कोरोना : रूसी वैक्सीन स्पुतनिक से एंटीबॉडी बनने का दावा

दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले दो करोड़ 30 लाख को पार कर गए हैं और आठ लाख 68 हज़ार से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं.

लाइव कवरेज

  1. कोरोना वायरस संक्रमण पर हमारा यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. बीबीसी हिंदी पर कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर तमाम अपडेट्स और विश्लेषण का सिलसिला जारी रहेगा, आप इस लिंक पर क्लिक करकेहमारी लाइव रिपोर्टिंग देख सकते हैं.

  2. ब्रेकिंग न्यूज़, रूसी वैक्सीन स्पुतनिक से एंटीबॉडी बनने का दावा

    रूसी वैक्सीन

    इमेज स्रोत, epa

    रूसी वैक्सीन स्पुतनिक के आरंभिक परीक्षणों में शामिल होने वाले रोगियों में कोरोना वायरस से लड़ने वाली एंटीबॉडी बनी है और उनमें कोई गंभीर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पाया गया है.

    मेडिकल जर्नल लैंसेट ने रूस के कई वैज्ञानिकों के परीक्षणों के आधार पर ऐसी रिपोर्ट छापी है.

    हालाँकि, शोधकर्ताओं का कहना है कि स्पुतनिक वैक्सीन को पूरी तरह सुरक्षित और असरकारी साबित करने के लिए और ज़्यादा समय तक और इससे ज़्यादा बड़े पैमाने पर परीक्षण करने की आवश्यकता है.

    वैक्सीन

    इमेज स्रोत, Reuters

    रूस ने पिछले महीने कहा था कि उनके यहाँ की स्वास्थ्य नियामक संस्था ने इस वैक्सीन को मंज़ूरी दे दी है.

    हालाँकि, रूस के बाहर कई देशों में इस दावे को संदेह की नज़रों से देखा गया.

    ख़ास तौर पर पश्चिमी देशों के कई विशेषज्ञों ने चेतावनी दी कि रूस जल्दीबाज़ी कर रहा है और शोध में एक महत्वपूर्ण चरण को पूरा नहीं कर रहा.

    रूस ने इन आलोचनाओं को बेबुनियाद बताया है.

    राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उनकी दो में से एक बेटी को ये वैक्सीन दिया भी जा चुका है.

    और रविवार को रूस के सरकारी टीवी चैनल पर देश के रक्षा मंत्री सर्गेइ शोइगु को भी ये वैक्सीन लेते हुए दिखाया गया.

  3. ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली में 21 सितंबर से 9वीं से 12वीं के छात्र जा सकेंगे स्कूल

    छात्र

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दिल्ली सरकार ने कहा है कि 21 सितंबर से नवीं से बारहवीं कक्षा तक के छात्र अपने माता-पिता या अभिभावकों की अनुमति से स्कूल जा सकते हैं,

    दिल्ली सरकार इसके लिए दिशानिर्देश जारी करेगी जिसका स्कूलों को पालन करना होगा.

    हालाँकि दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि दिल्ली के स्कूल अभी 30 सितंबर तक बंद रहेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  4. बीबीसी हिन्दी का डिजिटल बुलेटिन 'दिन भर'

    बीबीसी हिन्दी का डिजिटल बुलेटिन 'दिन भर' सुनिए मोहनलाल शर्मा से.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  5. बीबीसी हिन्दी का डिजिटल बुलेटिन 'दिन भर'

    बीबीसी हिन्दी का डिजिटल बुलेटिन 'दिन भर' सुनिए मोहनलाल शर्मा से.

  6. ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना संक्रमण को लेकर क्या है दुनिया भर से ताज़ा अपडेट

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Reuters

    अगर आप बीबीसी हिंदी पर कोरोना के इस लाइव कवरेज पर अभी आए हों तो आपके लिए दुनिया भर से कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर ताज़ा अपडेट यह है-

    • इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी को 83 साल की उम्र में मिलान के एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. इतालवी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया है साथ ही उनके दोनों फेफड़ो में न्यूमोनिया के लक्षण देखे गए हैं.
    • मई के बाद न्यूज़ीलैंड में कोविड-19 संक्रमण से शुक्रवार को पहली मौत का सामना आया है. 50 साल से अधिक उम्र के एक शख़्स की ऑकलैंड के अस्पताल में मौत हुई है. बीते कुछ सप्ताह में ऑकलैंड में 100 से ज़्यादा संक्रमण के मामले सामने आने के बाद ऑकलैंड में सेमी लॉकडाउन घोषित किया गया है.
    • भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 39 लाख से ज़्यादा हो चुकी है. भारत में लगातार दूसरे दिन 83 हज़ार से ज़्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इस हिसाब से अगले एक-दो दिनों में कोरोना संक्रमण के लिहाज से भारत ब्राज़ील को पछाड़ कर दूसरे पायदान पर आ जाएगा.
    • ब्रिटेन के परिवहन मंत्री ग्रैंट शाप्स ने स्वीकार किया है कि क्वारंटीन संबंधी नियमों में अंतर के चलते यात्रा करने वालों को मुश्किल हो रही है. वहीं ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर रॉबर्ट पैटिंसन के कोरोना संक्रमित होने के चलते द बैटमैन सिरीज की नई फ़िल्म की शूटिंग को निलंबित कर दिया गया है.
    • जॉन हॉपकिंसयूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामले दो करोड़ 63 लाख हो चुके हैं जबकि अब तक इस महामारी से आठ लाख 69 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
  7. महाराष्ट्रः मॉल खुल सकते हैं तो मंदिर क्यों नहीं, विपक्ष ने पूछा

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, डोनाल्ड ट्रंप ने मास्क पहनने को लेकर बाइडन का उड़ाया मज़ाक़

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Reuters

    अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन का एक बार फिर से मज़ाक़ उड़ाया है. उन्होंने बाइडन के मास्क के इस्तेमाल करने और भाषण देते समय मास्क को कान पर से हटाने को लेकर मज़ाक़ बनाया है.

    पेनसेल्वेनिया में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “क्या आपने ऐसा आदमी देखा है जो मास्क को अपने जितना ही पसंद करता है. जब बाइडन भाषण देते हैं तो वे हमेशा, हमेशा नहीं कई बार- अपने मास्क को उतार देते हैं, आप जानते हैं क्यों? क्योंकि इससे उन्हें सुरक्षा का एहसास होता है.”

    ट्रंप ने अपने संबोधन में यह भी कहा, “अगर मैं मनोचिकित्सक होता तो कहता कि इस आदमी को कई समस्याएं हैं.” हालांकि ट्रंप को सुनने वाले कई समर्थकों ने मास्क पहना हुआ था.

    डोनाल्ड ट्रंप सार्वजनिक तौर पर कुछ ही मौकों पर मास्क में नज़र आए हैं. वे कह चुके हैं कि मास्क पहनने के लिए ‘स्थान और समय’ होता है. हालांकि कोरोना संक्रमण को रोकने की कोशिशों में साइंटिफिक तौर तरीकों के इस्तेमाल में कोताही के लिए उनकी कई बार आलोचना हो चुकी है.

    अमरीका दुनिया में कोरोना से से सबसे ज़्यादा प्रभावित देश है. अमरीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 61 लाख 50 हज़ार से ज़्यादा हो चुकी है जबकि अब तक एक लाख 86 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.

  9. ब्रेकिंग न्यूज़, न्यूज़ीलैंड में 28 मई के बाद पहली मौत, ऑकलैंड में सेमी लॉकडाउन

    कोरोना संक्रमण

    इमेज स्रोत, Reuters

    शुक्रवार को न्यूज़ीलैंड में मई महीने के बाद कोविड-19 संक्रमण से पहली मौत हुई है.

    न्यूज़ीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ऑकलैंड के अस्पताल में 50 साल से अधिक उम्र के शख़्स की कोविड-19 से मौत हुई है. मरने वाले शख़्स को पिछले कई दिनों से इंटेसिव केयर यूनिट में इलाज करके बचाने की कोशिश की जा रही थी.

    न्यूज़ीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में पिछले कुछ सप्ताह में कोरोना संक्रमण के एक सौ से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं. शुक्रवार को भी अब तक पांच मामले सामने आ चुके हैं.

    न्यूज़ीलैंड ने जिस तरह से कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाया है, उसकी दुनिया भर में तारीफ़ हुई है. जब दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे थे तब भी 100 से ज़्यादा दिनों तक न्यूज़ीलैंड में स्थानीय स्तर पर कोरोना संक्रमण नहीं फैला था.

    बीबीसी न्यूज़ की सिडनी स्थित संवाददाता शहीमा ख़लील के मुताबिक न्यूज़ीलैंड में 28 मई के बाद कोरोना संक्रमण से यह पहली मौत है. ख़लील के मुताबिक कोरोना से अब तक न्यूज़ीलैंड में मरने वालों में यह शख़्स सबसे युवा था.

    न्यूज़ीलैंड के स्वास्थ्य अधिकारियों ने आशंका जताई है कि आने वाले दिनों में न्यूज़ीलैंड में कुछ और लोगों की मौत हो सकती है.

    पिछले कुछ सप्ताह में कई मामले सामने आने के बाद एक बार फिर से सख़्त पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री ने संक्रमण को देखते हुए दो सप्ताह के लिए ऑकलैंड में सेमी लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है.

  10. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पाकिस्तान दौरा रद्द

    एएनआई

    इमेज स्रोत, एएनआई

    पाकिस्तान में चीन के राजदूत याओ जिंग ने बताया है कि कोविड-19 महामारी के मद्देनज़र चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया है.

    उन्होंने बताया कि दोनों देशों की सरकार शी जिनपिंग के पाकिस्तान दौरे की नई तारीख़ तय करने पर काम कर रही हैं और जल्द ही इसकी घोषणा की जायेगी.

    याओ जिंग ने पाकिस्तान में स्थानीय मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पाकिस्तान आने का न्यौता दिया था.

  11. ब्राज़ील में कोरोना के मामले 40 लाख पार, बीते 24 घंटे में 834 लोगों की कोविड से मौत

    Reuters

    इमेज स्रोत, Reuters

    ब्राज़ील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि बीते 24 घंटे में वहाँ कोरोना के क़रीब 44 हज़ार नये मामले सामने आये हैं जिनके बाद वहाँ कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 40 लाख 41 हज़ार से अधिक हो गई है.

    बताया गया है कि बीते 24 घंटे में 834 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है.

    ब्राज़ील में अब तक कोरोना संक्रमण से 1 लाख 24 हज़ार 614 लोग मारे जा चुके हैं.

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि क़रीब साढ़े 32 लाख लोग कोरोना होने के बाद पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं.

    अमरीका के बाद ब्राज़ील में ही कोरोना संक्रमण के सबसे ज़्यादा मामले दर्ज किये गए हैं.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च 2020 को कोरोना वायरस संक्रमण को महामारी घोषित किया था.

    तब से अब तक यह संक्रमण आधिकारिक रूप से दो करोड़ 63 लाख से अधिक लोगों को प्रभावित कर चुका है और 8 लाख 65 हज़ार से अधिक लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है.

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, भारत में कितने लोगों का टेस्ट हो रहा है?

    कोरोना टेस्ट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 39 लाख 36 हज़ार से ज़्यादा हो चुकी है. लेकिन संक्रमितों की इस संख्या के लिए अब तक भारत में कितने लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है?

    इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक भारत में तीन सितंबर तक कुल चार करोड़ 66 लाख 79 हज़ार 145 लोगों का टेस्ट किया गया है. इस हिसाब से आकलन करें तो भारत में जिन लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है उसमें प्रत्येक 12वां शख़्स कोरोना संक्रमित पाया गया है.

    देश भर में इन दिनों रोज़ाना 11 लाख से ज़्यादा लोगों के कोरोना टेस्ट हो रहे हैं. तीन सितंबर को 11 लाख 69 हज़ार 765 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, लगातार दूसरे दिन भारत में 83 हज़ार से ज़्यादा मामले

    कोरोना वायरस

    भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 83,341 नए मामले सामने आए हैं. इसी दौरान देश भर में 1096 लोगों की मौत हुई है.

    इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 39 लाख 36 हज़ार से ज़्यादा हो चुकी है. जबकि अब तक 68,472 लोगों की मौत हुई है.

    भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश भर में एक्टिव कोविड-19 संक्रमितों की संख्या आठ लाख 31 हज़ार से ज़्यादा है. जबकि अब तक 30 लाख 37 हज़ार लोग संक्रमण के बाद ठीक हो चुके हैं.

    दुनिया भर में कोरोना संक्रमण और कोरोना से होने वाली मौतों के लिहाज से भारत तीसरे पायदान पर है.

    अमरीका में 61 लाख 50 हज़ार से ज़्यादा संक्रमित हैं जबकि अब तक एक लाख 86 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है.

    दूसरे पायदान पर ब्राज़ील है जहां 40 लाख से ज़्यादा लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि मरने वालों की संख्या एक लाख 25 हज़ार के क़रीब पहुंचने वाली है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  14. फ्रांस में फिर बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस संक्रमण के मामले

    फ्रांस में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एकबार फिर तेज़ी दर्ज की गई है.

    बीते 24 घंटों में फ्रांस में संक्रमण के सात हज़ार से अधिक नए मामले सामने आए हैं.

    बीते दो दिनों में से संक्रमण के मामले सात हज़ार के पार रिकॉर्ड किये जा रहे हैं.

    जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक़, फ्रांस में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 3,38,220 मामले हैं जबकि कोविड19 से अब तक 30,712 लोगों की मौत हो चुकी है.

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, Reuters

  15. कोरोना संक्रमण के लिहाज से अमरीका पहले, ब्राज़ील दूसरे पायदान पर

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, Reuters

    ब्राज़ील में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर चालीस लाख के पार पहुंच गए हैं.

    बीते 24 घंटों में संक्रमण के 43 हज़ार से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि 834 लोगों के मौत की पुष्टि की गई है.

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़ों की जानकारी देते हुए कहा कि ब्राज़ील में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 40 लाख के पार पहुंच गई है.

    ब्राज़ील में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 124,614 लोगों की मौत हो चुकी है.

    ब्राज़ील दुनिया का दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है.

    अमरीका पहले स्थान पर है.

    अमरीका में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,146,524 मामले हैं. जबकि कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 186,698 है.

  16. अभिनेता रॉबर्ट पैटिनसन कोरोना पॉज़ीटिव, रोकनी पड़ी 'द बैटमैन' की शूटिंग

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ब्रिटिश एक्टर रॉबर्ट पैटिनसन का कोरोना टेस्ट पॉज़ीटिव पाया गया है. जिसके बाद ब्रिटेन में उनकी फ़िल्म 'द बैटमैन' के प्रोडक्शन को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है.

    न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने वैनिटी फ़ेयर के हवाले यह ख़बर दी है.

    वॉर्नर ब्रदर्स के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा है "बैटमैन प्रोडक्शन का एक सदस्य कोरोना पॉज़ीटिव पाया गया है."

    हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है. पर उन्होंने फ़िल्म को अस्थायी तौर पर रोकने की बात कही है.

    वैनिटी फ़ेयर ने सूत्र का नाम दिये बिना लिखा है कि वो सदस्य कोई और नहीं बल्कि पैटिनसन हैं.

    इस बारे में वॉर्नर ब्रदर्स और पैटिनसन के प्रतिनिधियों से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिल सका.

    मार्च में हुए लॉकडाउन के बाद से महज़ तीन दिन पहले ही 'द बैटमैन' की शूटिंग दोबारा से शुरू हुई थी.

    कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से हॉलीवुड-बॉलीवुड समेत तमाम फ़िल्म इंडस्ट्रीज़ का काम प्रभावित हुआ है.

  17. वैक्सीन को लेकर क्या बोले अमरीका के वरिष्ठ कोरोना विशेषज्ञ डॉ. फ़ाउची

    अमरीका के वरिष्ठ कोरोना विशेषज्ञ और व्हाइट हाउस कोरोना वायरस टास्क फ़ोर्स के सदस्य डॉक्टर एंथनी फ़ाउची ने गुरुवार को कहा कि हालांकि इस बात की संभावना बहुत कम नज़र आ रही है कि कोविड19 की वैक्सीन अक्टूबर तक तैयार हो जाए लेकिन यह नामुमकिन भी नहीं है.

    सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में फ़ाउची ने कहा, "मुझे लगता है कि ज़्यादातर लोग मानते हैं कि नवंबर-दिसंबर तक यह आ जाएगी."

    फ़ाउची से जब पूछा गया कि कितनी जल्दी दुनिया को कोविड19 की वैक्सीन मिल सकती है तो उन्होंने कहा कि इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि अक्टूबर तक वैक्सीन आ जाएगी लेकिन मुझे नहीं लगता है कि ऐसा होने जा रहा है.

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, Getty Images

  18. कोरोना अपडेट: बीते 24 घंटों में क्या कुछ महत्वपूर्ण हुआ

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, Getty

    • एमनेस्टी इंटरनेशनल का कहना है कि दुनिया भर में कोरोना से अबतक सात हज़ार स्वास्थ्यकर्मियों की मौत हो चुकी है. सबसे ज़्यादा मौत मेक्सिको में हुई है.
    • ब्रिटेन की एक रिसर्च के मुताबिक डायरिया, उल्टी और पेट में मरोड़े भी बच्चों में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण हो सकते हैं. यूएस सेंटर फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल ने पहले ही उल्टी, मितली और डायरिया को कोरोना वायरस के संभावित लक्षणों की सूची में डाला है.
    • अमरीका में चुनाव से कुछ दिन पहले लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन देने की योजना ने चिंता पैदा कर दी है. सेंटर्स फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेशन ने 50 राज्यों के स्वास्थ्य अधिकारियों से 1 नवंबर तक वैक्सीन के वितरण के लिए तैयार रहने को कहा है.
    • GAVI वैक्सीन एलायंस के एक वरिष्ठ अधिकारी सेथ बर्कले ने कहा है कि समन्वित योजना, जिसे कोवाक्स के नाम से जाना जाता है, उसमें जापान, जर्मनी और नॉर्वे जैसे 70 समृद्ध देशों ने हस्ताक्षर किये हैं और इस योजना में शामिल होने की मंज़ूरी दी है.
    • अमरीका के संघीय रिज़र्व के मुताबिक़, अगस्त तक देश में कारोबारी गतिविधियां बढ़ी हैं और रोज़गार की स्थिति में भी सुधार हुआ है. मगर देश की आर्थिक प्रगति की रफ़्तार अभी भी मंद बनी हुई है.
    • एक अध्ययन के नतीजे बताते हैं कि एक बार कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद बनने वाली एंटीबॉडीज़ लोगों को कम से कम चार महीनों तक इम्यूनिटी दे सकती हैं.
    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, Getty Images

  19. नमस्कार! बीबीसी हिंदी पर कोरोना वायरस संक्रमण पर लाइव अपडेट्स और विश्लेषण का सिलसिला आज भी जारी है. बीते 24 घंटे में देश-दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर क्या कुछ हुआ, आप इस लिंक पर क्लिक करकेदेख सकते हैं.