राजस्थान: निर्माणाधीन इमारत गिरने से 8 मजदूरों की मौत- आज की बड़ी ख़बरें

दिन भर की सभी ज़रूरी ख़बरें और बड़े अपडेट आपको यहाँ मिलेंगे. बीबीसी का यह लाइव पेज 24 घंटे उपलब्ध है.

लाइव कवरेज

  1. वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने अर्णब गोस्वामी की याचिका को लेकर जताई आपत्ति

    वरिष्ठ अधिवक्ता और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुष्यंत दवे ने शीर्ष अदालत के सेक्रेटरी जनरल को पत्र लिखकर रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ़ अर्णब गोस्वामी की अंतरिम ज़मानत याचिका को 'चयनित तरीक़े' से 11 नवंबर को सूचीबद्ध किये जाने को लेकर आपत्ति जताई है.

    अर्णब गोस्वामी की याचिका पर सुनवाई उनके याचिका दायर करने के अगले दिन ही हो रही है.

    दुष्यंत दवे ने अपनी आपत्ति जताते हुए सेक्रेटरी जनरल से सवाल किया है कि हज़ारों लोग लंबे समय से जेलों में बंद हैं और उनके मामले हफ़्ते, महीने तक सूचीबद्ध नहीं होते हैं लेकिन जब अर्णब गोस्वामी याचिका दायर करते हैं तो उनका मामला कैसे और क्यों तुरंत ही सूचीबद्ध हो जाता है.

    अर्णब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने उन्हें एक इंटीरियर डिज़ाइनर अन्वय नाइक को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ़्तार किया था. जिसके बाद उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में अंतरिम ज़मानत के लिए अर्ज़ी दी थी, जिसे कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया. जिसे चुनौती देते हुए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

    अर्णब गोस्वामी

    इमेज स्रोत, Reuters

  2. राजस्थान: जोधपुर में इमारत गिरने से आठ मज़दूरों की मौत, बचाव कार्य जारी

    जोधपुर ज़िले के बासनी क्षेत्र में मंगलवार को एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से आठ मज़दूरों की मौत हो गई.

    आधिकारिक तौर पर आठ लोगों के मरने की पुष्टि हो गई है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि ये आंकड़े बढ़ भी सकते हैं.

    हादसे में इतने ही लोग घायल भी हुए हैं.

    इमारत के मलबे में क़रीब 20 मज़दूरों के दबे होने की आशंका है.

    पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौक़े पर मौजूद हैं. बचाव बचाव कार्य जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सहायता कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि और घायलों को 40-40 हज़ार रुपए सहायता की घोषणा की है.

    बीबीसी के सहयोगी मोहर सिंह मीणा ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक़, निर्माणाकार्य में लापरवाही के चलते यह बड़ी घटना हुई है. मरने वालों में अधिकतर बाड़मेर ज़िले के बताए जा रहे हैं.

    राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत ने ट्वीट कर घटना को दुखद बताया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    जोधपुर कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बीबीसी से कहा, "अभी तक आठ लोगों की मौत हुई है. बचाव कार्य जारी है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.”

  3. अलग-अलग राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजे

    • मध्य प्रदेश 28 सीटों के लिए उपचुनाव में 21 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इनमें 16 भाजपा ने तो 5 कांग्रेस ने जीती हैं. सात सीटों पर गिनती जारी है.
    • छत्तीसगढ़ की मरवाही सीट कांग्रेस के डॉक्टर केके ध्रुव ने जीत ली है.
    • गुजरात की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए जिनमें सभी सीटें राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा ने जीत ली है.
    • हरियाणा की बरोदा सीट कांग्रेस ने उपचुनाव में जीत ली है.
    • झारखंड में दो सीटों पर उपचुनाव हुए थे जिनमें एक सीट कांग्रेस ने तो दूसरी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जीती है.
    • कर्नाटक विधानसभा की दो सीटें उपचुनाव में भाजपा की झोली में गई हैं.
    • मणिपुर की पांच विधानसभा सीटों में चार भाजपा के खाते में तो एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है.
    • नगालैंड की दो सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इनमें एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है जबकि दूसरी सीट पर नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी की जीत हुई है.
    • ओडिशा में दो सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इनमें एक सीट का परिणाम बीजेडी के पक्ष में घोषित किया जा चुका है जबकि दूसरी सीट पर गिनती का काम जारी है.
    • तेलंगाना की एक सीट पर हुआ उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी ने जीता है.
    • उत्तर प्रदेश विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने छह सीटें जीत ली हैं. समाजवादी पार्टी के खाते में एक सीट गई है.
  4. उत्तर प्रदेश उपचुनावः बीजेपी ने जीती छह सीटें, सपा के खाते में एक

    योगी आदित्यनाथ

    इमेज स्रोत, ANI

    उत्तर प्रदेश विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने छह सीटें जीत ली हैं.

    समाजवादी पार्टी के खाते में एक सीट गई है.

    निर्वाचन आयोग के अनुसार बीजेपी ने टुंडला, बांगरमऊ, घाटमपुर, देवरिया, नौगांवा सादात, बुलंदशहर की सीट जीती है जबकि सपा ने महलानी की सीट जीत है.

    बांगरमऊ सीट पर बीजेपी के श्रीकांत कटियार ने कांग्रेस की आरती वाजपेयी को हराया जबकि सपा उम्मीदवार 4632 मतों के क़रीबी फ़ासले से हराया.

    उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों के लिए तीन नवंबर को उपचुनाव हुए थे.

  5. झारखंड: झामुमो और कांग्रेस ने जीता उपचुनाव

    झारखंड

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बसंत सोरेन

    झारखंड विधानसभा की दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन को कामयाबी मिली है.

    झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी बसंत सोरेन ने दुमका सीट पर अपने नज़दीकी उम्मीदवार बीजेपी के लुइस मरांडी को लगभग 6500 वोटों से हराया है.

    बसंत सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई हैं.

    बेरनो सीट पर कांग्रेस के कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर महतो को 14 हज़ार से भी अधिक मतों के अंतर से हराया.

  6. अर्नब गोस्वामी की अपील पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ़ अर्नब गोस्वामी की अपील पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी.

    साल 2018 के एक खुदकुशी के मामले में बंबई हाई कोर्ट ने अर्नब गोस्वामी ने अंतरिम बेल देने से इनकार कर दिया था.

    अर्नब ने इस मामले में बंबई हाई कोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

  7. एससीओ समिट में पीएम मोदी ने चीन और पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    चीन और पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइज़ेशन के सभी सदस्य देशों को एक दूसरे की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए.

    उन्होंने कहा, "संयुक्त राष्ट्र ने अपने 75 साल पूरे किए हैं. लेकिन अनेक सफलताओं के बाद भी संयुक्त राष्ट्र का मूल लक्ष्य अभी अधूरा है. महामारी की आर्थिक और सामाजिक पीड़ा से जूझ रहे विश्व की अपेक्षा है कि संयुक्त राष्ट्र की व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन आए."

    "एक रिफॉर्म्स मल्टिलैटरिज़्म जो आज की वैश्विक वास्तविकताओं को दर्शाए, जो सभी पक्षों की अपेक्षाओं, समकालीन चुनौतियों, और मानव कल्याण जैसे विषयों पर चर्चा करे. इस प्रयास में हमें एससीओ सदस्य राष्ट्रों का पूर्ण समर्थन मिलने की अपेक्षा है."

    "अभूतपूर्व महामारी के इस अत्यंत कठिन समय में भारत के फार्मा उद्योग ने 150 से अधिक देशों को आवश्यक दवाएं भेजी हैं. दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन उत्पादक देश के रूप में भारत अपनी वैक्सीन उत्पादन और वितरण क्षमता का उपयोग इस संकट से लड़ने में पूरी मानवता की मदद करने के लिए करेगा."

    "परन्तु, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एससीओ एजेंडा में बार-बार अनावश्यक रूप से द्विपक्षीय मुद्दों को लाने के प्रयास हो रहे हैं, जो एससीओ चार्टर और शंघाई स्पीरिट का उल्लंघन करते हैं. इस तरह के प्रयास एससीओ को परिभाषित करने वाली सर्वसम्मति और सहयोग की भावना के विपरीत हैं."

    "भारत का शांति, सुरक्षा और समृद्धि पर दृढ़ विश्वास है. और हमने हमेशा आतंकवाद, अवैध हथियारों की तस्करी, ड्रग्स और मनी लॉन्डरिंग के विरोध में आवाज उठाई है. भारत एससीओ चार्टर में निर्धारित सिद्धांतों के अनुसार एससीओ के तहत काम करने की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ रहा है."

  8. साएब एराकात: फलस्तीन की अहम राजनीतिक शख़्सियत का निधन

    साएब एराकात

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, साएब एराकात

    फलस्तीन की अहम राजनीतिक शख़्सियतों में से एक रहे साएब एराकात की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है.

    65 वर्षीय एराकात का निधन यरूशलम के एक अस्पताल में हुआ. एराकात फलस्तीन लिबरेशन ऑर्गाइनाज़ेशन के महासचिव और फलस्तीन प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास के सलाहकार थे.

    फलस्तीन प्राधिकरण ने साएब एराकात के निधन पर तीन दिनों के शोक का एलान किया है. एराकात इसराइल के साथ शांति वार्ता में पिछले ढाई दशकों से प्रमुख वार्ताकार रहे थे.

    साल 1993 में हुए ऐतिहासिक ओस्लो समझौते में एराकात की अहम भूमिका रही थी. इसी समझौते के बाद फलस्तीन प्राधिकरण का गठन का रास्ता खुला था और वेस्ट बैंक और गज़ा पट्टी में फलस्तीनियों को स्वशासन का हक़ मिला था. ये वो इलाके थे जिस पर साल 1967 में इसराइल ने कब्ज़ा कर लिया था.

    फलस्तीन प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास ने साएब एराकात के निधन पर कहा, "हमारे भाई और दोस्त डॉक्टर साएब एराकात का निधन फलस्तीन और उसके लोगों के लिए बहुत बड़ा नुक़सान है."

    साएब एराकात ने आठ नवंबर को बताया था कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

  9. बरोदा उपचुनावः बीजेपी के योगेश्वर दत्त को कांग्रेस उम्मीदवार ने हराया

    योगेश्वर दत्त

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, योगेश्वर दत्त

    हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार इंदु राज नरवाल ने मंगलवार को बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त को 10 हज़ार मतों से ज़्यादा के अंतर से हरा दिया है.

    विपक्षी कांग्रेस ने इस सीट पर कब्ज़ा बरकार रखा है.

    ऐसा दूसरी बार हुआ है कि ओलंपियन योगेश्वर दत्त बरोदा के राजनीतिक अखाड़े में चुनावी मात खाई है.

    साल 2019 के विधानसभा चुनाव में योगेश्वर दत्त बरोदा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार कृष्णा हुडा से 4800 मतों से हार गए थे.

    अप्रैल में कृष्णा हुडा की मौत के बाद ये सीट खाली हो गई थी. कृष्णा हुडा इस सीट से 2009, 2014 और 2019 में चुनाव जीते थे.

  10. तेलंगानाः सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत, तीन घायल

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    तेलंगाना के संगारेड्डी ज़िले में हुई एक सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई है.

    ये दुर्घटना शहर के आउटर रिंग रोड इलाके में एक मिनी लॉरी और कार की टक्कर की वजह से हुई.

    संगारेड्डी के एसपी चंद्रशेखर रेड्डी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि कार ने लॉरी को पीछे से टक्कर मारी थी. इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं. ड्राइवर घटना के बाद से फरार है.

    पुलिस का कहना है कि कार बेंगलुरु से नागपुर जा रही थी और उसमें सफ़र कर रहे लोग उत्तर प्रदेश और झारखंड के थे.

    एसपी चंद्रशेखर रेड्डी ने बताया कि छह मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और इसके बाद उनके शव परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा.

  11. कर्नाटक उपचुनावः दोनों सीटों पर बीजेपी की बढ़त बरकरार

    कर्नाटक

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा

    कर्नाटक विधानसभा के उपचुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी ने दोनों सीटों पर अपनी बढ़त बरकरार रखी है.

    कर्नाटक के सीरा और आरआर नगर विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को उपचुनाव के लिए वोट डाले गए थे.

    सीरा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर सीएम राजेश गौड़ा का मुक़ाबला कांग्रेस के टीबी जयचंद्रन से है.

    आरआर नगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के एन मुनिरत्न कांग्रेस उम्मीदवार से आगे चल रहे हैं.

    इन दोनों ही सीटों पर जनता दल सेक्युलर के उम्मीदवार तीसरे स्थान पर चल रहे हैं.

  12. उत्तर प्रदेशः 7 में से 6 सीटों पर बीजेपी आगे

    उत्तर प्रदेश उपचुनाव

    इमेज स्रोत, ECI

    उत्तर प्रदेश में सात सीटों पर विधान सभा उपचुनाव हो रहे हैं. इनमें से छह सीटों पर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. एक सीट पर समाजवादी पार्टी को बढ़त मिली हुई है.

  13. गुजरातः बीजेपी सभी 8 सीटों पर आगे

    गुजरात उपचुनाव

    इमेज स्रोत, ECI

    गुजरात में विधान सभा की 8 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है और चुनाव आयोग के अनुसार सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी इन सभी सीटों पर आगे चल रही है.

    गुजरात के मुख्मयंत्री विजय रूपाणी ने कहा है कि ये प्रदर्शन राज्य में होेनेवाले विधान सभा चुनावों का ट्रेलर है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  14. मध्य प्रदेश उपचुनावः बीजेपी ज़्यादातर सीटों पर आगे

    चुनाव आयोग

    इमेज स्रोत, ECI

    मध्य प्रदेश में 28 सीटों के उपचुनाव में अभी तक की मतगणना में बीजेपी अधिकतर सीटों पर आगे चल रही है.

    चुनाव आयोग की ताज़ा जानकारी के अनुसार अभी तक 27 सीटों के अनुमान आए हैं जिनमें भारतीय जनता पार्टी 17 सीटों पर, कांग्रेस 9 सीटों पर और बहुजन समाज पार्टी 1 सीट पर आगे चल रही है.

  15. छत्तीसगढ़ः मरवाही सीट पर कांग्रेस आगे

    छत्तीसगढ़ में एकमात्र सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.

    ये सीट प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) प्रमुख अजित जोगी के निधन से खाली हुई थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  16. मध्य प्रदेश सहित 11 राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजे आज

    शिवराज सिंह चौहान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के अलावा मंगलवार को 11 राज्यों की कुल 58 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी सामने आएंगे.

    इनमें मध्य प्रदेश की 28 सीट, गुजरात की आठ, उत्तर प्रदेश की सात, कर्नाटक, ओडिशा, झारखंड, नागालैंड की दो-दो सीटें और मणिपुर की चार सीटें भी शामिल हैं.

    इनके अलावा, बिहार की वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर भी 7 नवंबर को उपचुनाव हुए हैं. यह सीट JDU सांसद वैद्यनाथ महतो के निधन से खाली हुई थी.

    ये उपचुनाव मध्यप्रदेश के लिए सबसे अहम हैं क्योंकि इनसे राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार का भविष्य तय होगा.

    राज्य में इस साल मार्च में कांग्रेस के 22 विधायकों ने त्यागपत्र दे दिया था जिससे अल्पमत में आई कमलनाथ सरकार गिर गई थी.

    अधिकांश विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक थे, जो बाद में सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हो गए.

    उपचुनाव में पार्टी बदल कर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के 26 विधायकों पर सबकी नज़र है.

    इस चुनाव में बीजेपी के लिए नौ सीटें सत्ता में बने रहने के लिए जीतना ज़रूरी है.

    ऐसा कर वह अपने बलबूते पर ही सरकार में बनी रह सकती है. उसे किसी और की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

    मध्य प्रदेश विधानसभा में कुल 230 सदस्य होते है. बहुमत के लिए 116 सदस्यों की ज़रूरत होती है.

    इस समय बीजेपी के पास 107 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के विधायकों की संख्या 87 है. 28 सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं.

    कांग्रेस के एक विधायक ने हाल ही में इस्तीफ़ा दिया है. इस तरह कुल 29 जगह ख़ाली है. कांग्रेस अगर 25 सीटें जीत लेती है तो फिर सत्ता पलट सकती है.

    उस स्थिति में कांग्रेस के पास बीजेपी से ज़्यादा सीटें होगी और वो बसपा, सपा और निर्दलीय के समर्थन से सत्ता में आ सकती है.

  17. आईपीएल फ़ाइनल आज, दिल्ली-मुंबई में ख़िताबी भिड़ंत

    मंगलवार को मुंबई इंडियंस की टीम पांचवीं बार आईपीएल का ख़िताब जीतने के इरादे से दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी.

    दिल्ली की टीम पहली बार सनराइज़र्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल-13 के फ़ाइनल में पहुंची है और उसके सामने बेहद अनुभवी टीम मैदान में होगी.

    ये फाइनल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा.

    दिल्ली कैपिटल्स

    इमेज स्रोत, BBCI/IPL

  18. नमस्कार! ये बीबीसी हिंदी का लाइव पन्ना है जहाँ हम आपको दिनभर की बड़ी ख़बरें और ज़रूरी लाइव अपडेट देंगे. सोमवार की ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.