कोरोना: क्लीनिकल ट्रायल से पहले वैक्सीन को अनुमति देने के पक्ष में अमरीका

अमरीका के फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के शीर्ष डॉक्टर ने कहा है कि वो अंतिम चरण का क्लीनिकल ट्रायल पूरा होने से पहले ही कोविड-19 की वैक्सीन को मंज़ूरी देने के लिए तैयार हैं.

लाइव कवरेज

  1. कोरोना वायरस संक्रमण पर हमारा यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. बीबीसी हिंदी पर रविवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर तमाम अपडेट्स और विश्लेषण का सिलसिला जारी रहेगा, आप इस लिंक पर क्लिक करके हमारी लाइव रिपोर्टिंग देख सकते हैं.

  2. एफ़डीए के प्रमुख ने कहा, वैक्सीन की फ़ास्ट-ट्रेकिंग एक विकल्प है

    एफ़डीए के प्रमुख

    इमेज स्रोत, Reuters

    अमरीका के फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफ़डीए) के शीर्ष डॉक्टर ने कहा है कि वो अंतिम चरण का क्लीनिकल ट्रायल पूरा होने से पहले ही कोविड-19 की वैक्सीन को मंज़ूरी देने के लिए तैयार हैं.

    फाइनेंशियल टाइम्स न्यूज़पेपर को दिए एक इंटरव्यू में स्टीफन हैन ने कहा, अगर अधिकारी मानते हैं कि उस वैक्सीन के ख़तरे से ज़्यादा फायदे हैं तो मैं उस वैक्सीन को पहले ही मंज़ूरी दिला सकता हूं.

    स्टीफन ने कहा, “हम उनके (निर्माताओं) के आवेदन पर विचार करेंगे. अगर वो फेज़ III के ख़त्म होने से पहले ऐसा करते हैं तो हमें वो उचित लग सकता है. हमें वो अनुचित लग सकता है, हम एक फ़ैसला करेंगे.”

    उन्होंने न्यूज़पेपर को बताया कि एफ़डीए के “इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंज़ूरी” देने का मतलब वैक्सीन को पूर्ण मंज़ूरी देना नहीं है.

    तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल में हज़ारों लोग हिस्सा लेते हैं और ये कई सालों तक चल सकता है.

  3. बिहार का सैनिटरी पैड बैंक जो कोरोना महामारी में भी नहीं हुआ बंद

  4. तमिलनाडु में 30 सिंतबर तक लॉकडाउन बढ़ा

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईके पलनीसामी ने बताया कि राज्य में 30 सितंबर तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.

    इसके साथ कुछ राहत भी दी गई है. जैसे तमिलनाडु में सितंबर में रविवार को पूर्ण लॉकडाउन नहीं रहेगा. एक ज़िले से दूसरे ज़िले में जाने के लिए ई-पास की ज़रूरत नहीं होगी. सभी धार्मिक स्थल, होटल, रिसॉर्ट को दोबारा खोलने की अनुमति दे दी गई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  5. जान गंवाने वाले डॉक्टरों के परिवार के लिए मुआवज़े और सरकारी नौकरी की मांग

    डॉक्टर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी आईएमए के अध्यक्ष ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा गया है, “सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ 87000 स्वास्थ्य कर्मी कोविड-19 से संक्रमित हुए और 573 की जान चली गई. इन आकड़ों ने देश भर में चिंता बढ़ा दी है.”

    आईएमए के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि इस माहमारी से लड़ते हुए जान गंवाने वाले डॉक्टरों को भी भारतीय सुरक्षाबलों की तरह शहीद का दर्जा दिया जाए. साथ ही उनके जीवन साथी या उनपर निर्भर व्यक्ति को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाए.

    साथ ही मांग की गई है कि जान गंवाने वाले डॉक्टरों के परिवार को मुआवज़ा मिले.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  6. अनलॉक चार के दिशा-निर्देशों का ऐलान, क्या खुलेगा और क्या बंद?

  7. असम में कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि के बीच ऑक्सीजन संकट

    मरीज़

    इमेज स्रोत, Dilip Kumar Sharma

    दिलीप कुमार शर्मा

    गुवाहाटी से बीबीसी हिंदी के लिए

    असम में कोरोना संक्रमित मरीज़ोंके कुल मामले शनिवार देर शाम तक 1 लाख 3 हज़ार 794 हो गए हैं और बीते कुछ दिनों से लगातार कोविड मरीज़ोंकी मौत हो रही है. ऐसे में असम सरकार के आगे गंभीर रूप से संक्रमित मरीज़ोंके लिए ऑक्सीजन सपोर्ट का संकट उत्पन्न हो गया है.

    स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को कहा कि कोरोनो वायरस के मामलों में वृद्धि के कारण असम सरकार ऑक्सीजन के संकट से जूझरही है और पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल और झारखंड से इसे आयात करने की कोशिश कर रही है.

    स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया को बताया, "राज्य में कोविड और ग़ैर-कोविड रोगियों द्वारा ऑक्सीजन की खपत पिछले महीने से धीरे-धीरे बढ़ रही है. राज्य की प्रतिदिन ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता 37.86 मीट्रिक टन है जबकि वर्तमान में ऑक्सीजन की आवश्यकता प्रतिदिन 33 मीट्रिक टन तक पहुंच गई है."

    "राज्य में शनिवार तक 433 रोगी ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे. यदि कोविड और ग़ैर-कोविड मरीज़ों की संख्या में वृद्धि हुई, तो स्वास्थ्य विभाग के लिए ऑक्सीजन का प्रबंध करना एक गंभीर चुनौती होगी. यदि हम पश्चिम बंगाल और झारखंड से ऑक्सीजन का मंगाते हैं तो भी ऑक्सीजन समय पर यहां लाना एक कठिन काम होगा."

    स्वास्थ्य विभाग की एक जानकारी के अनुसार इस समय राज्य में 20,008 कोविड मरीज़ोंका इलाज चल रहा है जबकि शनिवार तक प्रदेश में कुल 289 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है.

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना वायरस के मामले ढाई करोड़ के पार

    महिलाएं

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या ढाई करोड़ पार कर गई है. इस बीमारी के कारण 8.42 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.

    संक्रमण के मामले पूरी दुनिया में तेज़ी से बढ़ रहे हैं. अमरीका और लैटिन अमरीका में संक्रमण के मामले सबसे अधिक हैं लेकिन भारत में भी मामले काफ़ी तेज़ी से बढ़े हैं.

    रविवार को भारत में अब तक एक दिन में सबसे अधिक 78,000 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए.

    वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि वायरस के संक्रमण को थमने में दो साल लगेंगे.

  9. ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख पार

    लोग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सुब्रत कुमार पति

    भुवनेश्वर से, बीबीसी हिंदी के लिए

    ओडिशा में रविवार को मिले 3014 नए मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,00,934 पर पहुँच गई है. वहीं राज्य में 482 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हुई है.

    15 मार्च को ओडिशा में कोरोना का पहला मामला सामने आया था. भारत में कोरोना संक्रमण के शुरुआती दिनों में ओडिशा में स्थिति पर नियंत्रण रहा. अलग-अलग राज्यों में काम कर रहे लगभग 5 लाख श्रमिकों के प्रदेश लौटने के बाद पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या बढ़ने लगी.

    जुलाई महीना शुरू होते ही संक्रमण तेज़ी से फैलना शुरू हो गया. मई के अंत तक यहाँ 7,323 लोगों को पॉज़िटिव पाया गया था. जुलाई के अंत तक यह आंकड़ा 34 हज़ार पार कर गया. अगस्त के अंत तक कुल मरीज़ों की संख्या 1 लाख पार कर गई है.

    ओडिशा कोरोना पर नियंत्रण के लिए कई ऐतिहासिक क़दम उठाने वाला पहला राज्य है. लॉकडाउन और शटडाउन लागू करने वाला पहला राज्य ओडिशा है. 500 बेड वाला देश का पहला डेडिकेटेड कोरोना हॉस्पिटल भुवनेश्वर में शुरू हुआ.

    लोगों के यातायात कम करने के लिए ओड-ईवन फॉर्मूला लागू किया गया. तमाम व्यवस्था के बाद प्रदेश में कोरोना फैलने पर नियंत्रण रखना संभव नहीं हुआ.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली मेट्रो में टोकन नहीं, सिर्फ़ स्मार्ट कार्ड चलेगा

    दिल्ली मेट्रो

    इमेज स्रोत, Getty Images

    क़रीब छह महीने बाद दिल्ली मेट्रो सात सितंबर से शुरू होने जा रही है. मेट्रो का परिचालन ऐसे समय में बहाल किया जा रहा है, जब भारत में हर दिन कोरोना के लगभग 75 हज़ार नये मामले सामने आ रहे हैं.

    महामारी के बीच दिल्ली मेट्रो ने सेवा शुरू करने का निर्णय तो लिया है, लेकिन यात्रियों के लिए मास्क और स्मार्ट-कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है.

    बीबीसी से बात करते हुए डीएमआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल ने कहा कि 'मेट्रो की नई गाइडलाइन में टोकन को प्रतिबंधित किया गया है, यानी स्मार्ट-कार्ड के ज़रिये ही दिल्ली मेट्रो में यात्रा की जा सकेगी.'

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    शनिवार को केंद्र सरकार ने चौथे चरण की अनलॉकिंग में मेट्रो सेवा बहाल करने की घोषणा की थी.

    इस बारे में अधिक सूचना देते हुए दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि 'यात्रियों को टोकन नहीं दिये जायेंगे, स्मार्ट कार्ड ही चलेगा और दिल्ली मेट्रो में पेमेंट के लिए डिज़िटल ज़रिये अपनाये जाएंगे. हमारी कोशिश होगी कि मेट्रो में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन किया जाये. साथ ही स्टेशन के एंट्री पॉइंट पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जायेगी.'

  11. भारत: अनलॉक-4 के अगले दिन कोरोना के नये मामलों का ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड’

    mohfw.gov.in

    इमेज स्रोत, mohfw.gov.in

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 78,761 नये मामले सामने आये हैं. इसे एक दिन में कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आने का विश्व रिकॉर्ड बताया जा रहा है, यानी अब तक किसी अन्य देश में एक दिन में कोरोना के इतने मामले सामने नहीं आये.

    मंत्रालय ने बताया है कि बीते 24 घंटे में 948 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है, जिनके बाद भारत में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 63,498 हो गई है.

    भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के 35 लाख 42 हज़ार से अधिक मामले दर्ज किये जा चुके हैं, जिनमें से क़रीब 7 लाख 65 हज़ार केस फ़िलहाल सक्रिय हैं और 27 लाख 13 हज़ार से अधिक मरीज़ ठीक हो चुके हैं.

    कोरोना संक्रमण के कुल मामलों के लिहाज़ से भारत – अमरीका और ब्राज़ील के बाद तीसरे स्थान पर है.

    वहीं कोविड-19 से मौत के मामले में भारत – अमरीका, ब्राज़ील और मैक्सिको के बाद चौथे स्थान पर आ गया है.

    अमरीका में क़रीब 1 लाख 83 हज़ार, ब्राज़ील में 1 लाख 20 हज़ार से अधिक और मैक्सिको में क़रीब 64 हज़ार लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है. अनुमान है कि जल्द ही भारत मैक्सिको को कोविड से मौत के मामले में पीछे छोड़ देगा.

  12. एक दिन में रायपुर में 630 लोग कोरोना पॉज़िटिव

    भारत में कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, Alok Putul/BBC

    आलोक पुतुल

    रायपुर से बीबीसी हिंदी के लिये

    छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के सारे रिकार्ड ध्वस्त हो गये हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 1513 नये मरीज़ मिले हैं. मध्यभारत में हर दिन सर्वाधिक मरीज़ अब तक मध्यप्रदेश से मिलते रहे हैं. लेकिन मध्यप्रदेश के 1442 मरीज़ों के आंकड़े को छत्तीसगढ़ ने पीछे छोड़ दिया है.

    पिछले 24 घंटों में अकेले राजधानी रायपुर में 630 मरीज़ मिले हैं. इसके साथ ही राजधानी रायपुर में संक्रमितों की संख्या 10307 पहुंच गई है.

    राज्य में 18 मार्च को कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया था. मई तक मरीज़ों की संख्या दो अंकों में सिमटी रही. जून में इन आंकड़ों में थोड़ी बढ़ोत्तरी हुई लेकिन जुलाई के दूसरे सप्ताह से मरीज़ों की संख्या में तेज़ी आनी शुरु हुई.

    1 अगस्त 2020 तक छत्तीसगढ़ में कोरोना के महज़ 2720 एक्टिव मरीज थे लेकिन हर दिन सौ-दो सौ नये मरीजों के आंकड़ों ने पिछले पखवाड़े भर में ही तेज़ रफ़्तार पकड़ी और संक्रमण के मामले तीन व चार अंकों में पहुंच गये.

    राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दावा किया था कि अगस्त के अंत तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या किसी भी हालत में 23 हज़ार को पार न करे, इसकी कोशिश की जा रही है. लेकिन राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 28,746 तक जा पहुंचा है.

  13. क्या भारत ब्राज़ील को पीछे छोड़ देगा?

    शनिवार को भारत में कोरोना संक्रमण के 76,472 नए मामले दर्ज किए गए हैं. गुरुवार और शनिवार को दर्ज किए गए मामलों की तुलना में ये थोड़े कम हैं. गुरुवार को संक्रमण के 76,826 और शुक्रवार को 76,665 मामले दर्ज किए गए थे.

    लेकिन लगातार इतनी बड़ी संख्या में संक्रमितों की संख्या सामने आने से ये आशंका भी है कि संक्रमण के मामले में कुछ दिनों में भारत ब्राज़ील को पीछे छोड़ सकता है.

    ब्राज़ील में रोज़ाना संक्रमण के तीस से चालीस हज़ार मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

    अमरीका के बाद ब्राज़ील फिलहाल कोरोना वायरस से दुनिया का दूसरा सबसे बुरी तरह प्रभावित देश है. यहां कुल संक्रमितों की संख्या 38.46 लाख है.

    वहीं भारत में कुल संक्रमितों की संख्या अब तक 34.63 लाख है.

    हालांकि जानकार ये भी कहते हैं कि भारत सरकार ने कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ा दी है जिस कारण संक्रमितों की संख्या अधिक है.

    कोरोना से बुरी तरह प्रभावित पांच देश

    • अमरीका - 5,958,902 संक्रमित, 182,718 मौतें
    • ब्राज़ील - 3,846,153 संक्रमित, 120,262 मौतें
    • भारत - 3,463,972 संक्रमित, 62,550 मौतें
    • रूस - 982,573 संक्रमित, 16,977 मौतें
    • पेरू - 629,961 संक्रमित, 28,471 मौतें
  14. ओडिशा: JEE और NEET के लिए हटाया गया लॉकडाउन, शटडाउन

    सुब्रत कुमार पति

    भुवनेश्वर से बीबीसी हिंदी के लिए

    ओडिशा के स्पेशल रिरीफ़ कमीश्नर कार्यालय द्वारा जारी एक सर्कुलर के अनुसार प्रदेश में JEE और NEET परीक्षाएं कराने के लिए लॉकडाउन और शटडाउन हटाया गया है.

    दो चरणों मे 12 दिन के लिए पूरे प्रदेश में यह प्रतिबंध हटाया जा रहा है. 30 अगस्त से 7 सितम्बर और 12 से 14 सितम्बर तक प्रदेश में किसी भी जगह लॉकडाउन या शटडाउन नहीं रहेगा.

    सरकार का कहना है कि परीक्षार्थी, उनके अभिभावकों, परीक्षा कराने वाले कर्मचारी और अन्य सर्विस प्रोवाइडर को आनेजाने में तकलीफ न हो, ये व्यवस्थआ की गई है.

    लेकिन कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सभी के लिए सोशल डिस्टनसिंग, मास्क पहनना, पब्लिक प्लेस में न थूकना आदि नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.

    शुक्रवार को ओड़िशा सरकार ने केवल उन 7 शहरों में लॉक डाउन हटाने की बात थी जहां परीक्षाएं होनी है. लेकिन शनिवार शाम को सरकार ने नए निर्देश जारी किएजिनमें पूरे राज्य में लॉकडाउन हटाने की बात कही गई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  15. कोरोनाकाल: क्या बदल गई है फ़िल्मों की दुनिया

    महीनों से सिनेमा थिएटर बंद औप फ़िल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो रही हैं. लेकिन इसका फ़िल्मी सितारों पर क्या होगा असर? क्या कोरोना ने हमेशा के लिए बदल दी है सिनेमा की दुनिया?

    वीडियो कैप्शन, कोरोनाकाल: क्या बदल गई है फ़िल्मों की दुनिया
  16. कोरोना वैक्सीनः वो जंग जिसमें सब जायज़ है

    कोरोना वैक्सीन

    इमेज स्रोत, EPA

    गॉर्डन कोरेरा

    बीबीसी न्यूज़

    1 अगस्त को जब मॉस्को ने कोविड-19 की पहली वैक्सीन को रजिस्टर किया और इसे स्पुतनिक V नाम दिया तो यह बात पूरी दुनिया में आग की तरह फैल गई.

    1957 में सोवियत यूनियन ने स्पुतनिक सैटेलाइट लॉन्च किया था और स्पेस की दौड़ में बाकियों से जीत गया था.

    अब रूस कह रहा है कि उसने मेडिकल साइंस में एक बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है. लेकिन, आलोचकों का दावा है कि यह हकीकत से ज़्यादा बड़ा दावा है. जिन आशंकाओं के साथ यह ऐलान किया गया है उससे एक गलाकाट अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा का भी पता चलता है.

    इस दौड़ में वैक्सीन राष्ट्रवाद की बातों के साथ ही शॉर्टकट, जासूसी, अनैतिक रूप से जोख़िम लेने और एक-दूसरे से जलन के आरोप भी लग रहे हैं.

    हाल के दौर में कोविड-19 वैक्सीन दुनिया की सबसे क़ीमती और बेसब्री से तलाशी जा रही वैक्सीन है. ऐसा केवल इस वजह से नहीं है क्योंकि इससे जिंदगियां बचेंगी, बल्कि यह उथल-पुथल के दौर को भी ख़त्म करेगी और जो देश इसे बनाने में सफल होंगे उनका नाम इतिहास में भी दर्ज हो जाएगा.

    वैक्सीन डेवेलपमेंट के ज़्यादातर प्रोग्राम कमर्शियल उद्यम होते हैं और ये अक्सर अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर आधारित होते हैं.

    लेकिन, सरकारों को इसकी कोई फिक्र नहीं है और वे वैक्सीन को जल्द से जल्द लाने को राष्ट्रीय सम्मान से जोड़कर देख रही हैं.

  17. ब्रेकिंग न्यूज़, आधी रात बाद ट्विटर पर आए हेमंत सोरेन, पूछा क्या JEE,NEET परीक्षा स्थगित होने पर होगी परेशानी

    रवि प्रकाश

    राँची से, बीबीसी हिन्दी के लिए

    अब जब JEE परीक्षा शुरू होने में सिर्फ दो दिन बचे हैं, झारखंड सरकार इस परीक्षा को लेकर भ्रम की स्थिति में है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 29-30 अगस्त की दरम्यानी रात 2 बजे के बाद ट्विटर पर आए और उन्होंने चिंता जाहिर की.

    उन्होंने लिखा, “जब देश में एक दिन में 75,000 से अधिक कोविड केस दर्ज हो रहे हैं, ऐसे में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक JEE और NEET देने वाले लाखों बच्चों के लिए चिंतित क्यों नहीं हैं. इस कारण मैं चिंता और तनाव में हूँ.

    इसके बाद एक और ट्वीट कर झारखंड के मुख्यमंत्री ने लोगें से पूछा कि क्या ये परीक्षाएँ स्थगित कर देने पर छात्रों को बड़ी हानि होगी. यह एक पोल ट्वीट था. इस वोटिंग में एक घंटे के अंदर 10, 000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया. इसमें से अधिकतर लोगों का जवाब था कि परीक्षा स्थगित किए जाने से छात्रों को कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी.

    अभी इस ट्वीट पर पोलिंग खुली हुई है. यह 30-31 अगस्त की आधी रात बाद तक चलेगी. ऐसे में यह सवाल उठना लाज़िमी जब JEE के शुरु होने में महज कुछ ही घंटे बचे होंगे, इस पोल के रिज़ल्ट से हेमंत सोरेन किस निष्कर्ष पर पहुँचेंगे और इसका क्या फ़ायदा होगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  18. सऊदी अरब में आज से काम पर लौटेंगे सभी सरकारी कर्मचारी

    सऊदी अरब

    इमेज स्रोत, Reuters

    बीबीसी मॉनिटरिंग

    सऊदी अरब में रविवार से सभी सरकारी कर्मचारी वापस काम पर लौटेंगे. देश में वर्किंग वीक रविवार से शुरू होता है.

    रविवार से देश में कोविड-19 फैलने से रोकने के लिए लगाई पाबंदियों में भी राहत दी जाएगी.

    सऊदी सरकार समर्थित अल अरबिया टेलीविज़न ने मानव संसाधन और सामाजिक विकास मंत्रालय के हवाले से कहा है कि दफ्तरों में काम करने को लेकर जो दिशानिर्देश जारी किए गए हैं उनका पालन करना अनिवार्य होगा.

    रविवार से लोग शिफ्टों में काम करेंगे. कर्मचारियों की हाजिरी फिंगरप्रिट स्कैनर के ज़रिए नहीं की जाएगी. जो लोग बीमार हैं उन्हें घर से काम करने की अनुमति होगी.

    अल अरबिया टेलीविज़न के अनुसार इससे पहले मंत्रालय ने 31 मई से सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारियों को काम करने की अनुमति दी थी जिसे बाद में बढ़ा कर 75 फीसदी करने के लिए कहा गया था.

    स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी होने वाली कोरोना रिपोर्ट में कहा गया है कि शनिवार को देश में कोरोना संक्रमण के 987 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि कोरोना से 27 लोगों की मौत हुई है.

  19. कोरोना वायरस की वैक्सीन के लिए और कितना इंतज़ार करना होगा

    कोरोना वायरस वैक्सीन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    11 अगस्त 2020 को टीवी स्क्रीन पर आकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ये दावा करते हैं कि उनके वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ कारगर वैक्सीन तैयार कर ली है. रूस ने इस वैक्सीन को नाम दिया स्पुतनिक 5.

    रूसी भाषा में 'स्पुतनिक' का अर्थ होता है सैटेलाइट. सोवियत यूनियन ने साल 1957 में विश्व का पहला सैटेलाइट बनाया था. उसका नाम भी स्पुतनिक ही रखा गया था.

    वैक्सीन के नाम से ऐसा प्रतीत हुआ कि रूस एक बार फिर अमरीका को ये जताना चाहता है कि जिस तरह वर्षों पहले अंतरिक्ष की रेस में सोवियत संघ ने अमरीका को पछाड़ा था, उसी तरह वैक्सीन की रेस में रूस ने अमरीका को मात दे दी है.

    रूसी राष्ट्रपति ने दावा किया कि उनकी बेटी को इस नई वैक्सीन का डोज़ दिया गया है और वो पूरी तरह स्वस्थ है.

    लेकिन कोरोना वैक्सीन को लेकर पुतिन के दावों पर वैज्ञानिकों को संदेह है. रूस ने ये वैक्सीन लगभग 76 लोगों पर आज़माई, जबकि परीक्षण का तीसरा दौर बाकी है जिसमें किसी वैक्सीन को हज़ारों लोगों पर आज़माकर परखा जाता है.

    रूस भले ही अपने देश में इस वैक्सीन का इस्तेमाल करे, लेकिन दुनिया के बाकी देश इस पर अपनी मंज़ूरी की मोहर नहीं लगाना चाहेंगे. दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने की कोशिशों में दिन-रात जुटे हुए हैं.

    लेकिन कोरोनै वैक्सीन कब तक आम लोगों तक पहुंचेगी? पढ़िए ये रिपोर्ट

  20. बर्लिन: पाबंदियों के विरोध में हुए मार्च में हज़ारों लोग शामिल

    बर्लिन में विरोध प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, EPA/CLEMENS BILAN

    कोरोना वायरस के कारण लगाई गई पाबंदियों के ख़िलाफ़ जर्मनी की राजधानी बर्लिन में शनिवार को हज़ारों लोगों ने प्रदर्शन किया.

    दो समूहों में हुए इस मार्च में क़रीब 38,000 लोगों मे शिरकत की.

    बर्लिन के केंद्र में उंतर देन लिंडेन के नज़दीक प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के लिए वहां से जाने को कहा. बाद में लोगों ने पुलिस पर पत्थर और बोतलें फेंकी जिसके बाद 200 लोगों को हिरासत में लिया गया.

    ब्रेंडनबर्ग गेट ने पास प्रदर्शन कर रहे एक और समूह में क़रीब 30,000 लोग शामिल हुए थे. यहां हो रहा विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा.

    बर्लिन में विरोध प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, REUTERS/Axel Schmidt

    प्रशासन का कहना है कि उंतर देन लिंडेन के पास एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों ने सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालन नहीं किया जिसके बाद उन्हें वहां से जाने को कहा गया था.

    देश के गृह मंत्री आंद्रे जीज़ेल ने कहा कि उंतर देन लिंडेन में रूसी दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों में दक्षिणपंथी शामिल थे.

    जर्मन अख़बार डॉएचे वेले ने कहा है कि विरोध प्रदर्शन में शामिल कई लोगों की टी-शर्ट पर धुर-दक्षिणपंथ से जु़ड़े स्लोगन लिखे थे.

    गृह मंत्री ने कहा कि पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में साल पुलिसकर्मियों को चोट आई है.

    बर्लिन में विरोध प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, REUTERS/Axel Schmidt

    प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कोरोना वायरस के कारण लगाई गई पाबंदियां उनके मूल अधिकारों का हनन है और देश के संविधान ने उन्हें जो आज़ादी का हक दिया है उसका उल्लंघन है. प्रदर्शनकारी पाबंदियां हटाए जाने की मांग कर रहे हैं.

    जर्मनी यूरोप के उन कुछ देशों में शामिल है जहां कोरोना के कारण होने वाली मौतों की आंकड़ा अभी दस हज़ार के पार नहीं पहुंचा है.

    यहां फिलहाल संक्रमितों की संख्या 242,000 है जबकि कोरोना के कारण 9,297 लोगों की मौत हुई है.

    बर्लिन में विरोध प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, REUTERS/Christian Mang

    जर्मनी ने अप्रैल में सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों में राहत देनी शुरू कर दी थी लेकिन हाल में फिर से संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कोरोना को लेकर कड़े नियम लागू किए हैं.

    गुरुवार को चांसलर एंगेला मर्केल ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क न पहनने पर 50 पाउंड का जुर्माना लगाने की घोषणा की.

    साथ ही देश में अगले साल तक सार्वजनिक सभाओं पर भी पाबंदी लगा दी गई है.