नीतीश ने कहा चिराग एनडीए में रहेंगे या नहीं फ़ैसला बीजेपी करे: 12 नवंबर की बड़ी ख़बरें
बिहार चुनाव के बाद नीतीश कुमार पहली बार मीडिया के सामने आए. इस दौरान उन्होंने लोजपा, बीजेपी और मुख्यमंत्री बने रहने पर क्या कहा?
लाइव कवरेज
ट्विटर ने कॉपीराइट के चलते हटा दी थी गृहमंत्री अमित शाह की प्रोफ़ाइल फ़ोटो, बाद में दोबारा लगाई
सोशल नेटवर्क साइट ट्विटर से कुछ देर के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीर गायब हो गई थी.
अमित शाह की प्रोफ़ाइल फ़ोटो की जगह लिखा हुआ था- यह तस्वीर कॉपीराइट को लेकर की गई रिपोर्ट की प्रतिक्रिया स्वरूप हटायी गई है.
हालांकि कुछ देर बाद ही तस्वीर दोबारा से नज़र आने लगी. लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गृहमंत्री अमित शाह की प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर कॉपीराइट को लेकर किसने और क्यों रिपोर्ट की थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
वरवर राव को कोर्ट ने राहत देने से किया इनकार
इमेज स्रोत, Getty Images
भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में दो साल से जेल में बंद कवि और सामाजिक
कार्यकर्ता वरवर राव को बॉम्बे हाईकोर्ट ने फ़िलहाल कोई राहत नहीं दी है.
उनके परिवार ने उनके ख़राब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उन्हें तुरंत नानावती
अस्पताल में भर्ती कराने की कोर्ट से मांग की थी. लेकिन कोर्ट ने कहा है कि
डॉक्टरों का एक पैनल वीडियो कॉल के ज़रिए उनके स्वास्थ्य की जांच करेगा.
वरवर राव की वकील इंदिरा जयसिंह ने जेल में उनके साथ हो रहे कथित अपमानजनक
व्यवहार को जीवन और स्वास्थ्य के अधिकार का हनन बताया है.
उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट से कहा कि वरवर राव का स्वास्थ्य लगातार ख़राब हो रहा
है और उन्हें डिमेंशिया है ‘वो बिस्तर पर हैं. उनके लिए डायपर्स का
इस्तेमाल हो रहा है. क्या यह आदमी अदालत से दूर भागने वाला है?’
80 वर्षीय वरवर राव की याचिका पर 17 नवंबर को सुनवाई होगी.
अरुंधति राय की किताब यूनिवर्सिटी के सिलेबस से हटाई गई
अरुंधति रॉय की किताब 'वॉकिंग विद द कॉमरेड्स' एम.ए. अंग्रेज़ी के सिलेबस में साल 2017 से शामिल थी. यह किताब अरुंधति की माओवादियों से उनके ठिकानों पर हुई मुलाक़ात पर आधारित थी.
बीते हफ़्ते एबीवीपी के सदस्यों ने यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर के. पिचुमणि से मुलाक़ात की थी और सिलेबस से किताब को हटाने की मांग की थी. इसके बाद तिरुनेलवेली (तमिलनाडु) की मनोनमनियम सुंदरनर यूनिवर्सिटी के सिलेबस से अरुंधति रॉय की किताब को हटा दिया गया है.
इस किताब की जगह अब सिलेबस में एम. कृष्णन की किताब 'माइ नेटिव लैंड: एसेज़ ऑन नेचर' को शामिल किया गया है.
पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए क्लिक करें
पीएम मोदी ने जेएनयू में किया स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण
इमेज स्रोत, BJP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का अनावरण
किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी कामना है कि जेएनयू में लगी स्वामी
विवेकानंद की ये प्रतिमा सभी को प्रेरित करे, ऊर्जा से भरे.
इमेज स्रोत, ANI
उन्होंने कहा, “पूरे देश में जब निराशा थी तब अमेरिका के मिशिगन
विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि यह सदी आपकी है लेकिन 21वीं सदी
भारत की होगी.वो जानते थे कि भारत
दुनिया को क्या दे सकता है. वो भारत के विश्व बंधुत्व को लेकर दुनियाभर में गए.”
प्रधानमंत्री
मोदी ने कहा, “आज हर कोई
अपनी विचारधारा पर गर्व करता है. ये स्वाभाविक भी है लेकिन फिर भी हमारी विचारधारा राष्ट्रहित के विषयों में, राष्ट्र के साथ नज़र आनी चाहिए, राष्ट्र के ख़िलाफ़ नहीं.”
उन्होंने कहा कि जब राष्ट्र की एकता अखंडता और राष्ट्रहित का प्रश्न हो तो अपनी विचारधारा के
बोझ तले दबकर फ़ैसला लेने से, देश का नुक़सान
ही होता है.
नीतीश कुमार ने चिराग की लोजपा पर गेंद बीजेपी के पाले में फेंकी
इमेज स्रोत, ANI
नीतीश कुमार ने पटना में पहली बार मीडिया से मुलाक़ात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि एनडीए की बैठक में मुख्यमंत्री पद को लेकर औपचारिक तौर पर निर्णय होगा.
सरकार कब बनेगी इस पर उन्होंने कहा कि दिवाली के बाद या छठ से पहले ये अभी नहीं तय हुआ है. उन्होंने कहा कि कल (शुक्रवार को) चारों घटक दलों के लोग मिलेंगे.
मंत्रियों की संख्या कितनी होगी यह पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा, "संविधान के हिसाब से जो सीमा तय है उतने ही मंत्री बनेंगे."
चुनाव के परिणाम और जेडीयू को मिली कम सीटों पर पूछे गए सवाल पर नीतीश ने कहा, "कैसे क्या हुआ, इस पर अध्ययन किया जा रहा है. एक एक सीट के बारे में पार्टी के लोग भी देख रहे हैं."
लोजपा पर क्या बोले नीतीश
लोजपा का साथ नहीं होना आपको नुकसान पहुंचाया यह पूछे जाने पर नीतीश ने कहा, "हम लोगों के ऊपर कोई प्रहार किया गया है तो उसके बारे में वो ही जानते हैं. इसका आंकलन करना या कोई कार्रवाई करना बीजेपी का काम है. हम लोगों की कोई भूमिका नहीं है. इसका प्रभाव जेडीयू की कई सीटों पर हुआ है, बीजेपी की कुछ सीटों पर भी हुआ."
क्या इसके पीछे बीजेपी का कोई गेमप्लान है? यह पूछे जाने पर नीतीश कुमार ने कहा, "कोई ग़लतफ़हमी समाज में पैदा होती है तो हम क्या कर सकते हैं?"
इस दौरान नीतीश ने कहा, "कौन सा इलाका है जिसपर काम नहीं किए हैं. हम अनावश्यक किसी पर हमला नहीं करते. बिहार के लोगों ने हमें काम करने का मौका दिया है. हमने किसी व्यक्तिगत स्वार्थ से कोई काम नहीं किया. हमारे काम से समाज के हर तबके को फ़ायदा हुआ है. इस राज्य में जो कुछ भी हमने किया उसके बारे में हम बोलते ही रहे हैं और आप सब भी जानते हैं. हमारा काम सेवा करना है, हमारा धर्म यही है. सबको इसका लाभ है. काम करने के बाद भी कोई वोट नहीं करता है तो ये उनका निर्णय है. कोई दंगा नहीं हुआ. अपराध पर अंकुश लगाया है. हम लोगों ने अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया है. उसके बाद भी कोई भ्रम पैदा करने में कामयाब होता है और लोग भ्रमित होते हैं तो ये उनका मौलिक अधिकार है."
ब्रेकिंग न्यूज़, फ़िल्म अभिनेता आसिफ़ बसरा हिमाचल में मृत पाए गए
इमेज स्रोत, Getty Images
फ़िल्म अभिनेता आसिफ़ बसरा हिमाचल प्रदेश के मैक्लॉडगंज में मृत पाए गए हैं. पुलिस
का कहना है कि फ़ॉरेंसिक टीम मौक़े पर पहुंच गई है और वो मौत के कारणों का पता
लगाने की कोशिश कर रही है.
53 वर्ष के आसिफ़ ने अभी हाल ही में वेब सीरीज़ पाताल लोक में काम किया था.
इससे पहले 1993 मुंबई बम ब्लास्ट पर आधारित फ़िल्म ब्लैक फ़्राइडे और 2002 गुजरात
दंगों पर आधारित फ़िल्म परज़ानिया में वो नज़र आ चुके थे.
फ़िल्म निर्देशक हंसल मेहता ने आसिफ़ की मौत पर ट्वीट किया है कि यह सच नहीं
हो सकता है, यह बहुत-बहुत दुखी करने वाला है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
आसिफ़ बसरा जब वी मेट, काई पो चे, क्रिश
और वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई
जैसी फ़िल्मों में भी अभिनय कर चुके थे. साथ ही वो अंग्रेज़ी, हिंदी और
उर्दू थिएटर प्ले के भी जाने-माने अभिनेता थे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आत्मनिर्भर भारत 3.0 का ऐलान किया
वित्त मंत्री
निर्मला सीतारमण ने आत्मनिर्भर भारत 3.0 योजना का ऐलान किया है. साथ ही
उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था से जुड़े कई आँकड़े पेश किए हैं. क्या कहा उन्होंनेः
आत्मनिर्भर भारत अभियान 3.0 के तहत 2,65,080 करोड़ रुपये का प्रावधान.
मूडीज़ ने अपने अनुमान में सुधार किया है,
पहले जीडीपी का अनुमान (-)9.6% था लेकिन अब इसे बढ़ाकर (-)8.9% कर दिया गया है. आरबीआई का अनुमान है कि तीसरी तिमाही में देश निगेटिव ग्रोथ से निकलकर पॉज़िटिव ग्रोथ में
आ सकता है.
वित्त मंत्री के मुताबिक़ सरकार आत्मनिर्भर भारत रोज़गार
योजना के तहत EPFO में योगदान देगी, नई नौकरियों का
सृजन किया जाएगा. जो संस्थाएं EPFO के तहत रजिस्टर्ड होंगी उन्हें कोविड-19
महामारी के दौर में राहत दी जाएगी. कोविड वैक्सीन के शोध एवं विकास के लिए 900 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया.
जिन कंपनियों में 1,000 या उससे कम कर्मचारी हैं उसमें कर्मचारी के हिस्से का 12 फ़ीसद और (काम देने वाले) नियोक्ता के हिस्से का 12 फ़ीसद केंद्र सरकार योगदान देगी. जहां एक हज़ार से अधिक कर्मचारी हैं वहां केवल कर्मचारी के हिस्से का 12 फ़ीसद केंद्र देगी. क़रीब 65 फ़ीसद तक कंपनियां इसमें आ जाएंगी.
इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ECLGS) को बढ़ा कर 31 मार्च, 2021 कर दिया गया है. दबावग्रस्त 26 सेक्टर्स और स्वास्थ्य विभाग की पहचान की गई. कामत कमेटी की अनुशंसा के मुताबिक इन्हें इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ECLGS) के तहत लाभ दिया जाएगा. इस योजना के तहत कोलेट्रल फ़्री लोन दिया जाता है. मूलधन चुकाने के लिए पांच वर्षों (एक वर्ष मोरॉटोरियम + चार वर्ष क़र्ज़ चुकाने के लिए) का समय दिया जाएगा.
घर ख़रीदारों और डेवलपर्स को इनकम टैक्स में राहत मिलेगी. मध्यम वर्ग को राहत के साथ रियल स्टेट सेक्टर को भी इसका लाभ मिलेगा. सर्कल रेट और एग्रीमेंट वैल्यू के अंतर को 10 से बढ़ाकर 20 फ़ीसद करने का ऐलान. कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनियों को कैपिटल और बैंक गारंटी में राहत. परफॉर्मेंस सिक्योरिटी को कम कर 3 फ़ीसद किया गया.
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में 18 हज़ार करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है. इससे 78 लाख से अधिक रोज़गार सृजन का लक्ष्य.
प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव योजना के तहत 10 सेक्टर्स के लिए 1.46 लाख करोड़ का प्रावधान. पहले यह तीन सेक्टर में लागू किया गया था.
निर्यात बढ़ाने के लिए एग्ज़िम बैंक को तीन हज़ार करोड़ रुपये लाइन ऑफ़ क्रेडिट के रूप में दिए जाएंगे.
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग़रीब रोज़गार योजना के तहत 10 हज़ार करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान.
14 करोड़ किसानों को ध्यान में रखते हुए खाद के लिए 65 हज़ार करोड़ रुपये की सब्सिडी का प्रावधान. खाद की खपत में 2019-20 के मुक़ाबले 17.8 फ़ीसद का इज़ाफ़ा.
भारत का विदेशी भंडारण 560 बिलियन डॉलर है.
गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स के कलेक्शन में
10% का इज़ाफ़ा हुआ है और ये
रक़म 1.05 लाख करोड़ से ज़्यादा है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
ब्रेकिंग न्यूज़, तेजस्वी यादव ने कहा, पोस्टल बैलट की गिनती दोबारा हो
बिहार चुनाव परिणामों के बाद गुरुवार को पहली बार बोलते हुए आरजेडी नेता
तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग से उन बैलट वोटों को दोबारा गिनने की मांग की जहां पर
इन्हें अंत में गिना गया.
उन्होंने कहा कि मतगणना में गड़बड़ी की गई है और जनमत महागठबंधन के पक्ष में
आया है. उन्होंने चुनाव आयोग से सवाल किया कि पोस्टल बैलट को पहले क्यों नहीं गिना
गया और कई सीटों पर इन वोटों को अवैध घोषित कर दिया गया.
तेजस्वी ने कहा कि 20 सीटों पर महागठबंधन बेहद कम अंतर से हारा है और कई सीटों
पर 900 पोस्टल बैलट को अवैध घोषित किया गया.
तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने
पैसा, ताक़त और धोखे का सहारा लिया लेकिन फिर भी वो 31 साल के युवा को रोक नहीं पाए,
वे आरजेडी को सबसे बड़ी पार्टी बनने से रोक नहीं पाए.
इस दौरान तेजस्वी को आरजेडी के विधायक दल का नेता भी चुना गया.
चुनाव आयोग का परिणाम एनडीए के पक्ष में था: तेजस्वी यादव
बिहार चुनाव के परिणामों के बाद गुरुवार को आरजेडी ने अपने विधायकों के साथ बैठक
की. इस दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जनता को धन्यावद करते हुए चुनाव आयोग से
सवाल किए.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक़ पहले पोस्टल बैलट वोट की
गणना होनी चाहिए और बाद में ईवीएम की. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बताए कि रात में
मतपेटियों को कहीं ले जाया जा सकता है या नहीं.
तेजस्वी ने कहा कि जनमत महागठबंधन के पक्ष में आया लेकिन चुनाव आयोग का परिणाम
एनडीए के पक्ष में था, यह कोई पहली बार नहीं हुआ है.
RCEP के 15 देश भारत के लिए खुला रखेंगे दरवाज़ा
इमेज स्रोत, Getty Images
रीजनल कॉम्परहेंसिव इकनॉमिक पार्टनर्शिप यानी RCEP को लेकर 15 देशों के बीच बुधवार को सहमति बन गई. लंबे समय से इसे लेकर वार्ता चल रही थी लेकिन अब इस रविवार को सभी 15 देश हस्ताक्षर कर देंगे.
भारत के आने के विकल्प अभी खुले रखे गए हैं. भारत इसमें शामिल होने को लेकर अनिच्छुक है. मलेशिया को कारोबार और उद्योग मंत्री मोहम्मद अज़मिन ने बयान जारी कर कहा है कि 15 देशों के बीच वार्ता में सहमति बन गई है और इस रविवार को सभी देश हस्ताक्षर कर देंगे.
इसमें असोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशियन नेशन्स के 10 देशों के अलावा जापान, चीन, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड हैं. आरसीईपी एशिया का सबसे बड़ा ट्रेड ज़ोन होगा. इसमें दुनिया की 30 फ़ीसदी जीडीपी और ट्रेड की भागीदारी होगी. जापान पहली बार चीन और दक्षिण कोरिया के साथ मुक्त व्यारपार फ्रेमवर्क में आ रहा है.
अज़मिन ने कहा, ''आठ सालों की वार्ता, जिसमें ख़ून, पसीना और आँसू सब लगे, उसके बाद हम मंज़िल तक पहुंचने जा रहे हैं.'' अज़मिन ये बात कैबिनेट की ऑनलाइन बैठक में कही है. 2013 में आरसीईपी को लेकर जब वार्ता शुरू हुई तो इसमें भारत भी शामिल था लेकिन पिछले साल भारत इससे बाहर हो गया था.
इमेज स्रोत, Getty Images
जापान ने भारत को आरसीईपी में लाने की कोशिश की लेकिन भारत को डर था कि कहीं इससे देश के व्यापारियों और किसानों को नुक़सान नहीं उठाना पड़े. RCEP के प्रभाव में आ जाने के बाद और देश इसमें शामिल नहीं हो सकता है. निक्केई एशिया रिव्यू के अनुसार भारत को लेकर यह नियम लागू नहीं होगा.
RCEP के सदस्य एक दस्तावेज़ जारी करने पर विचार कर रहे हैं जिसमें भारत के लिए विशेष छूट होगी कि वह कभी भी इसमें शामिल हो सकता है. RCEP के तहत टैरिफ में कटौती होगी. इसके अलावा क्रॉस बॉर्डर डेटा समेत अलग-अलग 20 क्षेत्रों के लिए नियम बनेंगे. कृषि उत्पादों को लेकर छूट दी गई है. RCEP असोसिएशन ऑफ साउथ एशियन नेशन्स के सदस्यों से आयात पर शुल्कों में 61 फ़ीसदी की कटौती करेगा.
इमेज स्रोत, Reuters
भारत RCEP में क्यों नहीं आना चाहता?
अगर भारत भी होता तो RCEP में कुल 16 देश होते. भारत समेत RCEP के 16 देशों के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक विषमता बहुत बड़ी है. कुछ विषमताएं ऐसी हैं जो बाधा हैं. ऑस्ट्रेलिया अमीर देश है जहां की प्रति व्यक्ति न्यूनतम जीडीपी 55 हज़ार डॉलर से ज़्यादा है.
कंबोडिया प्रति व्यक्ति 1,300 डॉलर के साथ आख़िरी नंबर पर है. दूसरी तरफ़ भारत के बारे में कहा जा रहा है कि उसके लिए आरसीईपी किसी चुनौती से कम नहीं है. भारत की सबसे बड़ी चिंता इलेक्ट्रॉनिक डेटा शेयरिंग और लोकल डेटा स्टोरेज की मांग है. सुरक्षा कारणों, राष्ट्र हित और गोपनीयता के लिहाज़ से इसे साझा करना आसान नहीं है. पर्यवेक्षकों का मानना है कि इन ज़रूरतों के कारण कई तरह की दिक़्क़ते आएंगी.
इमेज स्रोत, Getty Images
पिछले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि भारत अगर इसमें शामिल होता है तो घरेलू उत्पाद बुरी तरह से प्रभावित होंगे. एसबीआई की रिपोर्ट तब आई थी जब RCEP की अहम बैठक थाईलैंड में चल रही थी.
एसबीआई की रिपोर्ट में कहा गया था, ''2018-19 में आरसीईपी के 15 में से 11 सदस्य देशों के साथ भारत का घाटे का व्यापार रहा. भारत का 2018-19 में व्यापार घाटा 184 अरब डॉलर का था. आरसीईपी के देशों से भारत का आयात 34 फ़ीसदी था और निर्यात महज 21 फ़ीसदी था.'' भारत में इसे लेकर मैन्युफ़ैक्चरर्स और यहां तक कि किसानों के बीच भी डर है.
फ़्री ट्रेड अग्रीमेंट को लेकर भारत का अतीत का अनुभव ठीक नहीं रहा है. भारत का इन सभी देशों के साथ घाटे का व्यापार है और हर साल बढ़ता जा रहा है. इन देशों में भारत का कुल निर्यात 20 फ़ीसदी है जबकि आयात 35 फ़ीसदी है. अमरीका से जारी ट्रेड वॉर के बीच चीन आरसीईपी की वकालत कर रहा है.
चीन भारत में बड़ा निर्यातक देश है. केवल चीन के साथ ही भारत का व्यापार घाटा बहुत बड़ा है. हर साल चीन इलेक्ट्रिकल मशीनरी, उपकरण, प्लास्टिक उत्पाद, इस्पात, एल्युमीनियम, कृत्रिम फाइबर और फर्नीचर भारतीय बाज़ार में जमकर बेचता है. डर है कि अगर आरसीईपी डील हुई तो चीन के ये उत्पाद भारतीय मार्केट में और बढ़ जाएंगे.
इमेज स्रोत, Getty Images
अर्थव्यवस्था में तेज़ी से हो रहा है सुधार - निर्मला सीतारमण
इमेज स्रोत, ANI
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था में एक लंबे और सख़्त लॉकडाउन के बाद अब मज़बूती से सुधार हो रहा है.
उन्होंने अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए नए उपायों का एलान करते हुए एक प्रेस ब्रीफ़िंग में बताया कि 'अर्थव्यस्था
पटरी पर आ रही है'.
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज़ ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए भारत के विकास दर में बदलाव करते हुए अब कहा है कि जीडीपी में 8.9% की नकारात्मक वृद्धि होगी जबकि पहले उसने इसे माइनस 9.6 बताया था.
उन्होंने साथ ही कहा कि अक्टूबर
में जीएसटी कलेक्शन 10% बढ़ा है और विदेशी मुद्रा
भंडार में भी इज़ाफ़ा हुआ है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
सऊदी अरब के इस फ़ैसले से 25 लाख से ज़्यादा भारतीयों को होगा फ़ायदा
इमेज स्रोत, @KSAMOFA
सऊदी अरब के मानव संसाधन और सामाजिक विकास मंत्रालय ने बुधवार को विदेशी कामगारों को लेकर श्रम क़ानून में अहम सुधारों को शामिल कर लिया है.
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन-सलमान के विज़न-2030 और नेशनल ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम के तहत ये फ़ैसला लिया गया है. इसके तहत विदेशी कामगारों को अतिरिक्त अधिकार मिलेंगे.
सऊदी अरब इस इलाक़े में भारत का अहम रणनीतिक साझेदार है. सऊदी अरब में 26 लाख भारतीय काम करते हैं. रियाद में आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस में सऊदी अरब के मानव संसाधन और सामाजिक विकास मंत्रालय ने कहा कि श्रम क़ानून में सुधार मार्च 2021 से लागू हो जाएंगे.
इस सुधार के कारण विदेशी कामगार नौकरी बदल सकेंगे और अपने मन से नौकरी छोड़ वापस जा सकेंगे. अब इस मामले में सऊदी अरब के श्रम क़ानून आड़े नहीं आएंगे. सऊदी अरब इस सुधार के ज़रिए बेस्ट टैंलेंट को आकर्षित करना चाहता है और अपने बाज़ार में एक प्रतिस्पर्धी माहौल बनाना चाहता है.
इससे लोग अपना खर्च बढ़ा पाएंगे और बाज़ार में प्रतियोगिता का महौल बनेगा. सऊदी अरब चाहता है कि लोकल लेबर मार्केट में ऐसा माहौल हो जिससे काम देने वालों के साथ कामगारों को भी फ़ायदा हो.
इस सुधार से जो अहम बदलाव होंगे उनमें- विदेशी कामगार नौकरी बदल सकेंगे, ख़ुद से एक्ज़िट और री-एंट्री के वीज़ा का अनुरोध कर सकेंगे और फ़ाइनल एग्ज़िट वीज़ा पर भी उनका पूरा अधिकार होगा. अब इन सबके लिए नियोक्ता से अनुमति की ज़रूरत नहीं होगी. सभी को ऑटोमैटिक मंज़ूरी मिल जाएगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
सऊदी के किंग सलमान ने ईरान को लेकर दुनिया को किया आगाह
इमेज स्रोत, @KSAMOFA
सऊदी अरब के किंग सलमान ने ईरान पर एक बार फिर से हमला बोला है. किंग सलमान ने कहा कि ईरान के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय समुदाय को कोई ठोस फ़ैसला करना चाहिए. किंग सलमान ने ईरान पर दूसरे देशों में हस्तक्षेप और तबाही वाले हथियार विकसित करने का आरोप लगाया.
सऊदी के सुल्तान की तरफ़ से ईरान पर यह ताजा बयान शुरा काउंसिल की सालाना बैठक को संबोधित करने के दौरान आया है. संयुक्त राष्ट्र न्यूक्लियर वॉचडॉग ने इस बात की पुष्टि की है कि ईरान ने यूरेनियम संवर्धन का काम बढ़ा दिया है जबकि 2015 में इसे सीमित करने को लेकर समझौता हुआ था.
एक बात यह भी कही जा रही है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन 2015 के समझौते पर फिर से लौट सकते हैं अगर ईरान यूरेनियम संवर्धन फिर से सीमित करने के लिए तैयार हो जाए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
दिल्ली में घाटों पर छठ पूजा पर लगी रोक
बढ़ते कोविड-19
के मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार ने घाटों पर सामूहिक छठ पूजा के आयोजनों पर
रोक लगा दी है. ये जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी है.
दरअसल, दिल्ली
में कोरोना महामारी की तीसरी लहर आ चुकी है और एक बार फिर कोरोना के नए केस तेज़ी
से सामने आ रहे हैं.
बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के आठ हज़ार
से अधिक नए मामले सामने आए हैं.
इसे देखते हुए छठ पूजा के आयोजनों पर रोकलगाने का फ़ैसला लिया गया है.
दिल्ली
में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4,59,975 हो गए
हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
सऊदी छूटा पीछे ईरान और पाकिस्तान में बढ़ रही क़रीबी
इमेज स्रोत, Getty Images
ईरान ने बुधवार को पाकिस्तान के साथ लगे एक और बॉर्डर क्रॉसिंग खोलने की घोषणा की है. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान और ईरान के बीच द्विपक्षीय रिश्तों में गर्मजोशी आ रही है तो दूसरी तरफ़ सऊदी अरब से दूरियां बढ़ रही है.
सऊदी और पाकिस्तान दोनों सुन्नी मुस्लिम बहुल देश हैं और ईरान शिया मुस्लिम बहुल देश. सऊदी और पाकिस्तानी की क़रीबी ऐतिहासिक रही है जबकि ईरान के साथ वो गर्मजोशी कभी नहीं रही.
ईरान और सऊदी अरब के बीच की दुश्मनी किसी से छुपी नहीं है. ऐसे में पाकिस्तान के लिए सऊदी के क़रीब रहकर ईरान से दोस्ती बढ़ाना आसान नहीं था. अब जबकि सऊदी भारत के ज़्यादा क़रीब है तो पाकिस्तान और ईरान में दोस्ती बढ़ रही है. ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ पाकिस्तान के दो दिवसीय दौरे पर आए हैं.
ईरानी विदेश मंत्री के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है. मंगलवार की शाम जवाद ज़रीफ़ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान, विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी और आर्मी प्रमुख जनरल क़मर बाजवा से मुलाक़ात की.
इमरान ख़ान के सत्ता में आने के बाद पिछले ढाई सालों में जवाद ज़रीफ़ का यह चौथा दौरा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का कहना है कि ईरानी विदेश मंत्री का पाकिस्तान दौरा दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में बढ़ रहे भरोसे का हिस्सा है.
इसी दौरे में ईरानी विदेश मंत्री ने कहा कि ईरान अगले हफ़्ते रिमदान क्रॉसिंग पॉइंट खोलेगा जो चाबहार पोर्ट से 130 किलोमीटर दूर है. जवाद ज़रीफ़ ने यह उम्मीद भी जताई कि पाकिस्तान भी गाबे क्रॉसिंग पॉइंट खोलेगा ताकि ट्रेड को बढ़ावा दिया सके. रिमदान क्रॉसिंग पाइंट के बारे में कहा जाता है कि इसके खुलने से आयात-निर्यात को बढ़ावा मिलेगा.
ख़ासकर फल, मांस, कंस्ट्रक्शन मटीरियल और पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात और आयात को बढ़ावा मिलेगा. अपने पाकिस्तान दौरे को लेकर जवाद ज़रीफ़ ने ट्विटर पर बैठक की कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा है, ''पाकिस्तान दौरे में कारोबार और सुरक्षा को लेकर बहुत ही अच्छी बातचीत हुई. दोनों देशों के बीच अफ़ग़ानिस्तान, वैश्विक मुद्दों और इस्लामोफ़ोबिया को लेकर सहमति बनी है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
बिहार चुनावः कांग्रेस के कमज़ोर प्रदर्शन के कारण नहीं बन सकी महागठबंधन की सरकार- कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता
तारिक़ अनवर ने कहा है कि कांग्रेस के कमज़ोर प्रदर्शन के कारण बिहार में
महागठबंधन की सरकार नहीं बन सकी.
उन्होंने
सिलसिलेवार ट्वीट के ज़रिए बिहार में महागठबंधन की हार का ज़िम्मेदार कांग्रेस को
माना है.
उन्होंने लिखा, ‘’हमें सच को स्वीकार करना चाहिए. कांग्रेस के कमज़ोर
प्रदर्शन के कारण महागठबंधन की सरकार से बिहार महरूम रह गया. कांग्रेस को इसविषय पर आत्मचिंतन ज़रूर करना चाहिए कि उससे कहाँ चूक हुई ? MIM की बिहार में एंट्री शुभ संकेत नहीं है.’’
”भले ही भाजपा गठबंधन
येन केन प्रकारेण चुनाव जीत गयापरन्तु सही में देखा जाए तो ‘बिहार’ चुनाव हार गया क्योंकि इस बार बिहार परिवर्तन
चाहता था. 15 वर्षों की निकम्मी सरकार से छुटकारा-बदहाली से निजात चाहता था.’’
कांग्रेस और
लेफ़्ट पार्टियां आरजेडी के साथ महागठबंधन का हिस्सा थीं.
कांग्रेस ने 70 सीटों पर
चुनाव लड़ा और महज़ 19 सीटों पर जीत दर्ज कर सकी, वहीं 75 सीटों के साथ आरजेडी
राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी लेकिन महागठबंधन के पास बहुमत का आंकड़ा ना
होने के कारण सत्ता से दूर हो गई.
बीजेपी राज्य में दूसरे नंबर की पार्टी बनी है और एनडीए के पास बहुमत से दो सीट ज़्यादा यानी 124 सीटें हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
इमेज स्रोत, Getty
ब्रिटेन यूरोप का पहला देश जहां कोरोना से मौत का आंकड़ा 50 हज़ार के पार
इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रिटेन यूरोप का पहला
ऐसा देश बन गया है जहां कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 50 हज़ार के पार हो
चुकी है.
सरकारी आंकड़ों के
मुताबिक़ बीते 28 दिनों में 50 हज़ार 365 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है और
बीते 24 घंटे में मरने वालों की संख्या 595 है.
कोरोना संक्रमण से हुई मौतों की संख्या के हिसाब से ब्रिटेन दुनिया में पाँचवें नंबर का देश हो गया है.
इनमें सबसे ऊपर अमरीका है. उसके बाद ब्राज़ील, भारत और मेक्सिको में सबसे ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री
बोरिस जॉनसन ने कहा है, ‘’आंकड़े बता रहे हैं कि हम मुसीबतों से बाहर नहीं आए हैं.
हर मौत एक त्रासदी है.‘’
महामारी के शुरू होने से
लेकर अब तक ब्रिटेन में 12 लाख कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं और 1 लाख 85
हज़ार संक्रमित लोगों का इलाज अस्पताल में किया गया है.
भारत में बीते 24 घंटे में 47,000 नए मामले, कुल मामले 86 लाख के पार
इमेज स्रोत, Getty Images
बुधवार को भारत में
कोरोना वायरस के कुल मामले 86,83,917 लाख हो गए.
बीते 24 घंटों में देशभर में
47,905 नए केस सामने आए हैं.
इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1,28,121 हो चुकी
है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के
आंकड़ों के मुताबिक़ 80.66 लाख लोगों ने रिकवरी की है और बीते 24 घंटों में 52,718 लोगों की अस्पताल से छुुट्टी हुई है. .
एक्टिव केस में गिरावट आई है. वर्तमान समय में 4,89,294 सक्रिय मामले हैं, बीते 24 घंटों में ये संख्या 5,363 कम हुई है.
हालांकि दिल्ली में
कोरोना वायरस का तीसरा पीक आ चुका है और बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के आठ हज़ार
से अधिक नए मामले सामने आए हैं.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4,59,975 हो गए हैं.
राजधानी में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से सात हज़ार से
अधिक लोगों की जान जा चुकी है.
इमेज स्रोत, @COVIDNewsByMIB
अमेरिका : न्यूयॉर्क में कोविड-19 की नई लहर को रोकने के लिए नए नियम
इमेज स्रोत, Getty Images
न्यूयॉर्क ने कोरोना वायरस
के प्रक्रोप से बचने के लिए नए प्रतिबंधों का ऐलान किया है. शहर के मेयर बिल दे
ब्लासिओ ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ये कोरोना वायरस की दूसरी लहर को रोकने का ‘आख़िरी मौका’ है.
नए प्रतिबंधों के
मुताबिक़ बार और जिम रात 10 बजे बंद हो जाएंगे. 10 लोगों का समूह ही एक साथ मिल
सकता है, इससे बड़े समूह के जुटने की इजाज़त नहीं होगी.
अमरीका में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में बड़ा उछाल आया है. मंगलवार को 61,964 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया. अमरीका में इस
वायरस के कारण हर दिन औसतन 900 लोगों की मौत हो रही है.
केवल नवंबर में 10 लाख से
ज़्यादा मामले सामने आए हैं और देश में अब तक कुल 1 करोड़ कोरोना वायरस के केस हो
चुके हैं.मरने वालों की संख्या 2 लाख 39
हज़ार के पास जा चुकी है.
जानकारों का कहना है कि
जल्द ही अमरीका के अस्पतालों में भारी भीड़ हो सकती हैं. अमरीका का टेक्सास,
विस्कॉन्सिन, मिनेसोटो, कैलिफोर्निया और फ़्लोरिडा में कोविड-19 के मामले तेज़ी
से सामने आ रहे हैं.
नमस्कार! ये बीबीसी हिंदी का लाइव पन्ना है जहाँ हम आपको दिनभर की बड़ी ख़बरें और ज़रूरी लाइव अपडेट देंगे. बुधवार की ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.