कोरोना: 12 सितंबर से 40 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा

पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 86 हज़ार से ज़्यादा नए मामले सामने आए हैं. मरने वालों की कुल संख्या 70 हज़ार के क़रीब पहुंच गई है.

लाइव कवरेज

  1. कोरोना वायरस संक्रमण पर हमारा यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. बीबीसी हिंदी पर कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर तमाम अपडेट्स और विश्लेषण का सिलसिला जारी रहेगा, आप इस लिंक पर क्लिक करकेहमारी लाइव रिपोर्टिंग देख सकते हैं.

  2. कोरोना संकट: रेलवे की होने वाली परीक्षा टली

    भारतीय रेलवे ने 1.40 लाख पदों के लिए होने वाला कंप्यूटर आधारित टेस्ट कोरोना महामारी की वजह से टाल दिया है. रेलवे ने अब इस टेस्ट के पहले चरण का 15 दिसंबर से कराने का प्रस्ताव रखा है. 1.40 लाख पदों के लिए 2.40 करोड़ आवेदन देश भर से प्राप्त हुए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  3. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 258 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

    महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 258 और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और दो की मौत हुई है. इसके साथ ही पुलिस कर्मियों के संक्रमित होने की कुल संख्या 16,401 हो गई है. इनमें से 2,789 सक्रिय मामले हैं और 13,446 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा अब तक 166 पुलिसवालों की मौत हो चुकी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  4. ब्रेकिंग न्यूज़, 12 सितंबर से 40 जोड़ी ट्रेनें चलेंगी

    भारतीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा कि 12 सितंबर से 40 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. उनके मुताबिक इन ट्रेनों में सफ़र के लिए आमलोग 10 सितंबर से आरक्षण करा पाएंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  5. भारत में बीते 24 घंटों में सामने आए 86 हज़ार से अधिक मामले

    भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 86,432 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में दर्ज किए गए सबसे अधिक केस हैं. पिछले तीन दिनों से लगातार 80 हज़ार से ज़्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं.

    स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक देश में कुल मामले 40,23,179 हो चुके हैं जिनमें से 8,46,395 एक्टिव केस हैं. 31,07,223 लोग ठीक हो चुके हैं.

    भारत में अब तक बीमारी के कारण 69,561 लोगों की जान जा चुकी है. बीमारी के कारण पिछले चौबीस घंटों में 1,089 लोगों की मौत हुई है.

    आंकड़े
  6. भारत में अब तक 4 करोड़ 77 लाख से ज़्यादा सैंपल टेस्ट

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्ष वर्धन ने जानकारी दी है कि भारत में अब तक कोविड-19 के लिए 4,77,38,491 सैंपल टेस्ट किए गए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 10,59,346 सैंपल टेस्ट किए गए.

    इसके साथ कोविड-19 का टेस्ट करने वाली लैब की संख्या भी बढ़ी है. अब देश में कुल 1643 लैब कोरोना के नूमनों की जांच कर रही हैं जिनमें से 1026 सरकार हैं और 617 निजी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  7. ब्राज़ील में वायरस के प्रकोप से राहत नहीं

    ब्राज़ील में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 51,194 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 907 लोगों की मौत हुई है.

    शुक्रवार को ब्राज़ील के स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, ब्राज़ील में अब तक कोरना संक्रमण के 41 लाख केस सामने आ चुके हैं.

    बीमारी से सबसे ज़्यादा प्रभावित देशों की सूची में ब्राज़ील दूसरे नंबर पर है. पहले स्थान पर अमरीका और तीसरे स्थान पर भारत है.

  8. दक्षिण कोरिया में तीन हफ़्तों बाद घटे नए मामले

    दक्षिण कोरिया में सोशल डिस्टैंसिंग के सख़्त नियम लागू किए जाने के बाद से कोविड-19 के नए मामलों में थोड़ी कमी देखी गई है. शुक्रवार को यहां 168 नए मामले दर्ज किए जो पिछले तीन हफ़्तों में एक दिन में दर्ज सबसे कम मामले हैं.

    पिछले दिनों देश में संक्रमण में अचानक फिर से उछाल देखने को मिला था, जिसके बाद नियमों को कड़ा कर दिया गया था.

  9. अमरीका में जनवरी तक हो सकती है चार लाख लोगों की मौत

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमरीका की वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के स्वास्थ्य संस्थान के एक पूर्वानुमान के अनुसार, अमरीका में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतें साल के अंत तक चार लाख के पार पहुंच सकती हैं. यह संख्या अमरीका में मौजूदा मृतकों की संख्या के दोगुने से भी अधिक है.

    इस अनुमान में कहा गया है कि आने वाले समय में दिसंबर महीने में देश में हर रोज़ तीन हज़ार से अधिक मौतें हो सकती हैं.

    न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की ख़बर के मुताबिक़, मरने वालों की संख्या को तीस फ़ीसदी तक घटाया जा सकता है अगर अमरीकी मास्क पहनने के नियम को गंभीरता से लेने लगें. लेकिन अमरीका में एक बड़ा वर्ग है जो मास्क का विरोध कर रहा है.

    मौजूदा समय में आईएचएमई मॉडल से अमरीका में मृत्युदर निकाली जाती है. इस मॉडल को व्हाइट हाउस के कोरोना वायरस टास्क फ़ोर्स द्वारा तैयार किया गया है. लेकिन अगर एहतियात पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो आने वाले समय में मरने वालों की संख्या प्रतिदिन की संख्या का तीनगुना होगी.

    अमरीका में औसतन हर रोज़ 850 लोगों की जान कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जा रही है.

  10. टीके को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दिया बड़ा बयान

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    विश्व स्वास्थ्य संगठन को उम्मीद नहीं है कि अगले साल यानी साल 2021 तक भी कोविड19 से सुरक्षा के लिहाज़ से बड़े स्तर पर टीकाकरण हो सकेगा. विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रवक्ता ने शुक्रवार को जांच कराने के महत्व पर विशेष बल दिया.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रवक्ता मार्गरेट हैरिस ने कहा कि अभी तक एडवांस क्लीनिकल स्टेज के किसी भी टीके के लिए यह नहीं कहा जा सकता है कि यह पूरी तरह प्रभावी है. किसी भी टीके ने अब तक पचास फ़ीसदी प्रभावकारिता के संकेत भी नहीं दिये हैं.

    जेनेवा में एक ब्रीफ़िंग के दौरान उन्होंने कहा कि हम वास्तव में अगले साल के मध्य तक व्यापक टीकाकरण देखने की उम्मीद नहीं कर रहे हैं.

  11. बीते 24 घंटे के महत्वपूर्ण अपडेट्स

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    • रूसी वैक्सीन स्पुतनिक के आरंभिक परीक्षणों में शामिल होने वाले रोगियों में कोरोना वायरस से लड़ने वाली एंटीबॉडी बनी है और उनमें कोई गंभीर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पाया गया है. मेडिकल जर्नल लैंसेट ने रूस के कई वैज्ञानिकों के परीक्षणों के आधार पर ऐसी रिपोर्ट छापी है. हालाँकि, शोधकर्ताओं का कहना है कि स्पुतनिक वैक्सीन को पूरी तरह सुरक्षित और असरकारी साबित करने के लिए और ज़्यादा समय तक और इससे ज़्यादा बड़े पैमाने पर परीक्षण करने की आवश्यकता है.
    • इटली के पूर्व प्रधानमंत्रीसिल्वियो बर्लुस्कोनी को 83साल की उम्र में मिलान के एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.
    • मई के बाद न्यूज़ीलैंड में कोविड-19 संक्रमण से शुक्रवार को पहली मौत का सामना आया है. 50 साल से अधिक उम्र के एक शख़्स की ऑकलैंड के अस्पताल में मौत हुई है. बीते कुछ सप्ताह मेंऑकलैंड में 100 से ज़्यादा संक्रमणके मामले सामने आने के बाद ऑकलैंड में सेमी लॉकडाउन घोषित किया गया है.
    • अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन का एक बार फिर से मज़ाक़ उड़ाया है. उन्होंने बाइडन के मास्क के इस्तेमाल करने और भाषण देते समय मास्क को कान पर से हटाने को लेकर मज़ाक़ बनाया है.
    • पाकिस्तान में चीन के राजदूत याओ जिंग ने बताया है कि कोविड-19 महामारी के मद्देनज़र चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया है. उन्होंने बताया कि दोनों देशों की सरकार शी जिनपिंग के पाकिस्तान दौरे की नई तारीख़ तय करने पर काम कर रही हैं और जल्द ही इसकी घोषणा की जायेगी.
    • ब्राज़ील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि बीते 24 घंटे में वहाँ कोरोना के क़रीब 44 हज़ार नये मामले सामने आये हैं जिनके बाद वहाँ कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 40 लाख 41 हज़ार से अधिक हो गई है.
    • ब्रिटिश एक्टर रॉबर्ट पैटिनसन का कोरोना टेस्ट पॉज़ीटिव पाया गया है. जिसके बाद ब्रिटेन में उनकी फ़िल्म 'द बैटमैन' के प्रोडक्शन को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है.
    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, Reuters