कोरोना अपडेट: अर्जुन कपूर कोविड पॉज़िटिव, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

पिछले 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 90 हज़ार से ज़्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

लाइव कवरेज

  1. दिल्ली में संक्रमण के मामले 1.90 लाख के पार

    देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को 3,256 नए मामले सामने आए जिसके बाद कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,91,449 हो गई है.

    रविवार को कोविड-19 के कारण 29 लोगों की मौत हुई जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 4,567 हो गई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  2. दिल्ली, लखनऊ मेट्रो रेल की पूरी तैयारी

    मेट्रो रेल सेवा सोमवार से शुरू होने जा रही है. जिसके लिए दिल्ली और लखनऊ मेट्रो ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है.

    दिल्ली मेट्रो 169 दिनों बाद येलो लाइन और रेपिड मेट्रो पर अपनी सेवाएं देना शुरू करेगी.

    डीएमआरसी ने जानकारी दी कि एक डिपो में सफाई और सेनेटाइज़ेशन का काम किया जा रहा है.

    वहीं यूपीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने समाचार एजेंसी एएनआई को लखनऊ मेट्रो के बारे में बताया कि मेट्रो 30-40% की क्षमता में सुबह 6 से रात 10 बजे तक चलेगी. मेट्रो 5.5 मिनट के अंतराल पर आती रहेगी.

    उन्होंने सभी यात्रियों से मास्क पहनने, हाथों को सेनेटाइज़ करने और किसी चीज़ को हाथ ना लगाने की अपील की है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  3. कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा कोरोना पॉज़िटिव

    दीपेंद्र सिंह हुड्डा

    इमेज स्रोत, @DeependerSHooda

    कांग्रेस नेता और पार्टी के राज्यसभा सासंद दीपेंद्र सिंह हुड्डा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं.

    उन्होंने ख़ुद ट्विटर के ज़रिए इस बात की जानकारी दी.

    दीपेंद्र हुड्डा ने बताया कि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और डॉक्टरों के कहे अनुसार बाक़ी के टेस्ट किए जा रहे हैं.

    हुड्डा ने कहा है कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आएं हैं, वो ख़ुद को आइसोलेट कर लें और जांच करवाएं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  4. अभिनेता अर्जुन कपूर कोरोना पॉज़िटिव

    अभिनेता अर्जुन कपूर कोरोना पॉज़िटिव

    इमेज स्रोत, bbc

    बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के ज़रिए बताया है कि वो कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

    वो असिम्प्टोमैटिक हैं यानी उन्हें कोई लक्षण नहीं है. फिलहाल वो होम क्वारंटीन में है.

    इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा, "आप सब को ये बताना मेरी ड्यूटी है कि मेरा कोरोना वायरस का टेस्ट पॉज़िटिव आया है. मैं ठीक महसूस कर रहा हूं और असिम्प्टोमैटिक हूं. डॉक्टरों और प्रशासन की सलाह पर मैंने ख़ुद को घर में आइसोलेट कर लिया है और मैं होम क्वारंटीन में रहूंगा. मैं आपके सपोर्ट के लिए आपको पहले ही धन्यवाद कहता हूं और मैं आने वाले दिनों में आपको अपनी सेहत की जानकारी देता रहूंगा. हम असाधारण और अभूतपूर्व समय में जी रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि मानवता इस वायरस पर जीत हासिल करेगी."

    छोड़िए Instagram पोस्ट
    Instagram सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Instagram से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Instagram cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट Instagram समाप्त

  5. पहलवान दीपक पुनिया कोरोना संक्रमित

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पहलवान दीपक पुनिया का कोविड-19 टेस्ट पॉज़िटिव आया है.

    वो असिम्प्टोमैटिक हैं यानी उन्हें कोई लक्षण नहीं है. डॉक्टरों ने उन्हें घर पर क्वारंटीन में रहने के लिए कहा है.

    भारतीय खेल प्राधिकरण यानी एसएआई ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सोनीपत के नेशनल कैंप में पहुंचने पर दीपक पुनिया का एसएआई ने टेस्ट कराया तो वो कोरोना पॉज़िटिव मिले.

    संस्था ने बताया कि वो अस्पताल में थे. उनकी हालत स्थिर है इसलिए उन्हें डॉक्टरों ने अब घर पर क्वारंटीन रहने की सलाह दी है.

  6. कोरोना संक्रमितों की संख्या में ब्राज़ील को पीछे छोड़ने के क़रीब पहुंचा भारत

    एक ही दिन में कोविड-19 के 90 हज़ार से ज़्यादा मामले आने के बाद भारत सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमितों के मामले में ब्राज़ील के क़रीब पहुंच गया है.

    दोनों देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या का अंतर मात्र 10 हज़ार रह गया है. अगर भारत में नए मामलों की संख्या ब्राज़ील से ज़्यादा होती है तो वह संक्रमितों की संख्या के लिहाज़ से दुनिया का दूसरे सबसे ज़्यादा कोरोना प्रभावित देश बन जाएगा.

    अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, फ़िलहाल अमरीका सबसे अधिक मामलों (6,245,866) के साथ शीर्ष पर बना हुआ है. उसके बाद ब्राज़ील में 4,123,000 और भारत में 4,113,811 कोरोना केस हैं. यह अंतर मात्र 9,189 मामलों का है.

    मास्क

    इमेज स्रोत, Getty Images

  7. मेलबर्न में दो हफ़्ते तक बढ़ा लॉकडाउन

    मेलबर्न

    इमेज स्रोत, REUTERS

    ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में कड़े लॉकडाउन को दो हफ़्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि कोविड-19 के नए मामलों में पर्याप्त कमी ना आने की वजह से ये फ़ैसला लिया गया है.

    विक्टोरिया के स्टेट प्रीमियर डैनियल एंड्रयूज़ ने कहा कि थोड़ी राहत के साथ प्रतिबंध 28 सितंबर तक जारी रहेंगे.

    अक्टूबर से चरणबद्ध तरीक़े से प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी.

    विक्टोरिया राज्य ऑस्ट्रिेलिया में संक्रमण की दूसरी लहर का केंद्र रहा है. ऑस्ट्रिेलिया की कुल 753 मौतें की 90% इसी राज्य में हुई हैं.

    25 मीलियन की आबादी वाले ऑस्ट्रेलिया में कुल 26,000 मामले दर्ज किए गए हैं.

    मेलबर्न में मामले बढ़ने के बाद 9 जुलाई को दूसरी बार लॉकडाउन लगाया गया था.

    पांच किलोमीटर तक ही जाने की यात्रा सीमा निर्धारित की गई थी और रात के वक़्त कर्फ्यू लगा दिया गया था. साथ ही दुकानें और कारोबार बंद कर दिए गए थे.

    मौजूदा स्टेज चार का लॉकडाउन 13 सितंबर को ख़त्म होना था, लेकिन अब उसे दो हफ़्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है.

  8. कोरोना वायरस वैक्सीन कब आएगी और इसकी क़ीमत कितनी होगी?

    वैक्सीन

    इमेज स्रोत, ALLAN CARVALHO/NURPHOTO VIA GETTY IMAGES

    ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन बना रही कंपनी एस्ट्राज़ेनेका ने कहा है कि वो कम कीमत पर लोगों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराएगी और उसकी कोशिश होगी कि वो इससे लाभ न कमाए.

    बीते महीने मेक्सिको में कंपनी के प्रमुख ने कहा था कि लातिन अमरीका में वैक्सीन की क़ीमत 4 डॉलर प्रति डोज़ से कम होगी.

    भारत में इस वैक्सीन को बड़े पौमाने पर बना रहे सीरम इंस्टीट्यूटने कहा है कि भारत और विकासशील देशों के लिए इस वैक्सीन की क़ीमत तीन डॉलर यानी 220 रुपये के क़रीब होगी.

    वहीं, इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यूरोप में इसकी क़ीमत2.5 यूरो तक हो सकती है.

    अगस्त में कोरोना वैक्सीन के लिए ऑस्ट्रेलिया ने भी एस्ट्राज़ेनेका के साथ क़रार किया है.

    देश के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन का कहना है कि वो अपने सभी नागरिकों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में देंगे. इसके लिए सरकार क्या क़ीमत चुकाएगी इस पर अब तक कुछ कहा नहीं गया है. यहां पढ़िए मानसी दाश की पूरी रिपोर्ट.

  9. भारत में एक दिन में 90 हज़ार से ज़्यादा नए केस

    बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना के 90 हज़ार से ज़्यादा मामले आए हैं, जो अब तक का रिकॉर्ड है. इस दौरान 1,065 लोगों की मौत भी हुई और कुल मौतों का आँकड़ा 70 हज़ार के पार हो गया.

    आंकड़े
  10. भारत: एक दिन में 70 हज़ार कोविड-19 मरीज़ हुए ठीक

    स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पांच सितंबर को कोरोना वायरस से जूझ रहे 70,072 लोग स्वस्थ हुए हैं. यह एक दिन में कोविड-19 के मरीज़ों के ठीक होने का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इस तरह से देश का रिकवरी रेट 77.23 प्रतिशत हो गया है.

    आईसीएमआर का कहना है कि पांच सितंबर तक भारत में कोरोना वायरस के लिए 4,88,31,145 सैंपल जांचे जा चुके हैं. इनमें से 10,92,654 नमूनों की जांच शनिवार को हुई.

  11. हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया दरगाह खुली

    दिल्ली में हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया दरगाह को फिर से खोल दिया गया है.

    मार्च महीने में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद से दरगाह बंद थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  12. फ्रांस में अगले 15 दिनों में गंभीर हो सकती है संक्रमण की स्थिति

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने कहा है कि फ्रांस को आने वाले अगले दो सप्ताह में और चौकन्ना रहने की ज़रूरत है क्योंकि आने वाले 15 दिनों में आईसीयू में एडमिट होने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है.

    बीते कुछ दिनों में फ्रांस में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े है.

    वेरन ने एक टेलीविज़न चैनल को दिए साक्षात्कार में राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की आवश्यकता को ख़ारिज करते हुए कहा कि फ्रांस के पास वायरस का मुक़ाबला करने के दूसरे तरीक़े भी हैं.

    उन्होंने कहा, "मैं लॉकडाउन की कल्पना नहीं कर सकता. लॉकडाउन ओवरफ़्लो हो रहे कुकिंग पॉट पर ढक्कन की तरह था."

    फ्रांस में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 347,267 हो गए हैं वहीं कोविड19 से मरने वालों की संख्या 30,730 है.

  13. चार और देशों ने दी चीन की वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल को मंज़ूरी

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चाइना नेशनल बायोटेक ग्रुप (सीएनबीजी) और सिनोवैक बायोटेक लिमिटेड ने शनिवार को कहा है कि चार और देशों ने अपने यहां चीन में बने कोरोना वैक्सीन के अंतिम दौर के क्लीनिकल ट्रायल को मंज़ूरी दे दी है.

    चीन वैक्सीन ईजाद करने के की दौड़ में अपने वैश्विक प्रयासों को बढ़ा रहा है.

    सर्बिया और पाकिस्तान अपने यहां ट्रायल के तीसरे चरण के लिए सहमत होने वाले देशों में शामिल हैं वहीं दो अन्य कंपनियों ने कुछ और डेटा की मांग की है.

    चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बेहद कम हैं, जिसकी वजह से चीन दूसरे देशो में अपने क्लीनिकल ट्रायल कर रहा है.

    सर्बिया में सीएनबीजी की ईजाद की हुई दो वैक्सीन का ट्रायल टेस्ट होगा. ये दोनों वैक्सीन वुहान और बीजिंग के सीएनबीजी यूनिट में तैयार किये गए हैं. वहीं पाकिस्तान में बीजिंग यूनिट के वैक्सीन का ट्रायल होगा.

    सीएनबीजी के फ़ेज़ 3 ट्रायल में 10 देशों के क़रीब 50 हज़ार लोगों के शामिल होने की संभावना है. संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, पेरू, मोरक्को, अर्जेंटीना और जॉर्डन में पहले से ही ट्रायल शुरू हो चुके हैं.

  14. बीते 24 घंटे के महत्वपूर्ण अपडेट्स

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    • भारतीय रेलवे ने 1.40 लाख पदों के लिए होने वाला कंप्यूटर आधारित टेस्ट को कोरोना महामारी की वजह से टाल दिया है. रेलवे ने अब इस टेस्ट के पहले चरण को 15 दिसंबर से कराने का प्रस्ताव रखा है. 1.40 लाख पदों के लिए 2.40 करोड़ आवेदन देश भर से प्राप्त हुए हैं.
    • भारतीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा कि 12 सितंबर से 40 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. उनके मुताबिक इन ट्रेनों में सफ़र के लिए आमलोग 10 सितंबर से आरक्षण करा पाएंगे.
    • भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 86,432 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में दर्ज किए गए सबसे अधिक केस हैं. पिछले तीन दिनों से लगातार 80 हज़ार से ज़्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं.
    • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्ष वर्धन ने जानकारी दी है कि भारत में अब तक कोविड-19 के लिए 4,77,38,491 सैंपल टेस्ट किए गए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 10,59,346 सैंपल टेस्ट किए गए.
    • अमरीका की वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के स्वास्थ्य संस्थान के एक पूर्वानुमान के अनुसार, अमरीका में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतें साल के अंत तक चार लाख के पार पहुंच सकती हैं. यह संख्या अमरीका में मौजूदा मृतकों की संख्या के दोगुने से भी अधिक है.
    • विश्व स्वास्थ्य संगठन को उम्मीद नहीं है कि अगले साल यानी साल 2021 के मध्य तक भी कोविड19 से सुरक्षा के लिहाज़ से बड़े स्तर पर टीकाकरण हो सकेगा. विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रवक्ता ने जांच कराने के महत्व पर विशेष बल दिया.
    • रूसी वैक्सीन स्पुतनिक के आरंभिक परीक्षणों में शामिल होने वाले रोगियों में कोरोना वायरस से लड़ने वाली एंटीबॉडी बनी है और उनमें कोई गंभीर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पाया गया है. मेडिकल जर्नल लैंसेट ने रूस के कई वैज्ञानिकों के परीक्षणों के आधार पर ऐसी रिपोर्ट छापी है.
    • पाकिस्तान में चीन के राजदूत याओ जिंग ने बताया है कि कोविड-19 महामारी के मद्देनज़र चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया है. उन्होंने बताया कि दोनों देशों की सरकार शी जिनपिंग के पाकिस्तान दौरे की नई तारीख़ तय करने पर काम कर रही हैं और जल्द ही इसकी घोषणा की जायेगी.
    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

  15. नमस्कार! बीबीसी हिंदी पर कोरोना वायरस संक्रमण पर लाइव अपडेट्स और विश्लेषण का सिलसिला आज भी जारी है. बीते 24 घंटों में देश-दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर क्या कुछ हुआ, आप इस लिंक पर क्लिक करकेदेख सकते हैं.