कोरोना वायरस संक्रमण पर हमारा यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. बीबीसी हिंदी पर रविवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर तमाम अपडेट्स और विश्लेषण का सिलसिला जारी रहेगा, आप इस लिंक पर क्लिक करके हमारी लाइव रिपोर्टिंग देख सकते हैं.
कोरोना: केंद्र सरकार ने 7 सितंबर से मेट्रो रेल चलाने की दी अनुमति
गृह मंत्रालय ने शनिवार को अनलॉक-4 के दिशानिर्देश जारी करते हुए 7 सितंबर से मेट्रो रेल सेवा श्रेणीबद्ध तरीक़े से शुरू करने की अनुमति दे दी है.
लाइव कवरेज
म्यांमार में एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले
म्यांमार में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 77 नए मामले दर्ज किए गए है जो अब तक का यहां का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब तक ये नहीं बताया है कि ये 77 मामले देश के किस इलाक़े में दर्ज किए गए हैं. हालांकि हाल के वक्त में रख़ाइन प्रांत की राजधानी सित्वे में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने लॉकडाउन और कर्फ्यू लगाया है.
बीते कई सप्ताह से यहां स्थानीय स्तर पर कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया था. बीते बुधवार को यहां एक दिन में कोरोना संक्रमण के 70 मामले दर्ज किए गए थे.
दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में म्यांमार में अब तक कोरोना संक्रमण के मामले काफी कम हैं.
मार्च में कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद अब तक यहां संक्रमण का आंकड़ा 733 पहुंचा है जबकि इस वायरस के कारण छह मौतें हुई है.

इमेज स्रोत, REUTERS/Stringer
कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद दोबारा संक्रमित हुआ शख़्स
कोविड-19 से ठीक हो चुके दुनिया भर के लाखों लोगों की सबसे बड़ी चिंता है कि कहीं वो दोबारा कोरोना वायरस से संक्रमित तो नहीं हो जाएंगे.
इसी से जुड़ा एक सवाल ये भी है कि अगर संक्रमित होने के बाद मरीज़ों में इम्यूनिटी विकसित हो गई है तो वह कब तक बनी रहेगी?
हो सकता है आपने सुना भी हो कि कोई ठीक होने के बाद दोबारा संक्रमित हो गया. लेकिन वैज्ञानिकों के पास पहले इस बारे में कोई पुष्ट जानकारी नहीं थी. अब किसी के दोबारा कोरोना से संक्रमित होने का 'पहला' मामला दर्ज कर किया गया है.
ये मामला हॉन्ग कॉन्ग का है. हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि सिर्फ एक मरीज़ के मामले से सीधे निष्कर्ष पर पहुंचना सही नहीं है.
विशेषज्ञों का कहना है कि दोबारा संक्रमण होना बेहद दुर्लभ है और ये ज़्यादा गंभीर बात हो, ऐसा भी नहीं है.
वीडियो कैप्शन, कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद दोबारा संक्रमित हुआ शख़्स ब्रेकिंग न्यूज़, केंद्र सरकार ने 7 सितंबर से मेट्रो रेल चलाने की दी अनुमति

इमेज स्रोत, Getty Images
गृह मंत्रालय ने शनिवार को अनलॉक-4 के दिशानिर्देश जारी करते हुए 7 सितंबर से मेट्रो रेल सेवा श्रेणीबद्ध तरीक़े से शुरू करने की अनुमति दे दी है. हालांकि, स्कूल, कॉलेज और दूसरे शैक्षणिक संस्थान अभी भी बंद रहेंगे.
इसके अलावा सामाजिक, अकादमिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक और अन्य कार्यक्रमों की 21 सितंबर से अनुमति दे दी गई है लेकिन इसमें अधिकतम 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे. जिन्हें मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्क्रीनिंग का पालन करना होगा.
सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, थिएटर (ओपन एयर थिएटर को छोड़कर) 30 सिंतबर तक बंद रहेंगे. इसके अलावा 30 सिंतबर तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी स्थगित रहेंगी.
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्कूलों को 50 फ़ीसदी टीचिंग स्टाफ़ और नॉन-टीचिंग स्टाफ़ को ऑनलाइन टीचिंग और टेली-काउंसलिंग के लिए स्कूल आने की इजाज़त होगी. वहीं, नौवीं से लेकर 12वीं कक्षा के छात्रों को परिजनों की लिखित सहमति के बाद स्कूल जाने की अनुमति दी जा सकती है.
केंद्र सरकार की यह अनलॉक-4 के दिशानिर्देश 30 सितंबर तक लागू रहेंगे.
भारत में 26 लाख से ज़्यादा लोग ठीक हुए
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की ख़बर ये हैं कि 26 लाख से ज़्यादा लोग ठीक हो चुके हैं.
इसी के साथ भारत में कोरोना का रिकवरी रेट 76.47 प्रतिशत हो गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, वहीं मरीज़ों की मृत्यु दर में 1.81 की कमी आई है.
बीते कुछ दिन से भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 75 हज़ार से ज़्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 34 लाख को पार हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल 34,63,973 मामले हैं जिनमें से 7,52,424 मामले सक्रिय हैं.
संक्रमण के कारण अब तक कुल 62,550 मौतें हुई हैं और 26,48,999 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.
यूक्रेन में रिकॉर्ड नए संक्रमण

इमेज स्रोत, Getty Images
यूक्रेन में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के रिकॉर्ड 2,481 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इंटरफैक्स-यूक्रेन न्यूज़ एजेंसी ने नेशनल सिक्योरिटी और डिफेंस काउंसिल के हवाले से ये जानकारी दी है.
जॉन्स हॉपकिन्स के आंकड़ों के अनुसार वहां अब तक कुल 2,540 लोगों की जान जा चुकी है.
यूक्रेन ने 28 सिंतबर तक विदेशियों के देश में आने पर रोक लगा दी है और अक्टूबर के अंत तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है.
माता-पिता को खोने के बाद, आख़िरी निशानी के लिए अस्पताल से जंग
वीडियो: कोरोना से ठीक होने के बाद भी मुसीबत ख़त्म नहीं?
कोविड-19 से ठीक हो चुके दुनिया भर के लाखों लोगों की सबसे बड़ी चिंता है कि कहीं वो दोबारा कोरोना वायरस से संक्रमित तो नहीं हो जाएंगे?
इसी से जुड़ा एक सवाल ये भी है कि अगर संक्रमित होने के बाद मरीज़ों में इम्यूनिटी विकसित हो गई है तो वह कब तक बनी रहेगी?
हो सकता है आपने सुना भी हो कि कोई ठीक होने के बाद दोबारा संक्रमित हो गया. लेकिन वैज्ञानिकों के पास पहले इस बारे में कोई पुष्ट जानकारी नहीं थी.
अब किसी के दोबारा कोरोना से संक्रमित होने का 'पहला' मामला दर्ज कर किया गया है. ये मामला हॉन्ग कॉन्ग का है.
हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि सिर्फ एक मरीज़ के मामले से सीधे निष्कर्ष पर पहुंचना सही नहीं है.
विशेषज्ञों का कहना है कि दोबारा संक्रमण होना बेहद दुर्लभ है और ये ज़्यादा गंभीर बात हो, ऐसा भी नहीं है. देखिए, ये वीडियो रिपोर्ट.
छोड़िए YouTube पोस्टGoogle YouTube सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
प्रणब मुखर्जी अब भी कोमा में, वेंटिलेटर सपोर्ट पर
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अब भी कोमा में और वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. दिल्ली स्थित आर्मी हॉस्पिटल के बयान के मुताबिक़ उनके फेफड़ों में संक्रमण है जिसका इलाज चल रहा है.
29 अगस्त को जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के अलावा उनके कुछ लक्षणों में सुधार की बात कही गई है. अस्पताल ने बताया है कि पूर्व राष्ट्रपति का रक्त संचार ठीक तरह से हो रहा है.
84 वर्षीय प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रिटेन: कोरोना से जुड़ी सरकारी रिपोर्ट लीक होने से खलबली
ब्रिटेन में कोविड-19 से जुड़ी एक सरकारी रिपोर्ट लीक होने से खलबली मच गई है. बीबीसी ने ये रिपोर्ट एक्सेस की है.
इसमें कहा गया है कि ‘सबसे बुरी स्थिति’ में सर्दियों तक ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर और 85 हज़ार लोग अपनी जान गंवा सकते हैं.
लीक हुए इस डॉक्युमेंट को ब्रिटेन सरकार के लिए ‘सेज साइंटिफ़िक एडवाइज़री ग्रुप’ ने तैयार किया है.
रिपोर्ट में ये भी कहा है कि नवंबर से मार्च के बीच लोगों के बीच संपर्क घटाने के लिए पाबंदियां लगाई जा सकती हैं.
इस रिपोर्ट का मक़सद सर्दियों के महीने में ब्रिटेन की एनएचएस (नेशनल हेल्थ सर्विस), स्थानीय प्रशासन और शवगृहों की मदद के लिए आगामी स्थितियों का आकलन करना था.
हालांकि कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि इस रिपोर्ट में स्थितियों का ‘बहुत दूरगामी और अस्पष्ट’ अनुमान लगाया गया है जिससे लोगों के लिए ‘ये समझना मुश्किल हो जाएगा कि उन्हें असल में करना क्या चाहिए’.
ब्रिटेन में अब तक कोविड-19 संक्रमण के तीन लाख 30 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 40 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

इमेज स्रोत, PA Media
ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना से ठीक हुए अमित शाह, जल्दी मिलेगी एम्स से छुट्टी
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हैं. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है.
बयान में कहा गया है, “गृहमंत्री अमित शाह पोस्ट कोविड केयर (कोरोना के बाद ज़रूरी देखभाल) के लिए एम्स में भर्ती हैं. वो ठीक हो गए हैं और जल्दी ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.’’
शाह को 18 अगस्त को दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था.

इमेज स्रोत, AIIMS

इमेज स्रोत, Getty Images
कोरोना वायरस की वैक्सीन के लिए और कितना इंतज़ार करना होगा
कोरोना ग्लोबल राउंड अप: दुनिया में कहां क्या हाल है?
अगर आप हमसे अभी-अभी जुड़े हैं तो एक नज़र डालते हैं दुनिया भर में कोरोना से जुड़े अपडेट पर:
- फ़्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोविड-19 के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. फ़्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि है कि अगर हालात नहीं सुधरे तो आने वाले दिनों में फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है. शुक्रवार को फ़्रांस में संक्रमण के 7,379 मामले सामने आए. मई के मध्य के बाद से ये अब तक की सबसे बड़ी बढ़त है.
- दक्षिण कोरिया में हुए एक शोध के अनुसार कोरोना वायरस बच्चों की नाक में तीन हफ़्ते तक रह सकता है. ऐसी स्थिति में बच्चे अंजाने में संक्रमण फैला सकते हैं. वहीं, संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए तारीफ़ें बटोरने वाले दक्षिण कोरिया में अब रोज़ाना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. शनिवार को यहां कोविड-19 के 300 से ज़्यादा नए मामले दर्ज किए गए.
- ब्रिटेन सरकार की कोविड-19 से सम्बन्धित एक रिपोर्ट लीक हो गई है. रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि स्थिति बिगड़ने पर सर्दियों तक 85 हज़ार लोगों की मौत हो सकती है.

इमेज स्रोत, Anadoul Agency Via Getty Images
भारत का हाल बेहाल, अनलॉक-4 से पहले कोरोना से 62,550 मौतें
भारत में शनिवार को कोरोना संक्रमण के कुल 76,472 नए मामले दर्ज किए गए. ये आंकड़े शुक्रवार को रिकॉर्ड मामलों (77 हज़ार से ज़्यादा) से थोड़े ही कम हैं.
हालांकि देश में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के 70 हज़ार से ज़्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं और स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है.
भारत में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 34 लाख से ज़्यादा हो चुकी है. संक्रमण मामलों की कुल संख्या के लिहाज से भारत दुनिया में सिर्फ़ अमरीका और ब्राज़ील से ही पीछे है. दे
देश में पिछले दो हफ़्तों के दौरान एक दिन में आने वाले संक्रमण मामलों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफ़ा हुआ है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना की चपेट में आकर 1,021 लोगों की मौत हुई है और इसी के साथ महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 62,550 हो गया है.
इधर, एक सितंबर से देश भर में अनलॉक-1 के तहत कई पाबंदियों में ढील दिए जाने की योजना है.
पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि राजधानी में ज़िंदगी वापस पटरी पर लाने के लिए मेट्रो सेवा शुरू होनी ज़रूरी है. हालांकि इस पर अभी तक कोई फ़ैसला नहीं लिया गया है.
भारत में मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाएं टालने की गुहार लगाते हज़ारों छात्र सड़क पर हैं. देश में अनलॉक-4 में भी स्कूल-कॉलेज, जिम और सिनेमाघर खोलने पर फ़ैसला नहीं लिया जा सका है.
भारतीय गृहमंत्री अमित शाह भी कोविड-19 से संक्रमित हैं और दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा है.

इमेज स्रोत, Nur Photo/Getty Images
ब्रेकिंग न्यूज़, पाकिस्तान में स्कूल-कॉलेज खुलने जा रहे पर भारत में हर दिन 75 हज़ार से ज़्यादा मामले

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने शुक्रवार को कहा है कि 15 सितंबर तक सभी शैक्षणिक संस्थान खोले जाएंगे. इस सम्बन्ध में सभी प्रांतों को ज़रूरी तैयारियां पूरी करने के लिए कहा गया है.
पाकिस्तान सरकार ने 15 सितंबर से सभी स्कूल-कॉलेज खोलने का फ़ैसला पहले ही कर लिया था और शुक्रवार को इमरान ख़ान ने इस फ़ैसले पर एक बार फिर मुहर लगा दी.
कोविड-19 से जुड़ी नेशनल को-ऑर्डिनेशन कमेटी (एनसीसी) की बैठक की अगुआई करते हुए इमरान ख़ान ने लोगों से मुहर्रम के दौरान ज़रूरी ऐहतियात बरतने को भी कहा.
इस बैठक में घरेलू उड़ानों के लिए ज़रूरी स्वास्थ्य निर्देशों की समीक्षा का फ़ैसला भी लिया गया.
बैठक में बताया गया कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेज़ी से घटे हैं.
बैठक में पाकिस्तान में कोरोना महामारी की सुधरती स्थिति को ध्यान में रखते हुए, ज़रूरी ऐहतियात के साथ स्कूल-कॉलेज खोलने और सभी शैक्षणिक गतिविधियां शुरू करने पर चर्चा हुई.
इस मीटिंग में पाकिस्तान सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों समेत स्वास्थ्य सलाहकार भी शामिल थे.
इसके अलावा बैठक में पर्यटन सेक्टर को दोबारा शुरू करने, उड्डयन क्षेत्र में मौजूदा नियमों की समीक्षा करने, टेस्टिंग और माइक्रो स्मार्ट लॉकडाउन जैसे कई मसलों पर बातचीत हुई.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि घरेलू उड़ानों के लिए स्वास्थ्य प्रोटोकॉल की समीक्षा करने का फ़ैसला भी लिया गया है.
प्लानिंग मिनिस्टर असद उमर ने बैठक में पाकिस्तान और पड़ोसी देशों की तुलना करते हुए कोरोना महामारी की स्थिति की समीक्षा की.
बैठक में कहा गया है कि महामारी से लड़ने के लिए पाकिस्तान सरकार के प्रयासों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है और पड़ोसी देशों की तुलना में यहां हालात में सुधार हुआ है.
एक तरफ़, पाकिस्तान में जहां स्कूल-कॉलेज खोलने की तैयारी है वहीं भारत में मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाएं टालने की गुहार लगाते हज़ारों छात्र सड़क पर हैं.
भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के रोज़ाना 75 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं और स्थिति चिंताजनक बनी हुई. देश में अनलॉक-4 में भी स्कूल-कॉलेज, जिम और सिनेमाघर खोलने पर फ़ैसला नहीं लिया जा सका है.

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images
कोरोनाकाल: क्या बदल गई है फ़िल्मों की दुनिया
कई राज्यों में निजी अस्पताल मरीज़ों से तय दर से ज़्यादा रकम वसूल रहे हैं. बीबीसी को ऐसे सबूत मिले हैं. देखिए यह रिपोर्ट
वीडियो कैप्शन, कुछ निजी अस्पताल नियमों की अनदेखी कर मुनाफ़ा वसूली में लगे हुए हैं ब्रेकिंग न्यूज़, भारत में थम नहीं रहा कोरोना, 24 घंटे में 76 हज़ार से ज़्यादा मामले
पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 76,472 नए मामले सामने आए हैं और 1,021 लोगों की मौत हुई है.
इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 34 लाख को पार कर गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल 34,63,973 मामले हैं जिनमें से 7,52,424 मामले सक्रिय हैं.
संक्रमण के कारण अब तक कुल 62,550 मौतें हुई हैं और 26,48,999 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

इमेज स्रोत, Nur Photo via Getty Images
तनातनी के बावजूद भारत से चीन इतना स्टील क्यों ख़रीद रहा

इमेज स्रोत, Getty Images
कोरोना वायरस की महामारी के कारण भारत की अर्थव्यवस्था संकटग्रस्त है लेकिन स्टील का निर्यात अप्रैल और जुलाई के बीच दोगुने से भी ज़्यादा हो गया है.
कम से कम पिछले छह सालों में उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. भारत के स्टील निर्यात में यह अप्रत्याशित उछाल चीन के कारण है जबकि दोनों देशों में भारी तनातनी है.
एक तरफ़ भारत चीन के निवेश को लेकर सतर्कता बरत रहा है तो दूसरी तरफ़ चीन इन सबकी उपेक्षा कर भारत से जमकर स्टील ख़रीद रहा है. आख़िर ऐसा क्यों है?
समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कारोबारियों ने कहा है कि ऐसा कम क़ीमत के कारण हो रहा है. भारतीय विक्रेताओं के पास उत्पादन की बड़ी खेप मौजूद थी क्योंकि कोविड 19 के कारण घरेलू मांग प्रभावित होने से माल बिक नहीं रहा था.
ऐसे में भारतीय विक्रेता इस सरप्लस से छुटकारा चाहते थे और राजस्व कम नहीं होने देना चाहते थे. अभी तक साफ़ नहीं है कि चीन से स्टील की इस पैमाने पर बिक्री किसी नियम का उल्लंघन है या नहीं. लेकिन चाइना आइरन एंड स्टील एसोसिएशन ने एक बयान में कहा है कि वो निगरानी कर रहा है.
भारत की अग्रणी स्टील कंपनी टाटा स्टील लीमिटेड और जेएसडब्ल्यू स्टील लीमिटेड उन कंपनियों में शामिल हैं जिन्होंने अप्रैल से जुलाई के बीच कुल 40.64 लाख टन निर्मित और अर्धनिर्मित स्टील उत्पाद विश्व बाज़ार में बेचे.
इसकी तुलना में इसी वक़्त पिछले साल महज़ 10.93 लाख टन ही स्टील बेचे गए थे. 40.64 लाख टन स्टील में चीन और वियतनाम ने केवल 10.37 लाख स्टील ख़रीदे हैं. इस मामले में टाटा, जेएसडब्ल्यू और भारत सरकार की तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
वियतनाम भारतीय स्टील का नियमित ख़रीदार है लेकिन चीन के बड़े ख़रीदार के तौर पर उभार से भारत के पारंपरिक मार्केट इटली और बेल्जियम पीछे छूट गए हैं. यह सबके लिए चौंकाने वाला है. वह भी ऐसा तब हो रहा है जब भारत के साथ चीन के रिश्ते ऐतिहासिक रूप से ख़राब हैं.
लद्दाख में सीमा पर दोनों देशों की सेना आमने सामने है. हालांकि चीन दुनिया के शीर्ष स्टीलमेकर्स उत्पादकों में से एक है और उसके इन्फ़्रास्ट्रक्चर के लिए आयात की ज़रूरत पड़ती है. रॉयटर्स के मुताबिक़ इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने उसे बताया है कि बड़े स्टील निर्माताओं ने प्रति टन 50 डॉलर की छूट दी है.

इमेज स्रोत, Getty Images
जिन देशों में कोरोना से सबसे ज़्यादा लोगों की जान गई
अमरीका: 185,000
ब्राज़ील: 119,500
मेक्सिको: 63,146
भारत: 62,713
ब्रिटेन: 41,486
इटली: 35,472
फ़्रांस: 30,596
स्पेन: 29,011
पेरू: 28,471
ईरान: 21,249
कोलंबिया: 18,767
रूस: 16,914
दक्षिण अफ़्रीका: 13,743
चिली: 11,132
बेल्जियम: 9,884
जर्मनी: 9,360
कनाडा: 9,108


