ड्रग्स की जांच में अर्जुन रामपाल के घर छापेमारी- आज की बड़ी ख़बरें

दिन भर की सभी ज़रूरी ख़बरें और बड़े अपडेट आपको यहाँ मिलेंगे. बीबीसी का यह लाइव पेज 24 घंटे उपलब्ध है.

लाइव कवरेज

  1. ड्रग्स की जांच में अर्जुन रामपाल के घर छापेमारी

    अर्जुन रामपाल

    इमेज स्रोत, @RampalArjun

    बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल के मुंबई स्थित घर पर एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने सोमवार को ड्रग्स के मामले में छापा मारा. एनसीबी ने घर की तलाशी ली और मौजूद लोगों से पूछताछ की.

    अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की जांच के दौरान बॉलीवुड से जुड़े कुछ सेलिब्रिटीज़ का ड्रग्स से संबंध सामने आया था जिसके बाद से एनसीबी इस मामले की पड़ताल कर रही है.

    एनसीबी के आधिकारिक सूत्रों ने बीबीसी को बताया है कि सोमवार को अर्जुन रामपाल के घर पर आठ घंटे चली जांच-पड़ताल और पूछताछ के दौरान इलेक्ट्रॉनिक गजेट्स सीज़ किए हैं. इस महीने की 11 नवंबर को उन्हें एनसीबी ने समन भी किया है.

    बॉलीवुड से जुड़े कई लोगों से अब तक पूछताछ की जा चुकी है जिनमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी शामिल हैं.

  2. डेनमार्क से पहले भी दिख चुका है विकृत कोरोना वायरस

    ऊदबिलाव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    वैज्ञानिकों का कहना है कि डेनमार्क में चिंता पैदा कर रहा कोरोना वायरस का विकृत रूप इससे पहले भी ऊदबिलावों में देखा गया है.

    नीदरलैंड्स के शीर्ष विशेषज्ञ का कहना है कि इससे पहले भी विकृत वायरस नीदरलैंड के एक फार्म में पल रहे ऊदबिलावों में देखा गया था लेकिन तब ये इंसानों में नहीं फैला था.

    डेनमार्क में कोरोना वायरस के एक नए रूप से दर्जनों लोगों के संक्रमित होने के बाद यहां फार्मों में पल रहे सभी ऊदबिलावों को मारा जा रहा है. इन ऊदबिलावों की संख्या डेढ़ करोड़ तक हो सकती है.

    इस विकृत वायरस से वैक्सीन बनाने के लिए हो रहे शोध के प्रभावित होने की आशंकाएं भी ज़ाहिर की गई हैं. डेनमार्क ने वायरस के जीनोम सीक्वेंस को सार्वजनिक डेटाबेस में साझा किया है ताकि दूसरे देशों के वैज्ञानिक भी वायरस के इस विकृत रूप के सबूत देख सकें.

    डेनमार्क से आ रही रिपोर्टों में इस वायरस की वजह से इम्यूनिटी के प्रभावित होने के सबूत भी मिल रहे हैं.

    किसी वायरस का विकृत होना या समय के साथ बदल जाना सामान्य बात है लेकिन इसके जानवरों से इंसानों में पहुंचने को लेकर वैज्ञानिक चिंतित हैं.

    ऊदबिलावों में वायरस के विकृत रूप के मिलने के बाद वैज्ञानिक जगत में चिंता पैदा हो गई है.

    डेनमार्क में ऊदबिलावों को उनकी फर के लिए पाला जाता है.

  3. हाई कोर्ट ने अर्नब को ज़मानत देने से किया इनकार

    अर्नब गोस्वामी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बंबई हाई कोर्ट ने पत्रकार अर्नब गोस्वामी को ज़मानत देने से इनकार कर दिया है.

    अर्नब को रायगढ़ पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के एक मामले में गिरफ़्तार किया है. वो इस समय चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं.

    अपने फैसले में हाई कोर्ट ने कहा कि अर्नब अगर चाहें तो सत्र न्यायालय में ज़मानत मांग सकते हैं.

    हाई कोर्ट ने कहा है कि संबंधित न्यायालय को अर्नब की ज़मानत याचिका पर चार दिनों के भीतर निर्णय लेने के निर्देश दिए गए हैं.

    महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने एक ट्वीट में कहा है कि हाई कोर्ट को अर्नब के साथ हिरासत में हुए बर्ताव पर स्वतः संज्ञान लेना चाहिए.

    अर्नब गोस्वामी ने आरोप लगाया है कि उनके साथ हिरासत में मारपीट की गई है और बदसलूकी की गई है.

  4. फ़िल्मकारों की शिकायत पर दिल्ली हाई कोर्ट ने रिपब्लिक टीवी, टाइम्स नाउ से मांगा जवाब

    फ़िल्मकारों की शिकायत पर दिल्ली हाई कोर्ट ने रिपब्लिक टीवी, टाइम्स नाउ से मांगा जवाब

    दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ चैनलों से प्रमुख बॉलीवुड निर्माताओं की एक याचिका पर जवाब मांगा है.

    इस याचिका में टीवी चैनलों को फ़िल्म इंडस्ट्री के ख़िलाफ़ कथित "ग़ैर-ज़िम्मेदाराना, अपमानजनक और मानहानि" वाली टिप्पणी करने या छापने से रोकने की अपील की गई है. साथ ही इस याचिका में ये भी मांग की गई है कि इन चैनलों को इंडस्ट्री के सदस्यों के ख़िलाफ़ विभिन्न मसलों पर मीडिया ट्रायल करने से रोका जाए.

    न्यायमूर्ति राजीव शकधर ने मीडिया हाउस एजीआर आउटलायर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड को ये सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनके चैनलों पर कोई मानहानि करने वाली सामग्री ना दिखाई जाए और ना ही उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड की जाए.

    इन मीडिया हाउस के वकील ने अदालत को आश्वासन दिया कि वो प्रोग्राम कोड का पालन करेंगे.

    चार बॉलीवुड संगठनों और 34 प्रमुख निर्माताओं की ओर से दायर मुक़दमे में ये अपील भी की गई है कि इन चैनलों को इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की निजता के अधिकार में दख़ल देने से भी रोका जाए.

    करण जौहर, शाहरुख खान, सलमान खान, अनिल कपूर, विशाल भारद्वाज, अजय देवगन, रोहित शेट्टी पिक्चर्स, जैसे कई सितारों के प्रोडक्शन हॉउस सहित यशराज फिल्म्स, विनोद चोपड़ा फिल्म्स,एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ सिने-टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन, द फ़िल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल और स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन ने एक साथ मिलकर दिल्ली हाई कोर्ट में मुक़दमा दायर किया है.

    इसमें मांग की गई है कि रिपब्लिक टीवी, उसके एडिटर-इन-चीफ़ और रिपोर्टर प्रदीप भंडारी, टाइम्स नाऊ, उसके एडिटर-इन-चीफ़ राहुल शिवशंकर और ग्रूप एडिटर नविका कुमार और अज्ञात प्रतिवादियों के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बॉलीवुड के ख़िलाफ़ कथित ग़ैर-ज़िम्मेदाराना, अपमानजनक और मानहानि वाली टिप्पणियां ना करने या छापने का निर्देश दिया जाए.

    हाई कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 14 दिसंबर को होगी.

  5. फ़िल्म निर्माता फिरोज़ नाडियाडवाला को एनसीबी का समन, पत्नी की मेडिकल जांच

    ड्रग्स से जुड़े एक मामले में फ़िल्म निर्माता फिरोज़ नाडियाडवाला को समन जारी किया गया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने रविवार को नाडियाडवाला की पत्नी और चार ड्रग पेडलर्स को गिरफ़्तार किया था.

    उन्हें आज मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है.

    इसके साथ ही एनसीबी ने फिरोज़ नाडियाडवाला को भी समन जारी किया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  6. भारत में 24 घंटे में कोरोना के 45 हज़ार मामले, 490 मौतें

    भारत में 24 घंटे में कोरोना के 45 हज़ार मामले, 490 मौतें

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 45,903 नए मामले सामने आए हैं और 490 लोगों की मौत हुई है.

    इसी के साथ देश में अब तक के कुल संक्रमण मामलों की संख्या बढ़कर 85 लाख 53 हज़ार 657 हो गई है और कुल एक लाख 26 हज़ार 611 लोगों की मौत हो चुकी है.

    पिछले 24 घंटे में 48,405 और लोग ठीक होकर अस्पताल से लौट चुके हैं.

    देश में अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 79 लाख 17 हज़ार 373 हो गई है.

    वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 5 लाख 9 हज़ार 673 है.

  7. दुनियाभर में कोरोना के मामले 5 करोड़ के पार

    दुनियाभर में कोरोना के मामले 5 करोड़ के पार

    इमेज स्रोत, Reuters

    दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या पांच करोड़ के आँकड़े को पार कर गई है. वहीं मरने वालों की संख्या 12 लाख से ज़्यादा हो गई है.

    आशंका है कि ये संख्या और भी ज़्यादा हो सकती है, क्योंकि कई देशों में पर्याप्त टेस्टिंग नहीं हो रही है.

    यूरोप एक बार फिर संक्रमण का हॉटस्पॉट बन गया है. वहां मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. यूरोप में संक्रमण के कुल एक करोड़ पच्चीस लाख मामले और 305,700 मौतें दर्ज की गई हैं.

    हालांकि सबसे ज़्यादा मामलों वाले देशों में अमरीका, भारत और ब्राज़ील है.

    अमरीका में संक्रमण के मामले एक करोड़ से कम हैं, लेकिन पिछले हफ़्ते अमरीका ने रोज़ाना सामने आ रहे नए मामलों में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया.

    अमरीका में लगातार तीन दिन संक्रमण के रोज़ाना 125,000 से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए.

  8. अर्नब गोस्वामी को 'मोबाइल इस्तेमाल करने पर' तलोजा जेल भेजा गया, आज ज़मानत पर फ़ैसला

    अर्नब गोस्वामी

    इमेज स्रोत, Satish Bate/Hindustan Times via Getty Images

    एक इंटीरियर डिज़ाइनर को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ़्तार रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ़ अर्नब गोस्वामी को रविवार को अलीबाग़ के एक कोविड-19 क्वारंटीन सेंटर से महाराष्ट्र के रायगढ़ ज़िले की तलोजा जेल शिफ्ट कर दिया गया.

    न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद अर्नब को इस क्वारंटीन सेंटर में लाया गया था.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि अर्नब न्यायिक हिरासत में कथित तौर पर फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें तलोजा जेल भेज दिया गया.

    रायगढ़ की क्राइम ब्रांच ने पाया कि अर्नब गोस्वामी किसी दूसरे के मोबाइल फ़ोन से सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं, जबकि उनका अपना मोबाइल फ़ोन 4 नवंबर को हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस ने ज़ब्त कर लिया था.

    अर्नब को जब तलोजा जेल ले जाया जा रहा था तो पुलिस वैन से उन्होंने चिल्लाकर आरोप लगाया कि अलीबाग़ के जेलर ने उनके साथ शनिवार शाम मारपीट की, उनकी जान ख़तरे में है और उन्हें अपने वकील से बात नहीं करने दी गई.

    इस बीच बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने एक ट्वीट कर बताया कि रविवार को उन्होंने तलोजा जेल के जेलर से मुलाक़ात की और जेलर ने आश्वासन दिया कि गोस्वामी का उत्पीड़न नहीं होगा और उन्हें ज़रूरी इलाज मुहैया कराया जाएगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अर्नब और दो अन्य लोगों, फ़िरोज़ शेख़ और नीतिश सारदा को अलीबाग़ पुलिस ने 4 नवंबर को 2018 में इंटीरियर डिज़ाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां की आत्महत्या के मामले में गिरफ़्तार किया था.

    आरोप है कि अभियुक्तों की कंपनियों ने अन्वय को कथित तौर पर पैसों का भुगतान नहीं किया, जिससे परेशान होकर अन्वय ने आत्महत्या कर ली.

    इस बीच सोमवार को ही बॉम्बे हाई कोर्ट अर्नब और दो अन्य की अंतरिम ज़मानत याचिका पर अपना फ़ैसला सुनाएगा.

    शनिवार देर रात हाई कोर्ट की वेबसाइट पर जारी किए गए एक नोटिस के मुताबिक़, बेंच 9 नवंबर दोपहर तीन बजे फ़ैसला सुनाने बैठेगी.

  9. पीएम मोदी आज वाराणसी में कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के ज़रिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और कई की आधारशिला रखेंगे.

    ऑल इंडिया रेडियो के मुताबिक़, इन परियोजनाओं की कुल लागत 614 करोड़ रुपये है. प्रधानमंत्री इस मौके पर इन परियोजनाओं के लाभार्थ‍ियों के साथ बातचीत भी करेंगे.

    उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे.

    इन परियोजनाओं में सारनाथ लाइट एंड साउंड शो, राम नगर में लाल बहादुर शा‍स्‍त्री अस्‍पताल का उन्‍नयन, सीवेज से जुड़े काम, गौ संरक्षण और संवर्धन से जुड़ी बुनियादी सुविधाएं और बहुउद्देश्यीय बीज भंडार केन्‍द्र शामिल हैं.

    प्रधानमंत्री बनारस के दशाश्‍वमेध घाट और काशी के खिड़किया घाट के कुछ क्षेत्रों में पार्किंग सुविधाएं और बेनिया बाग का पुनर्विकास की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा वो गिरिजा देवी सांस्‍कृतिक संकुल में बहुउद्देश्यीय सभागार के उन्‍नयन कार्य का भी शिलान्‍यास करेंगे.

  10. नमस्कार! ये बीबीसी हिंदी का लाइव पन्ना है जहाँ हम आपको दिनभर की बड़ी ख़बरें और ज़रूरी लाइव अपडेट देंगे.