो गया.

    मई के महीने में विधान परिषद की आठ सीटें खाली हुई थीं कि कोरोना महामारी के कारण इन्हें कुछ महीनों के लिए टालना पड़ा. ये चुनाव पिछले महीने की 22 तारीख को संपन्न हुए थे.

    चुनाव आयोग ने बताया कि दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जेडीयू उम्मीदवार दिलीप कुमाप चौधरी को निर्दलीय उम्मीदवार सर्वेश कुमार ने हराया.

    दूसरी तरफ़ जेडीयू के नीरज कुमार ने पटना स्नातक सीट और देवेश चंद्र ठाकुर ने तिरहुत स्नातक सीट फिर से जीतने में कामयाब रहे हैं. कांग्रेस के मदन मोहन झा ने दरभंगा शिक्षक सीट पर जीत दर्ज की.

  14. भारत पर राज करने वाली ईस्ट इंडिया कंपनी की कहानी

    ईस्ट इंडिया कंपनी

    इमेज स्रोत, FRANCIS HAYMAN/NATIONAL PORTRAIT GALLERY, LONDON

    वो सोलहवीं सदी का आख़िरी साल था. दुनिया के कुल उत्पादन का एक चौथाई माल भारत में तैयार होता था. इसी वजह से इस मुल्क को सोने की चिड़िया कहा जाता था. तब दिल्ली की तख़्त पर मुग़ल बादशाह जलालुद्दीन मुहम्मद अकबर की हुकूमत थी.

    वो दुनिया के सबसे दौलतमंद बादशाहों में से एक थे. दूसरी तरफ़ उसी दौर में ब्रिटेन गृहयुद्ध से उबर रहा था. उसकी अर्थव्यवस्था खेतीबाड़ी पर निर्भर थी और दुनिया के कुल उत्पादन का महज तीन फ़ीसद माल वहां तैयार होता था.

    ब्रिटेन में उस वक़्त महारानी एलिज़ाबेथ प्रथम की हुकूमत थी. यूरोप की प्रमुख शक्तियाँ पुर्तगाल और स्पेन, व्यापार में ब्रिटेन को पीछे छोड़ चुकी थीं.

    व्यापारियों के रूप में ब्रिटेन के समुद्री लुटेरे पुर्तगाल और स्पेन के व्यापारिक जहाज़ों को लूटकर ही संतुष्ट हो जाते थे. उसी दौरान घुमंतू ब्रितानी व्यापारी राल्फ़ फ़िच को हिंद महासागर, मेसोपोटामिया, फ़ारस की खाड़ी और दक्षिण पूर्व एशिया की व्यापारिक यात्राएँ करते हुए भारत की समृद्धि के बारे में पता चला.

    राल्फ़ फ़िच की ये यात्रा इतनी लंबी थी कि ब्रिटेन लौटने से पहले उन्हें मृत मानकर उनकी वसीयत को लागू कर दिया गया था. पूरब से मसाले हासिल करने के लिए लेवेंट कंपनी दो नाकाम कोशिशें कर चुकी थी.

    पढ़े पूरी कहानी.

  15. बिहार चुनाव के बाद ओवैसी के रडार पर अब पश्चिम बंगाल :प्रेस रिव्यू

    ओवैसी

    इमेज स्रोत, AIMIM

    बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद अब अगले साल की पहली छमाही में पश्चिम बंगाल में चुनाव होने हैं. पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा के चुनाव को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी जल्दी ही घोषणा कर सकती है.

    इकोनॉमिक टाइम्स ने इस ख़बर को प्रकाशित किया है. बिहार विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए एआईएमआईएम ने पांच सीटें हासिल की हैं.

    पार्टी को लेकर यह भी दावा किया जा रहा है कि उनके कारण दूसरी पार्टियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. जिस दौरान बिहार विधानसभा के लिए मतगणना हो रही थी, उस दौरान यह भी संभावनाएं नज़र आ रही थीं कि एआईएमआईएम किंग-मेकर की भूमिका में आ सकती है.

    हालांकि पूरे मतों की गिनती के बाद एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ एक बार फिर सत्ता में लौट रही है.

    एआईएमआईएम के प्रवक्ता और पश्चिम बंगाल में पार्टी के को-ऑर्डिनेटर असीम वक़ार ने कहा कि पार्टी को पश्चिम बंगाल के विभिन्न ज़िलों से फ़ीडबैक मिल रहा है और अब सिर्फ़ पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के सात चर्चा के बाद घोषणा की जानी है.

    साथ में आज के अख़बारों की अहम ख़बरें.

  16. पंजाब: किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते रेलवे ने रद्द की 41 ट्रेेनें

    पंजाब में विरोध प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, Ramesh Pathania/Mint via Getty Images

    उत्तर रेलवे ने कहा है कि पंजाब में किसानों के आंदोलन के कारण 41 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि 11 ट्रेनों को गंतव्य स्थान पर पहुंचने से पहले रोक दिया गया है.

    रेलवे का कहना है कि इस कारण प्रभावित होने वाली अधिकतर ट्रेनें दिल्ली-कटरा रूट की हैं.

    पंजाब में किसान संसद में हाल में पारित किए गए तीन कृषि क़ानूनों का लगातार विरोध कर रहे हैं. ये तीन कृषि क़ानूनों हैं - कृषक उपज व्‍यापार और वाणिज्‍य (संवर्धन और सरलीकरण) क़ानून, 2020, कृषक (सशक्‍तीकरण व संरक्षण) क़ीमत आश्‍वासन और कृषि सेवा पर क़रार क़ानून, 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) क़ानून, 2020.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार रेलवे मंत्रालय ने पहले ही स्पष्ट किया था कि कई जगहों पर किसानों ने रेलवे ट्रैक को बंद कर दिया है.

    इस कारण मालगाड़ियों को रद्द किया गया है और रेलवे को राजस्व में नुक़सान हो रहा है.

    पंजाब में विरोध प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, NARINDER NANU/AFP via Getty Images

    हाल में पंजाब विधानसभा ने एक विशेष सत्र में केंद्र सरकार के पारित किए कृषि क़ानूनों को खारिज करने के लिए विधेयक पास किए थे.

    इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने गवर्नर वीपी सिंह बदनौर से मुलाक़ात कर उनसे विधानसभा द्वारा पारित कृषि विधेयक को मंज़ूर करने की गुज़ारिश की.

    पंजाब के लिए मालगाड़ियां रद्द करने को लेकर नवंबर की चार तारीख को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली के जंतर मंतर में विरोध प्रदर्शन भी किया था.

  17. मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पलटी वैन, दस लोगों की मौत

    वैन का हादसा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, [सांकेतिक तस्वीर]

    मध्य प्रदेश के शिवपुरी में शुक्रवार को एक पिक-अप वैन हादसे का शिकार हो गई.

    हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई घायल हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई ने शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल के हवाले से कहा है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  18. नमस्कार! ये बीबीसी हिंदी का लाइव पन्ना है जहाँ हम आपको दिनभर की बड़ी ख़बरें और ज़रूरी लाइव अपडेट देंगे. शुक्रवार की ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.