चुनाव में हार के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर बोले ट्रंप

दिन भर की सभी ज़रूरी ख़बरें और बड़े अपडेट आपको यहाँ मिलेंगे. बीबीसी का यह लाइव पेज 24 घंटे उपलब्ध है.

लाइव कवरेज

  1. चुनाव में हार के बाद पहली बार पब्लिकली बोले डोनाल्ड ट्रंप

    राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर अपनी बात रखी. हालांकि उनकी बात कोरोना वायरस संक्रमण और वैक्सीन की उपलब्धता पर ही मुख्य रूप से केंद्रित रही.

    अपने इस संबोधन में अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कोविड19 की वैक्सीन को तैयार करने, बनाने, उसे वितरित करने और इलाज को लेकर जानकारी साझा की.

    एक ओर जहां जो बाइडन के नाम पर मुहर लग चुकी है वहीं ट्रंप अभी भी हालिया संपन्न हुए अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में हार मानने के लिए तैयार नहीं हैं.

    अपने संबोधन में उन्होंने Operation Warp Speed की सफलता का ज़िक्र किया.

    उन्होंने एक बार फिर कोरोना वायरस को चाइना वायरस ही कहा. उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि फिलहाल उनका एडमिनिस्ट्रेशन अमरीका में नए लॉकडाउन नहीं लगाने जा रहा है.

  2. दिवाली की ख़रीदारी कहीं कोरोना घर न ले आए?

    वीडियो कैप्शन, त्योहारों की खरीदारी कहीं कोरोना घर ना ले आए?

    दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में त्योहारों की वजह से बाज़ारों में भारी भीड़ है.

    लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और इस वजह से कोरोना वायरस के फैलने का काफ़ी डर है.

    कई राज्यों में लोगों को घरों में रहकर त्योहार मनाने को कहा गया है. लेकिन बाज़ारों की भीड़ कुछ और ही कहानी बयां कर रही है.

  3. कोरोना महामारी की मार पटाखा उत्पादन से जुड़े मज़दूरों पर

    वीडियो कैप्शन, कोरोना ने पटाखे बनाने वालों का क्या हाल किया?
  4. दीपों से जगमग हुई अयोध्या, देखें तस्वीरें

    अयोध्या दीपों से जगमग हुई

    इमेज स्रोत, ANI

    अयोध्या में दीपोत्सव

    इमेज स्रोत, ANI

    अयोध्या में दीपोत्सव

    इमेज स्रोत, ANI

  5. बीबीसी हिंदी का डिजिटल रेडियो बुलेटिन

    बीबीसी हिंदी का डिजिटल रेडियो बुलेटिन 'दिनभर', सुनिए वात्सल्य राय से.

  6. जो बाइडन एरिज़ोना भी जीते, इससे क्या फ़र्क पड़ेगा?

    बीबीसी

    इमेज स्रोत, बीबीसी

    बीबीसी के आकलन के अनुसार, डेमोक्रैट नेता जो बाइजन एरिज़ोना भी जीत गये हैं.

    एरिज़ोना के 11 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हैं और वहाँ जीत के साथ ही जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच वोटों का अंतर और अधिक हो गया है.

    जो बाइडन, जो बहुमत का आंकड़ा पहले ही हासिल कर चुके थे, एरिज़ोना जीतने के बाद उनके पास 290 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स हो गये हैं.

    वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 217 सीटें ही जीत सके हैं.

    अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीतने और सरकार बनाने के लिए 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स की ज़रूरत होती है.

    इस लिहाज़ से जो बाइडन यह चुनाव पहले ही जीत चुके हैं – ऐसे में एरिज़ोना के 11 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स मिलने से कितना फ़र्क पड़ता है?

    जानकारों के अनुसार, अब एरिज़ोना में जीतना कोई बड़ी बात नहीं है.

    यह ग़ौर करने लायक बात है कि एरिज़ोना में जो बाइडन 11,000 वोटों के अंतर से जीते हैं – जिसे बड़ी जीत नहीं कही जा सकती.

    लेकिन एरिज़ोना ने 1996 के चुनाव के बाद कभी डेमोक्रैट्स को इस तरह वोट नहीं किया. 2016 में रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप को यहाँ बड़ी जीत मिली थी, पर इस बार स्थिति बदल गई और यह माना जा रहा है कि ऐसा लातिन अमेरिकी मतदाताओं के स्विंग से हुआ.

    फिर एरिज़ोना में डेमोक्रैट्स की जीत, जो बाइडन और कमला हैरिस के लिए राजनीतिक ज़मीन और मज़बूत करती है, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप समेत कुछ रिपब्लिकन नेता अब भी चुनाव के नतीजों को स्वीकार नहीं कर रहे हैं.

    जो बाइडन अब डोनाल्ड ट्रंप से राष्ट्रीय स्तर पर क़रीब पाँच करोड़ तीस लाख वोट आगे हैं.

    बीबीसी

    इमेज स्रोत, बीबीसी

  7. नीतीश कुमार ने बिहार के राज्यपाल को इस्तीफ़ा सौंपा

    बिहार के मुख्यमंत्री और जन दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार ने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफ़ा सौंपा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  8. पटाखों पर तेलंगाना हाई कोर्ट का फ़ैसला सुप्रीम कोर्ट ने बदला

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सर्वोच्च न्यायालय ने तेलंगाना हाई कोर्ट के निर्णय को पलटते हुए प्रदेश में ग्रीन पटाखों की बिक्री को मंज़ूरी दे दी है. साथ ही कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में दिवाली के दिन दो घंटे के लिए ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति दे दी है.

    तेलंगाना फ़ायर वर्क्स डीलर्स एसोसिएशन ने तेलंगाना हाई कोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ सर्वोच्च न्यायालय में अपील की थी जिसपर शुक्रवार दोपहर में सुनवाई हुई.

    तेलंगाना हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को तत्काल प्रभाव से पटाखों की बिक्री और लोगों व संगठनों द्वारा दिवाली के दौरान पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था.

    पटाखा कारोबारियों की याचिका पर सुनवाई के बाद न्यायाधीश ए एम खानविलकर और न्यायाधीश संजीव खन्ना की पीठ ने तेलंगाना हाई कोर्ट के इस आदेश में फेरबदल किया.

    सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद के साथ वरिष्ठ वकील प्रणव दिएश, मोहम्मद इब्राहिम, सीएच जयकृष्ण और एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड (एएलआर) सोमनाद्री गौड़ कटम पटाखा कारोबारियों की ओर से पेश हुए थे.

  9. लखनऊ: ज़हरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

    समीरात्मज मिश्र

    बीबीसी हिंदी के लिए

    लखनऊ के बंथरा इलाक़े में कथित तौर पर ज़हरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है. दो अन्य लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    पुलिस का कहना है कि तीनों लोगों की मौत शराब पीने से हुई है. हाँलाकि शराब ज़हरीली थी या नहीं इसकी जानकारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल सकेगी.

    पुलिस उपायुक्त (मध्य) सोमेन बर्मा ने बताया कि बंथरा के रसूलपुर गाँव के तीन लोगों ने गुरुवार देर शाम देशी शराब खरीदकर पी थी. इनके अलावा दो अन्य लोगों ने भी शराब पी थी.

    डीसीपी बर्मा के मुताबिक़, “पाँचों लोगों की तबीयत ख़राब हो गई तो उन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

    अस्पताल में ही तीन लोगों की मौत हो गई. गंभीर हालत में एक व्यक्ति को किंग जॉर्ज हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.”

    इस मामले में डीएम अभिषेक प्रकाश ने जांच के आदेश दिए हैं. जिस दुकान से शराब ख़रीदी गई थी, उसे सील कर दिया गया है.

    पुलिस सरकारी कोटेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. लखनऊ के एडीएम (ईस्ट) मामले की जाँच कर जल्द ही रिपोर्ट सौंपेंगे.

  10. दिवाली के बाद ही होगी बिहार की नई एनडीए सरकार की घोषणा

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    शुक्रवार को हुई एनडीए की बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि “यह निर्णय लिया गया है कि 15 नवंबर को दोपहर साढ़े 12 बजे सभी घटक दलों की एक बार फिर बैठक होगी जिसमें सभी विधायक शामिल होंगे और उसी बैठक में आगे का निर्णय लिया जायेगा.”

    एनडीए में शामिल नेताओं की यह बैठक शुक्रवार दोपहर नीतीश कुमार के घर पर हुई.

    बताया गया है कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने की आधिकारिक घोषणा रविवार को तय की गई बैठक के बाद की जा सकती है.

    नीतीश कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम को बिहार कैबिनेट की एक बैठक होने वाली है.

  11. अमेरिकी चुनाव के सुरक्षा अधिकारियों ने ट्रंप के आरोपों को ग़लत बताते हुए कहा- वोटिंग सिस्टम से छेड़छाड़ नहीं हुई

    REUTERS

    इमेज स्रोत, REUTERS

    इमेज कैप्शन, चुनाव के दस दिन बाद भी, डेमोक्रैटिक और रिपब्लिकन, दोनों पार्टियों के समर्थक सड़कों पर हैं

    अमेरिका के संघीय चुनाव अधिकारियों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘चुनावी धांधली के आरोप’ को ख़ारिज कर दिया है.

    अधिकारियों ने कहा है कि 2020 के राष्ट्रपति चुनाव ‘अमेरिका के इतिहास में सबसे सुरक्षित चुनाव’ थे.

    चुनाव अधिकारियों की एक कमेटी ने कहा है कि ‘कोई ऐसा सबूत नहीं है जिसके आधार पर कहा जा सके कि वोटिंग सिस्टम से छेड़छाड़ हुई, वोट ख़राब किये गये या बदले गये.’

    डोनाल्ड ट्रंप ने बिना सबूत पेश किये यह आरोप लगाया था कि ‘उनके पक्ष में पड़े क़रीब ढाई करोड़ वोट ख़राब कर दिये गए.’

    डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक जो बाइडन से हार नहीं मानी है. जबकि अमेरिका के सभी बड़े टीवी न्यूज़ चैनलों ने 3 नवंबर को हुए चुनाव में जो बाइडन को जीता हुआ बताया है.

    बीबीसी के आंकलन के अनुसार, जो बाइडन एरिज़ोना राज्य भी जीत गये हैं जिसके बाद उन्हें 11 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स और मिले हैं और अब 290 इलेक्टोरल कॉलेज वोट्स उनके पास हैं, जबकि डोनाल्ड ट्रंप के पास 217 वोट हैं.

    राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार यह कहते रहे हैं कि वे चुनाव के नतीजों के ख़िलाफ़ क़ानूनी लड़ाई लड़ेंगे.

    इस बीच, कई दिन की चुप्पी के बाद चीन ने भी जो बाइडन और उनकी सहयोगी कमला हैरिस को अमेरिकी चुनाव जीतने की बधाई दी है.

    चीनी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, “हम अमेरिकी जनता की पसंद का सम्मान करते हैं.”

  12. म्यांमार में एक बार फिर आंग सान सू ची की सरकार

    GETTY IMAGES

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    चुनाव के ताज़ा नतीजों के अनुसार, म्यांमार में सत्तारूढ़ नेशनल लीग फ़ॉर डेमोक्रेसी पार्टी एक बार फिर से सरकार बनाएगी.

    म्यांमार में सरकार बनाने के लिए 322 सीटों की ज़रूरत होती है. नेशनल लीग फ़ॉर डेमोक्रेसी पार्टी को अब तक 346 से ज़्यादा सीटों पर जीत मिल चुकी है.

    चुनाव के शुरुआती रुझानों को देखते हुए, पार्टी की सर्वोच्च नेता आंग सान सू ची ने एक दिन पहले ही पार्टी को बहुमत मिलने की घोषणा कर दी थी.

    रविवार को म्यांमार में वोटिंग हुई थी. हालांकि, अभी भी चुनाव के अंतिम नतीजों की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. बताया गया है कि 50 से ज़्यादा सीटों पर अब भी वोटों की गिनती जारी है.

    नेशनल लीग फ़ॉर डेमोक्रेसी पार्टी ने रविवार को मतदान समाप्त होने के बाद ही यह कहना शुरू कर दिया था कि 'उन्हें इस चुनाव में जीत की उम्मीद है और उन्हें विश्वास है कि उनकी सरकार बनेगी.'

    लेकिन विपक्ष, जिसे म्यांमार की शक्तिशाली सेना का समर्थन प्राप्त है, उनका आरोप है कि सरकार ने चुनाव में धांधली की है. हालांकि, इसे साबित करने के लिए वो कोई पुख्ता सबूत नहीं दे पाये हैं.

    रोहिंग्या मुसलमानों के संकट को लेकर इस बार का म्यांमार चुनाव सुर्खियों में रहा.

    इस मुद्दे को लेकर दुनिया भर में म्यांमार सरकार की आलोचना हुई थी, लेकिन चुनाव के नतीजों को देखकर कहा जा सकता है कि म्यांमार की जनता से एनएलडी को भारी समर्थन मिला.

    आंग सान सू ची के विरोधी एनएलडी की जीत से सहमत नहीं है और वो दोबारा चुनाव की माँग कर रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यामांर चुनाव जीतने पर आंग सान सू ची को बधाई दी है.

    पीएम मोदी ने ट्वीट किया है, "चुनावों में जीत के लिए आंग सान सू ची और एनएलडी को बधाई. चुनाव का सफल संचालन म्यांमार में चल रहे लोकतांत्रिक परिवर्तन का एक और क़दम है. मैं दोस्ती के पारंपरिक बंधन को मज़बूत करने के लिए आपके साथ काम करना जारी रखना चाहता हूँ.”

  13. भारत: बीते 24 घंटे में कोविड-19 के क़रीब 45 हज़ार नये मामले

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि बीते-24 घंटे में कोरोना संक्रमण के क़रीब 45 हज़ार नये मामले दर्ज किये गए हैं. इनके साथ ही भारत में अब तक दर्ज हुए कोरोना के मामलों की संख्या 87 लाख से अधिक हो गई है.

    मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में 547 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है. भारत में अब तक 1 लाख 28 हज़ार 668 लोग कोविड-19 की वजह से मारे जा चुके हैं.

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि भारत में कोविड-19 के संक्रिय मामले फ़िलहाल 4 लाख 84 हज़ार हैं.

    दिल्ली सरकार ने कुछ दिन पहले कहा था कि राजधानी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है.

    शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “दिल्ली क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने की मुख्य वजह यहाँ का प्रदूषण है.”

    मगर उन्होंने दावा किया कि “कोविड-19 की स्थिति में अगले 7-10 दिनों में सुधार आयेगा.”

  14. राहुल गांधी पर ओबामा की टिप्पणी पर कांग्रेस ने दी सफ़ाई

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक़ अनवर ने बराक ओबामा की नई क़िताब में राहुल गांधी के बारे में की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि “ओबामा और राहुल गांधी की मुलाक़ात बहुत छोटी रही होगी, वो भी अब से क़रीब 8-10 साल पहले, जब वे अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर भारत आये थे. और एक-दो मुलाक़ातों के आधार पर किसी की क्षमता को आँकना मुश्किल होता है.”

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अनवर ने कहा, "तब से राहुल गांधी ने बहुत सारा तजुर्बा हासिल किया है और मौजूदा राहुल गांधी के व्यक्तित्व में काफ़ी अंतर आ चुका है."

    दरअसल, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी नई क़िताब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए लिखा है कि

    राहुल गांधी एक ‘नर्वस और तैयारी करते’ऐसे छात्र की तरह लगे जो अपने शिक्षक को प्रभावित करना चाहता है, मगर उसके भीतर ‘विषय का मास्टर’बनने के लिए जुनून या योग्यता की कमी है.

    ओबामा ने अपने कार्यकाल के संस्मरणों पर लिखी किताब 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी ज़िक्र किया है.

  15. राहुल गांधी के बारे में ओबामा ने क्या लिखा?

    बराक ओबामा, राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Twitter/Rahul Gandhi

    अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी एक किताब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए लिखा है कि राहुल गांधी एक “नर्वस और तैयारी करते“ ऐसे छात्र की तरह लगे जो अपने शिक्षक को प्रभावित करना चाहता है मगर उसके भीतर “विषय का मास्टर“ बनने के लिए जूनून या योग्यता की कमी है.

    ओबामा ने अपने कार्यकाल के संस्मरणों पर लिखी किताब 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी ज़िक्र किया है.

    अमरीकी अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स ने अगले सप्ताह जारी होने वाली उनकी किताब की समीक्षा लिखी है.

    इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का ज़िक्र करते हुए ओबामा ने लिखा है कि उनमें एक तरह की ‘प्रभावित करने वाली ईमानदारी’ है.

    768 पन्नों का उनका संस्मरण उनके राजनीति में क़दम रखने और शिखर तक पहुंचने के सफ़र पर आधारित है.

    बराक ओबामा इससे पहले कई किताबें लिख चुके हैं जिनमें ‘ड्रीम्स फ़्रॉम माई फ़ादर‘ , ‘ द ऑडैसिटी ऑफ़ होप‘ और ‘चेंज वी कैन बिलीव इन’ शामिल हैं.

  16. नमस्कार! ये बीबीसी हिंदी का लाइव पन्ना है जहाँ हम आपको दिनभर की बड़ी ख़बरें और ज़रूरी लाइव अपडेट देंगे. गुरुवार की ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें