ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में कड़े लॉकडाउन को दो हफ़्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि कोविड-19 के नए मामलों में पर्याप्त कमी ना आने की वजह से ये फ़ैसला लिया गया है.
विक्टोरिया के स्टेट प्रीमियर डैनियल एंड्रयूज़ ने कहा कि थोड़ी राहत के साथ प्रतिबंध 28 सितंबर तक जारी रहेंगे.
अक्टूबर से चरणबद्ध तरीक़े से प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी.
विक्टोरिया राज्य ऑस्ट्रिेलिया में संक्रमण की दूसरी लहर का केंद्र रहा है. ऑस्ट्रिेलिया की कुल 753 मौतें की 90% इसी राज्य में हुई हैं.
25 मीलियन की आबादी वाले ऑस्ट्रेलिया में कुल 26,000 मामले दर्ज किए गए हैं.
मेलबर्न में मामले बढ़ने के बाद 9 जुलाई को दूसरी बार लॉकडाउन लगाया गया था.
पांच किलोमीटर तक ही जाने की यात्रा सीमा निर्धारित की गई थी और रात के वक़्त कर्फ्यू लगा दिया गया था. साथ ही दुकानें और कारोबार बंद कर दिए गए थे.
मौजूदा स्टेज चार का लॉकडाउन 13 सितंबर को ख़त्म होना था, लेकिन अब उसे दो हफ़्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है.